Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
फ्लू के नए वेरिएंट ने बनाए खतरे, वैक्सीन से बचाव संभव
MSMAYUR SHUKLA
Dec 08, 2025 08:23:58
Lucknow, Uttar Pradesh
हर साल की तरह इस बार भी बदलते मौसम में फ्लू का वेरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक होकर आया है लोगों को खांसी जुखाम बुखार जैसी समस्या हो रही है जो कि आमतौर पर एक हफ्ते में सही हो जानी चाहिए लेकिन वह लंबा समय ले रही है इससे निजात पाने के लिए लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि फ्लू से बचने के लिए एक एडल्ट फ्लू वैक्सीन सभी को लगवा लेनी चाहिए ताकि आप पहले से ही इस बीमारी से बच सकें अगर फ्लू ने जकड़ लिया तो 15 से 20 दिन का लंबा समय ठीक होने में लग सकता है सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों और बुजुर्ग लोगों को है। यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों के साथ ही बाहर भी लगवाई जा सकती है। भीड़ भाड़ वाली और धूल मिट्टी वाली जगह पर जाने से बचना होगा अस्थमा के और हार्ट के पेशेंट को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है यह वैक्सीन लगने लेने के बाद हार्ट पेशेंट को भी काफी राहत मिलेगी। मौसम लगातार ठंडा हो रहा है ऐसे में सुबह जोगिंग करने वालों को भी अत्यधिक सतर्कता बरतनी चाहिए。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DTDinesh Tiwari
Dec 08, 2025 10:22:25
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मालवीय नगर के गिरधार मार्ग पर की गई बिल्डिंग को ध्वस्थिकरण की कार्रवाई को लेकर अब बिल्डिंग का मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है, मौके पर डंपर व मजदूरों की सहायता से भवन में लगे लोहे को निकाल कर मलवा हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जयपुर विकास प्राधिकरन ने कल पांच मंजिला होटल को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया, इस बिल्डिंग को लेकर होटल मालिकों का कहना है कि उनकी बिल्डिंग पूरी तरह नियम अनुसार बनाई गई थी, नगर निगम ने उन्हें इसकी परमिशन भी दी थी और निगम में उन्होंने पैसे भी जमा करवाए थे लेकिन उसके बावजूद भी जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस बिल्डिंग को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, विकास प्राधिकरण के अधिकारियो का बिल्डिंग को लेकर तर्क था कि बिल्डिंग पूर्ण रूप से अवैध बनाई गई है किसी तरह की परमिशन न तो जयपुर विकास प्राधिकरण से ली गई और ना ही नगर निगम से ली गई है, ऐसे में बिना परमिशन बनाई गई बिल्डिंग अचानक टेढ़ी होने से हादसे की आशंका बनी हुई थी, लोगों को हादसे का शिकार होने से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है, वही एक सख्त मैसेज भी दिया गया है कि अवैध रूप से किए गए निर्माण के खिलाफ जयपुर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा इस तरह की कार्रवाई करता रहेगा
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 08, 2025 10:21:16
:Police Launch Cleanliness Campaign, Advocates Plastic-Free Gurez Valley\n\nAnchor:- Police carried out a cleanliness campaign today, renewing their call for a Plastic-Free Gurez Valley. The drive took place in this remote border area of North Kashmir's Bandipora district under the directions of SHO Gurez Nazir Ahmad. Officers and volunteers cleaned the stretch from CHC Gurez to Higher Secondary School Dawar receives good appreciation from local residents.\n\nThe initiative highlights the commitment of Jammu and Kashmir Police, who remain active in public service and often take the lead in both emergencies and community welfare efforts. During the campaign, SHO Nazir Ahmad spoke with locals and shopkeepers, urging them to stop using plastic and to adopt safer, eco-friendly alternatives. He said similar drives will continue so the valley can move toward a cleaner and healthier future.\n\nSpeaking to the media, local resident Ajaz Ahmad Dar praised the effort and said the campaign reflects the growing awareness in Gurez about protecting the environment. He noted that community participation has increased in recent years as residents now understand how plastic waste damages water sources, harms livestock and spoils the natural beauty of the region. He said the police taking the lead sends an important message that every institution has a responsibility to safeguard the valley.\n\nHe added that more such initiatives should be held regularly, especially in schools and market areas, so younger generations learn the value of keeping their surroundings clean. He said a long-term change is possible only when people adopt better habits at home and in public spaces, and expressed hope that Gurez will soon set an example for other places in the district.\n\nByte By Local Resident Ajaz Ahmad
