Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

भभुआ में भेकास गांव में क्रिकेट प्रीमियर लीग का हुआ रोमांचक फाइनल

Jun 26, 2024 14:06:08
Bhabua, Bihar

अखलासपुर ने भेकास को 10 विकेट से हराया था। वहीं भेकास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन बनाए। साथ ही जवाब में अखलासपुर ने बिना विकेट खोए 7वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आपको बता दें कि दिलशाद और जेपी की शानदार ओपनिंग साझेदारी रही। दूसरी ओर जिला पार्षद विकास ने मैच का उद्घाटन किया और विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड तथा अन्य पुरस्कार दिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManuj Sharma
Nov 21, 2025 11:30:43
Solan, Himachal Pradesh:सोलन में बुधवार देर शाम उस समय दहशत फैल गई जब एक युवक ने निजी विश्वविद्यालय के पास पिस्टल हवा में लहराते हुए कई फायर दाग डाले। सोलन में इस तरह की घटना सामने आना लोगों के लिए और भी चिंता का विषय बन गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने सड़क किनारे अचानक पिस्टल निकालकर कई राउंड हवा में चला दिए। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास अफरा-तफरी फैल गई और छात्र-स्थानीय लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। सोलन राज कुमार चंदेल ने कहा कि गोली चलाने वाले लड़के को पकड़ लिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज खंगाल रही है और पिस्टल लाइसेंसी बताई जा रही है और घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 11:30:14
Tonk, Rajasthan:टोंक के ग्राम पंचायत निवारिया में राशन डीलर चयन प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संग्रामपुरा निवासी माया कुमारी सामरिया ने समिति द्वारा किए गए चयन पर आपत्तियाँ जताते हुए जांच की माँग की है। प्रार्थीया माया कुमारी ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 6 नवंबर 2025 को हुए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सभी शैक्षणिक व पात्रता संबंधी मूल दस्तावेज—एमए, बीएड, रीट, आरएससीआईटी, एससी श्रेणी, तलाकशुदा महिला होने का प्रमाण तथा बीपीएल दस्तावेज—समिति के समक्ष प्रस्तुत किए थे। इसके बावजूद समिति ने उन्हें प्राथमिकता नहीं देकर उनसे कम योग्य महिला सुनीता गुर्जर का चयन कर लिया। माया कुमारी का आरोप है कि चयनित महिला सुनीता गुर्जर ग्राम पंचायत निवारिया की निवासी नहीं है, बल्कि अपने ससुराल ग्राम निमोला में रहती हैं, जहाँ उनका आधार कार्ड व राशन कार्ड भी जारी है। साथ ही, चयन में राजनीतिक दबाव का आरोप भी लगाया गया है। प्रार्थीया का कहना है कि समिति ने उनके योग्यता दस्तावेजों का उचित अवलोकन किए बिना मनमाने रूप से निर्णय लिया, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से चयन की संपूर्ण पत्रावली तलब कर निष्पक्ष जांच करवाने तथा योग्य उम्मीदवार का चयन करने की माँग की है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 21, 2025 11:21:52
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के बांसिया स्थित वागड़ संत गोविंद गुरु की कर्मस्थली धूणी मगरी धाम पर महाराज गिरवर गिरी, अजमल गिरी, नारायण गिरी व प्रेम गिरी के सान्निध्य में बारह बीज मेला आयोजित हुआ। इस दौरान धूणी पर हवन, महाआरती, भजन-पूजा व धर्म प्रवचन व परिक्रमा का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं, युवाओं व बुजर्गों ने पीले वस्त्र धारण कर कतार में हाथों में भाला, त्रिशुल व नेजा लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ भजन-कीर्तन कर परिक्रमा में भाग लिया। मेले में मेवाड, वागड़, मालवा, गुजरात समेत दूर दराज क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मन्नत छोड़ने व मन्नत रखने की परंपरा का निर्वहन किया गया। वहीं इस मौके पर संतो ने अपने संदेश में नशा मुक्त समाज की नीव रखने एवं गोविंद गुरु के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराडी, सागवाडा विधायक शंकरलाल डेचा भी शामिल हुए और भक्त सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में मंत्री खराडी ने बिना नाम लिए आदिवासी संस्कृति को लेकर बीएपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें राजनैतिक स्वार्थ के कारण कहा गया कि आदिवासी धर्म नहीं होते, पर आदिवासी ही ऐसा समाज है जिसमें संस्कार और संस्कृति आज भी जीवित हैं; अगर हमारी पीढ़ी को सही दिशा नहीं मिलती, तो हमारे संस्कार मंदिरों में ताले लग जाएंगे।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 21, 2025 11:21:21
