Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

जहानाबाद में दिनदहाड़े शिक्षक का अपहरण, पुलिस ने तीन घंटे में किया खुलासा

Jul 25, 2024 05:19:41
Jehanabad, Bihar

जहानाबाद में ऑटो से स्कूल जा रहे एक सरकारी शिक्षक का अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएन कॉलेज के पास की है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और नगर थाना समेत पांच थानों की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और तीन घंटे के अंदर गौरक्षणी मोहल्ला के पास स्कार्पियो गाड़ी समेत पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RBRAMESH BALI
Jan 22, 2026 05:05:59
Chikri Ban, :26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर सीमावर्ती पुंछ जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। भारत–पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में अब सिर्फ सुरक्षाबल ही नहीं, बल्कि वीडीजी (Village Defence Guard) के सदस्य भी पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभाले हुए हैं। वीडीजी सदस्य दिन-रात गांवों में गश्त कर रहे हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए वीडीजी सदस्य स्थानीय स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वीडीजी के जवान दिन और रात गांवों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं, गांव में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना सुरक्षा एजेंसियों को दी जा रही है। ज़ी मीडिया से बात करते हुए वीडीजी सदस्यों का कहना है कि वे देश की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार हैं और गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने भी सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करते हुए वीडीजी और सुरक्षाबलों के इस कदम की सराहना की है।
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 22, 2026 05:05:36
Forest Block, :Nag Devotees Celebrate Age-Old Kanchouth Festival Across Bhaderwah Valley. Anchored to commemorate the divine marriage of Lord Shiva and Goddess Parvati, the ancient Kanchouth festival, also known as Gauri Tritiya, was observed with deep religious fervour across the hills and valleys of the Chenab region, particularly in Bhaderwah. The festival is regarded as one of the most sacred and colourful occasions for followers of the ancient Nag culture. According to local belief, on the auspicious day of Gauri Tritiya, Goddess Parvati married Lord Shiva and sought a throne made of snow as her wedding gift. To uphold this centuries-old tradition and seek divine blessings, women from Bhaderwah and its adjoining areas were seen early in the morning marching towards temples and sacred water bodies to perform rituals and prayers. Major celebrations were reported from Nalthi, Kotli, Khakhal, Gupt Ganga, Chinote, Sartingal, Dhara, Hanga, and several other temples across the region. Much like Karwa Chouth celebrated in the plains, Kanchouth is observed in the hilly areas of Bhaderwah. Both festivals are dedicated to praying for the long life and well-being of husbands, though traditions differ slightly. While Karwa Chouth fasts are broken after moon sighting, Kanchouth fasts are concluded after Gauri Pooja during the daytime. A woman from Nalthi village explained that during Kanchouth, women traditionally partake in food at every house they visit, sometimes eating in dozens of homes in a single day. In the evenings, women gather to sing traditional Ghurai bhajans and perform folk dances, while, as per custom, household kitchens are managed by husbands for three days. Traditionally, snowfall during the Kanchouth festival is considered an auspicious omen and a divine blessing, symbolising the sacred union of Lord Shiva and Goddess Parvati. Elders recall that the festival was once marked by snow-covered hills, adding a mystical charm to the celebrations. This year, however, Kanchouth was celebrated without snowfall. Despite the absence of snow, the faith of Nag devotees remained unwavering, proving that traditions live on through belief and devotion rather than weather alone. Though Kanchouth is observed as a one-day ritual, the festivities continue for three days. During this period, women visit neighbours to offer respect, locally known as ‘Thel’, and receive blessings in return — ‘Suhagan Bho’, wishing long life and prosperity for their husbands. These rituals are performed without any discrimination of religion, caste or creed, reflecting social harmony and unity. “Kanchouth gives us a unique joy. On this day, even our mother-in-law seeks blessings by touching our feet. Husbands manage household chores for three days, and we seek blessings from everyone, irrespective of religion or caste,” said Komal Devi a newly married woman from Nalthi village. Expressing her emotional bond with the festival, Rashmi of Bhaderwoh said, “This is my 25th Kanchouth, yet the excitement remains the same. I still get goosebumps waiting for this beautiful festival. I hope the coming generations preserve and cherish this rich and ancient Nag tradition.” Kanchouth or Gauri Tritiya is celebrated every year during the Shukla Paksha of the Magh month (January–February) in the hilly districts of Bhaderwah, Kishtwar, Ramban and Doda of Jammu province, symbolising faith, tradition, devotion and the enduring cultural heritage of the Chenab Valley.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Jan 22, 2026 05:04:50
