Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhojpur802301

घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर ली गई जान

Jul 27, 2024 12:25:45
Arrah, Bihar

संदेश के डिहरी गांव में बीते रात एक युवक को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि युवक को उसके फोन पर कॉल आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गया। उसी समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। जहां घटना की सूचना परिवार ने संदेश थाना को दी। घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा अस्पताल भेजा। ASP परिचय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है तथा फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने में जुटी है। मृतक गड़हनी का मूल निवासी था लेकिन अपने नाना के घर में रह रहा था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VVvirendra vasinde
Dec 02, 2025 01:17:10
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी- तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से दो बाइक सवार युवक की मौत. इंदल कार्यक्रम का निमंत्रण देकर घर लौट रहे थे दोनों युवक. पाटी थाना क्षेत्र के ग्राम सावरियापानी के नर्सरी के पास अंधे मोड़ में तेज रफ्तार डंपर ने सामने से टक्कर मारी. हादसे में बाइक चालक और अन्य की मौके पर मौत हो गई. तेज रफ्तार डंफर चालक डंफर छोड़कर मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भयावह थी कि एक युवक के पैर के हिस्से को पूरी तरह खत्म कर दिया, दूसरा सिर में गंभीर चोट से मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस शव पीएम रूम लेकर आई. बाइक के नंबर प्लेट से दोनों युवकों की पहचान की गई. परिजनों को सूचना दी गई. जानकारी अनुसार युवक मनोज (32) पिता जामसिंह व नीलेश (35) पिता भावसिंह सुबह घर से नीलेश के घर पर आयोजित इंदल कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए नीलेश के छोटे भाई सतीश के ससुराल आए थे. 2 दिसंबर को नीलेश के घर पर इंदल का कार्यक्रम है जहां से निमंत्रण देकर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान हादसा हुआ.
66
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Dec 02, 2025 01:16:52
Etah, Uttar Pradesh:एटा में तेज रफ़्तार कैंटर ने 2 बाईकों में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में तीन बाइक सवार युवकों की हुई दर्दनाक मौत और एक व्यक्ति हुआ घायल, बाइक सवार सोरों गंगा से परिक्रमा लगाकर लौट रहे थे अपने घर एटा, एक घायल युवक का एटा मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस, वहीं इस बड़े सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही एटा ASP श्वेताभ पांडेय और CO सदर संकल्प कुशवाह भारी पुलिस फोर्स के साथ मोर्चरी पहुंचे, अस्पताल पहुंचकर घायल से की पुछताछ, पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर भेजा थाने, थाना कोतवाली मिरहची क्षेत्र के अमृतपुर गांव का मामला। बाइट - सतीश चंद्र मृतक का ससुर बाइट - श्वेताभ पांडेय (ASP एटा)
71
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 02, 2025 01:16:34
Farrukhabad, Uttar Pradesh:यह घटना फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के अर्जुन नगला की है, जहाँ एक सामान्य सी बेटी की विदाई ने पति-पत्नी के बीच अनजाने में गहरा दर्द और तनाव पैदा कर दिया। संतराम और उनकी पत्नी सुशीला की बेटी सुषमा की सोमवार को कायमगंज में शादी हुई, और जब उसकी डोली उठी तो खुशियों की जगह एक जख्मी दिलों की कहानी उभरी। बेटी की विदाई के तुरंत बाद, शादी के खर्चों को लेकर पति-पत्नी में तीव्र विवाद हो गया। संतराम, जो बार-बार शराब की गिरफ्त में रहते हैं, इस बार भी विवाद के दौरान गुस्से में आ गए। सुशीला ने बताया कि पति आए दिन शराब पीकर मारपीट करते हैं, और इस बार भी अपनी परेशानी जाहिर करते हुए उन्होंने मारपीट की। इस मारपीट से आहत सुशीला ने दर्द से भरे दिल के साथ खेत में रखा कीटनाशक पिया।यह देख संतराम ने भी कुछ दिखावा करते हुए जो बचा हुआ कीटनाशक था, उसे पी लिया। दोनों की यह हिम्मत ने सबको झकझोर दिया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि पति-पत्नी को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया है, और उनकी हालत अब स्थिर है। वे दोनों ही अपने विवादों में उलझकर खुद को और परिवार को कितनी चोट पहुंचाते हैं, यह उनकी कहानी कह रही है।संसर की यह मार्मिक कहानी एक भावनात्मक करंट की तरह समाज को झकझोर रहा है, जहां खुशियों के मौके पर भी संघर्ष और पीड़ा छिपी हुई नजर आती है। यह घटना हमें रिश्तों में तालमेल और समझदारी की अहमियत का सिखाती है, जो छोटी-छोटी बातों पर गहरा असर डाल सकती है।
