Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya823001
बोधगया में नकली भिक्षुओं का खतरा, श्रद्धालुओं को ठगने की आशंका बढ़ी
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jan 08, 2026 04:31:55
Gaya, Bihar
Story:- बोधगया की पवित्रता और 'नकली भंतों' का मायाजाल,बोधगया में नकली भंते से मंडरा रहा है खतरे की घंटी। Description:- बोधगया वह पावन धरती जहाँ सिद्धार्थ गौतम ने ज्ञान प्राप्त किया और 'बुद्ध' कहलाए। दुनिया भर के बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए यह आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। लेकिन जैसे-जैसे पर्यटन का सीजन शुरू होता है, इस पवित्र नगरी की शांति और मर्यादा पर एक गहरा साया मंडराने लगता है। सीजन आते ही बोधगया की गलियों में आपको ऐसे कई चेहरे दिखेंगे जो भिक्षुओं (भंतों) का चोला ओढ़े होते हैं। लेकिन सावधान! इनमें से कई 'भंते' नहीं, बल्कि 'बहरूपिए' हैं। इनका मकसद धर्म का प्रचार नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की श्रद्धा का फायदा उठाकर अपनी जेबें भरना है। बौद्ध धर्म त्याग और करुणा का मार्ग है। एक सच्चा भिक्षु कभी सड़कों पर घूमकर धन की मांग नहीं करता। ये नकली भंते न केवल विदेशी पर्यटकों को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि पूरी दुनिया में बौद्ध धर्म और भारत की छवि को धूमिल कर रहे हैं। अखिल भारतीय भिक्षु संघ के महामंत्री प्रज्ञादीप भंते ने बताया कि पहले ऐसा नही था बोधगया की छवि पूर्णरूपेण जो एक भिक्षु की छवि और आभा निखरता था।लेकिन इस समय वास्तव में सीजनल भिक्षु हो गए और सीजनल भिक्षु होने के बाबजूद भी वो अपने ही अपने संगठन के कोई दस बीस पचास बनकर लड़के और मंदिर में भीख मंगवाना का काम मंदिर में हो रहा है।इससे सरकार की जो छवि है वो धूमिल हो रही है। अगर उद्देश्य से बनते है किसी संस्था से बनते है तब तो ठीक है संस्था वाले कंट्रोल करेंगें।लेकिन ऐसे जो कपड़ा बाजार से खरीद कर पहन लेते है वो किसी संस्था से नही बनते है किसी विहार से नही बनते है। न श्रीलंका है न इंडिया है न थाईलैंड है अपने आप बन जाते है कि केवल उनका उद्देश्य यह होता है कि पैसा कमाना तो उससे उनका जो तरीका जो है बहुत ही भयावह है। बहुत सा के पीछे पड़ना, फिर जो दान दे रहा है लूट लेना, ये सारा जो स्थिति जो है बहुत ही भयावह है।मंदिर में भी भिखारियों से अब असहाय जैसा लगता है।पूरा मंदिर में अंधे लुलहे लंगड़े ये पहली बार हो रहा है कि अंधे लुलहे लंगड़े सब खड़ा होकर भीख माँग रहे है तो ये छवि जो है धूमिल हो रही है इस छवि को सुधने के लिए लोगो को प्रयास करना चाहिए और प्रशासन को भी प्रयास करना चाहिए। जो छवि बोधगया की जा रही है वो उसके खिलाफ है और विपरीत है और ऐसा देखकर के लोग मायूस हो जाएंगे और अंदर जो छवि बनी हुई थी वो छवि भी धूमिल हो जाएगी। वंही उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों से भी लोग आना शुरू कर दिए है। चीवर तो चीवर है चीवर में अपराधी है या वास्तव में भिक्षु है ये तो भेद करना बहुत मुश्किल है। जब अपराध करेगा जब पकड़ा जाएगा तब ही पता चलेगा कि असली भिक्षु और नकली भिक्षु दोनों में अंतर करना बहुत मुश्किल हो गया है। बाइट:- प्रज्ञा दीप भंते, महामंत्री, अखिल भारतीय भिक्षु संघ इस संबंध में जब चकमा मोनिस्त्री के प्रियपाल भंते से बात किया तो उन्होंने बताया कि पत्रकारिता करने का बहुत से लोग पत्रकारिता की डिग्री कर लेते है उसके बाद अपना काम शुरू करते है।हमारा भी जो भिक्षु बनाने का एक अच्छा परंपरा है कि किसी आचार्य के बिना या किसी उपाध्याय के बिना कोई बौद्ध भिक्षु नही बनाया जाता है या उनको स्वीकार नही किया जाता है।