Dhar, Madhya Pradesh:BHAR (MP) *भोजशाला में प्रवेश करते समय अनपेक्षित सामग्री/वस्तुएं ले जाने संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश* - धार भोजशाला बसंत पंचमी शुक्रवार पूजन के मद्देनजर एक अन्य प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत तय किया गया है प्रशासन ने कि भोजशाला में प्रवेश करने वाले दोनों समुदायों के व्यक्ति पूजन सामग्री, अक्षत एवं फूल के अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री (जैसे मोबाइल फोन, बैग, कैमरा, पानी की बोतल आदि) बिना सक्षम अनुमति के अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति घातक हथियार जैसे चाकू, छुरा, बल्लम, तलवार, लाठी तथा आग्नेय शस्त्र (एम.एल. गन, 12 बोर, 315 बोर, एन.पी. बोर पिस्टल/रिवॉल्वर आदि) अपने साथ लेकर नहीं चल सकेंगे। विस्फोटक पदार्थ जैसे हथगोला, बम आदि साथ लेकर चलने पर भी प्रतिबंध रहेगा। *बोतल/केन में खुले रूप से डीजल/पेट्रोल विक्रय पर प्रतिबंध* पेट्रोलियम पदार्थ (पेट्रोल/डीजल/केरोसिन आदि) का बोतल, कैन अथवा खुले रूप में विक्रय भी प्रतिबंधित रहेगा। समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, फेसबुक अथवा अन्य किसी माध्यम से धार्मिक उन्माद फैलाने वाली सामग्री का प्रसारण एवं प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में भारतीय न्याय संहिता एवं आई.टी. एक्ट के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। *किसी भी आयोजन की पूर्वानुमति लेना जरूरी* - आदेश अवधि में किसी भी प्रकार के रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन अथवा आयोजन हेतु संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति हेतु प्रस्तुत सूचना में निम्नलिखित समूह का नाम, प्रस्तावित गतिविधियों का स्वरूप, आयोजन का मार्ग, प्रतिभागियों की अनुमानित संख्या व आयोजन हेतु उत्तरदायी व्यक्ति का नाम, पता एवं व्यवस्था की जानकारी दी जाना अनिवार्य होगी। यह आदेश कानून व्यवस्था के कार्य में संलग्न लोक सेवकों, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल तथा विशेष रूप से अधिकृत व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा। *अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई* धार जिले में ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल-डीजल के अवैध विक्रय की रोकथाम हेतु गठित विभिन्न जांच दलों द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बसंत पंचमी के अवसर पर मदिरा का क्रय-विक्रय भी प्रतिबंधित किया गया है। धार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य- से अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। अभी तक 4526 लोगों से तक़रीबन 40 करोड़ रुपये से अधिक का बाउंड ओवर करवाया गया है। *लगातार बैठकों का आयोजन* पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी ने बताया कि धार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखने के लिए आपसी संवाद का दौर लगातार जारी है। क्षेत्र में नागरिकों के साथ जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। अभी तक मोहल्ला समिति की 31 बैठकें एवं मुस्लिम समुदाय के साथ कुल 21 बैठक ली जा चुकी हैं। *सुरक्षा के माकूल इंतजाम-बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात* - धार क्षेत्र में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए है। चौकस निगरानी रखी जा रही है। धार में 6461 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का बल तैनात रहेगा। इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के 13, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 25, उप पुलिस अधीक्षक/नगर पुलिस अधीक्षक स्तर के 67, नगर निरीक्षक स्तर के 107, उपनिरीक्षक/सहायक उपनिरीक्षक स्तर के 393, प्रधान आरक्षक/आरक्षक स्तर के 4375 अधिकारी/कर्मी तैनात किए गए हैं। क्षेत्र में कुल 933 महिला बल भी तैनात है। कुल 08 आरएएफ प्लाटुन की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही लगभग डेढ़ से दो हजार और पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का आना अपेक्षित है।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Jan 22, 2026 05:04:20
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा विकास प्राधिकारण की अवैध निर्माणों पर जारी है कार्यवाही अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण का जमकर गरज रहा बुलडोजर ताजगंज वार्ड में अवैध प्लॉटिंग कर कॉलोनी करने की हो रही थी तैयार ऐसी दो कालोनियों पर प्राधिकरण की टीम ने की बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सीसी रोड और बाउंड्रीवाल के साथ मैंन गेट को भी प्राधिकरण के बुलडोजर ने किया जमीदोज जबकि ताजगंज वार्ड में ही नक्शे के विपरीत निर्माण करने पर प्राधिकरण की टीम ने निर्माण को किया सील लगातार अवैध निर्माणों और नियमों के विपरीत निर्माणों पर कार्यवाही कर प्राधिकरण का साफ संदेश अगर किसी भी सूरत में किया निर्माण तो बुलडोजर भी है तैयार,ऐसे निर्माण होंगे जमीदोज
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jan 22, 2026 05:03:45