106
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 02, 2025 01:15:57
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र मे हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार अपराधियों से पुलिस की 2 घण्टे में फिर से हुई मुठभेड़, कण्ट्रोल रूम की सूचना पर जालौन कोतवाली व सिरसाकलार थाना पुलिस ने अपराधियों की घेराबंदी, घेराबंदी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर किये कई राउंड फायर, जालौन पुलिस कि जबाबी फायरिंग में दोनों अपराधी हुए घायल, घायलों को जीवन रक्षा के लिए पुलिस की अभिरक्षा में जिला अस्पताल उरई में कराया गया भर्ती, अपराधी रौशन व सुनील कई राज्यों में लूट नकबजनी जैसी घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम, कोंच में हुई महिलाओं के साथ घटना के चारों अपराधियों को जालौन पुलिस ने मुठभेड़ मे किए गिरफ्तार, अपराधियों के पास से एक मोटर साइकिल, 3 जिंदा कारतूस, 2 तमंचा व 2 खोखे हुए बरामद, जालौन कोतवाली क्षेत्र में पावर हाउस के पास हुई मुठभेड़
102
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 02, 2025 01:15:39
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है, पुलिस का एक्शन मोड ऑन हो चुका है, 21 उपद्रवी गिरफ्तार, 121 पर निरोधात्मक एक्शन हुआ है, SSP ने खाना की यदि दंगा भड़काने की साजिश हुई तो सीधे जेल होगी, इसके अलावा सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र रहेगी, कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक 03, पुलिस उपाधीक्षक 04, निरीक्षक 08, उ0नि0 28, हे0का0/ कांस्टेबल 80, पीएसी 02 कंपनी व 01 सेक्शन इसके अतिरिक्त फायर टेंडर, टियर गैस यूनिट, बज्र वाहन आदि सहित अन्य फोर्स तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त पूरा क्षेत्र 7 ड्रोन कैमरे की निगरानी में रहेगा
116
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 02, 2025 01:15:22
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, पुलिस फर्द में महिला को हिरासत की जगह कब्जे में लेना दिखाने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराज़गी, कोर्ट ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यूपी पुलिस ने एक मशिला से जुड़ी फर्द का मेमो तैयार किया, फर्द में दावा किया गया कि उसे कब्जा में लिया जा रहा था, ताकि बाद में यह दिखाया जा सके कि उसे अरेस्ट नहीं किया जा रहा है, हाईकोर्ट ने कहा कब्जा ऐसा शब्द है जो बोलचाल और कानूनी भाषा में अंग्रेजी के पजेशन शब्द के सबसे करीब है, इस शब्द का इस्तेमाल इंसानों के लिए नहीं बल्कि संपत्ति के लिए किया जाता है, कोर्ट ने कहा 21वीं सदी में समाज का कोई व्यक्ति जो पुलिस में काम करता है, वह यह सोच सकता है कि किसी इंसान को फर्द के आधार पर कब्जा किया जा सकता है, याची सानिया की तरफ से बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई थी, याची ने विकास उर्फ रामकृष्ण से अपनी मर्जी से शादी की थी, दोनों अलग अलग धर्म के हैं जिस पर याची के परिवार ने उसे नाबालिग बताकर विकास पर एफआईआर दर्ज कराई थी, पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और याची को नारी संरक्षण गृह भेज दिया, मामले में हाईकोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को जांच करने का निर्देश दिया है, साथ ही गलती करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।
102
comment0
Report
Dec 02, 2025 01:14:56
71
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 02, 2025 01:07:03
