Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga846004

दरभंगा में भाजपा प्रचार गाड़ी पर तोड़फोड़, राजद के गीत बजाने को लेकर विवाद

MKMUKESH KUMAR
Oct 25, 2025 07:36:52
Darbhanga, Bihar
दरभंगा बिग ब्रेकिंग भाजपा के प्रचार गाड़ी में तोड़ फोड़, केवटी विधानसभा के मुरारी मोहन झा के प्रचार गाड़ी में किया तोड़ फोड़, भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप, प्रचार गाड़ी में राजद पार्टी के चुनाव गीत बजाने को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, केवटी विधानसभा क्षेत्र के दड़ीमा गांव में हुआ था विवाद
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Oct 25, 2025 10:05:22
Ajmer, Rajasthan:समाजवादी पार्टी की तरफ से कौमी मुस्लिम लीडर आज़म खान को बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने के बाद वो अजमेर शरीफ़ दरगाह पहंचे. जहा उन्होंने सूफी हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल पेश किये. जेल से रिहाई और पार्टी की तरफ से उन्हें स्टार प्रचारक की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे शुकराना अदा किया गया. अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी के बाद अंजाम खान ने कहा कि उन्हें रूहानी ताक़त मिली है. मुसीबतें कम हुई है चुनौतियां अभी बरकरार है. उन्हें खूब सताया गया झूठे आरोपो में फंसाया गया,लेकिन बुजुर्गों की दुआ से उन्हें सुकून और इंसाफ मिला.यही वजह हैं कि अजमेर शरीफ सुल्तानुल हिन्द की बरगाह में हाजिरी देने पहुंचे है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी किशनगंज आये थे और आज़म खान एक दिन बाद ही अजमेर आये है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Oct 25, 2025 10:05:12
Patna, Bihar:पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गोविंदपुर घाट बनाने के दौरान तीन युवक गंगा नदी में डूब गए। तीनों युवक एक ही गांव गोविंदपुर के पश्चिमी टोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (19 वर्ष), गुड्डू कुमार (15 वर्ष) और सोनू कुमार (18 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों दोस्त सुबह छठ के लिए घाट बनाने पहुंचे थे, तभी तेज बहाव में बह गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ टीम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब ढाई घंटे बाद तीनों के शव को नदी से बरामद कर लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए थे। छठ पर्व के दौरान प्रशासनिक दावों के बावजूद ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं。
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 25, 2025 10:04:50
Faridabad, Haryana:बल्लभगढ़ 1 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पहली किस्त लाभार्थियों को वितरित करेंगे। इसको लेकर सभी अधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन महिलाओं के करने को लेकर बल्लभगढ़ फरीदाबाद में भी जगह पर कैंप लगाए जा रहे हैं। बल्लभगढ़ फरीदाबाद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र और एसडीएम त्रिलोक चंद ने कैंपों का दौरा कर महिलाओं से आउटपुट लिया है। उन्होंने कैंप में उपस्थित लोगों को लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर जागरूक किया उन्हें बताया कि जिनकी आय 1 लाख से कम है वह अपना रजिस्ट्रेशन इसमें करवा सकते हैं उनको इस लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा। इसके बाद फेज वाइज आगामी दिनों में 180000 तक आय वाले परिवारों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। त्रिलोकचंद एसडीएम
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Oct 25, 2025 10:04:26
