Back
Mukesh Kumar
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में मंत्री अशोक चौधरी का भूमिहारों पर तीखा हमला

Mukesh KumarMukesh KumarAug 31, 2024 15:14:35
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद में मंत्री अशोक चौधरी ने भूमिहार समुदाय पर खुलकर निशाना साधा है। उन्होंने एक मंच से कहा कि वह भूमिहारों को अच्छी तरह से जानते हैं, क्योंकि उनकी बेटी की शादी भी एक भूमिहार से हुई है। अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि जब अति पिछड़ा वर्ग को चुनाव में टिकट दिया जाता है, तो भूमिहार साथ नहीं देते। उन्होंने भूमिहार नेताओं को विधानसभा में टिकट न मिलने की भी चेतावनी दी। 

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद सदर अस्पताल में दलालों की मनमानी पर रोक लगाने को लेकर उठाए गए कदम

Mukesh KumarMukesh KumarAug 08, 2024 17:28:29
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद सदर अस्पताल में दलालों की मनमानी पर लगाम लगाने के प्रयास में अस्पताल प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक बैनर लगाकर मरीजों को दलालों से सावधान रहने और अगर कोई दलाल दिखाई दे तो तुरंत प्रबंधक या सिविल सर्जन को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अस्पताल परिसर में 30 गार्ड की तैनाती कर सुरक्षा को मजबूत किया गया है।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद स्वास्थ्य विभाग ने अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की, संचालक फरार

Mukesh KumarMukesh KumarAug 07, 2024 11:55:18
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित तिरुपति नर्सिंग होम पर छापेमारी कर उसे सील कर दिया। हालांकि, छापेमारी दल को देखकर डॉक्टर और कर्मी मौके से फरार हो गए। यह नर्सिंग होम ऊंटा-सब्जी मंडी में स्थित है। स्वास्थ्य विभाग ने डेढ़ महीने पहले भी इस नर्सिंग होम को सील किया था और संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। फिर भी संचालक ने नर्सिंग होम के बरामदे में फिर से अस्पताल खोल लिया था। 

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में युवक की रहस्यमय मौत, परिजनों का दावा अलग

Mukesh KumarMukesh KumarAug 07, 2024 11:09:09
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद में एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपनी जान ले ली। घटना फिदा हुसैन मोड़ के समीप की है। जहां मृतक की पहचान 18 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। बता दें कि बीती रात वह अपने कमरे में चला गया, वहीं जब सुबह परिवार वालों ने देखा तो उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन इस मामले में खुलकर बात नहीं कर रहे हैं तथा मौत का कारण कुछ और ही बता रहे हैं। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि मृतक को मृत देह के रूप में लाया गया, वहीं उसके गर्दन पर निशान भी थे।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में बच्ची को बचाने की कोशिश में 7 साल की किशोरी की डूबकर गई जान

Mukesh KumarMukesh KumarAug 01, 2024 05:30:42
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद, बिहार में एक घटना में 7 वर्षीय लड़की की पानी में डूबने से जान चली गई। परस बिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई-बेलदारी बिगहा गांव में, अनिशा ने एक अन्य बच्ची को बचाने के प्रयास में पानी में छलांग लगाई। वह बच्ची को बचाने में सफल रही, लेकिन खुद डूब गई। स्कूल से लौटने के बाद अपनी सहेलियों के साथ खेलते समय यह घटना हुई। परिजनों में शोक की लहर है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में एएनएम ने विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Mukesh KumarMukesh KumarJul 26, 2024 06:56:05
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत ANM ने संघ के आह्वान पर सड़कों पर मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के हॉस्पिटल मोड़ के पास सरकार द्वारा जारी आदेश की प्रतियां जलाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन काको रोड स्थित टेलीफोन एक्सचेंज से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए हॉस्पिटल मोड़ पहुंचा। ANM ने आरोप लगाया कि रिमोट क्षेत्रों में फेस अटेंडेंस बनाना संभव नहीं है क्योंकि कई जगह मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है और इस आदेश को वापस लेने की मांग की।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में दिनदहाड़े शिक्षक का अपहरण, पुलिस ने तीन घंटे में किया खुलासा

