Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhagalpur812001

भागलपुर में पहले चरण मतदान के बीच पीएम मोदी का आगमन, महिलाओं का उत्साह

AKAshwani Kumar
Nov 06, 2025 07:16:10
Bhagalpur, Bihar
एंकर- बिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुँच रहे हैं। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी का डेढ़ बजे आगमन होगा लेकिन इससे पहले लोगों नरेंद्र मोदी के आने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। खासकर महिलाएं बढ़ चढकर कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने पहुँच रहे हैं। महिलाओं नरेंद्र मोदी का क्रेज देखा जा रहा है। महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि हम नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिये सब कुछ किया है। उनके आने से भागलपुर में इस बार कमल खिलेगा। इस बार भागलपुर से हवाई जहाज भी उड़ेगा। बता दें पीएम मोदी भागलपुर और बांका के 11 विधानसभा के लोगों को संबोधित करेंगे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। 2014 से अब तक चार बार पीएम मोदी का भागलपुर दौरा हो चुका है आज पांचवीं बार वह भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पहुंच रहे हैं। भागलपुर विधानसभा में पिछले तीन बार से कांग्रेस का कब्जा है इस बार भाजपा यहां कमल खिलाने का दावा कर रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 06, 2025 09:12:09
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 06, 2025 09:08:09
Sri Ganganagar, Rajasthan: ग्राम पंचायत संगतपुरा के चक 9 एच बडा़ के युवक गुरकिर्तन सिंह की दीपावली के दिन सउदी अरब में हादसे के दौरान मौत के 18 दिन बाद गुरुवार सुबह 10 बजें अंतिम संस्कार कर दिया गया। संस्कार में गांव सहित आसपास के गांवों से जन सैलाव उमड़ पड़ा उनकी शव यात्रा में भारी तादाद में लोग पहुंचे। ओर गमगीन माहौल में संस्कार किया गया गुरकिर्तन के शव को ताबुत मे भारत लाया गया ओर संस्कार के समय उनके शव को ताबुत मे ही ट्रेक्टर ट्राली द्वारा 9 एच की कल्याण भुमि तक ले जाया गया।बता दें कि बिती रात गुरकिर्टन का शव गांव मे पहुचा तों हर तरफ चिख पुकार मंच गई।ओर सब की आंखों में आंसू थे। पर सन्तोष इस बात का था कि चलो इतने दिनों बाद गुरकिर्तन के अंतिम दर्शन हो गये जिसका इंतजार परिवार के साथ ग्रामीण हर रोज कर रहे थे। गौरतलब है कि सउदी अरब में कानुनी कार्यवाही पुरी होंने के बाद शव कि फ्लाइट टिकट कन्फर्म नहीं होने से भारत आने में देरी हो रही थी। मंगलवार को टिकट कन्फर्म होंने पर गुरकिर्तन के बहनोई सुखजिंदर सिंह,ओर मामा बलजीन्दर सिंह मंगलवार रात को बड़ी एंबुलेंस लेकर गंगानगर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे। बुधवार सुबह 6 बजें दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरकिर्तन का शव उसके दोस्त लेकर पहुंचे जो सउदी अरब में उनके साथ काम करतें थें। दिल्ली से शव को लेकर एंबुलेंस 7 बजें रवाना हुई ओर चक 9 एच बुधवार शाम 7 बजें शव पहुंचा । शाम हो जानें पर शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया गुरकिर्तन का संस्कार गुरूवार सुबह 10 बजें किया गया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 06, 2025 09:07:38
Dungarpur, Rajasthan:सीमलवाडा में कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानो को फसल खराबे के मुआवजा व मनरेगा में रोजगार देने की मांग\n\nएसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | जिसमे किसानो को जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने व मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए श्रमिको को रोजगार देने की मांग रखी है |\n\nपूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ, चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता सीमलवाडा एसडीएम ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए | इसके बाद कांग्रेसियों ने डूंगरपुर जिले में किसानो को फसल खराबे का मुआवजा नहीं मिलने व मनरेगा में श्रमिको को रोजगार नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया वही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की | इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में अतिवृष्टि व पश्चिम विक्षोभ के चलते हुई बारिश से किसानो की 90 से 100 फीसदी तक फसले खराब हो गई है लेकिन किसानो को फसल खराबे का मुआवजा देने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है | वही डूंगरपुर जिले के गरीब लोगो के लिए मनरेगा ही एक रोजगार का साधन है लेकिन डूंगरपुर में मनरेगा में कार्य स्वीकृत नहीं हो रहे है जिसके चलते श्रमिको को रोजगार नहीं मिल पा रहा है | वही मनरेगा में सामग्री व मेट कारीगर का भुगतान भी लम्बे समय से अटका पड़ा है | इधर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने सीमलवाडा एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में किसानो को जल्द फसल खराबे का मुआवजा देने व मनरेगा में कार्य स्वीकृत करते हुए श्रमिको को रोजगार देने की मांग रखी है |
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Nov 06, 2025 09:07:11
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Nov 06, 2025 09:06:36
Noida, Uttar Pradesh:उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार पर सरकारी जमीन अवैध रूप से खरीदने का आरोप लगा है. आरोप है कि उनकी कंपनी ने बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया के कब्जे वाली महार वतन जमीन खरीदी और 300 करोड़ रुपये की इस जमीन पर मात्र 500 रुपये स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई. 48 घंटे में 21 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी माफ कर दी गई. आरोप है कि पार्थ पवार की पार्टनर कंपनी अमीडिया की शेयर कैपिटल सिर्फ 1 लाख होने के बावजूद इतनी बड़ी खरीद संभव हुई. 22 से 24 अप्रैल 2025 के बीच IT पार्क प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली. पूरी जमीन डील 27 दिन में पूरी की गई. 22 अप्रैल 2025 को अमीडिया कंपनी ने IT पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव पर पार्थ अजित पवार और दिग्विजय अमरसिंह पाटिल के हस्ताक्षर स्पष्ट दिखे. 24 अप्रैल 2025 को उद्योग निदेशालय ने stamp duty माफी को मंजूरी दी. जमीन खरीद लेन-देन 27 दिनों में पूरा हो गया. महार वतन जमीन 300 करोड़ में खरीदी गई; सरकारी नीति का लाभ उठाकर 500 रुपये stamp duty चुकाई गई. अगर महार वतन की जमीन बेची जाए, तो सरकार को उस जमीन की कीमत चुकानी पड़ती है.
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 09:06:28
Patna, Bihar:

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं।

 

इस चरण में कुल - 
• सीटें - 121
• जिलों - 18
• उम्मीदवार - 1,314।  (1,192 पुरुष,122 महिला)
• मतदाता -  3,75,13,302

इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।

इस बार के पहले चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं। इनमें कई दिग्गज नेता हैं, तो कुछ नए चेहरे भी पहली बार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। 121 में से 102 सीटें सामान्य वर्ग के लिए और 19 सीटें अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं।


तेजस्वी बनाम एनडीए


राघोपुर में बड़ा मुकाबला

पटना जिले की सबसे चर्चित सीटों में से एक राघोपुर से राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मैदान में हैं। यह तेजस्वी की पारंपरिक सीट मानी जाती है। वे यहां से 2015 और 2020 दोनों बार जीत चुके हैं। इस बार भी महागठबंधन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। तेजस्वी के सामने भाजपा ने सतीश कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने 2010 में तेजस्वी की मां राबड़ी देवी को हराया था। इस सीट पर जनसुराज पार्टी ने चंचल कुमार को उतारा है। मुकाबला बेहद रोचक है क्योंकि यह सीट यादव परिवार की प्रतिष्ठा से जुड़ी है।


तारापुर में सम्राट चौधरी की परीक्षा

तारापुर विधानसभा सीट से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं। पहले वे परबत्ता सीट से राजद के टिकट पर विधायक बन चुके हैं, लेकिन अब भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राजद के अरुण कुमार से है। यह सीट एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।

