Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya823001

बोधगया विधानसभा: मिथक टूटकर 2020 में कौन जीता?

JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 08, 2025 06:18:42
Gaya, Bihar
ज्ञान और मोक्ष की भूमि बोधगया विधानसभा (अनुसूचित जाति आरक्षित) सीट की। यह सिर्फ एक आरक्षित सीट नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति के बदलते मिजाज का आईना है, जहाँ के मतदाताओं ने किसी एक पार्टी या नेता पर लगातार भरोसा नहीं जताया है। बोधगया विधानसभा सीट गया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और 1957 में स्थापित होने के बाद से ही यह अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए आरक्षित है। इस सीट का चुनावी इतिहास बेहद दिलचस्प और अनूठा है। अस्थिर जनादेश का इतिहास: 1957 से लेकर 2010 तक, बोधगया विधानसभा में एक अघोषित मिथक रहा है। यहाँ की जनता ने किसी भी विधायक को लगातार दो बार नहीं जिताया। हर बार विधायक बदलते रहे, चाहे वह पार्टी कोई भी हो। वाम दल का प्रभाव: 70 और 80 के दशक में, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) का यहाँ अच्छा प्रभाव रहा, और बालिक राम जैसे नेता तीन बार विधायक बने, लेकिन लगातार नहीं। मांझी बनाम मांझी: 2000 में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (RJD) यहाँ से विधायक बने। 2005 में हरि मांझी (BJP) ने जीत दर्ज की, जिसने पहली बार यह सीट बीजेपी की झोली में डाली। 2. 2015 और 2020: मिथक का टूटना 2015 के चुनाव में कुमार सर्वजीत (RJD) ने जीत दर्ज की। लेकिन, 2020 के चुनाव में उन्होंने इतिहास रच दिया। आरजेडी के कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के हरि मांझी को 4,708 वोटों के अंतर से हराया और लगातार दूसरी बार यह सीट जीतकर 1957 से चले आ रहे 'लगातार न जीतने' के मिथक को तोड़ा। भाग 2: चुनावी समीकरण और मुख्य मुद्दे एंकर: बोधगया का चुनावी समीकरण बेहद जटिल है, जो सीधे तौर पर ग्रामीण मुद्दों और जातीय समीकरणों से प्रभावित होता है। 1. मतदाता संरचना (2020 के अनुसार) कुल मतदाता: लगभग 3.25 लाख।पुरूष मतदाता की संख्या:170452,महिला मतदाता की संख्या:154788 हैं। आरक्षण का आधार: यह सीट एससी आरक्षित है, और यहाँ अनुसूचित जाति की आबादी कुल मतदाताओं का लगभग 35-36% है, जो जीत-हार का मुख्य आधार तय करती है। ग्रामीण प्रभाव: यह क्षेत्र 90% से अधिक ग्रामीण है, जिसका अर्थ है कि शहरी चमक-दमक के बजाय यहाँ के बुनियादी ग्रामीण मुद्दे ज्यादा मायने रखते हैं। अल्पसंख्यक मतदाता: मुस्लिम मतदाता यहाँ लगभग 7% हैं, जो कई बार निर्णायक भूमिका निभाते हैं। 2. प्रमुख चुनावी मुद्दे: गया का यह अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल विकास के बड़े वादों और ग्रामीण चुनौतियों के बीच फंसा हुआ है। जनता का प्रमुख मुद्दा 1 बुनियादी ढाँचा (सड़क और पानी) ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या, खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए सिंचाई की कमी, और जर्जर सड़कें हर चुनाव का मुख्य मुद्दा रहती हैं। 2 फल्गू नदी का मुद्दा फल्गू नदी का साल भर सूखा रहना यहाँ के धार्मिक और कृषि जीवन की सबसे बड़ी समस्या है। नदी में पानी लाने की योजनाएँ चुनावी वादा बनकर रह जाती हैं। 3 शिक्षा और स्वास्थ्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों की कमी, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभाव एक गंभीर चुनावी मुद्दा है। 4 रोजगार और पलायन युवाओं के लिए स्थानीय रोजगार के अवसर न होने के कारण पलायन यहाँ की एक बड़ी चुनौती है, जिस पर नेता अक्सर वादे करते हैं। 5 पर्यटन का विकास अंतरराष्ट्रीय स्थल होने के बावजूद, पर्यटन सुविधाओं का विस्तार (सड़क, स्वच्छता, कनेक्टिविटी) और उसका लाभ स्थानीय लोगों तक पहुँचाना एक प्रमुख मुद्दा है। बोधगया के मतदाता हर चुनाव में कामकाज को देखते हुए फैसला करते हैं, जिसके कारण यहाँ का राजनीतिक समीकरण हमेशा बदलता रहा है। 2020 में मिथक टूटा, लेकिन आने वाले चुनाव में भी, जनता किसे चुनेगी, यह देखना दिलचस्प होगा। बोधगया विधानसभा के निर्वाचित प्रतिनिधि (1957–2020) 1957 : शांति देवी (भारतीय National Congress) 1962 : कुलदीप महतो (स्वतंत्र पार्टी) 1967 : रमेश्वर मांझी (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) 1969 : काली राम (भारतीय जनसंघ) 1972 : बालिक राम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) 1977 : राजेश कुमार (जनता पार्टी) 1980 : बालिक राम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) 1985 : राजेश कुमार (लोक दल) 1990 : बालिक राम (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) 1995 : मालती देवी (निर्दलीय) 1998 (उपचुनाव) : जी. एस. रामचंद्र दास (राष्ट्रीय जनता दल) 2000 : जीतन राम मांझी (हम