Mukesh KumarMukesh KumarJul 25, 2024 05:19:41
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद में ऑटो से स्कूल जा रहे एक सरकारी शिक्षक का अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएन कॉलेज के पास की है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और नगर थाना समेत पांच थानों की पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की और तीन घंटे के अंदर गौरक्षणी मोहल्ला के पास स्कार्पियो गाड़ी समेत पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में स्कूल वैन और बाइक की हुई टक्कर

Mukesh KumarMukesh KumarJul 24, 2024 02:38:38
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोड़ पर एक स्कूल वैन और बाइक की सीधी टक्कर में ढाई साल की बच्ची की जान चली गई। बच्ची की पहचान जाफरगंज मोहल्ला निवासी मो. असलम की पुत्री आमना के रूप में हुई। हादसे में बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों के अनुसार, अनियंत्रित स्कूल वैन ने रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को टक्कर मारी। घटना के बाद नाराज लोगों ने स्कूल वैन में तोड़फोड़ की।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में गर्मी के कारण 10 छात्रा की बिगड़ी तबियत, बेहोशी हालत में एक को भेजा गया अस्पताल

Mukesh KumarMukesh KumarJul 19, 2024 18:29:04
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद के दक्षिणी स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर छात्रावास में गर्मी के कारण 10 छात्रा की हालत बिगड़ी गई। जिसमें एक छात्रा बेहोश हो गई। वहीं आनन-फानन में सभी छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस घटना से होस्टल में हड़कंप मच गया। बता दें कि जहानाबाद में इन दिनों लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है, इसके चलते लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। डॉक्टर का कहना है गर्मी से सिर दर्द व कमजोरी हो गई जिसके कारण ये सभी बीमार पड़ गए। फिलहाल मामले में स्कूल प्रशासन ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

0
Report
Jehanabad804417blurImage

जहानाबाद में अंबानी पुत्र की शादी पर जीतन राम मांझी ने किया कटाक्ष

Mukesh KumarMukesh KumarJul 15, 2024 12:06:59
Jehanabad, Bihar:

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में अंबानी के बेटे की शादी पर तीखी टिप्पणी की। सूचना के अनुसार उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण मिला था, लेकिन वहां का माहौल और प्रदर्शन देखकर वे परिवार के साथ नहीं जा सके। साथ ही उन्होंने कहा, "लोग फूहड़ कपड़े पहनकर आए थे। साथ ही वहां का जो कलर और माहौल था, उस संस्कृति में हमारा परिवार ढल नहीं पाता।" उन्होंने यह भी कहा कि गरीब परिवार से आने के कारण गरीबी-अमीरी का अंतर स्पष्ट दिखाई देता था।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में नदी से मिला 36 घंटे बाद डूबे युवक का शव

Mukesh KumarMukesh KumarJul 14, 2024 13:51:08
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद में रविवार सुबह सोहजाना गांव के पास नदी से 36 घंटे बाद मृत युवक गोलू का शव बरामद हुआ है। साथ ही मखदुमपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने नदी किनारे तैरता शव देखकर पुलिस को सूचित किया। सूचना के अनुसार पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं शुक्रवार शाम को हेमराज बिगहा निवासी गोलू कुमार नदी में डूब गया था। शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने दिनभर शव की तलाश की, लेकिन असफल रही।

0
Report
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद के प्रतिभाशाली युवा सुतेज का गूगल में इंजीनियर के रूप में हुआ चयन

Mukesh KumarMukesh KumarJul 14, 2024 13:46:36
Jehanabad, Bihar:

जहानाबाद सदर प्रखंड के डोहिया गांव निवासी सुतेज उर्फ अटल का गूगल में इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। जिसके चलते यह खबर सुनकर गांव और आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही सुतेज के पिता विमलेश शर्मा ने जमशेदपुर में नौकरी करते हुए अपने बच्चों को पढ़ाया और बचपन से ही मेधावी सुतेज ने जमशेदपुर के एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और अपने बैच में टॉप किया। आपको बता दें कि उसकी इस उपलब्धि पर लोग उनकी प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं।

0
Report