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर नसीराबाद के नवोदय विद्यालय नांदला में आदर्श ग्राम सभा का मंचन नसीराबाद की पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नान्दला के बहुउद्देश्यीय हॉल में विद्यार्थियों द्वारा आर्दश ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य गिरि राज रेवाड़ एवं उपाचार्या अल्का कुलश्रेष्ठ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया। छात्र-छात्राओं ने सरपंच, उपसरपंच, सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, बिजली विभाग, थानेदार, पशु चिकित्सक, कृषि विभाग, बैंक मैनेजर, डॉक्टर, प्रधानाचार्य आदि की भूमिका का जीवंत नाटकीय रूपांतरण किया। प्राचार्य रेवाड़ ने बताया कि आर्दश ग्राम सभा का आयोजन पंचायतीराज मंत्रालय के सौजन्य से किया गया। इसका आयोजन विद्यालय स्तर के बाद क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर होना प्रस्तावित है। आर्दश युवा ग्राम सभा के मंचन के दौरान प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने बताया कि ग्राम सभा आयोजन की पूर्व सूचना मुनादी के माध्यम से आमजन तक पहुंचाई जाती है। ग्राम सभा मंचन में ग्राम सचिव ने आय एवं व्यय की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उप सरपंच ने सभी श्रोतो से पंचायत की अनुमानित आय, बकाया खर्च और शेष उपलब्ध राशि की जानकारी दी। ग्राम सभा मंचन के दौरान ग्रामवासियों ने आमजन की समस्याओं आवारा पशुओं से दुर्घटनाएं, तालाब में गंदे पानी का जमाव, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने, युवाओं में बढ़ती नशे की आदत पर रोक लगाने आदि प्रकरण रखे गए। पंचायती जमीन पर वृक्षारोपण और सोलर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाने का सुझाव दिया। शिक्षक अरविन्द पूनिया ने बताया कि क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित आर्दश युवा ग्राम सभा को पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा。
0
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 21, 2025 11:20:57
Hamirpur, Himachal Pradesh:पुलिस कर्मचारियों को स्वस्थ रखने और फिट रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें जिला के सभी थानों के महिला और पुरुष जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों में पुरुष जवान और दो टीमों में महिला पुलिस जवानों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह के अलावा एसपी भगत सिंह, एएसपी राजेश उपाध्यक्ष डीएसपी नितिन कुमार, डीएसपी हितेश गुलेरिया भी मौजूद रहे। बता दे कि इससे पहले भी एसपी हमीरपुर के द्वारा पुलिस के जवानों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन कराके पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के साथ साथ मानसिक तनाव से बाहर निकालने और फिट रहने के लिए काम किया है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि जिला भर के पुलिस जवानों के लिए आज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस जवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार पुलिस मैदान में इस तरह पुलिस के जवानों के लिए क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसपी ने बताया कि प्रतियोगिता में क्रiket खेलने वाले खिलाड़ियों की पहचान करके चार टीमें पुरुष व दो महिला टीमों ने हिस्सा लिया है। जिला उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि एसपी हमीरपुर के द्वारा पुलिस लाइन ग्राउंड के जीर्णोद्धार के लिए बढ़िया काम किया है और इसके बाद अब पहली बार पुलिस कर्मियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो कि सराहनीय कदम है। उन्होंने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खेल भावना बढ़ती है तो आपसी तालमेल में बढ़ोतरी होती है।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 21, 2025 11:20:29
Sonipat, Haryana:ऑपरेशन ट्रैक डाउन को लेकर सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह की प्रेस कांफ्रेंस प्रेस कांफ्रेंस में सोनीपत पुलिस के ऑपरेशन ट्रैक डाउन में उपलब्धियों को दी जानकारी पाँच नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक चला ऑपरेशन ट्रैक डाउन सोनीपत पुलिस ने इस अभियान में 124 वांछित अपराधियों में से 117 कुख्यात अपराधियों को पकड़ा गया मुठभेड़ के बाद कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया सोनीपत पुलिस ने रोहतक में चार हत्याएं होने से बचाई धारा 111 के तहत 15 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार संगठित अपराधियों पर कसा गया शिकंजा सोनीपत पुलिस ने करीब 60 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई 18 कुख्यात अपराधियों की बेल रद्द करने की अपील हुई 16 कुख्यात अपराधियों की बेल रद्द हुई 22 कुख्यात अपराधियों प्रॉपर्टी सीज के आदेश किए गए 16 अवैध हथियार और जिंदा कारसूं बरामद किए गए करीब 20 लाख रुपए के चोरी के वाहन और गैजेट्स बरामद किए गए सोनीपत पुलिस ने पिछले साल के 14 मुठभेड़ में 20 कुख्यात गैंगस्टरो को गिरफ्तार किए गए नशे पर लगाम लगाने के लिए 28 एनडीपीएस के मुकदमों में 75 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया खरखोदा थाना में पिता पुत्र के डबल मर्डर मामले में पुलिस कर चुकी है कई