Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad824101

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर औरंगाबाद में पतंजलि योगपीठ ने आयोजित किया विशेष योग शिविर

Jun 21, 2024 10:52:23
Aurangabad, Bihar

महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस वर्ष के योग दिवस में औरंगाबाद में कई स्थानों पर लोगों ने सामूहिक रूप से योग किया। सबसे विशेष माने गए पतंजलि योगपीठ ने एक विशेष योग शिविर आयोजित किया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और योगाभ्यास किया। योगगुरु श्रेया ने बताया कि इस साल का योग दिवस महिला सशक्तिकरण को समर्पित है और सभी घरेलू और नौकरी करनेवाली महिलाओं और युवतियों से निवेदन किया कि वे नियमित योग करें। उन्होंने यह भी कहा कि आपके शरीर की सेहत आपके हाथों में है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Oct 04, 2025 06:47:32
Delhi, Delhi:छठ पूजा से पहले यमुना घाटों पर सफाई अभियान, विधायक डॉ. अनिल गोयल और पार्षद संदीप कपूर ने संभाली कमान दिल्ली में छठ पूजा के पर्व को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में दिल्ली सरकार द्वारा यमुना घाटों पर चलाए जा रहे विशेष सफाई अभियान के तहत आज कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में गीता कॉलोनी स्थित छठ घाट पर बड़ा सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान की अगुवाई क्षेत्र के विधायक डॉ. अनिल गोयल और निगम पार्षद व दिल्ली नगर निगम की स्वच्छता समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने की। अभियान में दिल्ली नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जल बोर्ड, फ्लड डिपार्टमेंट और कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सफाई कर्मियों ने घाट क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा, गंदगी और जमा मलवा हटाया, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठ पूजा कर सकें। इस मौके पर विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि “हमारी सरकार यमुना की सफाई को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आने वाले तीन वर्षों में हम दिल्ली की जनता को यमुना में नहाने और गोते लगाने का निमंत्रण देने की स्थिति में होंगे।” वहीं पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व के लिए स्वच्छ घाट बनाना हमारी प्राथमिकता है और निगम लगातार सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा है।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 04, 2025 06:47:04
Jamui, Bihar:जमुई: चकाई-देवघर एनएच-333 इन दिनों हादसों का पर्याय बन गया है। सड़क की जर्जर हालत अब लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में वाहन फंसकर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही और नेशनल हाईवे प्राधिकरण की उदासीनता ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. चकाई चौक से आगे भारत गैस गोदाम के पास करीब 100 फीट लंबे हिस्से में दर्जनों गहरे गड्ढे बने हुए हैं। यही गड्ढे अब तक कई जानें निगल चुके हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले एक महीने में दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई चारपहिया वाहन भी असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. दुर्गा पूजा के अवसर पर दशमी के दिन चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के अंडीडीह गांव निवासी मुन्नी देवी (61 वर्ष) बाइक से लौटते वक्त इसी गड्ढे में गिर गईं। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी इलाज के दौरान देवघर में मौत हो गई। हादसे में उनका बेटा मुकेश कुमार भी घायल हुआ। वहीं, शुक्रवार की सुबह सिमरा गांव निवासी सोनू बेसरा बाइक समेत उसी जगह गड्ढे में गिरकर घायल हो गए। इससे पहले 21 सितंबर को माधोपुर बाजार की जुबेदा बीवी अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थीं। गड्ढे में गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हुईं और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़ी त्रासदी से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल एनएच-333 मौत का जाल बनकर लोगों की जान ले रहा है।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Oct 04, 2025 06:46:42