जँहा तक सवाल है इस वस्त्र को बाजार से खरीद कर कोई भी पहन सकता है लेकिन पहनने के बाबजूद इसका मतलब ये नही है कि वो भिक्षु बन गया भिक्षु बनाने का एक बहुत बड़ा परंपरा है। जिस परंपरा को खुद भगवान बुद्ध ने शुरू किया था। वंही उन्होंने कहा कि जो हमलोगों का जीवनयापन है। उसको आम आदमी तो आसानी से पहचानता नही है कि कौन असली है कौन नकली है लेकिन जब ये लोगो को पता चलेगा तब बौद्ध भिक्षु के चलित्र पर भी सवाल खड़े होंगे कि असली है कि नकली है ये सही बौद्ध भिक्षु है या नकली बने हुए है ये सवाल जनमानस में आ सकता है। बाइट:- प्रियपाल भंते, चकमा मोनिस्त्री बोधगया इस संबंध में जब बीटीएमसी के सदस्य अरविंद सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया कि जो चीवर पहन लेते है वो बौद्ध धर्म मे पूजनीय है और पहले से जो भंते बोधगया में रहे है वो हमलोगों के लिए पूजनीय है ही लेकिन अगर सीजन में ठंडे के मौसम में कुछ लोग बाहरी लोग आकर के चीवर पहन लेते है तो ये तो चीवर की तौहीनी है और ये गलत बात है ऐसा नही होना चाहिए खास कर के बौद्ध धर्म मे सबसे पूजनीय अगर किसी को माना गया तो भंते लोगों को माना गया है और भंते लोग जो चीवर पहन लेते है वो पूजनीय हो जाते है। जो पूजनीय है आदरणीय हैहम सबका सम्मान करते है और कुछ लोग ऐसा करने के लिए व्याकुल है बोधगया में तो ये गलत है और हम इसको गलत मानते है। बाइट:- अरविंद सिंह, बीटीएमसी के सदस्य वंही बोधगया सीजन में अन्य जिलों व अन्य राज्यों से आए वैसे बौद्ध भिक्षु जो सिर्फ बौद्ध धर्म का मुखौटा लगाकर और चीवर पहनकर अपनी रोजी रोटी के तलाश में पहुँचते है ऐसा बौद्ध भिक्षुओं से पूरा बोधगया पाट हुआ है और सीजन में ही बोधगया आते है और जो भी दान मिलता है उससे अपना भरण पोषण करते है। जिससे पवित्र महाबोधि मंदिर की पवित्रता भी धूमिल हो रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Jan 09, 2026 03:09:06
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद ब डिप्टी सीएम बनकर तहसीलदार को फोन पर धमकाया – अब जेल की हवा खा रहा युवक! फर्रुखाबाद के मदारबाड़ी से ऐसा धमाका, जो कान खड़े कर दे। एक साधारण युवक रोहित गुप्ता ने खुद को डिप्टी सीएम बता लिया और प्रभारी तहसीलदार सनी कन्नौजिया को बार-बार फोन पर धमकी दी। वजह? ट्रस्ट की धर्मशाला पर दुकानें अपने नाम करवाना। लेकिन खेल उल्टा पड़ गया! मोहल्ला मदारबाड़ी का रोहित गुप्ता... फोन उठाया, बोला – "मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं! धर्मशाला की दुकानें मेरे नाम ट्रांसफर करो, वरना..." तहसीलदार सनी कन्नौजिया ने हिम्मत दिखाई। नंबर ट्रेस कराया – रोहित का ही निकला। कोतवाली पुलिस ने झपट्टा मारा, धर दबोचा! गंभीर धाराओं में केस दर्ज। धमकी, फर्जी पहचान – रोहित अब जेल में सड़ रहा। प्रशासन की सख्ती: कोई बख्शा नहीं जाएगा! बाइट--सनी कनोजिया तहसीलदार
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 09, 2026 03:07:44
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Jan 09, 2026 03:07:09
Dhule, Maharashtra:तोरणमाळ महोत्सवाच्या आयोजनाची घोषणा जिल्हा प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आली आहे. सातपुड्यातील रोजगारवाढीच्या उद्देशाने हा महोत्सव घेतला जात असून, तोरणमाळच्या नैसर्गिक सौंदर्यासोबतच आदिवासी संस्कृतीचे दर्शन घडवण्याचा प्रयत्न करण्यात येणार आहे. तोरणमाळ हे राज्यातील महत्त्वाचे थंड हवेचे ठिकाण असल्याने महाराष्ट्रासह शेजारील गुजरात आणि मध्य प्रदेश राज्यातून मोठ्या संख्येने पर्यटक येथे येत असतात. मात्र, अपेक्षित सुविधा उपलब्ध नसल्याने अलीकडच्या काळात पर्यटकांची संख्या काहीशी घटताना दिसत आहे. हीच बाब लक्षात घेऊन पर्यटकांची संख्या वाढवण्यासाठी आणि तोरणमाळ पर्यटन नकाशावर अधिक ठळकपणे आणण्यासाठी तोरणमाळ महोत्सवाचे