Faridabad, Haryana:फ़रीदाबाद: नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ छठ पूजा का पर्व छठ व्रतियों ने घर में कद्दू-भात बनाकर खाया पहला प्रसाद। छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने बताया आज से लोकआस्था का पहला दिन कद्दू-भात के साथ छठ पूजा शुरू होता है दूसरे दिन खरना किया जाता है तीसरे दिन संध्या के समय घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया जाता है। चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर इसका समापन किया जाता है। पहले दिन नहाए-खाये से इसकी शुरुआत होती है इस दिन लोग गंगा स्नान करके अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर लौकी की सब्जी, चने की दाल, चावल बनाकर प्रसाद के रूप में खाते हैं। दूसरे दिन खरना किया जाता है उसमें भी शाम के वक्त गुड़ और चावल का खीर बनाकर प्रसाद के रूप में खाया जाता है। छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने कहा यह छठ पर्व चार दिन के लिए किया जाता है। छठ महापर्व को घर में सुख समृद्धि बनी रहे और संतान की प्राप्ति के लिए किया जाता है। महिलाओं ने कहा छठ व्रत मुंगेर जिले में पहली बार सीता-माता ने इसकी उपासना की थी जब से ही छठ की शुरुआत यूपी-बिहार में बड़े ही धूमधाम से की जाने लगी। लोकआस्था के इस महापर्व को लोग अब बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और चार दिन के इस पर्व को सुख शांति मनाने है।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Oct 25, 2025 10:04:07
Kaithal, Haryana:स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल की बड़ी कार्रवाई कनाडा भेजने के नाम पर ठगी कर युवकों का अपहरण करने वाला गिरोह बेनकाब लिबिया से 5 युवक सकुशल रेस्क्यू, एक आरोपी गिरफ़्तार कैथल, 25 अक्तूबर — पुलिस अधीक्षक उपासना के दिशा-निर्देशानुसार साइबर, आर्थिक और विदेशी ठगी से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल ने कनाडा भेजने के नाम पर की गई धोखाधड़ी और अपहरण के मामले का खुलासा किया है। जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिबिया में बंधक बनाए गए पांच भारतीय युवकों को सकुशल रेस्क्यू करवाया गया। एसपी उपासना ने बताया कि गांव फरीयाबाद निवासी सुरेश कुमार, रामबीर और गांव बडसीकरी खुर्द निवासी कृष्ण कुमार ने शिकायत दी थी कि उनके पुत्रों आदित्य, विक्रांत व सुमित को विदेश भेजने के लिए उन्होंने गांव गाजूवाला (फतेहाबाद) निवासी मंजीत, जो टोहाना में ‘मास्टर विजन’ नाम से IELTS/PTE सेंटर चलाता है, के माध्यम से संपर्क किया। मंजीत ने युवकों की मुलाकात गांव साधनावास निवासी मान सिंह से करवाई, जिसने हर युवक से 26 लाख रुपये में कनाडा भेजने का वादा किया। 10 सितंबर को मान सिंह युवकों को दुबई ले गया और कहा कि वहीं से कनाडा का वीजा लगवाया जाएगा। परंतु 11 सितंबर को वे दुबई से लिबिया चले गए, जहाँ रहने और खाने के खर्च के नाम पर युवकों से 30,250 दिरहम वसूले गए। 29 सितंबर तक परिवारजनों की उनसे बात होती रही, इसके बाद एक व्यक्ति ‘अली’ ने परिजनों से फिरौती की मांग शुरू दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी उपासना ने इसकी जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल को सौंपी। यूनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद व एएसआई तरसेम सिंह ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास और अन्य एजेंसियों की सहायता से पांचों युवकों को लिबिया से सकुशल छुड़वाया। इनमें तीन युवक कैथल जिले के तथा दो पंजाब (फिरोजपुर) के निवासी — गुरजैंट सिंह और जसनप्रीत सिंह — शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने परिजनों से 3 से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, जिनमें से परिजन लगभग 70–80 लाख रुपये दे भी चुके थे। पुलिस टीम और परिजनों के प्रयास से बातचीत कर सभी युवकों को मुक्त कराया गया। कैथल के तीनों युवक 23 अक्तूबर को दिल्ली एयरपोर्ट से सकुशल रिसीव किए गए। 