लखीसराय - 
विजय सिन्हा फिर से मैदान में

लखीसराय से भाजपा नेता और बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे तीन बार इस सीट से जीत चुके हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश कुमार से है। इस सीट को एनडीए का गढ़ माना जाता है, लेकिन कांग्रेस ने भी इस बार पूरी ताकत झोंक दी है।

मोकामा - 
बाहुबली अनंत सिंह पर सबकी निगाह

मोकामा विधानसभा सीट हमेशा से चर्चा में रही है। इस बार यहां से जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह मैदान में हैं। मोकामा हत्याकांड के आरोपों की वजह से अनंत सिंह लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं। प्रचार के बीच ही उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, जिसके बाद उनके प्रचार की जिम्मेदारी जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने संभाली।

छपरा- 
खेसारी लाल यादव से बढ़ी चर्चा

सारण जिले की छपरा सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में है। भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव को राजद ने उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने भाजपा की छोटी कुमारी और जनसुराज पार्टी के जयप्रकाश सिंह हैं। कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सारा फोकस खेसारी पर टिका है।

अलीनगर - 
मैथिली ठाकुर ने भरी सियासी पारी की शुरुआत

लोकगायिका मैथिली ठाकुर को भाजपा ने अलीनगर सीट से टिकट दिया है। वे पहली बार राजनीति में कदम रख रही हैं। उनका मुकाबला राजद के विनोद मिश्रा और जनसुराज के बिप्लव चौधरी से है। यह सीट मिथिला क्षेत्र में काफी चर्चित हो चुकी है।

रघुनाथपुर - 
शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा मैदान में

सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट पर राजद ने दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है। उनके सामने जदयू के विकास कुमार सिंह और जनसुराज के राहुल कीर्ति हैं। इस सीट पर बाहुबली छवि और पारिवारिक विरासत दोनों ही मुद्दे हैं।

गरखा, बांकीपुर, भोरे और बनियापुर — अलग-अलग दिलचस्प मुकाबले

गरखा में चिराग पासवान के भांजे सीमांत मृणाल लोजपा (रामविलास) के टिकट पर मैदान में हैं। उनके सामने राजद के मौजूदा विधायक सुरेंद्र राम और जनसुराज के मनोहर कुमार राम हैं।

बांकीपुर में भाजपा के दिग्गज नीतिन नबीन चौथी बार जीत दर्ज करने के लिए उतरे हैं। उनके सामने राजद की रेखा कुमारी और जनसुराज की वंदना कुमार हैं।

भोरे सीट (गोपालगंज) से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (जदयू) फिर से मैदान में हैं। पिछली बार उन्होंने भाकपा (माले) के जितेंद्र पासवान को सिर्फ 462 वोटों से हराया था। इस बार भाकपा (माले) ने धनंजय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि जनसुराज ने प्रीति किन्नर को टिकट दिया है।

बनियापुर में भाजपा ने केदार नाथ सिंह को टिकट दिया है, जो पहले राजद से तीन बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने पार्टी बदल ली है। अब राजद ने यहां चांदनी देवी को मैदान में उतारा है।


अन्य प्रमुख सीटें और मुकाबले

गायघाट में लोजपा सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह मैदान में हैं।

सरायरंजन में मंत्री विजय चौधरी लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

गौड़ा बौराम में राजद और वीआईपी दोनों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं,

जिससे महागठबंधन में असमंजस की स्थिति है। कल्याणपुर में जदयू के महेश्वर 
हजारी मैदान में हैं, वहीं भाकपा (माले) ने रंजीत राम को उतारा है।

जाले में मंत्री जीवेश मिश्रा (भाजपा) और कांग्रेस के ऋषि मिश्रा आमने-सामने हैं।

मधेपुरा में जदयू ने पहली बार गैर-यादव उम्मीदवार कविता साहा को टिकट दिया है, जबकि राजद ने पुराने विधायक चंद्रशेखर यादव पर भरोसा जताया है।

मुंगेर सीट पर भाजपा के कुमार प्रणय सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उन्होंने अपने हलफनामे में 170 करोड़ की संपत्ति घोषित की है।