आयोजन करण्यात आले आहे. या महोत्सवात आदिवासी संस्कृती, पारंपरिक कला, लोकनृत्य, हस्तकला आणि स्थानिक खाद्यसंस्कृतीचे सादरीकरण करण्यात येणार आहे. यामुळे पर्यटकांची संख्या वाढण्यासोबतच स्थानिक नागरिकांना रोजगाराच्या नव्या संधी उपलब्ध होणार आहेत. येत्या ३० जानेवारी ते १ फेब्रुवारी या कालावधीत दोन दिवसांसाठी तोरणमाळ महोत्सव होणार असून, हा महोत्सव दरवर्षी नियमितपणे आयोजित करण्याचा प्रशासनाचा मानस आहे. त्यामुळे आगामी काळात तोरणमाळ पर्यटनाच्या माध्यमातून स्थानिक विकासाला मोठी गती मिळेल, अशी अपेक्षा व्यक्त करण्यात येत आहे.
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Jan 09, 2026 03:06:39
New Delhi, Delhi:राजधानी दिल्ली में कई दिनों से आसमान में बादल छाए थे लेकिन बारिश नहीं हो रही थी वहीं आज 9 जनवरी शुक्रवार सुबह से ही बारिश देखने को मिल रहा है जहां लोग अपने घरों से छतरी लेकर निकलते हुए देखे गए तो वहीं ठंड भी डबल हो गया है और अब पॉल्यूशन में भी गिरावट देखा जाएगा. 9 जनवरी सुबह 6:00 बजे से ही साउथ ईस्ट दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है जहां बारिश की वजह से दिल्ली का टेम्परेचर काफी गिर चुका है जिसके वजह से दिल्ली में ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है सुबह घर से अपने दफ्तर निकलने वाले लोग छतरी लेकर घर से बाहर निकल रहे है. तो वहीं कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर बारिश के काम होने का इंतजार कर रहे जहां बारिश की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है तो वहीं इस दौरान राहगीरों ने बताया कि हम लोग अपनी ड्यूटी के लिए घर से बाहर निकले थे लेकिन सुबह-सुबह हो रही बारिश ने ठंड से लोगों का बुरा हाल कर दिया है पहले ही ठंड बढ़ा हुआ था हाथ पांव में कंपन हो रहा था लेकिन बारिश ने ठंड को बढ़ाने का कार्य किया है और ठिठुरन ज्यादा बढ़ गया है. बारिश की वजह से सुबह दफ्तर जाने में भी लेट हो जाएगा लेकिन बारिश की वजह से अब मौसम साफ हो जाएगा और पॉल्यूशन में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Jan 09, 2026 03:05:32
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजी नगरच्या वाळूज एमआयडीसी परिसरातील बजाजनगरात गुरुवारी नशेत तर्र असलेल्या ३ तरुणांनी हातात तलवारी घेऊन परिसरात उच्छाद मांडला. या टोळक्याने भररस्त्यात तलवारी फिरवत सामान्य नागरिकांवर हल्ल्याचा प्रयत्न केला, ज्यामध्ये दोघेजण जखमी झाले आहेत. दुचाकीवरून २० ते २२ वयोगटातील तीन तरुण आले. त्यांच्याकडे तीन धारदार तलवारी आणि लाकडी दांडके होते. बजाजनगरातील महाराणा प्रताप चौक, सावरकर कॉलनी आणि मोहटादेवी चौक या भागात या तरुणांनी आरडाओरडा करत दहशत माजवली, दरम्यान या प्रकरणात पोलिसांनी दुचाकी आणि तलवारी जप्त केल्यात मात्र अद्याप गुन्हा दाखल झाला नसल्याचे कळतंय.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 09, 2026 03:04:22
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर फतेहपुर सीकर फतेहपुर कोतवाली पुलिस द्वारा नकबजनी (चोरी) की वारदात में 8 लाख रूपये व एक मोटरसाईकिल बरामद/जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल पारीक को पूर्व में किया गिरफ्तार कर लिया गया था। चुरायी गयी 22 लाख रूपयें राशि में से रूपये 5,85,050/- व खरीदा गया सामान पूर्व में बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। शहर कोतवाल महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते आरोपी कमल पारीक को देहरादून से गिरफ्तार कर आरोपी कमल पारीक के कब्जे से चुरायी गयी राशि 5,85,050/- रूपये व चुरायी गयी राशि से खरीदा गया सामान बरामद कर जब्त किया गया था। आरोपी कमल पारीक का पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर और पूछताछ की गई, तो सीकर से राशि 08 लाख रूपये व एक अपाची मोटरसाइकिल कीमत 1.50 लाख रूपये की और बरामदगी की गई है। पुलिस ने बताया कि बैंक खाता जिसमें आरोपी द्वारा जमा करायी गयी राशि रूपये 3.00 लाख को फीज करवाया गया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 09, 2026 03:03:58
