Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
लखनऊ में मुस्लिम बच्चों की शिक्षा के लिए सम्मेलन, रोडमैप और फंडिंग पर जोर
AAAteek Ahmed
Nov 15, 2025 09:01:55
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ में एमपी मुम्बई ngo पूरा लखनऊ में एक सम्मेलन आयोजित किया गया इस सम्मेलन में मुस्लिम बच्चों को कैसे शिक्षा में बढ़ावा दिया जाए उनके विकास को लेकर कैसे काम किया जाए जो गरीब बच्चे मुस्लिम उनको पढ़ाई के लिए कैसे पैसों का इंतजाम किया जाए जिससे वह बच्चे भी पढ़ सके इसको लेकर 500 ngo आज लखनऊ के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में पहुंचे जिसमें तमाम बड़े उलेमा भी शामिल हुए लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली सम्मेलन में शामिल हुए मोलाना सुफियान निजामी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से रिटायर आईएएस अधिकारी ओर एमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीसी पहुंचे सम्मेलन के मुद्दे पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहां की आज एमपी द्वारा एक मुस्लिम सम्मेलन किया जा रहा है जिसमें पूरे हिंदुस्तान के तमाम मुस्लिम बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है किस तरह से मुस्लिम बच्चों को पढ़ाई में विकास में नौकरी में आगे रखा जाए इस पर ध्यान दिया जा रहा है इस सम्मेलन में पूरे मुल्क से तमाम मुस्लिम ngo पहुंची है जिसके तहत पूरे देश में जागरूकता फैलाई जाए रोड मैप तैयार किया जाए की जो बच्चे नहीं पढ़ पाते हैं उनको पढ़ने के लिए आगे बढ़ाया जाए वही मुम्बई एमपी अध्यक्ष के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हम लोग लगातार पिछले कई साल से मुसलमान के बच्चों के एजुकेशन के लिए काम कर रहे हैं हमारी ngo एमपी देश के अलग-अलग राज्यों में जागरूकता अभियान चला रही है हम लोग इंडिया जकात डॉट कॉम नाम से एक संस्था चला रहे हैं जिसमें मुस्लिम बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा किया जाता है और उन तक पहुंचाया जाता है जिनके पास पैसा नहीं है और वह पढ़ नहीं पा रहे हैं इस सम्मेलन का में मुद्दा है कि मुसलमान को आगे बढ़ाया जाए उनके मुद्दों पर बात की जाए विकास की मुद्दों पर बात की जाए नौकरी के लिए बात की जाए
108
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Nov 15, 2025 11:04:17
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 15, 2025 11:03:51
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Nov 15, 2025 11:03:27
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीआईए की टीम ने हिमाचल मनाली से दिल्ली नशा सप्लाई करने वाले वेटर मोहित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वो वेटर का काम करता है और होटलों में नशा सप्लाई करता है। रेलवे सीआईए ने तस्कर से करीब 2 किलो चरस की खेप बरामद की है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे सीआईए की टीम ने चेकिंग के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो वेटर का काम करने की आड़ में दिल्ली के होटलों में नशा तस्करी का काम करता था। बताया जा रहा है तस्कर मोहित यूपी उन्नाव का रहने वाला है और हिमाचल मनाली से दिल्ली में नशा सप्लाई करने जा रहा था। पकड़े गए तस्कर मोहित से सीआईए ने करीब 2 किलो चरस की खेप बरामद की है। सीआईए इंस्पेक्टर ने बताया मोहित वेटर का काम करता है और दिल्ली के होटलों में नशा सप्लाई करता है ये चरस की खेप हिमाचल मनाली से लाया था और दिल्ली ले जा रहा था यहां स्टेशन पर चेकिंग के दौरान इससे खेप बरामद हुई है। इससे आगे की पूछताछ जारी है और जानकारी जुटाई जा रही है कि कौन कौन इस खेल में शामिल है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 15, 2025 11:02:53
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने एस आई आर की चल रही प्रक्रिया को ग्राउंड जीरो मे उतर कर बीएलओ का काम देखा, शहर के सटई रोड स्थित मतदान केन्द्र 198, 188 और 197 अंतर्गत वार्डों में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में गणना पत्रको के वितरण, बीएलओ द्वारा मतदाता सूची की मैपिंग एवं बीएलओ ऐप पर मार्किंग आदि कार्यों के संबंध में फील्ड निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र 197 अंतर्गत बीएलओ एसआईआर का कार्य करते फील्ड पर नहीं पाए गए जिनके विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीएलओ द्वारा 2003 की मतदाता सूची एवं 2025 की मतदाता सूची से मैपिंग की प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही बीएलओ से समक्ष में गणना पत्रकों की बीएलओ ऐप पर डिस्ट्रीब्यूशन मार्किंग कराई और उनके द्वारा की गई मैपिंग की प्रगति जानी। कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश दिए कि कार्य में प्रगति बढ़ाएं। उन्होंने कहा बीएलओ 4 दिसंबर 2025 तक निरंतर डोर टू डोर गणना पत्रकों के वितरण, भरने एवं जमा करने के कार्य को पूर्ण करें। साथ ही लापरवाही करने वालो पर सख्त कारवाई के भी निदेश दिये
