भभुआ शहर की स्वच्छता अभियान में लापरवाही
कैमूर जिले के नगर परिषद भभुआ द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर महीने 30 लाख रुपए कचरा उठाव पर खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन यह सारा कचरा सुवरा नदी के पास सड़क किनारे डंप किया जा रहा है जिससे निकलने वाली दुर्गंध से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों को नाक पर रूमाल रखकर या सांस रोककर वहां से गुजरना पड़ता है। कचरा डंप स्थल के पास एक बच्चों का छात्रावास भी है, फिर भी अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, जिससे किसी गंभीर बीमारी के फैलने की चिंता लोगों को सता रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|