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 08, 2025 10:21:02
Chikri Ban, :उप मुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुंछ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को विधायकों, डीडीसी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिले के लिए विकास योजनाएं बनाने के दिए निर्देश जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने अपने पुंछ दोरे दौरान आज नगर स्थित डाक बंगला में अपने अधीन विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिस दौरान उप मुख्यमंत्री ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने एवं उन्हें समय पर पूरा करने को कहा। वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए कि वह विधायकों, डीडीसी सदस्य और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास की योजनाएं बनाएं ताकि उमर अब्दुल्ला सरकार का जो लक्ष है विकास को पूरा करना जम्मू-कश्मीर को विकास में आगे ले जाना यहां का भाईचारा मजबूत करना यहां की मेहमाननवाजी को मजबूत करना। वहीं उन्होंने पुंछ के लोगों की बहादुरी की बात करते हुए 1947/48/1965/71और आपरेशन सिन्दूर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की गोलाबारी में भारी नुक्सान उठाने के बाद भी पुंछ के लोगों के वहीं खुशहाल चेहरे वही भाईचारा देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 08, 2025 10:19:50
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रेस कांफ्रेंस केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्कूलों में अच्छे खाने की बात कही ग्वालियर में बच्चों के खाने में मेढक निकला देश के शिक्षा मंत्री कह रहे हैं बच्चों को ड्राई फ्रूट्स दो, दूध दो बावजूद इसके स्थिति आपके सामने है आज 37 हज़ार करोड़ रुपये स्कूल शिक्षा का बजट है और बच्चों पर क़रीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च हो रहे इसमें मिड डे मील की योजना में 12 रुपये बच्चों को मिल रहे यहाँ हर दिन एक गाय पर 40 रुपये खर्च हो रहे हैं दोनों ही कुपोषित है एमपी के बच्चे देश में कुपोषण पर नंबर वन पर है अलीबाबा 40 चोर की सरकार है चोरी करने में लगी सरकारी आंकड़े बता रहा है कि एकदम छात्रों की संख्या 50 हज़ार से कम हो गई पिछले 8 साल में 50 लाख छात्रों के नाम घटना और बजट बढ़ा दिया गया इसकी सीबीआई की जांच होनी चाहिए बच्चों के पेट का निवाला सरकारी लोग खा गए उसकी समीक्षा का समय नहीं है प्रदेश के 25 प्रतिशत स्कूलों में गणित और विज्ञान के टीचर नहीं है 10 हज़ार स्कूल बिना प्रिंसिपल के चल रहे एमपी के शिक्षा विभाग ने अभी तक स्कूलों की मरम्मत पर 300 रुपये खर्च कर दिए 50 लाख से ज़्यादा बच्चे ग़ायब हो गए इसकी जाँच हो बजट बढ़ गया लेकिन बच्चों के पास सही भोजन नहीं है जाँच होनी चाहिए खजुराहो में समीक्षा बैठक पर कहा उनकी बैठक है मोहन यादव ने क़सम खा ली है की भ्रष्टाचार में वे कोई कमी नहीं करेंगे - जीतू पटवारी मोहन यादव की सरकार चोरों की सरकार है - जीतू पटवारी वो मुख्यमंत्री जो विदेश यात्रा पर ख़ुद पर 34 करोड़ रुपया खर्च करके आए ये मध्यप्रदेश का क्या भला करेंगे।
35
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 08, 2025 10:19:34
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर जिले के जफ़राबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतों के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर के अचानक दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और कुछ ही मिनटों में उसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन देर तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वन विभाग की टीम के न आने से ग्रामीणों में नाराजगी और भय का माहौल बना रहा। स्थिति को देखते हुए गांव वालों ने खुद ही पहल करते हुए एक स्थानीय सपेरे को बुलाया। सपेरे ने सावधानी के साथ अजगर को पकड़ा, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना भी हो सकती थी। गांव में अजगर पकड़े जाने के बाद माहौल सामान्य हुआ, लेकिन वन विभाग की अनुपस्थिति को लेकर लोगों में सवाल अब भी बने हुए हैं。
75
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 08, 2025 10:18:56