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले में मध्यान्ह भोजन योजना (एमडीएम) के तहत हुआ 11 करोड़ रुपये से अधिक का गबन प्रशासन और पुलिस की संयुक्त जांच के बाद अब एक बड़े घोटाले का रूप ले चुका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शुभम शुक्ला की तहरीर पर इस मामले में 45 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। बीते गुरुवार और शुक्रवार को पुलिस ने लगातार दबिश देकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जांच में सामने आए तथ्य यह बताते हैं कि जिले में वर्षों से चल रहे इस घोटाले में विद्यालयों और मदरसों के कुछ जिम्मेदार पदाधिकारियों, कर्मचारी वर्ग और मध्यस्थों की मिलीभगत से करोड़ों की सरकारी धनराशि गलत तरीके से निकाल ली गई। खासतौर पर पचपेड़वा क्षेत्र में स्थित कुछ मदरसों और विद्यालयों की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की खास नजर है, क्योंकि अधिकतर कूटरचित एंट्री वहीं से की गई बताई जा रही है। जलालुद्दीन प्रकरण के बाद दूसरा बड़ा झटका जिले में अवैध गतिविधियों और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े जलालुद्दीन प्रकरण के बाद, यह एमडीएम घोटाला प्रशासन के लिए दूसरी बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। कार्रवाई के बाद सामने आई कड़ियाँ ने यह साफ संकेत दिया है कि शिक्षा विभाग से जुड़े जमीनी स्तर के कुछ लोग पिछले कई वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से सरकारी धन की बंदरबांट करते रहे। सूत्रों की मानें तो कुछ मदरसों एवं विद्यालयों की पहले भी पड़ताल हुई थी और अब कार्रवाई के बाद दोबारा जांच शुरू की गई है। कई संस्थानों में छात्रों की संख्या, नामांकन, उपस्थिति और बैंक खाते तक संदिग्ध पाए गए हैं। पूरे इस प्रकरण में 27 मुस्लिम व्यक्तिशामिल है जो किसी मदरसा और विद्यालय से जुड़े हुए है। यह घटना सामने आने के बाद से ही मदरसों की जांच तेज हो गई है। फिरोज अहमद ने पूछताछ में जो बातें बताईं, उसने पूरे मामले की तह तक जाने का रास्ता साफ कर दिया। उनके मुताबिक प्रक्रिया कुछ इस तरह चलती थी: 1. आईवीआरएस पोर्टल से विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की संख्या निकाली जाती थी, 2. उसी आधार पर शासन द्वारा तय कन्वर्जन कॉस्ट से एक्सेल शीट तैयार होती थी, 3. इस शीट को बीएसए से अग्रसारित कराकर वित्त एवं लेखाधिकारी के परीक्षण के बाद जिलाधिकारी की स्वीकृति ली जाती थी, 4. और इसी बिंदु पर कूतरचना की जा रही थी। जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित रकम को बदले बिना, एक्सेल शीट को पीएफएमएस पोर्टल पर अपलोड करते समय कुछ विद्यालयों/मदरसों की राशि जानबूझकर बढ़ा दी जाती, और उतनी ही राशि अन्य विद्यालयों से घटा दी जाती, ताकि कुल धनराशि में कोई अंतर न दिखे और संदेह न हो. बढ़ी हुई रकम जिन स्कूलों के खातों में भेजी जाती थी, वहां प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, अभिभावक समिति अध्यक्ष, आपस में मिलकर राशि निकालते और बांट लेते थे। सूत्रों की माने तो यही रकम आगे नेटवर्क में जुड़े लोगों तक पहुंच जाती थी। यह पूरा खेल कई वर्षों से चल रहा था, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। बीएसए की जांच के बाद दर्ज हुआ मुकदमा 26 नवंबर 2025 को बीएसए शुभम शुक्ला ने विस्तृत जांच के बाद थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि मध्यान्ह भोजन योजना से जुड़े कार्मिक, कई विद्यालयों के जिम्मेदार लोग, और मदरसों से जुड़े कुछ पदाधिकारी मिलकर इस गबन में शामिल पाए गए हैं। मुकदमा धारा 409, 467, 468, 471, 120B और 201 IPC में पंजीकृत किया गया है, जो गंभीर वित्तीय अपराधों की श्रेणी में आते हैं। पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पांच आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी 27 नवंबर को कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे 1. फिरोज अहमद (डीसी एमडीएम) प्रमुख भूमिका, 2. अशोक कुमार गुप्ता (प्रधानाध्यापक) जिनके विद्यालय के खातों में बढ़ी हुई रकम पहुंची, 3. नसीम अहमद (ग्रामप्रधान) अतिरिक्त राशि निकालने में भूमिका, 4. मो. अहमदुल कादरी (अभिभावक समिति अध्यक्ष) खातों में आई धनराशि निकालने में प्रमुख भूमिका, 5. मलिक मुन्नवर (सहायक अध्यापक) कूटरचित दस्तावेज तैयार कराने व राशि निकासी में सहयोग, के रूप में गिरफ्तार। जांच का दायरा बढ़ा: पचपेड़वा क्षेत्र के कुछ मदरसों में फर्जी नामांकन, वास्तविक उपस्थिति से अधिक छात्र संख्या, बैंक खातों की संदिग्ध गतिविधि और रिकॉर्ड में विसंगतियाँ सामने आईं। कई संस्थाओं पर पिछले महीनों में भी जांच चल रही थी, और अब यह मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दोबारा विस्तृत जांच का आदेश दिया है। एसपी कार्यालय के सूत्र बताते हैं कि इस नेटवर्क में और भी कई नाम शामिल हो सकते हैं। कई के मोबाइल डेटा, लेन-देन, और बैंक स्टेटमेंट की जांच की जा रही है.