गिरफ्तारियां दो शूटर और उनके सहयोगी किए गए गिरफ्तार प्रवासी मजदूरों पर भी निगरानी के लिए सोनीपत पुलिस लगातार वेरीफिकेशन के लिए चलाती है कांबिंग ऑपरेशन सोनीपत पुलिस कमिश्नर ममता सिंह ने फैक्टरी मालिकों और अन्य व्यापार संचालकों को चेतावानी अपने पास नौकरी करने वालों को पुलिस वैरीफिकेशन करवाकर ही नौकरी पर रखें हरियाणा पुलिस लगातार विदेशों मे बैठे गैंगस्टर पर लगाम कस रही है हरियाणा पुलिस की कई क्राइम यूनिट्स इस पर कर रही है काम हरियाणा पुलिस के साथ साथ एसटीएफ यूनिट काम कर रही है और कई गैंगस्टर को डिपोर्ट करके भारत लाया गया साइबर क्राइम पर सावधान रहने की जरूरत है लेकिन पुलिस साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने का काम कर रही है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 21, 2025 11:20:04
Delhi, Delhi:उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में स्पाइडर मैन की तरह तारो के सहारे घर में घुसा चोर । घर में सो रहे पति पत्नी के मोबाइल और पास रखी लाकर की चाबी से तला खोल 43 लाख से ज्यादा के सोने पर किया हाथ साफ । सबको मिलकर जोड़ा जाए तो टोटल अमाउंट होता है 57 लाख की कर डाली चोरी। घर में घुसते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ स्पाइडर मैन चोर स्पाइडर-मैन की स्टाइल में घर में घुسا चोर। 43 लाख की गोल्ड ज्वेलरी सेट ले उड़ा चोर। घर मे रखा 1 लाख 40 हजार कैश और आई फोन भी ले गया चोर। स्पाइडर-मैन की तर्ज पर चोरी का मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सामने आया है. थाना भजनपुरा के नॉर्थ घोंडा इलाके में बिजली के वायर के सहारे बालकनी से घर में घुंसे शातिर चोर ने घर में रखा 43 लाख से ज्यादा की गोल्ड ज्वेलरी और 1 लाख 40 हजार कैश और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दि है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर प्रयास किया जा रहा है. पीड़ित के मुताबिक चोर बिजली की वायर पर लटक कर बालकनी में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. बड़ी परिवार का कहना है कि इन सारी घटना के बावजूद घर का कोई भी सदस्य का नींद नहीं टूटा ऐसे में आशंका है कि उसने कोई नशीला स्प्रे भी घर में छोड़ होगा.
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 21, 2025 11:19:41
Charkhi Dadri, Haryana:हरियाणा पुलिस का 'ऑपरेशन ट्रैक डाउन' जारी, सलाखों के पीछे पहुंचे 68 अपराधी : दो दर्जन वांछित अपराधियों को पकड़ा, घर से लेकर ठिकानों तक रेड चरखी दादरी। हरियाणा पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन ट्रैकडाउन के तहत दादरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अपराधियों के घर से लेकर ठिकानों तक ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अब तक पुलिस ने जहां दो दर्जन वांछित हार्ड कोर अपराधियों को पकड़ा है वहीं 56 वांछित अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि आपरेशन ट्रैकडाउन को विशेष रूप अपराधों पर रोकथाम, हथियारों की खरीद–फरोख्त करने वाले नेटवर्क की पहचान और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। विभिन्न इलाकों में लगातार निगरानी बढ़ाई गई है और पुलिस टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। डीएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान जिला चरखी दादरी में ऐसे 24 हार्ड कौर अपराधियों को पकड़ा है। जिनमें फिरौती मांगने सहित संगठित अपराधी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य 56 ऐसे अपराधियों को पकड़ा गया है जो अपराधिक मामलो में वांछित थे। वहीं 66 अपराधियों के विरुद्ध निवारक कार्यवाही की गई। डीएसपी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों में शामिल 12 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट तैयार की गई है जिनको काबू करने के लिए विशेष टीमें फील्ड में उतरी हुई हैं। अभियान के तहत अवैध हथियार, नकदी, वाहनों के अलावा मोबाईल फोन भी बरामद किये हैं।
77
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Nov 21, 2025 11:18:18
Delhi, Delhi:वार्ड नंबर 173 ग्रेटर कैलाश चौपाल दिल्ली नगर निगम में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं निगम के 12 वार्डो पर उपचुनाव होना है 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं ऐसे में बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस जोर-जोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। दिल्ली में तीनों ही प्रमुख दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। निगम के 12 वार्डों में से एक वार्ड में ZEE Delhi NCR Haryana की टीम पहुंची लोग इस बार क्या सोच रहे हैं क्या उनके मुद्दे हैं इसको लेकर वार्ड नंबर 173 ग्रेटर कैलाश के लोगों से बातचीत की गई है। वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस बीजेपी आप अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है , वार्ड 173 ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की अंजुम मंडल ,आप की एशना गुप्ता और कांग्रेस से शिखा कपूर उम्मीदवार है।