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ थाना बीबीडी के ग्रीन सिटी सलारगंज इलाके में हुई हत्या। एवरेडी कंपनी में एग्जीक्यूटिव मैनेजर के पद पर तैनात 35 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह की हत्या। पिछले कई सालों से लिव इन रिलेशन में रह रही साथ में महिला रत्ना। रत्ना ने चाकू से गला रेत कर की हत्या। महिला के साथ उसकी दो नाबालिक बेटियां भी साथ में रह रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। मौके से चाकू पुलिस ने किया बरामद। महिला रत्ना को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आज सुबह महिला रत्ना और सूर्य प्रताप सिंह के बीच हुआ था किसी बात को लेकर विवाद। विवाद के दौरान चाकू मार कर रत्ना ने की हत्या। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी。
55
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 08, 2025 10:18:31
Dhamtari, Chhattisgarh:तालाब किनारे युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली धमतरी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर वार्ड स्थित कांटा तालाब के किनारे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटक गया..... सुबह के वक्त तालाब के पास से गुजर रहे राहगीरों की नज़र पड़ी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इत्तला दी..... सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को नीचे उतरवाया गया..... मृतक की पहचान लालबगीचा निवासी घनश्याम नाग के रूप में हुई, जो मजदूरी का काम करता था..... प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है.….. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..... मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.... अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
94
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 08, 2025 10:18:14
Raipur, Chhattisgarh:एक करोड़ के इनामी नक्सली रामधेर सहित अन्य नक्सलियों के सरेंडर को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, कहा- MMC जोन की टीम ने पुनर्वास किया है. रामधेर द्वारा भी पुनर्वास कार्य पूरा किया गया. कार्रवाई में 3 AK-47 समेत कई अन्य हथियार के साथ पुनर्वास हुआ है. ये सुखद स्थिति है. अब MMC जोन पूरी तरह खत्म हो गया है ड्रग पैडलर की गिरफ्तारी और ISI कनेक्शन के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा- इस पर स्पष्टता हो जाने दीजिए. जो भी नशे का कारोबार करेगा, उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी, ऐसी कार्रवाई हुई भी है. कोई ये न सोचे कि पैसे कमाकर 6 महीने जेल में रहकर बच जाएंगे, पूरी संपत्ति जब्त होगी बाईट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़.....
22
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 08, 2025 10:18:04
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की प्रेस कांफ्रेंस कार्यकर्ताओं सुनवाई को लेकर कहा कार्यकर्ताओं से योजनाओं का फीड बैक भी मिल रहा सरकार अपने काम को बेहतर ढंग से कर सकेगी कार्यकर्ताओं को भटकने की जरूरत नहीं होगी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद हो रहा खजुराहो में सीएम की समीक्षा पर कहा विकास के कार्यों को गति मिलेगी बुंदेलखंड को भी सौगात मिलेगी नदी जोड़ो योजना के तहत कई काम हो रहे सरकार विकास के कामों को तेजी से कर रही जीतू पटवारी के आरोपों पर बोले राजेंद्र शुक्ल हर क्षेत्र में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही जीतू पटवारी आरोप लगते रहते है आरोप लगाना आसान होता हम सुधार की दिशा में आगे बढ़ रहे तमाम योजना चल रही है सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा
58
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 08, 2025 10:17:53
Noida, Uttar Pradesh:Those who know Rahul and his father Kapil Bhatia closely say that they originally hail from Basti Harphool Singh in Sadar Bazaar, Delhi. Their first office was also in Sadar Bazaar, where the father and son sold airline tickets. However, they soon realized that to expand their airline business, they needed an office in a better location. So, they opened an office in P Block of Connaught Place. After that, they never looked back. Harshvardhan, the founder chairman of Vayudoot Airlines, says that Rahul Bhatia succeeded because he made the right decisions at the right time. However, he also says that Bhatia has shot himself in the foot and that the coming times will not be easy for him. In Connaught Place's 