Srinagar, :Economic Offences Wing of Crime Branch Kashmir Registers Case in Fake NHM Selection List Scam The Crime Branch Kashmir (Economic Offences Wing) has registered a case after receiving a communication from the State Nodal Officer, National Health Mission (NHM) J&K, alleging circulation of a fake order purported to be issued by the Mission Director, NHM, J&K. The fraudulent order, titled “Provisional Selection List of Candidates for Different Posts (Kashmir Division) against Notification No. SHS/NHM/J&K/HR/10259 dated 10.05.2021”, was found to be forged and was being circulated through social media platforms, causing confusion among the public. Following the complaint, a preliminary probe was initiated at Police Station Crime Branch Kashmir (now Economic Offences Wing). During the investigation, it surfaced that during the COVID-19 pandemic, an NGO namely J&K Health Care Services was approved by the Directorate of Health Services, Kashmir, vide No. DHSK/JKHCS/2020-21/6466 dated 22.03.2021, for providing voluntary manpower in various medical blocks of Kashmir to overcome the shortage of staff. However, the management members of the said NGO, under a well-planned conspiracy, took undue advantage of this approval. They fraudulently approached volunteers, obtained their documents on the pretext of securing permanent engagement under NHM, and also collected money from them. Subsequently, they prepared a fake selection list by forging the signatures of the Mission Director, NHM J&K. The accused persons have been identified as: 1. Abdul Qayoom Naik, S/o Abdul Aziz Naik, R/o Check Feroz Pora, Tangmarg 2. Abdul Qayoom Khan, S/o Gull Mohammad Khan, R/o Harwan A/P Ompora, Budgam 3. Mohammad Ashraf Hurrah, S/o Ghulam Nabi Hurrah, R/o Saria Bala, Srinagar 4. Mushtaq Ahmad Sofi, S/o Mohammad Sultan Sofi, R/o Shadipora, Sumbal, Bandipora 5. Hilal Ahmad Bahar, S/o Mohammad Sidiq Bahar, R/o Shadipora, Sumbal, Bandipora Their acts prima facie disclose commission of offences punishable under sections 420, 468, 471, 120-B RPC read with Section 66-D of the IT Act. Accordingly, cognizance has been taken and a formal case has been registered at Police Station Economic Offences Wing (Crime Branch Kashmir).
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 04, 2025 06:46:35
Tonk, Rajasthan:भारत का एकमात्र ऐसा शिवलिंग जिस पर चढ़ता है सिंदूरी चोला.... बालू रेत से बने प्राचीन शिवलिंग का इतिहास जुड़ा है खेड़ा सभ्यता से जिसके अवशेष आज भी मौजूद है नगरफोर्ट में .... मुचकंदेश्वर महादेव मंदिर जहाँ होती है शिव-पार्वती के एक साथ पूजा.... सावन के पवित्र माह में आज बात एक ऐसे शिवलिंग की जो बालू रेत से बना है और शिव और पार्वती के एक ही स्वरूप में सिंदूरी चोला चढ़ाकर इसकी पूजा होती है मंदिर से जुड़े पुजारियों के अनुसार यह दुनिया का एकमात्र वह शिवलिंग है जो बालू रेत से बना है और इस पर सिंदूरी चोला चढ़ता आया है क्या है शिवलिंग पर सिंदूरी चोला चढ़ाने से जुड़ी मान्यता ओर क्या है मंदिर का इतिहास प्राचीन मान्यताओं वह परम्पराव के अनुसार शिवलिंग पर पंचामृत, दूध या जल से अभिषेक के साथ सहस्त्रघट की परम्पराए रही है ओर दुनिया मे कही भी हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सिंदूरी चोला नही चढ़ाया जाता है लेकिन टोंक जिले के नगरफोर्ट गांव में खेड़ा सभ्यता के पास मौजूद मुचकंदेश्वर महादेव मंदिर में बालू रेत से बने प्राचीन शिवलिंग पर हजारों सालों से सिंदूरी चोला चढ़ाने की परम्परा का निर्वहन निरन्तर जारी है । संवत 900 के आसपास स्थापित हुआ था मुचकंदेश्वर महादेव मंदिर :- इस प्राचीन मंदिर के पास ही खेड़ा सभ्यता मौजूद है जिसके जमीन में दबे अवशेष आज भी रहस्य ही बने हुए है वही बात अगर संवत 900 के आसपास स्थापित मुचकंदेश्वर महादेव मंदिर की है तो ऐसी मान्यताएं विदा... (सूचित स्रोतों के अनुसार) वहाँ पर सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के साथ सहस्त्रघट, अभिषेक का दौर चलता है और आसपास के गांवों के श्रद्धालु पंहुचते है.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 04, 2025 06:45:16