47
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Nov 21, 2025 11:18:05
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर   मुंगेर में जीविका की जिला स्तरीय बैंकिंग कार्यशाला संपन्न मुंगेर: संग्रहलाय सभागार भवन मे शुक्रवार को जीविका की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय बैंकिंग कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जिले की बैंक सखियों, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों, रीजनल हेड, डीसीओ, शाखा प्रबंधकों सहित जीविका कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी निखिल धनराज  निप्पीणीकर , जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार और राज्य परियोजना प्रबंधक (सूक्ष्म वित्त) मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया。 कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जीविका दीदियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए बैंकिंग सहयोग को मजबूत करना था। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न बैंकों द्वारा 3 दिसंबर तक 100 करोड़ रुपये की निकासी एवं ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे महिलाओं को आजीविका संबंधी गतिविधियों को विस्तार देने में मदद मिलेगी。 जिला पदाधिकारी ने कहा कि जीविका दीदियाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी बन चुकी हैं। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से समयबद्ध ऋण वितरण और लंबित आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने की अपील की। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहों के लंबित खाते, ऋण आवेदन और दस्तावेजों की शीघ्र समीक्षा कर अनुमोदन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
92
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 21, 2025 11:17:46
Dhanbad, Jharkhand:ऐंकर धनबाद में गुरुवार सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोयला कारोबार से जुड़े ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। चिरकुंडा स्थित कोयला कारोबारी एल. बी. सिंह के सहयोगी बिनोद महतो के आवास पर सुबह से ही कार्रवाई जारी रही। कई घंटों तक की तलाशी के बाद ईडी ने बिनोद महतो को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया। छापेमारी के दौरान ईडी टीम ने बिनोद महतो के घर से 21,50,000 नकद 14 जमीनों के डीड और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कागजात को जब्त किया है। ये सभी दस्तावेज ईडी की टीम अपने साथ ले गई है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई कोयला कारोबार और कथित काले धन से जुड़े लेन-देन की जांच के तहत की जा रही है। ईडी की टीमें धनबाद और आसपास के कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही हैं, जो अब भी जारी है।
62
comment0
Report
Nov 21, 2025 11:17:20
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन पहुंची पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी पर हमला, बोले यूपी में जंगलराज, बोले- हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालो को देशद्रोही करार दिया जाए, धीरेंद्र शास्त्री पर हो राष्ट्रद्रोह उत्तर प्रदेश को बताया अपराधों में देश का नंबर 1 राज्य, बोल मौर्य अपराधियों को बचा रही है भाजपा सरकार, हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे लोगों को मिल रहा है सरकारी संरक्षण, जिसे जेल जाना चाहिए उसे पुलिस सुरक्षा दे रही है, बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर फेल है और अपराधों का गढ़ बना यूपी, शराब की दुकान खोलने की योजना तैयार, लेकिन स्कूल को किया जा रहा बंद- मौर्य, जालौन में स्वामी प्रसाद मौर्य के तीखे बयान ने बढ़ाई राजनीतिक सरगर्मी, जालौन के मुख्यालय उरई पहुंचे थे स्वामी प्रसाद मौर्य।
17
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 21, 2025 11:17:16
Baramati, Maharashtra:इंदापूर तालुक्यात केळी उत्पादक शेतकऱ्यांची बिकट अवस्था.... केळीला मिळणाऱ्या एक ते तीन रुपयांच्या दरामुळे उभ्या पिकावर रोटावेटर फिरवण्याचा निर्णय... ANCHOR— कृषी मंत्री दत्तात्रय भरणे यांच्या इंदापूर तालुक्यातील शहा गावात केळी उत्पादक शेतकऱ्यांचे हाल अधिकच बिकट झाले आहेत. केळीला मिळत असलेल्या अवघ्या एक ते तीन रुपयांच्या दरामुळे उत्पादनाचा खर्चसुद्धा निघत नाही. खर्चाचा डोंगर आणि मिळणारा कवडीमोल दर यामुळे अनेक शेतकऱ्यांनी आपल्या उभ्या केळीच्या पिकावर रोटावेटर फिरवून पिकाची नासधूस करण्याचा निर्णय घेतला आहे. शेतकरीवर्गातून राज्य सरकारकडे तातडीने मदत आणि योग्य दर मिळण्यासाठी ठोस धोरण करण्याची मागणी होत आहे. Bait — महिला शेतकरी
96
comment0
Report
Advertisement
Back to top