Back
16.51 लाख का मुआवजा: उपभोक्ता आयोग ने سर्जन सुधीर कुमार पर निर्णय
PKPrashant Kumar
Dec 10, 2025 14:02:20
Munger, Bihar
असफल ऑपरेशन मामले में फैसला, 16 लाख देना होगा मुआवजा, उपभोक्ता संरक्षण व प्रतितोष आयोग से पीड़ित पक्ष को मिला न्याय, 11 वर्षीय समर शेखर ने दो अगस्त 2019 को आपरेशन का कराया था आपरेशन असफल रहने पर कर्ज लेकर पिता ने कराया बेटे का इलाज\n\nमुंगेर : जिला उपभोक्ता संरक्षण व प्रतितोष आयोग ने 2019 के एक मामले में शहर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक सह सर्जन डॉक्टर सुधीर को 16.51 लाख रुपये वादी को भुगतना करने का आदेश दिया है। यह मामला एक किशोर के एपेंडिक्स की असफल सर्जरी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 28 नवंबर 2019 को वाद दायर किया था। इस मामले में आयोग ने सर्जन को पीड़ित पक्ष को 16.51 लाख रुपये की राशि भुगतान करने का आदेश दिया है तथा कहा है कि यदि निर्धारित अवधि में यह राशि भुगतान नहीं की जाती है तो संबंधित सर्जन को नौ प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा। इस मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता ओमप्रकाश पोद्दार ने कहा कि जनहित में ऐसे चिकित्सक के निबंधन को रद करने की सिफारिश की जानी चाहिए।\n\nक्या है मामला\n-----------------\nजमालपुर सदर बाजार धर्मशाला रोड निवासी समर शेखर को एक अगस्त 2019 को अचानक पेट में काफी दर्द होने लगा। इस पर परिजनों से नीलम सिनेमा के निकट स्थित एक प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार के यहां ले गए। जहां सर्जन ने कुछ जांच कर मरीज को अपेंडिसाइटिस होने की बात कही और तत्काल लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी का सुझाव दिया। अगले दिन दो अगस्त 2009 को लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी किया गया, जो असफल रहा। इसके बाद डाक्टर ने अभिभावक की बिना सहमति से पूरे पेट में चीड़ा लगा दिया। इसके बाद भी मरीज को पांच दिनों में पीड़ा कम नहीं हुई तो डाक्टर ने मरीज को घर ले जाने का सलाह दी।परिजनों के काफी दबाव देने के बाद डाक्टर ने अस्पताल का खर्च लेकर मरीज को छह अगस्त 2019 को रेफर किया। जहां से उसे भागलपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, पर वहां यह कहकर उसका इलाज करने से इंकार कर दिया गया कि बच्चे का ऑपरेशन इस प्रकार किया गया है कि उसे मृत्यु के करीब पहुंचा दिया गया है। इसके बाद एमएमआरआई कोलकाता में बच्चे का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई गई। इस प्रकार बच्चे के इलाज में आठ लाख से अधिक की लागत खर्च हो गई।\n\nअपेंडिक्स परफोरेशन के कारण खोला पेट\n-------------------------------------------------\nआयोग को दिए अपने लिखित जवाब में कहा कि अपेंडिक्स परफोरेशन होने के अभास होने पर मरीज का पेट खोल दिया। इसके अलावा आंतों पर फ्री वीनस फ्लेक जमा हुआ था तथा अपेंडिक्स के आसपास पस जैसा फ्लूइड जमा था। ऐसा पाने के बाद जहां तक संभव था अपेंडिक्स काट कर निकाल दिया गया। वहीं चिकित्सक ने यह स्वीकार किया कि कोलकाता में जो इलाज हुआ उसमें आंत में जो छेद था उसे बंद कर दिया और अपेंडिक्स के स्टम्प का फिर से ऑपरेशन कर शेष बचे अपेंडिक्स को बहार कर दिया गया।\n\nआयोग ने मामले को बताया अमानवीय\n--------------------------------------------\nइस मामले की सुनवाई करते हुए आयोग के अध्यक्ष रमण कुमार सिन्हा ने कहा कि ऑपरेशन करने से पहले सर्जन को चाहिए कि वह आवश्यक जांच के बाद ही ऑपरेशन करते। आभास के आधार पर ऑपरेशन कराना यह दर्शाता है कि डॉक्टर ऑपरेशन नहीं बल्कि प्रयोग कर रहे थे। अपेंडिक्स के ऑपरेशन में पेट के नीचे दाहिने ओर छोटा चीरा लगाकर अपेंडिक्स को निकाल लिया जाता है बल्कि यहां छोटा चीरा लगाने के बजाय गले से लेकर पेट के अंतिम छोर तक शरीर को चीड़ दिया गया। यह अमानवीय प्रतीत होता है।\n\nआयोग ने दिया निर्देश\n------------------------------\nइस मामले में आयोग ने संबंधित डॉक्टर को वादी को चिकित्सा में किए खर्च 8.50 हजार का छह प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान वाद दायर करने की तिथि से प्रदान करने। मानसिक तथा शारीरिक कष्ट के लिए दो लाख रुपये, वाद खर्च के रूप में 50 हजार रुपये, अवयस्क बच्चे के शरीर को पोस्टमार्टम की तरह चीर कर विकृत करने के एवज में प्रतिकर के रूप में पांच लाख रुपये का भुगतान करने तथा आदेश की तिथि से 60 दिनों के अंदर भुगतान नहीं करने की स्थिति में पूरी राशि पर नौ प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करने का निर्देश दिया। वही पीड़ित और उसके परिजनों ने मुंगेर जिला उपभोक्ता को धन्यवाद देते हुए कहा की मेरे पक्ष में न्याय दिए और हमलोग चाहते है न्याय की लड़ाई में प्रसाशन साथ दे।\n\nबाइट : रमण कुमार सिन्हा आयोग के अध्यक्ष\nबाइट : ओमप्रकाश पोद्दार मानवाधिकार कार्यकर्ता\nबाइट सुमन कुमार शर्मा पीड़ित की माँ\nबाइट : समर शेखर पीड़ित युवक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSantosh Kumar
FollowDec 11, 2025 03:50:02Noida, Uttar Pradesh:सीएम योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 11, 2025 03:49:510
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 11, 2025 03:49:380
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 11, 2025 03:49:270
Report
SPSohan Pramanik
FollowDec 11, 2025 03:49:070
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 11, 2025 03:48:350
Report
NKNished Kumar
FollowDec 11, 2025 03:48:000
Report
GMGANESH MOHALE
FollowDec 11, 2025 03:46:580
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 11, 2025 03:46:210
Report
AKAshwani Kumar
FollowDec 11, 2025 03:46:060
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowDec 11, 2025 03:45:240
Report
1
Report
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 11, 2025 03:36:400
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowDec 11, 2025 03:36:250
Report