Back

मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान,कहा हाफ पैंट वाले समय से जानते हैं अनंत सिंह को
Jehanabad, Bihar:
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने अनंत सिंह से अपनी मुलाकात और संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि उनका अनंत सिंह से रिश्ता आज का नहीं, बल्कि पुराना और व्यक्तिगत है। मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा हम अनंत सिंह को हाफ पैंट पहनने के समय से जानते हैं। ऐसा नहीं है कि अब मंत्री बने हैं तो जान-पहचान हुई है। हमारा उनसे व्यक्तिगत रिश्ता है और हम रिश्ते निभाना जानते हैं। पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार के बयानों से खुद को अलग करते हुए उन्होंने साफ कहा कि नीरज जी क्या बोलते हैं,उससे हमें कोई मतलब नहीं है। हालांकि, अशोक चौधरी ने यह भी दो टूक कहा कि अगर अनंत सिंह हमारे खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, तो हम उनके खिलाफ प्रचार करने भी जाएंगे।
14
Report
मतदाता अधिकार यात्रा पर मंत्री अशोक चौधरी का तंज,कहा जनता राहुल गांधी को कर रही रिजेक्ट
Jehanabad, Bihar:
राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पर मंत्री अशोक चौधरी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेवजह चुनाव आयोग की प्रक्रिया को संदेहास्पद बना रहे हैं। जबकि आयोग ने सभी दलों को मतदाता सूची सुधार के लिए एक महीने का समय दिया है।मंत्री चौधरी ने कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा कि इतना हल्ला क्यों कर रहे है। चुनाव आयोग ने सभी दलों को सूची भेजी है, जिसमें जिन मतदाताओं के नाम कटे हैं या किसी प्रकार की त्रुटि है, उन्हें सुधारने का अवसर दिया गया है। सभी राजनीतिक दल बीएलओ और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के संपर्क में हैं, तो राहुल गांधी क्यों नहीं कर रहे है? उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जनता उन्हें रिजेक्ट कर रही है और वे जबरन खुद को प्रासंगिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वोट की चोरी का भ्रम फैला रहे है।
14
Report
जहानाबाद में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने किया झंडात्तोलन
Jehanabad, Bihar:
आजादी की 79वीं वर्षगांठ के मौके पर जहानाबाद के गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने झंडात्तोलन किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुदय यादव,मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास भी मंच पर मौजूद थे। तिरंगा को सलामी देने के बाद मंत्री ने सुरक्षा बलों के परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए जिले में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। स्वतंत्रता दिवस के 79 वां वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानी कपिल देव शर्मा को अंगवस्त्र एवं छाता देकर सम्मानित किया गया। वही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत कई लोगो को चेक एवं प्रशास्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीएम एसपी सहित ज़िले के तमाम पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
14
Report
जहानाबाद में बीच सड़क पर अचानक खराब हुई ट्रक, पुराने एनएच-83 पर लंबा जाम, मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस
Jehanabad, Bihar:
जहानाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे माल गोदाम से सीमेंट लोड कर आ रही एक ट्रक अचानक बीच सड़क पर खराब हो गई। ट्रक का इंजन मुख्य सड़क पर पहुंचते ही बंद हो गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के काको मोड़ के समीप पटना गया मुख्य सड़क मार्ग पुराने एनएच-83 का है। इस अप्रत्याशित घटना से राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गर्मी और उमस के बीच फंसे यात्रियों को घंटों जाम में इंतजार करना पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गई। ट्रक को सड़क से हटाने के लिए ड्राइवर और स्थानीय लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं।
15
Report
Advertisement
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का भाजपा पर तीखा हमला,कहा देश में विकास की बात करने के बजाय उन्माद और नफरत की करते है राजनीति
Jehanabad, Bihar:
राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जहानाबाद टाउन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा और एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियाँ देश में विकास की बात करने के बजाय उन्माद और नफरत की राजनीति कर रही हैं। सिद्दीकी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के नेताओं को विकास के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ उन्माद फैलाने में महारत हासिल है। वे देश में नफरत की हवा चलाना चाहते हैं। वरिष्ठ राजद नेता ने बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के तेजस्वी यादव के पढ़ाई की सर्टिफिकेट दिखाए जाने की बात पर पलटवार करते हुए कहा की उनके हिसाब से सिर्फ बड़ी डिग्री धारक ही चुनाव में हिस्सा ले सकते है, तो मोदी जी को भी अपनी सत्ता किसी उच्च डिग्री धारक को सौंप देना चाहिए।
14
Report