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Oct 08, 2025 08:32:27
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला 1 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वे नागपुर अस्पताल में भर्ती बच्चों से मिले हैं। उनके मुताबिक 4 बच्चों की हालत अभी भी नाजुक है, जबकि 1 बच्चे की तबीयत में सुधार देखने को मिला है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि अब तक 20 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं बाकी बच्चों को 24 घंटे डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। आईएमए की हड़ताल की चेतावनी पर उन्होंने कहा कि उन्होंने डॉक्टर समुदाय से बात की है और उन्हें हड़ताल पर न जाने की अपील की है। हालांकि डॉक्टर समुदाय ने 1 घंटे का समय मांगा है और कहा है कि वे अपने प्रांतीय और राष्ट्रीय अध्यक्षों से चर्चा के बाद निर्णय लेंगे。
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 08, 2025 08:32:07
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग, आरकेएम पावर प्लांट हादसा सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, लिफ्ट का चैन टूटने से ऊपर जा रहे मजदूर नीचे गिरे, हादसे में चार मजदूरों की मौत, छह गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लाया गया, डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित किया, छह की हालत नाजुक, हादसा किलन की सफाई के लिफ्ट में चढ़कर जा रहे थे तार टूटने से हुआ हादसा, 60 मीटर ऊपर जाना था मजदूरों को लेकिन 40 से 50 मीटर ऊपर पहुंचाने के बाद हुआ हादसा, मरने वाले मजदूर उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिला के निवासी बताए जा रहे हैं, रायगढ़ जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए जिंदल हॉस्पिटल से लेने की है तैयारी, बाइट 01 रामविलाश गुप्ता मजदूर बाइट 02 हीरालाल खरवार , प्रत्यक्षदर्शी परिजन
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 08, 2025 08:31:43
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के एरोड्रम इलाके में हिंदूवादियों ने एक सेक्स रैकेट पर दबिश दी। यहां 4 महिलाएं और 2 युवक मिले, जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। सभी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।हिंदूवादी संगठन को रहवासियों ने जानकारी दी की छोटा बांगड़दा इलाके में एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इसके बाद टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। यहां एक युवक और युवती बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ करने पर दो युवतियों ने बताया कि दो महिलाएं यहां सेक्स रैकेट संचालित कर रही हैं, जो उन्हें पीथमपुर से इंदौर काम के लिए बुलाती थीं。 जब संबंधित महिला से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने कई जगह शुलभ शौचालय में अपना नंबर लिखा है। नंबर के साथ उसने यह भी लिखा था कि जिसे भी लड़कियां चाहिए, उससे संपर्क करे। इसी के जरिए वह अपना काम संचालित करती थी。 यहां हिंदूवादियों ने महिला संचालक के मोबाइल में कई लड़कियों के फोटो और वॉट्सऐप चैट भी पुलिस को सौंपे हैं, जिन्हें वह कस्टमर को बुलाने के लिए भेजती थी। सूत्रों के मुताबिक, एरोड्रम थाने के खुफिया पुलिसकर्मियों को यहां अवैध देह व्यापार के अड्डे के बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। स्थानीय लोगों ने इसके लिए हिंदूवादियों को जानकारी दी。 बाईट- नरेंद्र रघुवंशी ( उपनिरीक्षक थाना एरोड्रम)
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 08, 2025 08:31:19