मतदान शांतिपूर्ण, प्रशासन सतर्क

सुबह से ही कई इलाकों में लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस और होमगार्ड तैनात हैं। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है।

 

पहला चरण बिहार के चुनावी माहौल की दिशा तय करेगा। जिन सीटों पर बड़े नेता उतरे हैं, उनके नतीजे बाकी चरणों में वोटरों के मूड को प्रभावित कर सकते हैं। तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, खेसारी लाल यादव और मैथिली ठाकुर जैसे नाम इस चरण की सबसे बड़ी चर्चा हैं।

0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 06, 2025 09:06:11
Patna, Bihar:फतुहा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर ... निजामपुर गांव में आज मतदान के दौरान ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बूथ संख्या 165 और 166 के बाहर सैकड़ों ग्रामीण जमा होकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ भू-माफिया तत्व गांव के मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विरोध करने पर उन्हें लगातार धमकाया और डराया जा रहा है, यहां तक कि महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां तक की जाती हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक प्रशासन भूमि विवाद में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे। एक ग्रामीण ने कहा — “हमारे धर्मस्थल पर कब्जा हो रहा है, बेटियों को परेशान किया जा रहा है, तो हम वोट क्यों दें?” फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 09:05:56
Patna, Bihar:बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोग मानसिक vic... sorry, I'm going to rewrite without ellipses to maintain clarity while removing non-news filler. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे लोग मानसिकibilty के स्तर पर चले गये है . राजनीत का एक स्तर होता है एक सुचिता होती है जिसे वह ताक पर रखकर केवल संप्रदायीक राजनीत कर रहे हैं और ऐसे राजनीत का बिहार में कोई स्थान नहीं है. ऐसे मानसिक दिवालियापन के शिकार नेताओं को पद छोड़कर कम से कम यहां आकर के भजन गाना चाहिए. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारत के संविधान में स्पष्ट रूप से व्याख्या है कि जो जिस धर्म के है वह अपने धार्मिक परंपरा और धार्मिक मान्यता के अनुसार पर्दा धार्मिक इबादत और धार्मिक रूप से पूजा पद्धति कर सकते हैं. पर्दा तो सभी धर्म के लोगों में है आप किस तरह की भाषा और बातें करते हैं गिरिराज जी एक बात समझ लीजिए भारत में नफरत और नफरत की भाषा नहीं चलेगी. भारत में संविधान की भाषा चलेगा भारत में संस्कृति और जो पर्दा वाली संस्कृति है जो भारतीय परंपरा की संस्कृति है वह चलेगा.
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 06, 2025 09:05:40
CHANDI, Harnaut, Bihar:ब Bihar Sharif में गुरुवार को मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने पर बवाल हो गया. वार्ड 16 में बूथ संख्या 226 से 232 के पास पर्ची बांट रहे चार लोगों को बिहार थाना के एसआई रवि कुमार ने हिरासत में ले लिया. भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुनील कुमार ने दारोगा पर आरजेडी समर्थक होने और जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है. डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि वे अंबेर तीन-मुहानी पर थे, जहां उनके कार्यकर्ता वोटर्स स्लिप बांट रहे थे, जिस पर उनका नाम और नंबर था. उन्होंने आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार ने उनके चार लड़कों को उठा लिया और धमकाते हुए कहा कि तुम लोग को यहां काम नहीं करने देंगे, वोट देने नहीं देंगे. डॉ. सुनील ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से की है. वहीं, वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि आशीष रंजन ने बताया कि वे लोग बूथ से करीब 150 मीटर की दूरी पर थे. उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर-घर पर्ची नहीं पहुंचाई गई थी, इसलिए वे मतदाताओं की मदद के लिए पर्ची बनाकर दे रहे थे. आशीष रंजन ने आरोप लगाया कि दारोगा ने जबरदस्ती चार लोगों को हिरासत में लिया और सारा सामान (वोटर लिस्ट, पर्ची) भी ले गए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसआई रवि कुमार ने उन्हें जानने-पहचानने के बावजूद उनके साथ हाथापाई की और धमकी दी.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top