'P' Block, you can still find many showrooms and their employees who remember seeing Rahul Bhatia coming and going from his father Kapil Bhatia's travel agency, 'Delhi Express'. The Delhi Express office was located near the now-closed Madras Hotel. This was during the 1980s and 1990s. Rahul Bhatia was studying in Canada at the time. When he visited Delhi, he would also spend time at the office. In those days, only a select few in the country traveled by air. Delhi Express was doing reasonably well. It was an agent for several international airlines, essentially booking tickets only for those airlines. After economic liberalizations, the country's aviation sector began to transform. Meanwhile, Rahul had returned from Canada and was now fully involved in helping his father with the business. Rahul Bhatia had returned from Canada with a management degree. He wasn't satisfied with the growth of his travel agency. He wanted to take a big leap. Around this time, the Bhatia family sold their "Delhi Express" business to their partner and started a new venture called "InterGlobe Travel Agency." This new business began to flourish. Meanwhile, in 1993, the government started issuing licenses for private airlines in the country. This led to the launch of airlines like Deccan Aviation and Jet Airways. Rahul Bhatia was observing all of this. He too harbored the ambition of starting his own airline in India. Rajji Rai, a neighbor of the Bhatia family in Connaught Place, says that Rahul Bhatia was very ambitious. Rahul spoke to his friend Rakesh Gangwal, who lived in the US, about starting a new airline. The two worked on their plan. Rakesh was an expert in finance. Their time finally came in 2006, when they launched IndiGo Airlines. Rahul Bhatia's partner, Rakesh Gangwal, sold his stake in IndiGo some time ago. This means Rahul is now the sole owner of IndiGo. An aviation sector experts and chartered accountants, has known Rahul since he operated from Connaught Place. They says that IndiGo's recent crisis has severely damaged its image. Now it will have to face the government's scrutiny. Rahul Bhatia will have to answer for the damage his airline's actions have caused to the image of India's aviation sector. They are surprised that Bhatia hasn't said anything publicly or apologized to the passengers.
94
comment0
Report
KSKamal Solanki
Dec 08, 2025 10:17:22
Dhar, Madhya Pradesh:धार एसपी मयंक अवस्थी की स्पेशल टीम ने ड्रोन की मदद से की गई संयुक्त कार्रवाई में अवैध खाद्य तेल और नकली डीज़ल के बड़े कारोबार का खुलासा किया है। सरदारपुर और राजगढ़ थाना क्षेत्र में चल रहे इस पूरे नेटवर्क को पुलिस ने रातों-रात दबिश देकर पकड़ा… तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक फरार बताया जा रहा है। धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा के नेतृत्व में जिले में अवैध खाद्य तेल और नकली डीज़ल के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए बीती रात एक बड़ी कार्रवाई की गई। ड्रोन कैमरों के जरिए हाईवे क्षेत्र की सर्चिंग की गई, और उसके बाद टीम ने इंदौर–अहमदाबाद हाईवे पर स्थित वीर तेजाजी ढाबा, राजस्थानी ढाबा, चेतना ढाबा और राजलक्ष्मी होटल के पीछे दबिश दी। यहां पुलिस को पिकअप वाहनों में भारी मात्रा में अवैध केमिकल, चोरी किया गया खाद्य तेल और नकली डीज़ल भरा हुआ मिला। इतना ही नहीं, मौके पर डिजिटल मशीनें, नोज़ल, बैटरी और अन्य उपकरणों से चल रहा एक अवैध ‘पेट्रोल पंप’ भी संचालित पाया गया। पुलिस ने मौके से कुल 45 लाख 55 हजार रुपए की अवैध सामग्री जब्त की है, जिसमें शामिल हैं—12800 लीटर खाद्य तेल 1460 लीटर केमिकल व 1410 लीटर डीज़ल 214 ड्रम महिंद्रा लोडिंग वाहन और दो पिकअप वाहन 135400 रुपए नगद डीज़ल नापने की ट्यूब, डिजिटल मशीनें, नोज़ल, बैटरी, इंवर्टर और डायरी सहित कई उपकरण गिरफ़्तार आरोपियों में — 1. आसिक नायता (सिलोदा बुजुर्ग) 2. निलेश हामड़ (धुलेट) 3. अंतिम जैन (राजगढ़) शामिल हैं। जबकि विजयसिंह जाडेजा नाम का आरोपी फरार बताया गया है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने सरदारपुर और राजगढ़ थानों में आवश्यक वस्तु अधिनयम और विस्फोटक अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
19
comment0
Report
Advertisement
Back to top