मोतीहारी के हरसिद्धि में पुलिस ने छापेमारी कर नकली नमक बरामद किया है। टाटा कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने हरसिद्धि थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि टाटा कंपनी के नाम पर इलाके में नकली नमक की बिक्री हो रही है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा किराना स्टोर की गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली नमक का भंडारण पाया। पुलिस ने नमक को बरामद कर प्राथमिक दर्ज की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के पहुंचते ही दुकान मालिक फरार हो गया लेकिन उसके कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नारणावास के ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर में सावन तीसरे सोमवार को हजारों की बड़ी संख्या मे श्रद्धलुओं ने दर्शन कर खुशाल जीवन की कामना की।साथ ही ऐसराणा पर्वत एवं सुनहरे धोरों पर उगी विभिन्न प्रकार की झाड़ियां श्रद्धालुओं का मन मोह रही हैं।जिससे जागनाथ मन्दिर,धोरों एवं पहाड़ो का सौंदर्य भी बढ़ा है। सोमवार को श्रद्धालुओं महादेव के दर्शन अपने लिए खुशाल जीवन की कामना की जागनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की एवं बिल्वपत्र,पुष्पों व फूलमालाओं से शिवलिंग को सजाया गया।श्रद्धालुओं ने जागनाथ महादेव के जयकारे भी लगाएं जिससे मन्दिर का वातावरण भक्तिमय हो गया,श्रद्धालुओं ने महंत महेन्द्र भारती व विष्णु भारती से आशीर्वाद लिया,रूप सिंह राठौड़ सहित श्रद्धालु रहे मौजूद
News Script
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug - गड़हिया मस्जिद पर चला बुलडोज़र
एंकर - कुशीनगर की चर्चाओं में रहने वाली गडहिया मस्जिद पर आखिरकार बुलडोज़र चल ही गया,यह बुलडोज़र प्रशासन नही बल्कि खुद मस्जिद के पक्षकारों ने चलाया,अचानक चल रहे हथोड़े के बीच बुलडोज़र कैसे आ गया तो आप को यह पूरी रिपोर्ट देखनी चाहिए।
विओ- कुशीनगर में वैसे से दो मस्जिद चर्चाओं में रही एक थी मदनी मस्जिद तो दूसरी थी गडहिया मस्जिद,मदनी मस्जिद के अवैध हिस्सों पर प्रशासन का बुलडोजर चला कर अवैध हिस्सो को गिरा दिया गया,लेकिन कुशीनगर में दूसरी विवादित गडहिया मस्जिद जो गांव की सरकारी सार्वजनिक भूमि पर बनी थी,27 अक्टूबर 2024 में चर्चाओं में आई गडहिया मस्जिद पर आरोप लगा कि यह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाया गया,जिसकी जांच भी हुई और जांच में सही भी पाया गया,मामला तहसील न्यायालय में गया और कुछ महीनों के बाद तहसील न्यायालय ने बेदखली का आदेश देते हुए 3 मार्च को मस्जिद पर नोटिस चस्पा किया गया और 8 अप्रैल तक अवैध अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया,जिसके बाद मस्जिद पक्षकारों ने प्रयागराज हाइकोर्ट की शरण मे गए जिसके बाद हाइकोर्ट ने कुशीनगर प्रशासन को 6 महीने के अंदर मामलें का निस्तारण करने को कहा,मस्जिद पक्षकार कुशीनगर एडीएम न्यायालय में वाद दाखिल कर अपना पक्ष रखें, जिसके बाद एडीएम न्यायालय ने तीन महीने के अंदर तमकुहीराज तहसील द्वारा दिये गए बेदखली के आदेश को कायम रखते हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए,जिसके बाद गडहिया मस्जिद के पक्षकारों ने खुद ही 8 जुलाई को गडहिया मस्जिद तोड़ने का कार्य शुरू किए लेकिन मस्जिद को तोड़ने के लिए मस्जिद पक्षकारों ने अधिक समय लेते हुए दो बार मस्जिद के तोड़ने का कार्य रोक दिए,जिसके बाद तहसील प्रशासन ने बुलडोज़र कार्यवाही चेतावनी दी जिसके बाद आज खुद मस्जिद के पक्षकारों ने खुद गडहिया मस्जिद और ईदगाह पर बुलडोज़र कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया,कुछ घण्टों के बुलडोज़र कार्यवाही के बाद सरकारी भूमि को पूरी तरह से गडहिया मस्जिद से मुक्त करवा लिया गया,जहां कुछ महीनों पहले गडहिया मस्जिद और ईदगाह थी अब वहां सिर्फ मलबा और खाली पड़ी जमीन दिख रही हैं।
बाइट - अरविंद किशोर शाही,शिकायतकर्ता