24 अक्तूबर को मुख्य आरोपी मान सिंह को सोनीपत के गोहाना बाईपास से गिरफ्तार किया गया, जो उस समय पंजाब के दोनों युवकों को घर छोड़ने जा रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2022 से अपने पाकिस्तानी साथी अली के साथ मिलकर युवकों को “डोंकी रूट” से अमेरिका भेजने का काम करता था। डिपोर्ट किए गए युवकों से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दोनों ने युवकों को बंधक बनाकर फिरौती मांगने की साजिश रची थी। इसमें अली का 65 प्रतिशत और मान सिंह का 35 प्रतिशत हिस्सा तय हुआ था। आरोपी से गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया जाएगा। एसपी उपासना ने आमजन से अपील की कि विदेश भेजने के नाम पर किसी एजेंट या व्यक्ति को पैसा देने से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच करें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें。 प्रेस वार्ता : उपासना एस.पी.कैथल
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 25, 2025 10:03:42
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 25, 2025 10:03:30
Delhi, Delhi:कांग्रेस नेता के पति पर जानलेवा हमला, पीड़ित अस्पताल में भर्ती। दिल्ली के सरिता विहार थाना के आली गांव का मामला, घटना का वीडियो आया सामने। पीड़ित के शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस मामले के जाँच में जुटी। पीड़ित के पत्नी और भाई कांग्रेस के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव। दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र के अली विहार गांव में कांग्रेस नेता के पति पर हमले की घटना सामने आई है वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति रोड से हमला कर रहा है पीड़ित रघुराज ने बताया हैं कि मेरी पत्नी और मेरा भाई कांग्रेस की टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ चुके हैं और मैं एमसीडी में कार्यरत हूं और जब मैं कल अपनी ड्यूटी से जा रहा था इस दौरान मुझे कार पर हमला किया गया और जब मैं बाहर निकाला तो मुझे 27 बार रोड से हमला किया गया मैंने पुलिस को शिकायत दे दी हैं मुझे इस पूरे मामले में राजनीतिक साजिश की किबु आती हैं। पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुड़ गई हैं. Byt :रघुराज सिंह,पीड़ित DCP version: *Update on the viral video of an incident of assault in Aali village of PS Sarita Vihar* *PCR Call* An MLC intimation was received from Appollo hospital at 1.04 pm at PS Sarita Vihar where in it was divulged that a victim has been admitted in emergency with h/o assault and he is in stable condition. *Initial Response* :- SHO and other subordinate staff immediately rushed to the hospital and conducted preliminary enquiry. *Brief Facts:-* On 24/10/25 at around 12:00 noon, the complainant was going to his office from his residence by his car No. DL3EV2731. When he reached Aali Extension near Mathura Road, the alleged persons Mohit and one other associate came on a motorcycle, stopped the complainant’s car and broke the car’s windshield. Complainant was assaulted with iron/rod. The complainant sustained serious injuries on both legs. Complainant was taken to the hospital by his friends/family and an MLC intimation was recieved from hospital He is presently under treatment at Apollo Hospital vide MLC No. 1756, dated 24.10.25. *Victim* – Mr. Raghuraj Singh R/o 92C/138, Aali Vill, Sarita Vihar Profession: MTS, MCD School *Accused –* Mohit @ Poli S/o Sh. Gyanchand R/o H. No. 74, Aali Village, Sarita Vihar, New Delhi. and another unknown accused. *Motive* Around 2 years ago Mohit (accused) purchased a plot in Aali Extension and effected a construction on this plot. One month ago some demolition was done by DDA. *Mohit has a doubt upon Raghuraj that he has made the complaint in DDA against him* which led to the demolition. *Legal Action:-* A case Fir u/s 118(2)/126(2)/351(2)(3)/3(5) BNS (Equivalent to 326/341/506/34 IPC) has been registered and efforts are being made to arrest the accused.
