Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812001

भागलपुर के 7 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

AKAshwani Kumar
Nov 11, 2025 03:52:34
Bhagalpur, Bihar
भागलपुर में सभी 7 विधानसभा सीटों पर 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान की मॉनिटरिंग को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी, एसएसपी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यहाँ सभी विधानसभा सीटों के लिए कर्मियों की तैनाती है और सभी बूथों पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसएसपी हृदयकान्त सुरक्षा को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिले में 2678 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराया जा रहा है। कहीं से अब तक कोई मेजर शिकायत नहीं आयी है। मॉनिटरिंग रूम से जायजा लेते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी से बातचीत की है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Nov 11, 2025 05:45:30
Jaipur, Rajasthan:दिल्ली धमाके के बाद जैसलमेर में हाई अलर्ट, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी। जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। पाकिस्तान सीमा से सटे होने के कारण जैसलमेर सामरिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है। पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी है; रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस टीमें गश्त कर रही हैं और मुख्य इलाकों में सीसीटीवी निगरानी तेज की गई है। सभी थाना प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं और वाहनों/यात्रियों की आईडी चेकिंग की जा रही है। आमजन से अपील है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें और अफवाहों से बचें। सीमावर्ती इलाकों पोकरण, फतेहगढ़, रामगढ़, तनोट और लोंगेवाला में सुरक्षा बढ़ाई गई है; होटल, लॉज और किराये पर रहने वालों की दस्तावेज जांच जारी है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा में ढिलाई नहीं बरती जाएगी और सर्च अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 11, 2025 05:43:11
Mathura, Uttar Pradesh:दिल्ली ब्लास्ट के बाद वृंदावन में हाई अलर्ट! प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा अचानक स्थगित, हजारों भक्त मायूस मथुरा दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद देश भर के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसी क्रम में, वृंदावन में भी हाई अलर्ट के चलते पूज्य संत प्रेमानंद महाराज की प्रतिदिन निकलने वाली प्रसिद्ध पदयात्रा आज (मंगलवार, 11 नवंबर) अचानक स्थगित कर दी गई। इस अप्रत्याशित फैसले से दूर-दराज से महाराज जी के दर्शनों की आस लेकर पहुँचे हजारों श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा, जिससे भक्तों में गहरी निराशा छा गई। रातभर सड़कों पर इंतजार, सुबह निराशा: प्रेमानंद महाराज की एक झलक पाने और उनकी अमृतवाणी सुनने के लिए देश के विभिन्न कोनों से हजारों भक्त हर रोज़ वृंदावन पहुँचते हैं। ये श्रद्धालु रात भर वृंदावन की सड़कों पर इंतजार करते हैं ताकि सुबह 4 बजे के आस-पास महाराज जी जब अपनी पदयात्रा निकालते हैं, तो उनके दर्शन कर सकें। सुरक्षा कारणों से आज जब महाराज जी अपने आश्रम से बाहर नहीं निकले, तो पदयात्रा के मार्ग पर खड़े भक्तों को यह खबर सुनकर गहरा आघात लगा। सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला: सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में हुई घटना के बाद मथुरा और वृंदावन के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा में प्रतिदिन हजारों की भीड़ जुटती है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए एहतियात के तौर पर यह कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया। आधिकारिक बयान का इंतजार: हालांकि, पदयात्रा स्थगित किए जाने के संबंध में श्रीहित राधा केली कुंज वृंदावन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। भक्तों को उम्मीद है कि हालात सामान्य होते ही जल्द ही महाराज जी की पदयात्रा फिर से शुरू होगी। वृंदावन की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, सभी प्रमुख चौराहों और मंदिरों के आसपास पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 11, 2025 05:42:44
Jaisalmer, Rajasthan:दिल्ली धमाके के बाद जैसलमेर में हाई अलर्ट, सीमा क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी\nजैसलमेर\n\nदिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जिला पुलिस और खुफिया विभाग ने एहतियातन सुरक्षा कड़ी कर दी है। जिले में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहन जांच की जा रही है।\nपाकिस्तान सीमा से सटे होने के कारण जैसलमेर सामरिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और पूरे जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल, ढाबे और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और मुख्य इलाकों में सीसीटीवी के जरिए निगरानी तेज की गई है।\nजैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वाहनों और यात्रियों की आईडी चेकिंग भी की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें और अफवाहों से बचें। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पोकरण, फतेहगढ़, रामगढ़, तनोट और लोंगेवाला जैसे सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीएसएफ और पुलिस संयुक्त रूप से सीमा और संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरत रहे हैं। होटल, लॉज और किराये पर रहने वाले लोगों की भी दस्तावेज जांच की जा रही है。\nप्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। एसपी शिवहरे ने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है और आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सर्च अभियान आगे भी जारी रहेगा
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 11, 2025 05:42:21
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : ऐरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस का बड़ा एक्शन अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में चलाया अभियान अभियान के तहत 55 पुलिस टीमों ने 330 स्थानों पर दी दबिश अभियान में कुल 20 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार दो हजार रुपए का इनामी बदमाश राजू राईका को भी किया गिरफ्तार 17 स्थाई वारंटी, पी.ओ., मफरूर, गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण स्थानीय अधिनियम के तहत 12 मामले किए गए दर्ज एंकर - पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर डीडवाना पुलिस ने एक बार फिर जिलेभर में फरार चल रहे बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। एरिया डॉमिनेशन के तहत चलाए गए इस अभियान के दौरान जिले भर के पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों की 55 टीमों ने बदमाशों के 330 ठिकानों पर धावा बोलकर दबिश दी। इस दौरान कुल 20 बदमाश गिरफ्तार किए गए। एक दो हजार रुपए के इनामी बदमाश राजू राईका को भी पकड़ा गया। साथ ही टॉप टेन में शामिल स्थाई वारंटी रेखाराम को ग्राम प्यावा से गिरफ्तार किया गया। इसी तरह स्थानीय अधिनियम के तहत 12 मामले दर्ज किए गए। वहीं स्थाई वारंटी, पी.ओ., मफरूर, गिरफ्तारी के 17 वारंटों का निस्तारण तथा प्रीवेटिव एक्शन के तहत 51 लोगों पर कार्रवाई की गई। आपको बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के निर्देश पर डीडवाना पुलिस ने पूरे जिले में यह सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों व जवानों ने बदमाशों की घेराबंदी कर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसी तरह अनेक हिस्ट्रीशीटरो की भी जांच की गई। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा व आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top