एंकर::- छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों भूचाल मचा हुआ है भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट करने के बाद पार्टी ने नोटिस थमाया है और 7 दिनों के भीतर जवाब मांगा है जवाब संतुष्ट नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है दरअसल प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत के द्वारा सीएसआर और डीएमएफ की राशि का केवल जिला मुख्यालय में विकास के लिए खर्च किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि लैलूंगा, घरघोड़ा,धरमजयगढ़, तमनार क्षेत्र में सबसे अधिक कोयला खदान और पावर प्लांट, उद्योग, स्थापित है ऐसे में सीएसआर के राशि केवल जिला मुख्यालय में ही खर्च नहीं होना चाहिए बल्कि प्रभावित इलाकों में खर्च होना चाहिए। इसके बाद भाजपा के द्वारा 7 दिनों के भीतर कारण बताने की नोटिस जारीकी गई थी जिस पर कांग्रेस नेताओं ने भी सोशल मीडिया में रवि भगत का समर्थन भाजपा को घेरा था और भाजपा शासन में कार्यकर्ता के साथ-साथ खुद प्रदेश अध्यक्ष भी सवाल खड़ा करने का आरोप लगाया था, इसके बाद रवि भगत ने अपना बयान को लेकर पहली बार मीडिया के सामने आए और कहा कि मैंने अपने सरकार को नहीं घेरा है अपने क्षेत्र की बात कही है डीएमएफ की जो नीति होती है उसके पालन को लेकर बात कही है केंद्र सरकार के द्वारा डीएमएफ और सी एसआर को लेकर बेहतर नीति बनाई है जिला प्रशासन को लागू करने की जिम्मेदारी दी गई है बस मेरे द्वारा इतनी बात को कही गई है कहाने का माध्यम और तरीका अलग-अलग है मैं एक कवि जैसा एक स्वभाव रहा है उसे माध्यम से भी कहने का कोशिश किया हूं, रायगढ़ का विकास होना कहीं गलत नहीं है मैं नहीं कह रहा हूं कि रायगढ़ का विकास ना हो मैं यह कह रहा हूं कि हमारे वनवासी आदिवासी बंधुओं का भी विकास हो प्रभावित क्षेत्र का सबसे ज्यादा विकास होना चाहिए कांग्रेस के समर्थन पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेरा समर्थन नहीं करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ने में मेरी अहम भूमिका रही है कांग्रेस सरकार के सारे कुकर्मों को उजागर मेरे द्वारा ही किया गया है बल्कि सवाल खड़ा करना चाहिए , अभी भी लोकसभा सदन में खड़ा करना चाहिए कोरबा से सांसद है उन्हें लोकसभा में डीएमएफ की राशि को लेकर सवाल पूछना चाहिए कांग्रेसियों में हिम्मत है तो जब से केंद्र सरकार के द्वारा डीएमएफ की नीति लागू की है तब से लेकर अब तक किस-किस मध्य में खर्च किया गया कहां-कहां खर्च किया गया इसकी जांच करवा ले करवाने का एक पत्र राज्यपाल को देकर आए तब मेरे समर्थन को लेकर मैं स्वागत करूंगा उनको यह नहीं करना है बल्कि रवि भगत के द्वारा इस विषय को उठाया है उसके मजे लेना है।
wt 01 रवि भगत के साथबातचीत।
बाइट 01 रवि भगत भाजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष।
शॉर्ट्स :- रवि भगत के शॉट्स,वॉक थ्रू, रवि भगत के बाइट।
मण्डला - बीती रात जिले के एक शराब ठेकेदार ओर nsui जिलाध्यक्ष के बीच गहमागहमी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है । वीडियो में कार से उतरे शराब ठेकेदार ओर साथी व पीछे खड़ी बोलेरो कार और उसके पीछे से nsui अधयक्ष की आवाज आ रही है । शराब ठेकेदार ओर साथी ने बंदूकें हाथ मे रखी है जबकि नेताजी ( nsui ) अध्यक्ष ओर शराब ठेकेदार के बीच कहासुनी हो रही है । वीडियो कल रात बम्हनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । मामला शराब से जुड़ा हुआ है । शराब ठेकेदार ओर युवा कांग्रेस अध्यक्ष का शराब को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है । शराब व्यवसाय को लेकर शराब ठेकेदाए और नेताजी के बीच कुछ अनबन थी । nsui ने नगर में शराब बंदी को लेकर मुहिम छेड़ी थी । जो अब बंद हो गई । परंतु बताया जाता है कि अब nsui अध्यक्ष पड़ोसी जिले बालाघाट में शराब कारोबारी हो गए हैं लिहाज बालघाट की शराब मण्डला लाई जा रही है जिसे रोकने मण्डला शराब ठेकेदार रात्रि गश्त पर निकलते है । उक्त विवाद उसी दौरान का है । फिलहाल शराब ठेकेदार राजेश पटेल और nsui अध्यक्ष आशीष जैन दोनो ने गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद की शिकायत दर्ज कराई है । बम्हनी थाना पुलिस शिकायत की जांच कर रही है ।
जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता ।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में गोवंश के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में गोवंश के साथ आप्राकृतिक कृत्य करने वाले मोहम्मद राशिद पिता मोहम्मद रहीश को गिरफ्तार कर पुलिस ने जुलूस निकाला। बता दे कि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सारंगपुर में ही शासकीय कन्या शाला स्कूल में उर्दू का शिक्षकहै।