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 25, 2025 10:03:12
Noida, Uttar Pradesh:आज से नहाय–खाय के साथ शुरू हुआ छठ पर्व, नोएडा में बने 52 घाट नोएडा में आज से छठ महापर्व की शुरुआत नहाय–खाय के साथ हो गई है। बिहार, पूर्वांचल और देश के अन्य हिस्सों की तरह नोएडा में भी श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। शहर के अलग-अलग सेक्टरों में कुल 52 छठ घाट तैयार किए गए हैं, जहाँ श्रद्धालु सूर्य देव को अर्घ्य देंगे। नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 में सबसे बड़ा आयोजन किया जा रहा है, जहाँ हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करने पहुंचते हैं। प्रशासन और स्थानीय समितियों की ओर से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। रंग-बिरंगी झालरों, लाइटों और फूलों से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया है। छठ पर्व को देखते हुए नोएडा पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि “अर्घ्य वाले दिन दो हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सादे वर्दी में भी पुलिस बल मौजूद रहेगा ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।” उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष टीम बनाई गई है और ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी। नोएडा प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई, रोशनी और चिकित्सा सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। बाइट डीसीपी यमुना प्रसाद 121 छठ घाट को दिखातेहुए
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Oct 25, 2025 10:02:59
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों के नेटवर्क पर शिकंजा कस दिया है। थाना फेस-1 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम सैक्टर-14A के पास नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 60 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से शराब की तस्करी में लिप्त था और दिल्ली-एनसीआर में शराब सप्लाई करता था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा सके। एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करी पर निगरानी रखे हुए है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
ACAmit Chaudhary
Oct 25, 2025 10:02:44
Palwal, Haryana:पलवल कैंप थाना पुलिस ने तीन दिन पहले हुए अपहरण के मामले में पीड़ित तेजप्रकाश को बल्लमगढ़ बाईपास के पास से बरामद किया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को पलवल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा है। पुलिस का दावा है कि तीनों आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पलवल जिले के कैलाश नगर निवासी ओमदत्त भारद्वाज ने अपने भाई तेजप्रकाश के लापता होने की शिकायत दी थी, जो 19 अक्टूबर से गुम था और बल्लभगढ़ स्थित एक कंपनी में काम करता था। उसका फोन भी बंद गया था। एक अंजान नंबर से एक लाख रुपये की मांग की गई थी। परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ और टीमें गठित की_gi गईं। साइबर तकनीक की मदद से पीड़ित को बरामद किया गया। हाथ-पैर बंधे थे और हालत गंभीर थी। तीन व्यक्तियों द्वारा अपहृत किया गया था, जो अभी गिरफ्त से बाहर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। घायल तेजप्रकाश के भाई ओमदत्त भारद्वाज ने पुलिस नेतृत्व का धन्यवाद किया।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Oct 25, 2025 10:02:22
Delhi, Delhi:नहाय खाय के साथ आज से छठ पर्व की शुरुआत हुई है आज से छठ महापर्व की शुरूआत हो गई है, आज नहाय खाय का दिन है, छठ महापर्व की आज से नहाय खाय के साथ ही शुरुआत हो गई है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते हुए सूरज की अर्ध्य और चौथे दिन उगते अर्घ्य देते हुए समापन होता है छठ व्रती श्रद्धालुओं ने बताया आज नाहे खाये शुरुआत होती है शुढ़ता के साथ व्रत रखते है किचन का सारा सामान नया लेकर बाजार से आते आज दिन कद्दू लोकि. चने की डाल गोभी. आलू की सब्जी बनाई जाती है साल भर छठी माई इंतजार करते है आज से शुरू हो रहे इस पर्व का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 28 अक्टूबर को होगा.ऐसी मान्यता की कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि पर चठ पूजा मनाई जाती है परिवार में सुख शांति के लिए पूजा की जाती
0
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Oct 25, 2025 10:01:36
Faridabad, Haryana:आगामी 1 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पहली किस्त लाभार्थियों को वितरित करेंगे इसको लेकर सभी अधिकारी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन महिलाओं के करने को लेकर बडखल उपमंडल में 19 जगह पर कैंप लगाए गए। बडखल के एसडीएम त्रिलोक चंद और नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र ने कैंपों का दौरा कर महिलाओं से भी आउटपुट लिया है। उन्होंने कैंप में उपस्थित लोगों को लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर जागरूक किया उन्होंने बताया कि जिनकी आय 1 लाख से कम है वह अपना रजिस्ट्रेशन इसमें करवा सकते हैं उनको इस लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा इसके बाद फेज वाइज आगामी दिनों में 180000 तक आमदनी वाले परिवारों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top