मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र के छारापट्टी चौक में बेखौफ चोरों ने किराना और आभूषण की दुकानों से लाखों का सामान चुरा लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। किराना दुकानदार विष्णुदेव महतो ने बताया कि गल्ले से 40 हजार रुपये नकद समेत लाखों का सामान चोरी हो गया। वहीं, आभूषण व्यवसायी शिवनाथ साह की दुकान से भी लाखों के जेवरात चोरी किए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों में पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर आक्रोश है।
मधुबनी में चोरों का आतंक, दो दुकानों से लाखों की चोरी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सलोन कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
शाहजहांपुर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गोद लिए गए विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए स्कूल के शिक्षकों से बात कर उन्हें सुझाव दिए। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने जिले के 44 विद्यालयों को गोद लिया गया है। इसी के तहत सेहरामऊ दक्षिणी के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया।
भटहट के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो के रूसापुर में चिलुआ ताल के किनारे एक सारस पक्षी घायल अवस्था में मिला। राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए पक्षी के इलाज करने में जुट गए।
इटावा के डॉ भीमराव आंबेडकर संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों की स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं। जिला अस्पताल में मरीजों को सड़े-गले हुए फलों को काटकर उनको पैक करके वितरित किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जानकारी पर अस्पताल सीएमस ने नोडल अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।
मिर्जापुर जनपद के लालगंज स्थित पेट्रोल पंप ज्ञान गंगा में लूट कांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का पेट्रोल पंप संचालक ने अंग वस्त्र और मां विंध्यवासिनी का चित्र देकर सम्मानित किया।
तरबगंज थाना क्षेत्र के जमालखानी ग्राम पंचायत के नाउ गांव मे किसान संजय पांडेय के छप्पर केे घर में अचानक आग लग गयी। आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। पुलिस टीम ने घटना स्थल पर जाकर जांच की। आग लगने की सूचना को पीड़ित संजय ने हल्का लेखपाल को दी। हल्का लेखपाल ने हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
पुलिस लाइन में गुरुवार को 44वीं जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में जिले भर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि बीएसए संगीता सेंगर ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने शिक्षा और खेल को समान रूप से महत्व देने पर जोर देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
मिर्जामुराद के बेनीपुर गांव में लोक समिति के तत्वाधान में गांव की महिलाओं ने उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर रैली निकाली महिलायेें तख्तियो के साथ शराब के खिलाफ नारे लगाते हुए पंचायत भवन तक पहुंची ,और जोरदार प्रदर्शन किया।लोक समिति के तहत आयोजित इस रैली में महिलाओं ने शराब को ,घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और अन्य अपराधों की जड़ बताया .प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा विरोधी जागरूकता फैलाई।
बृहस्पतिवार को कटरा बाजार कस्बे में एमआर टीकाकरण अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों का टीकाकरण किया गया। अधीक्षक डॉ. एमपी यादव ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आदित्य वर्मा और SDM करनैलगंज भारत भार्गव ने पूरे कस्बे में परिवारों से मिलकर बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया। क्षेत्र में कुल 24 सत्र आयोजित किए गए। इस अभियान में डीसीपीएम आरपी सिंह, DMC शेषनाथ सिंह, BPM पंकज उपाध्याय, BPM धनिकराज, मनीष जायसवाल, योगेश, राम शेखर पांडेय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।
गोरखपुर के जिलाधिकारी और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मिलकर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तार यंत्रों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया और अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।