बाइट
एसपी अमित कुमार तोलानी
वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के रानीबाजार में कावरिया की स्थानीय दुकानदारों ने की पिटाई।पिटाई से आक्रोशित कावड़ियों ने किया चक्का जाम।कावरिया की पिटाई और चक्का जाम की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात।पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के नेता और पुलिस अधिकारियों में हाथापाई और नोक झोक हुआ।बताया जा रहा है कि कावरिया की पिटाई करने वाले मुस्लिम समाज के युवक है। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है।पुलिस ने चार मुस्लिम युवकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुक़दमा
बाइट-सिंटू कावरिया
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
मनचले को नाबालिग छात्रा पर मैसेज भेजना पडा भारी
पुलिस ने मनचंले की जमकर लगाई क्लास
मैसेज भेजनें वाला युवक शाहनवाज आया पुलिस कंधो पर
पुलिस का सहारा लेकर चलने को किया मजबूर
छात्रा के पिता ने थाने मेँ कराया मुकदमा दर्ज
पिछले दिनों से भेज रहा था छात्रा के फोन पर अश्लील मैसेज
थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा किया गया मनचंले को गिरफ्तार
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
भैंस बोरवेल में गिरी पुलिस लिखा पड़ी करके नदारत
भैंस खेत में बने बोरवेल में अचानक गिर गई ग्रामीण अभी भी भैंस को निकालने का प्रयास कर रहे हैं
मौके पर पहुंची पुलिस अपने कागजों में भैंस के मालिक का नाम लिखकर वापस हो गई भैंस को निकालने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई
फर्रुखाबाद जनपद जहानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत
आदेश महावीर ग्राम चौकी रघुनंदन
पोस्ट गदनपुर तुर्रा वही गांव के पास आदेश अपनी भैंस चल रहा था भैंस चराते-चराते भैंस गहरे बोरवेल में गिरी वहीं पर ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया पर नाकाम रहे थाना जहानगंज डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची थाना जहानगंज पुलिस लिखा पड़े कर पुलिस भी मौके से चली गई ग्रामीण अभी भी अपनी भैंस को निकालने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं
हमीरपुर:-सावन के तीसरे सोमवार पर शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में तल्लीन नजर आए सीओ सरीला,
कांवड़ियों को खाने पीने की वस्तुएं वितरित करते नज़र आए सीओ राजकुमार पाण्डेय,
श्रावण मास में हमीरपुर बना आस्था, सेवा और समर्पण का जीवंत उदाहरण,
हर हर भोले के जयकारों और शिव भजनों की धुन में झूमते नजर आए कांवड़िए,
कांवड़ मार्गों में सुरक्षा व्यवस्था के किए गए विशेष इंतजाम,
मण्डला - आज शाम दो एम्बुलेस उस वक्त करीब दो घंटे जाम में फंसी रही जिस वक्त शिव भक्तों की पालकी यात्रा निकल रही थी । यात्रा के दौरान ट्रैफिक इतना अव्यवस्थित हो गया कि यतायात विभाग के बस में ही नही रहा जबकि यात्रा आयोजकों के इस ओर कोई ध्यान ही नही रह। आयोजक ओर भक्तजन डीजे की धुनों पर थिरकते । इस अव्यवस्था का खामियाजा एम्बुलेंस में भर्ती मरीज ओर उसके परिजनों को भुगतना पड़ रहा था । यह तो गनीमत थी कि कोई अनहोनी नही हुई और बमुश्किल दोनो एम्बुलेंस करीब दो घंटे की मशक्कत है बाद निकाली जा सकी । मामला था नगर में आयोजित बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा का जो नगर के माहिष्मती घाट से निकाली जानी थी जिसके कारण जाम लगा ।
बाईट - 1 - एम्बुलेंस चालक ।
बाईट - 2 - मरीज की परिजन ।
एंकर-पिछले दिनों दुर्ग रेलवे स्टेशन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि दो नन अपने साथ तीन आदिवासी युवतियों को लेकर उनका धर्मांतरण कराने के लिए ले जा रही है जिसके बाद जमकर बवाल भी मचा जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जीआरपी थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें नन के खिलाफ बीएनस की धारा 143 के तहत मामला दर्ज कर दोनो नन को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद दोनो को दुर्ग के केंद्रीय जेल भेज दिया गया है तो वही अब इस पूरे मामले को लेकर राजनीतिक बवाल जारी है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को चिट्ठी लिखी है और चिट्ठी में बताया गया है कि किस तरह बजरंग दल के कार्यकर्ता जबरिया आरोप लगाकर नन को परेशान कर रहे हैं इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कहा की नारायणपुर की तीन बेटियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग दिलाने और उसके पश्चात जॉब दिलाने का वादा किया गया था नारायणपुर के एक व्यक्ति के द्वारा उन्हें दुर्ग स्टेशन पर दो ननो को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा उन बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था इसमें प्रलोभन के माध्यम से ह्यूमन ट्रैफिकिंग करके मतांतरण किए जाने की कोशिश की जा रही थी महिलाओं की सुरक्षा से सबंधित गंभीर मामला है। इस मामले में अभी जांच जारी है। प्रकरण न्यायालीन है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है जहाँ सभी धर्म-समुदाय के लोग सद्भाव से रहते हैं। हमारी बस्तर की बेटियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना बेहद दुर्भाग्यजनक है अब ये मामला तुल पकड़ता नजर आ रहा है.
मन्दिर के मुख्य द्वार पर पुलिस जवानों द्वारा दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर,
पारंपरिक वेशभूषा में आदिवासियों द्वारा आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी गई,
सवारी में प्रदेश सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, राकेश शुक्ला और लखन पटेल शामिल हुए,
श्रावन मास के तीसरे सोमवार पर आज उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई। भगवान महाकाल राजसी ठाठ बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले। बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगो का हुजूम सडको पर देखा गया।
महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे शुरू हुई बाबा की सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शिप्रा नदी पहुंची। शिप्रा नदी के रामघाट पर जल अभिषेक के बाद सवारी पुनः महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुई और सवारी पुनः महाकाल मंदिर पहुंची ।
मान्यता हे की भगवान महाकाल सवारी के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हे। वहीँ अपने राजा की एक झलक पाने के लिए प्रजा भी घंटो तक सडक के किनारे इंतजार करती हे।
शाम को पूजन के बाद राजा महाकाल को चाँदी की पालकी में बैठाकर मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर से निकलते ही पुलिस बैंड औऱ जवानो के द्वारा सवारी को गार्ड आफ ओनर दिया गया । सवारी के आगे घोडा , बेंड , पुलिस टुकड़ी तथा भजन मंडलियाँ चल रही थी। गाजे बाजे के साथ निकली सवारी का सफ़र लगभग आठ किलोमीटर का था।
बाबा महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार आदिवासी कलाकारों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। इस बार कर्नाटक के अलावा प्रदेश के 3 अलग अलग आदिवासी ग्रुपो द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिनमे ढोलू कुनिथा जनजातीय नृत्य, कर्नाटक, गणगौर पारम्परिक नृत्य, निमाड़, मध्यप्रदेश, सैला जनजातीय नृत्य, डिंडोरी और अहिराई लोक नृत्य, जबलपुर शामिल है।
यहां बता दें कि सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी । जहॉ माँ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा । इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होते हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुँचेगी ।
मंदिर के मुख्य द्वार से राजाधिराज महाकाल की पालकी नगर भ्रमण के लिए निकली तब केवल पारंपरिक नौ भजन मंडलियां व झांझ डमरू दल को सवारी में शामिल किया गया। बाबा महाकाल प्रत्येक सवारी में अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन देते हैं इस बार शिव तांडव स्वरूप में बाबा महाकाल निकले हैं।
बाबा महाकाल की प्रत्येक सवारी में प्रदेश सरकार के मंत्री शामिल होते हैं। पिछली सवारी में मुख्यमंत्री सहित आधा दर्जन कैबिनेट मंत्री शामिल हुए थे। आज सवारी में प्रदेश सरकार के मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, राकेश शुक्ला और लखन पटेल शामिल हुए है।
बाइट--आशीष पुजारी--पंडित महाकाल मन्दिर
बाइट - राकेश शुक्ला नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री कैबिनेट दर्जा
बाइट - मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत
एंकर-भिलाई के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के लॉकर में रखा 40 तोला सोना गायब हो गया जिसके बाद अब सोने के मालिक दरोगा सिंह की रिपॉर्ट पर दुर्ग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आखिर दरोगा सिंह का 40 तोला सोना कहां गया देखिए दुर्ग से आई इस हैरान कर देने वाली खबर में.वी/ओ-1 भिलाई एचसीएल से रिटायर होने वाले दरोगा सिंह ने साल 1982-83 में भिलाई के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैंक ऑफ बड़ौदा मे अपना खाता खुलवाया था और अपने जीवन भर की कमाई और पूंजी इस खाते में जमा करते गए जब पैसा लाखों में इकट्ठा हो गया तो उन्होंने उस पैसों से 40 तोला सोना खरीदा लेकिन अब इतनी मात्रा में सोना घर में रखना उचित नहीं था तो दरोगा सिंह ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में ही एक लॉकर लिया और लाकर लेकर उन्होंने अपना सोना उस लाकर में रख दिया साल दर साल बीतते गए लेकिन इसी बीच जब 24 अप्रैल को दरोगा सिंह अपना सोना निकालने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा पहुंचे तो लोकर का नजारा देख हथ प्रभ रह गए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि उनकी जीवन भर की पूंजी उनकी कमाई लॉकर में थी ही नही यानी उनका सोना गायब हो चुका था उन्होंने फौरन इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी तो बैंक मैनेजर ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और मामले से पल्ला झाड़ लिया तब इसके बाद दरोगा सिंह ने लिखित में दुर्ग पुलिस में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने पतासाजी की तो तथ्यों के आधार पर मामले को सही पाया तब जाकर लगभग 3 महीने के बाद आखिरकार दुर्ग पुलिस ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.बाइट- दरोगा सिंह पीड़ित. बाइट-सत्यप्रकाश सीएसपी भिलाई WT-HITESH SHARMA..
GWALIOR
*ग्वालियर में वाटर के बीचोंबीच जान जोखिम में डालते कम्पल्स की सैयारा खुमारी*
- युवक - युवतियों पर चढ़ी सैयारा फिल्म की खुमारी...
- जान जोखिम में डालकर बना रहे हैं सैयारा गाने पर रील्स...
- ऐसी ही एक रील बनाई है नलकेश्वर वाटरफॉल पर कपल ने...
- झरने के बीच में खड़े होकर बनाई है कपल ने रील...
- रील में देखे जा रहे हैं दो कपल...एक कपल कर रहा है दूसरे का मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड,
- पानी का बहाव तेज होने पर हो सकता है बड़ा हादसा...
- दो वायरल वीडियो आई हैं सामने...सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है रील,
- रील से जुड़े दो वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहे हैं तेजी से वायरल...
स्लग -- कानपुर देहात में बेटों ने माँ के साथ मिलकर पिता को उतारा मौत के घाट... शव को झाड़ियों के फेंका.... खुद थानें मे दर्ज़ कराई गुमशुदगी
रिपोर्ट -- आलोक त्रिपाठी/ कानपुर देहात / 28.07.2025
एंकर -- कानपुर देहात से सनसनीखेज़ वारदात सामने आयी है दरअसल परिवारिक विवाद के चलते बेटों ने अपनी माँ के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दीं और उसकी लाश को झाड़ियों मे फेक दिया और थाने पहुंच कर बाप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दीं मृतक गाँव का मौजूदा प्रधान था पुलिस की तफ्तीश मे हत्यारे बेटों और हत्यारी पत्नि का चेहरा बेनकाब हो गया पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
वी ओ -- कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के बैरी दरियाव गाँव के प्रधान प्रेम नारायण की लाश झाड़ियों मे पड़ी मिली प्रधान प्रेम नारायण के दोनों बेटे रवि रंजीत और पत्नि शिवा देवी ने शिवली कोतवाली मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी पुलिस ने शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने तफ्तीश शुरू की जो सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए दरअसल प्रधान प्रेम नारायण की हत्या उसके घर मे ही की गयी थी प्रधान प्रेम नारायण की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके ही दोनों बेटे रवि रंजीत और उसकी पत्नि ने मिलकर की थी और लाश को झाड़ियों मे फेक दिया था प्रधान प्रेम नारायण नशे मे धुत्त था और बीवी और दोनों बेटों से झगड़ा कर रहा था इसी बीच उसकी हत्या कर दीं गयी फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
बाइट -- मृतक प्रधान के रिश्तेदार
बाइट -- मृतक प्रधान के रिश्तेदार