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर, फतेहपुर सीकर में स्थानीय भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र का अवलोकन किया गया. प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी मंजू राजपाल ने केवीके का निरीक्षण किया और केंद्र पर संचालित विभिन्न कृषि प्रदर्शन इकाइयों और आधुनिक खेती की तकनीकों तथा उद्यानिकी गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने वैज्ञानिकों से क्षेत्र में किसानों को दी जा रही तकनीकी जानकारी और उन्नत बीजों के वितरण के बारे में चर्चा की. अवलोकन के दौरान केवीके प्रभारी डॉक्टर आर के दुलड़ ने केंद्र में स्थापित विभिन्न प्रदर्शन इकाइयों का भ्रमण करवाया और प्रसार गतिविधियों के बारे में प्रमुख सचिव को अवगत कराया. इस अवसर पर अनुसूचित जाति उप योजना के तहत सात बकरीपालक किसानों को नस्ल सुधार हेतु सिरोही नस्ल के बकरे व बकरियों का वितरण किया गया और कहा गया कि भूमिहीन सीमांत व छोटे किसानों के लिए बकरी पालन गरीबी निवारण और ग्रामीण बेरोजगारी को घटाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. अवलोकन के दौरान अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार सीकर खंड शिवजीराम कटारिया और संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार सीकर प्रिया झाझड़िया सहित कृषि विभाग और केवीके के वरिष्ठ अधिकारी व वैज्ञानिक उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Jan 09, 2026 03:02:38
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:छत्रपती संभाजी नगर महानगरपालिका निवडणुकीत कर्तव्यात कसूर करणाऱ्या कर्मचाऱ्यांविरुद्ध आयुक्त तथा निवडणूक अधिकारी जी. श्रीकांत यांनी कठोर पाऊल उचलले आहे. गुरुवारी आयोजित मतदान केंद्राध्यक्ष व मतदान अधिकाऱ्यांच्या दुसऱ्या टण्यातील प्रशिक्षणाला गैरहजर राहिलेल्या तब्बल ८०० कर्मचाऱ्यांवर थेट गुन्हे दाखल करण्याचे आदेश आयुक्तांनी दिले आहेत. निवडणूक कामकाजासाठी शहरात शासकीय तंत्रनिकेतन, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, एमआयटी कॉलेज आणि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठाचे मुख्य नाट्यगृह अशा चार केंद्रांवर ७,५०० कर्मचाऱ्यांसाठी प्रशिक्षण आयोजित करण्यात आले होते.
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Jan 09, 2026 03:02:00
Beed, Maharashtra:बीड : धक्कादायक; फिरायला घेऊन जात अल्पवयीन मुलीवर अत्याचार आरोपी विरोधात केज पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल ट्युशनला जात असलेल्या अल्पवयीन मुलीचे अपहरण करून तिच्यावर अत्याचार केल्याची धक्कादायक घटना केज तालुक्यात उघडकीस आली आहे. नेहमीप्रमाणे ट्युशनसाठी निघालेल्या पंधरा वर्षांच्या मुलीला ओळखीच्या तरुणाने कारमधून फिरायला नेण्याच्या बहाण्याने तिला तालुक्याबाहेरील डोंगराळ आणि निर्जन भागात नेण्यात आलं. तिथे एकांताचा फायदा घेत मुलीच्या इच्छेविरुद्ध तिच्यावर अत्याचार झाल्याचं समोर आलं आहे. घटनेनंतर घडलेल्या घटनेची माहिती पीडित मुलीने घरी जाऊन सर्व प्रकार पालकांना सांगितला. पालकांनी तात्काळ पोलिस ठाणे गाठत तक्रार दाखल केली. या घटनेमुळे केजसह परिसरात खळबळ उडाली असून पालकांमध्ये तीव्र संताप व्यक्त केला जात आहे. या घटनेचा पुढील तपास आता पोलिसांकडून केला जात आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top