76
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 02, 2025 01:06:38
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के थाना सादुल्लानगर परिसर की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में वर्षों से खड़ी अवैध मजार को बुलडोजर से ध्वस्त कर मलबे को सरकारी तालाब में दफन कर दिया गया। कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह जमीन पिछले 12 साल से विवादों में चल रही थी और इसे भू-माफियाओं द्वारा कब्जाए जाने का मामला रहा है。 2013 में शुरू हुआ कब्जे का विवाद थाना सादुल्लानगर परिसर की गाटा संख्या 696, रकबा 2.16 एकड़ भूमि सरकारी अभिलेखों में थाने की जमीन के रूप में दर्ज है। लेकिन वर्ष 2013 में पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई मारूफ अनवर हाशमी को मजार का प्रबंधक बनाकर थाने की करीब 0.18 एकड़ भूमि को फर्जी तरीके से ‘मजार शरीफ बाबा सहीदे मिल्लत अब्दुल कुद्दूश शाह रहमतुल्लाह अलैह’ के नाम दर्ज करा लिया। दस्तावेज तैयार होने के बाद यहां भव्य मजार का निर्माण भी करा दिया गया, जबकि जमीन थाना परिसर की थी। थाने की पैरवी पर एसडीएम कोर्ट ने कब्जा निरस्त किया अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दाखिल कर मामला उठाया गया। पुलिस की लगातार पैरवी और दस्तावेजों की जांच के बाद उपजिलाधिकारी उतरौला ने 19 मार्च 2024 को बड़ा आदेश जारी किया। अदालत ने फर्जी दस्तावेज रद्द करते हुए विवादित जमीन को फिर से थाने की भूमि के रूप में दर्ज करने का निर्देश दिया। इसी दौरान फर्जी कागजों पर सरकारी संपत्ति हड़पने के आरोप में पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, मारूफ अनवर हाशमी व अन्य के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120B भादवि और 2/3 गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि यह पूरा प्रकरण सुनियोजित तरीके से सरकारी भूमि हड़पने का प्रयास था। वाद आयुक्त के यहां भी खारिज हुआ दावा एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद मजार प्रबंधन से जुड़े लोगों ने इसे चुनौती देते हुए देवीपाटन मंडल के वाद आयुक्त के यहां वाद दाखिल किया। लेकिन 28 नवंबर 2025 को सुनवाई के बाद वाद आयुक्त ने भी मुकदमा खारिज कर दिया। इतना ही नहीं, पहले से लागू निगरानी/स्थगन आदेश भी तुरंत समाप्त कर दिया गया और फाइल वापस भेज दी गई। इससे प्रशासन को जमीन खाली कराने का रास्ता साफ हो गया। तहसीलदार ने जारी किया बेदखली आदेश, दो दिन की मोहलत थानाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माण हटाने के लिए तहसीलदार उतरौला से लिखित अनुरोध किया गया। इसके बाद तहसीलदार ने 28 नवंबर 2025 को बेदखली और क्षतिपूर्ति का आदेश जारी किया। अवैध कब्जेदारों को नोटिस देकर दो दिन का समय दिया गया, लेकिन निर्धारित समय में आदेश का अनुपालन नहीं हुआ। 1 दिसंबर को चला बुलडोजर, मलबा तालाब में दफन समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार सुबह प्रशासनिक टीम थाने की जमीन पर पहुंची। राजस्व विभाग, तहसीलदार, पुलिस बल और अधिकारियों की निगरानी में अवैध मजार को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद मलबे को पास के सरकारी तालाब में दफन कर दिया गया। 12 साल बाद कब्जा मुक्त—प्रशासन ने कहा, अवैध कब्जे नहीं चलेंगे लगभग 12 वर्ष से थाने की जमीन जिस कब्जे के कारण विवाद में थी, वह अब पूरी तरह मुक्त हो चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
69
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 02, 2025 01:06:18
127
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 02, 2025 01:06:02
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्र के ग्राम टाटरगंज के गुरुद्वारा सिंह सभा में SGPC एवं ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल के सहयोग से बड़ी संख्या में लोगों ने अमृत पान कर सिख स्वरूप को दृढ़ किया। टाटरगंज क्षेत्र के 25 परिवारों ने स्वेच्छा से घर वापसी की और शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर किए। ये रिकॉर्ड जिलाधिकारी को भेजे जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और अधिक परिवारों के वापस लौटने की संभावना। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी एवं प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ने घर वापसी को गुरु साहिब के बलिदान का सम्मान और CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अवैध धर्मांतरण पर लगी रोक का सकारात्मक परिणाम बताया। जिला अध्यक्ष परमजीत सिंह (पी.जी.) ने कहा कि गरीबी, जातिवाद, शिक्षा-स्वास्थ्य की कमी जैसे मूल कारणों को दूर करने के लिए संस्था निरंतर कार्यरत है. दरअसल थाना हजारा क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख धर्म के लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है ऐसे में इन 25 परिवारों ने दोबारा से सिख धर्म में घर वापसी की है।
60
comment0
Report
Advertisement
Back to top