813102स्कार्पियो की टक्कर से किसान की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
BSBIRENDRA SINHA
Oct 18, 2025 10:47:08
Banka, Bihar
अमरपुर-बांका मुख्य सड़क पर खेमीचक बीडी अकादमी स्कूल के समीप शनिवार की सुबह स्कार्पियो वाहन एवं मालवाहक ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक किसान की मौत हो गई जबकि ऑटो चालक समेत दो लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान धनुआ निझरी गांव निवासी स्व. शिवलोचन मंडल के 40 वर्षीय पुत्र बिनोद कुमार उर्फ बुलाकी मंडल के रूप में हुई। जख्मी निझरी गांव निवासी निलाम्बर मंडल तथा ऑटो चालक अरुण वैध का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले के अनुसार जख्मी ने बताया कि वह अपने गांव के ही बिनोद उर्फ बुलाकी मंडल के साथ धरमपुर से आलू खरीदकर ऑटो पर सवार होकर आलू की बीज खरीदारी करने जा रहा था तभी बीडी अकादमी स्कूल के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे स्कार्पियो ने उनकी ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ऑटो उछलकर दूर फैंक गया। बिनोद सड़क पर गिर गया और ऑटो उनके ऊपर पलट गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्कार्पियो चालक नशे में धुत्त था, जिसकी पहचान बांका जिले के बौंसी निवासी मुजानी खान तथा उनके सहयोगी अजीत कुमार के रूप में हुई। स्कार्पियो वाहन अमरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक की बताई जा रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कार्पियो चालक व सहयोगी को बंधक बनाते हुए सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सड़क जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी अलका कुमारी, ससुर मुनेश्वर मंडल, सास सिंधु देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँच गएं। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा सतीश कुमार, दारोगा पुरुषोत्तम झा के पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर सड़क जाम हटाने की अपील की, परिजन विधायक को बुलाने और मुआवजे की मांग कर रहे थे। स्थिति अनियंत्रित होती देख थानाध्यक्ष ने BSF जवानों को बुलाकर जाम हटवाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे के बाद जाम हटाया गया और यातायात सुचारू हुआ। थानाध्यक्ष ने स्कार्पियो तथा मालवाहक ऑटो को जब्त कर चालक व सहयोगी को हिरासत में ले लिया। शव पंचनामा के बाद बांका पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों के आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|