Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854105

कटिहार सदर में तारकिशोर प्रसाद की बड़ी दावेदारी, सौरभ अग्रवाल बनेंगे प्रमुख प्रतिद्वंद्वी

RKRANJAN KUMAR
Oct 21, 2025 00:45:30
Katihar, Bihar
कटिहार जिला के कटिहार सदर विधानसभा में नामांकन हुआ सपन्न विधानसभा का नाम -- 63 -- कटिहार एनडीए की ओर से तारकिशोर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया प्रतिद्वंदी के रूप में भाजपा विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल व कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल के पुत्र सौरभ अग्रवाल ने महागठबंधन वीआईपी की ओर से किया नामांकन दाखिल आरक्षित प्रतिद्वंदी डॉ राम प्रकाश महतो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल महागठबंधन की ओर से 19 अक्टूबर को गरमा-गरमी के बीच पहले राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव का नाम वीआईपी के नाम से उछलने लगा परंतु देर रात 19 अक्टूबर को सौरव अग्रवाल का नाम आने से सभी हकलान काटने लगे तीन चेहरे, तीन सामाजिक ठिकाने जैसे जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जाएगा दोनों खेमों का चुनावी कौशल देखने की बात होगी कटिहार विधानसभा से जहां एनडीए की ओर से तारकिशोर प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल किया । वहीं उनके प्रतिद्वंदी के रूप में भाजपा विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल व कटिहार नगर निगम की मेयर उषा देवी अग्रवाल के पुत्र सौरभ अग्रवाल ने महागठबंधन वीआईपी की ओर से नामांकन दाखिल किया । इनके साथ ही बरसों से चले आरक्षित प्रतिद्वंदी डॉ राम प्रकाश महतो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है । लोगों को आंकलन था कि कटिहार सदर विधानसभा में एनडीए की ओर से तारकिशोर प्रसाद ही होंगे , वही महा गठबंधन की ओर से परंपरागत प्रतिद्वंदी डॉक्टर रामप्रकाश महतो ही होंगे । परंतु महागठबंधन की ओर से 19 अक्टूबर को गरमा-गरमी के बीच मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव का नाम वीआईपी के नाम से उछलने लगा परंतु देर रात 19 अक्टूबर को विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल व मेयर उषा देवी अग्रवाल के पुत्र सौरव अग्रवाल का नाम आने से सभी में हकलान काटने लगे । तीन चेहरे, तीन सामाजिक ठिकाने दर्शाते हैं--- तारकिशोर प्रसाद (भाजपा), ताकत -- वैश्य, सवर्ण, शहरी वोटर, चार बार के विधायक, संगठन और मोदी फैक्टर हल्की एंटी-इनकमबेंसी के बावजूद सबसे मजबूत दावेदार..... सौरभ अग्रवाल (VIP) ताकत -- वैश्य, शहरी वर्ग, परिवारिक प्रतिष्ठा, युवा छवि, शहरी नेटवर्क मजबूत, पर M-Y फैक्टर के वोट इन्हें ट्रांसफर होंगे या नहीं यह आने वाले समय में देखने वाली बात होगी...... डॉ राम प्रकाश महतो-- सभी दल का (भाजपा छोड़कर) घाट घटकर पानी पीकर 35 वर्षों से राजनीतिक सफर का लंबा रेस खेल है और कभी संसदीय क्षेत्र में और अब निर्दलीय क्षेत्र में निर्दलीय उतरकर कहीं नहीं उतार-चढ़ाव के बीच समीकरण को तार तार करने के लिए कटिबद्ध है । इनका वैश्य वर्ग शहरी सहित ग्रामीण नेटवर्क और मुस्लिम बोल समझ में अच्छी पेट होने के बाद भी बदले समीकरणों के बीच पुराना खेल कायम है । यदि M-Y वोट में 10-15% का भी झोल हुआ, तो तारकिशोर प्रसाद के लिए राह और आसान हो जाएगी । सौरभ अग्रवाल को इस समीकरण में सबसे बड़ा खतरा यही रहने वाली है — राजद के कोर मतदाताओं का निष्क्रिय समर्थन। कटिहार की सामाजिक संरचना पूर्वी बिहार की मिश्रित पहचान को समेटे हुए है — लगभग 76-77% हिंदू और 22-25% मुस्लिम जनसंख्या के साथ यह क्षेत्र धार्मिक-सामाजिक संतुलन का उदाहरण है。 मुख्य जातीय समूहों में यादव, व्यापारी/वैश्य, सवर्ण, ओबीसी और एससी-एसटी शामिल हैं। करीब 64% शहरी और 36% ग्रामीण मतदाताओं वाला यह क्षेत्र स्वभावतः शहरी रुझान वाला है, जहां व्यापारी वर्ग और मध्यमवर्गीय मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं。 चुनावी नतीजा -- -- 2020 चुनाव का नतीजा --- 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार तार किशोर प्रसाद ने 82,669 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राम प्रकाश महतो को 72,150 वोट मिले। जीत का अंतर 10,519 वोटों का था । -- 2015 में भाजपा के तार किशोर प्रसाद ने 66,048 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जनता दल (यूनाइटेड) के बिजय सिंह निषाद को 51,154 वोट मिले। -- 2010 में भाजपा के तार किशोर प्रसाद ने 58,718 वोटों से विजय प्राप्त की । राजद के डॉ. राम प्रकाश महतो को 38,111 वोट मिले.... पिछले चार चुनावों में भाजपा लगातार विजेता रही है। हर बार जीत का अंतर घटता बढ़ता जरूर रहा है, पर भाजपा का कोर वोट बैंक स्थिर और अनुशासित ही रहा है। कटिहार की जनता बदलाव की बात करती है, पर पैटर्न दर्शाता है कि वोट करते समय वह स्थिरता ही चुनती है। यह बहुत हद तक दर्शाता है कि कटिहार में चेहरा बदला है, समीकरण नहीं। भाजपा अब भी सबसे मजबूत स्थिति में है, और सौरभ अग्रवाल को अभी लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है。 ऊपर जैसे जैसे चुनाव का दिन नजदीक आता जाएगा दोनों खेमों का चुनावी कौशल देखने की बात होगी。
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 21, 2025 02:49:26
14
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Oct 21, 2025 02:46:11
Hanumangarh, Rajasthan:पीलीबंगा हनुमानगढ़ राजस्थान पटाखों की चिंगारी से पीलीबंगा की सब्जी मंडी में भीषण आग, बड़ा हादसा टला कोई जनहानि नहीं, दमकलों ने समय रहते आग पर पाया काबू पीलीबंगा : हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में कृषक विश्राम गृह के पास पुरानी धान मंडी में स्थित सब्जी मंडी में पटाखों की चिंगारी से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया。 हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकलें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग ज्यादा नहीं फैल पाई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। माना जा रहा है कि यह आग पटाखों की चिंगारी से भड़की, जिसने मंडी में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है。 रिपोर्ट लालबहादुर भाखर संवाददाता
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top