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय नशेड़ी पुत्र अर्जुन ने देर रात अपने 45 वर्षीय पिता तिलक राम पर ₹500 न मिलने के चलते घर में रखे लकड़ी के पटरी से हमला कर दिया। हमले में जब बड़े भाई अरुण ने अर्जुन को मना किया तो उसने अरुण पर चाकू से हमला कर दिया। पिता तिलक राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीणों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। घटना के बाद जैसे ही गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वैसे ही 18 वर्षीय अर्जुन ने भी चाकू से अपना गला काट डाला और मौके पर ही युवक की मौत हो गई। इलाज करा कर जब परिजन लौटे तो देखा कि अर्जुन की मौत हो चुकी थी। बगल में सब्जी काटने वाली चाकू परिजनों को पड़ी मिली है जिसके सहारे अर्जुन ने अपने गले पर वार करके खुद को मौत के घाट उतार दिया है। फिर भी परिजन नहीं माने और अर्जुन को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत ले गए। जहां पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्या ने मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची खोण्डारे थाने की पुलिस द्वारा मृतक अर्जुन केशव को कब्जे में लेकर पंचायत राम कर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चाकू लगने से घायल मृतक अर्जुन के बड़े भाई अरुण ने भी अपना प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत में करवाया है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 08, 2025 08:30:59
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर में फौजी की नाबालिग बेटी को भगा ले गया अमरोहा जिले का युवक। फौजी पिछले 8 दिन से थाने का चक्कर लगा रहा है। पुलिस पर फौजी की बेटी को बरामद करने की एवज में 35 हजार रिश्वत लेने का आरोप। राष्ट्रीय मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन किया। पुलिस पर गंभीर आरोप। थाना हलदौर का मामला। तथ्यों के अनुसार अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के अभिषेक का बिजनौर जिले के हलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी थी। अभिषेक अक्सर यहाँ आता-जाता रहता था। इसी दौरान हलदौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सेना के जवान की नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 17 साल कुछ महीने है को बहला-फुसला कर भगा ले गया। नाबालिग लड़की का पिता पिछले एक सप्ताह से लड़की बरामदगी को लेकर थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन हलदौर थाना पुलिस लड़की की बरामदगी को लेकर आश्वस्त है। कल रात लड़की की बरामदगी को लेकर किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना प्रदर्शन किया और पुलिस पर 35 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगा दिया। फिलहाल धरना जारी है।
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Oct 08, 2025 08:30:43
Kondagaon, Chhattisgarh:कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के कक्षा 10वीं में गणित की कक्षाएं लीं और प्रश्नों को हल करके विद्यार्थियों को समझाया।  कलेक्टर  ने विद्यार्थियों को गणित के प्रश्नों को हल करने के  टिप्स दिए और उन्हें मेहनत तथा ध्यान से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर सवाल हल करते हुए चरणबद्ध तरीके से समझाया। कलेक्टर ने शिक्षकों को विद्यार्थियों को रोचक और इंटरेक्टिव तरीके से पढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि बच्चे पढ़ाई में रुचि और ध्यान बनाए रखें।  बाइट -कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना 
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 08, 2025 08:30:33
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 08, 2025 08:30:19
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 08, 2025 08:23:12
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 08, 2025 08:23:05