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी खबर, बहराइच गोकशों, पुलिस के बीच मुठभेड़ जंगल में गौकशी कर मांस लेकर निकलते वक्त हुई मुठभेड़ जंगल में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम पुलिस को देख भागे गोकश, पीछा करने पर की फायरिंग पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में गोकश का किया गया हॉफ इनकाउंटर, गोली लगते की जमीन पर गिरा जाफ़र नाम का गौकश गिरफ्तार, जरवल के मुड़ियाडीह गांव निवासी जाफ़र के पैर में लगी गोली, हॉफ इनकाउंटर में घायल जाफर समेत तीन गिरफ्तार, गोंडा जनपद के कटराबाजार निवासी के रूप में हुई 2 अन्य की पहचान, गोंडा निवासी हकीम और रिजवान भी मौके से गिरफ्तार 315 बोर तमंचा, एक खोखा, एक कारतूज बरामद कटे हुए गौवंश का मांस, बांका, रस्सी भी बरामद बहराइच के थाना जरवल इलाके के मुड़ियाडीह का मामला, ये है पूरी डिटेल, आज दिनांक-22.01.2026 थाना जरवल रोड पुलिस को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के क्रम में ग्राम मुड़ियाडीह थाना जरवल रोड के जंगल मे मुड़ियाडीह के कुछ लोगों ने गोवंश काट दिए हैँ, और मांस लेकर निकलने वाले है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड द्वारा जंगल मुड़ियाडीह में SSI बिन्देश्वरी यादव, उप०नि०दिनेश कुशवाहा, आरक्षी शुभांशु, आरक्षी राम सागर, हे०का० रणजीत सिंह,आरक्षी राजीव यादव आदि के साथ पहुंचने पर तीन लोग कटे जानवर के मांस के मय बांका रस्सी व साथ समय 06.40 AM दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखते ही भागने लगे और पुलिस के पीछा किए जाने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किए जाने पर एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिसको घेर कर पकड़ लिया गया. जिसकी पहचान जाफ़र पुत्र मुश्ताक निवासी मुड़ियाडीह थाना जरवलरोड के रूप में हुई। अभियुक्त को पैर में गोली लगी है जिसे उपचार हेतु CHC जरवल भेजा गया है, एवं मौके से दो अन्य .हकीम पुत्र ताहिर निवासी उपरोक्त व रिज़वान् पुत्र सैयद निवासी देवपासिया कटराबाजार गोण्डा को गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य युवक अभियुक्त अकबर अली भागने मे सफल रहा है।अभियुक्त जाफ़र पुत्र मुश्ताक निवासी मुड़िया डीह थाना जरवल रोड के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस, एवं मौके से कटे गोवंश के मांस, बांका और रस्सी बरामद किया गया है।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है。
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Jan 22, 2026 05:03:02
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Jan 22, 2026 05:02:48
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:15 नवम्बर से राजनांदगांव जिले मे शुरु हुई समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों पर प्रशासन ने कोचियो पर लगातार एक्शन लिया हुआ और कोचियो राईस मिलर्स सहित अधिकारीयो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अभी तक जिले मे कोचियो के करीब 16 करोड रु मूल्य के धान को पकडा है इसके लिए प्रशासन ने महाराष्ट्र मध्यप्रदेश सीमावर्ती मे जांच पोस्ट बनाये गए है और प्रशासनिक अधिकारी रतजगा कर पाटेकोहरा स्थित जांच चौकी और अन्य जांच केंद्रों पर चेक पोस्ट लगाकर अवैध धान को रोकने मे जुटे हुए है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने बताया कि 15 नम्बर से हुई धान खरीदी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और कोचियो पर नजर बनाई हुई है और स्टेट बार्डर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सीमावर्ती मे चेक पोस्ट लगाये गये है। कलेक्टर ने बताया कि अभी तक कोचियो के 45 हजार क्विंटल से ज्यादा धान को जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड रु है। उन्होने बताया कि 230 प्रकरणो मे करीब 50 अधिक वाहन को जप्त किया है जिसको राजसात किया जायेगा। जिले के 96 धान उपार्जन केन्द्रों मे धान खरीदी जारी है और धान का बम्फर आवक बना हुआ है। अब तक करीब 80 प्रतिशत पंजीकृत किसान अपना धान बेच चुके है। धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 22, 2026 05:02:28
Patna, Bihar:पटना के मोईनुल हक़ स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला बिहार और मणिपुर के बीच खेला जा रहा है मणिपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है... बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर अभिषेक तिवारी ने बताया कि पिच काफी अच्छी है यह मैच काफी महत्वपूर्ण है इसलिए कि बिहार की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर को हराकर यहां तक पहुंची है बिहार के लिहाज से खिलाड़ियों के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही है कि अधिक से अधिक मैच का आयोजन बिहार में हो और आने वाले दिनों में नेशनल इंटरनेशनल स्तर तक के मैच का आयोजन कराया जाएगा इसको लेकर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही है....
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 22, 2026 05:02:00
Noida, Uttar Pradesh:Yogi Adityanath मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, असीम संभावनाओं वाला हमारा प्रदेश संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू राज्य से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बन गया है। दृढ़ संकल्प के साथ हमने कानून एवं सुशासन का राज स्थापित किया है। हमने जीरो पॉवर्टी लक्ष्य के साथ 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 24 जनवरी को हम उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं। यह विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दोहराने का समय है। हम सबके संयुक्त प्रयासों से संकल्प से सिद्धि की यह यात्रा ऐसे ही गतिशील बनी रहेगी। सभी प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 22, 2026 05:01:40
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर। शहर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। विवेक विहार थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रही टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि टैक्सी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि कार को नाबालिग बच्चे चला रहे थे, जिस कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। टक्कर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही विवेक विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। हादसे में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top