Jamui, Bihar:जमुई: जिले के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब भीड़ नियंत्रण में तैनात बिहार पुलिस के एक जवान ने एक आम नागरिक पर बर्बरता दिखाई। मिली जानकारी के अनुसार, मलयपुर निवासी राकेश रावत के पुत्र सुकेश कुमार अपने ऑफिस जा रहे थे, तभी रास्ते में भीड़ में फंस गए। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मोहन कुमार ने बिना किसी चेतावनी के उनके सिर पर डंडे से वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सुकेश कुमार का सिर फट गया और खून बहने लगा। घायल सुकेश ने बताया कि वह किसी प्रकार की हंगामा या विरोध नहीं कर रहे थे, फिर भी पुलिस जवान ने अनावश्यक बल का प्रयोग किया। घटना के बाद जब मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कांस्टेबल से सवाल पूछने की कोशिश की, तो उसने एक पत्रकार का मोबाइल फोन छीन लिया और वहां से भाग गया। बताया जा रहा है कि उसने मोबाइल अपने वरीय अधिकारी को सौंप दिया और उसमें मौजूद घटना का वीडियो डिलीट कर दिया। इससे पत्रकार का मोबाइल स्क्रीन भी टूट गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाना की सब इंस_inspector राशि मलिक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल मोहन कुमार को ड्यूटी से हटा कर टाउन थाना भेज दिया। SI राशि मलिक ने इस घटना को अनुचित बताया और कहा कि वरीय अधिकारियों को पूरी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी जवान के खिलाफ कड़ी departmental कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने दोषी जवान पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 04, 2025 06:36:58
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 04, 2025 06:36:46
Patran, Punjab:पातड़ां से सतपाल गर्ग शहर में बढ़ रहे चिकनगुनिया के केस सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दर्जनों मरीज भर्ती, बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा ऐकर। शहर में चिकनगुनिया के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में ही सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दर्जनों मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बरसात के बाद मच्छरों के प्रकोप में तेजी आने से चिकनगुनिया तेजी से फैल रहा है। मरीजों में तेज बुखार, हाथ-पैरों में दर्द और जोड़ों में सूजन की शिकायत मिल रही है।सरकारी अस्पताल प्रशासन ने चिकनगुनिया मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया है। डॉक्टरों ने लोगों को घर के आसपास पानी जमा न होने देने और मच्छरदानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है。 प्राइवेट अस्पतालों में भी चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं。 एसएमओ ने कही ये बात एसएमओ डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि शहर और आसपास के गांवों से रोजाना 30-35 मरीज आ रहे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। नगर कौंसिल को शहर की सफाई व्यवस्था और फॉगिंग की रफ्तार बढ़ाने की हिदायत दी गई है。 उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी हर शुक्रवार "डेंगू पर वार" मुहिम के तहत घर-घर जाकर लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया वायरस संबंधी जागरूक किया जाता है। शहर में बढ़ते मामलों संबंधी पटियाला सेहत विभाग को भी सूचित कर दिया गया है。 मौसम में तब्दीली बनी वजह डॉ. अमन शर्मा ने बताया कि बढ़ते मरीजों की संख्या का कारण मौसम में बदलाव है। इस कारण मरीजों को बुखार, जोड़ों में दर्द आदि की शिकायत होती है। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, समय पर इलाज मिलने से मरीज कुछ ही दिनों में पूरी तरह ठीक हो जाते हैं。 लोगों से अपील स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि बुखार और शरीर दर्द की शिकायत होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं। खुद से दवा लेने से बचें。 बाईट एस एम ओ डाक्टर सतीश कुमार बाईट मरीज़ बाईट डाक्टर अमन शर्मा
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 04, 2025 06:35:29
Tonk, Rajasthan:टोंक जिले के मालपुरा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की हार्ट अटैक से मौत के बाद डॉक्टरों और स्टाफ धरने पर बैठ गए हैं। धरने पर बैठे डॉक्टरों और स्टाफ का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान एक मरीज ने मृतक डॉक्टर पारितोष संचेती को डराया-धमकाया था और अब मालपुरा जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान चिकित्सक की मौत के मामले को लेकर धरना चल रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुँच चुके हैं, वार्ता भी चल रही है। चिकित्सकों का आरोप है कि मृतक चिकित्सक की ड्यूटी के दौरान मरीज से हुई बहस में मरीज ने चिकित्सक को डराया-धमकाया था जिससे चिकित्सक घबरा गया था और उसी समय अचानक हृदय गति रुकने से चिकित्सक की मौत हो गई। उसके बाद चिकित्साकर्मियों व नर्सिंगकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। फिलहाल इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बंद हैं; अस्पताल के बाहर डॉक्टर व नर्सिंगकर्मी बैठे हैं; पुलिस के आला अधिकारी पहुँच कर समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top