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर स्वास्थ्य श्याम बिहारी जायसवाल का विभिन्न मसलो पर बयान कोल्ड कफ सिरप बैन किए जाने पर कहा- कोल्ड कफ सिरप से बच्चों के बीमार, मृत होने की जानकारी मिली. उन सिरप को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित कर दिया गया है. किसी भी दुकान में कफ सिरप सप्लाई ना की जा सके इसलिए बैन किया. सभी सीएमएचओ को आदेश भेज दिया गया है. ड्रग्स विभाग, CGMSC, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स ज्वाइंट रूप से काम कर रहे हैं. सैंपलिंग कर अन्य कफ सिरप की जांच हो रही है अमानक दवाओं को बैन किये जाने पर कहा- छग की जनता के स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ नहीं.. इसलिए दवाओं की गुणवत्ता की जांच करा रहे हैं.. अमानक दवाओं के बैच को रोक रहे हैं.. ट्रिपल आईटी में AI से अश्लील फ़ोटो मामले पर कहा- यह घटना दुर्भाग्यजनक है.. समाज में तकनीकों का यह दुरुपयोग सीख देता है.. जानकारी मिली है की छात्र को प्रबंधन ने सस्पेंड किया है.. इस मामले में तकनीकी शिक्षा मंत्री से बात करूंगा ताकि मामले में कार्रवाई हो.. नारियों का अपमान नहीं होना चाहिए.. आने वाली युवा पीढ़ी के लिए ये कार्रवाई सबक होगी कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं को अयोग्य बताए जाने पर कहा- जब जब संतों के पैर पड़ते है तब वहां उद्धार हो जाता है. जहां जहां भूपेश बघेल के पांव पड़े वहां सुपड़ा साफ हो गया.. राहुल गांधी ने भी कई जगह पदयात्रा की.. जहां जहां राहुल गांधी गए वहां से साफ हो गए.. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना- कांग्रेस ने 5 साल में ना CGMSC में खरीदी की.. ना दवाओं की खरीदी की गई, ना कोई जांच की गई.. आज हम ज्यादा से ज्यादा मामलों का संज्ञान लेकर जांच कर रहे हैं.. दवाओं के अमानक बैच काफी सामने आ रहे हैं.. इसलिए दवाओं की ज्यादा जांच करनी पड़ रही है.. कांग्रेस की 1 नवंबर हो धान खरीदी की मांग पर कहा- कांग्रेस सरकार में थी तो जो करती थी सब जायज था? फसल की स्थिति, मौसम देखकर तारीख तय होती है.. 1 नवंबर उपयुक्त रहा तो उसी दिन खरीदी, नहीं तो 15 से होगी.. सरकार अच्छी क्वालिटी का धान खरीदना चाहती है.. जिससे भंडारण और रखरखाव में समस्या न हो.. राज्य सरकार एक-एक दाना धान खरीदने प्रतिबद्ध है कांग्रेस में जिला अध्यक्ष बनने जमकर हो रही लॉबिंग पर कहा- कांग्रेस दिशाहीन और व्यक्तिवादी पार्टी है.. दो साल हो गया कांग्रेस संगठन चुनाव नहीं करा सकी.. अब होटलों में पार्टी चल रही है, लोग लॉबिंग कर रहे हैं.. कांग्रेस जब भी चुनाव कराती है विवाद हो जाता है.. सारे चमचे, घोड़े और गधे कांग्रेस में पाए जाते हैं.. कांग्रेस के नेता इसकी व्याख्या अच्छे से कर सकते हैं.. राज्यपाल के जिलों में दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल पर कहा- राज्यपाल सर्वेसर्वा होते हैं, अच्छा है वे दौरा कर रहे हैं.. 2 साल में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कितना दौरा किया.. इन्हीं दो सालों में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कितना दौरा किया.. मैं कांग्रेस नेताओं को चैलेंज करता हूं दोनों के दौरे निकाल लें.. CM सभी जिलों में कहीं ज्यादा दौरे कर रहे हैं.. बाइट- श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 08, 2025 08:22:31
Bhagalpur, Bihar:एंकर- बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद चुनाव आयोग ने वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है जिलों में जागरूकता रैली निकालने की शुरुआत हुई है ताकि ज्यादा से वोटिंग लोगों को वोट के लिए जागरूक किया जा सके। भागलपुर में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप आइकॉन के रूप में मशहूर कलाकार यूट्यूबर आदर्श आनंद को चुना गया है। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर के नेतृत्व में समाहरणालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। अधिकरियों ने और स्वीप आइकॉन आदर्श आनंद ने गुब्बारे उड़ाकर मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत की जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई वहीं रैली में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट, स्कॉउट गाइड के बच्चों के साथ अधिकारी कदम से कदम मिलाकर चले आगामी चुनाव में वोटिंग के लिए जागरूक किया। इस दौरान कॉमेडियन आदर्श आनंद ने रितिक रोशन की आवाज में वोटिंग की अपील की पूरे चुनाव तक आदर्श आनंद अपने अलग-अलग अंदाज से मतदाताओं को जागरूक करेंगे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top