मधुबनी में पानी की किल्लत: ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा!
मधुबनी में पानी की घोर किल्लत है,पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा,आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर कर बर्तन पीटकर जताया विरोध,अधिकारियों के प्रति लोगों में नाराजगी।मामला हरलाखी प्रखण्ड के कौआहा बरही गांव की है। सूख गया है इलाके का चापाकल, नल जल योजना से जलापूर्ति की मांग कर रहे हैं ग्रामीण। कौआहा बरही गांव में वार्ड नंम्बर 9, 10, 12 और 13 में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लोग खाना पकाने से लेकर नहाने धोने की भी हो गई है समस्या। लोगों का कहना है कि घरों में चापाकल सूख गए हैं। पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। नल योजना से भी पानी नहीं आ रहा है। खाना बनाने से लेकर नहाने की भी भारी समस्या हो गई है। पीने की पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। ग्रामीण रामनारायण यादव, रामदयाल मंडल, धर्मेंद्र मंडल, विनोद यादव, बमबम यादव, गंगाधर ठाकुर, परीक्षण मंडल, कमल मंडल, रिया देवी, पिंकी देवी, शिवदुलारी देवी, फूलकुमारी देवी, पलटी देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कौआहा बरही पंचायत के वार्ड नंबर 9, 10, 12 और 13 में पानी की भारी समस्या हो गई है। पानी के लिए दूर दूर तक जाते हैं फिर भी पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। वार्डों में बनाए गए नल जल योजना के जलमीनार से भी पानी नहीं आपूर्ति की जा रही है। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या के निदान को लेकर कहीं से भी कोई पहल नहीं की जा रही है। जिससे जलसंकट की स्थिति पैदा हो गई है। मवेशी को भी पानी नहीं मिल पा रहा है।संबंधित विभाग और अधिकारियों से नल जल योजना चालू कराकर पेयजल आपूर्ति की मांग ग्रामीण कर रहे हैं। बाइट ग्रामीण बाइट पीड़ित बाइट ग्रामीण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|