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 15, 2025 11:02:37
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Nov 15, 2025 11:01:59
Srinagar, :1511ZS_SRN_DRUG_R Shahr-e-Khaas Society Leads Charge Against Drug Abuse in Srinagar SRINAGAR: The Shahr-e-Khaas Literary and Cultural Welfare Society, in a united front with civil society and government bodies, hosts a major awareness programme against drug abuse today. The event, organized in partnership with Angels Cultural Academy, held program under the official theme of the "Nasha Mukt J&K Abhiyan" (Drug-Free J&K Campaign). At Tagore Hall Srinagar, the programme aims to galvanize public opinion and educate the community, particularly the youth, on the severe dangers of substance abuse. The initiative is being conducted in collaboration with the J&K Excise Department (Excise Range Central Kashmir) and the Jammu & Kashmir Academy of Art, Culture & Languages. The drive has garnered significant support from key local institutions, with sponsorships from the JK Bank, Shahr-e-Khaas Traders and Chambers, Rampage Advertising Agency, and the J&K Police. This broad-based backing underscores a collective commitment to safeguard the community's future from the scourge of drugs. A spokesperson for the Shahr-e-Khaas Society stated, "As pillars of the downtown community, we believe it is our responsibility to lead this fight. Our heritage and our children's future are paramount. This event is a crucial step in uniting everyone—from traders to police, artists to bankers—in this vital mission for a drug-free Srinagar." The collaboration highlights a multi-pronged strategy, combining cultural outreach, regulatory enforcement, and community vigilance to create a powerful deterrent against drug abuse. Citizens from all walks of life are encouraged to attend the event and join the movement.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 15, 2025 11:01:11
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-जू में जम्मू-कश्मीर से हिमालयन ब्लैक बियर का जोड़ा लाया गया है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की अनुमति के बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचा डॉक्टर अरविंद माथुर। वन्य जीव ट्रांसपोर्टेशन प्रोटोकॉल के अनुसार पिंजरे को विशेष तौर पर तैयार किया गया ताकि परिवहन के दौरान वन्य जीवों को कोई तनाव न हो। ट्रांसपोर्टेशन के दौरान स्वास्थ्य, आहार आदि पर खास ध्यान रखा गया। लगभग 9 वर्ष के बाद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क हिमालयन ब्लैक बियर से सज जाएगा। राजस्थान में स्लॉथ बियर के सफल प्रजनन के बाद अब हिमालयन ब्लैक बियर के आने से संरक्षण व पर्यटन दोनों के लिए उम्मीद है। एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नाहरगढ़ पार्क से तीन मादा जरख, दो मादा घड़ियाल, दो मादा मगरमच्छ जेम्बो जू भेजे जा रहे हैं। नर हिमालयन भालू की उम्र ढाई साल है, मादा की उम्र लगभग 2 वर्ष है। इन्हें तीन हफ्ते क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा और 24 घंटे मॉनिटरिंग के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे ताकि वे पर्यटक पार्क के एनक्लोजर नंबर वन में दिखेंगे।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 15, 2025 11:00:48
Danti, Uttar Pradesh:विंध्याचल धाम के अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पहुंचे अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ० लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि सपा सरकार ने दलितों का सबसे ज्यादा नुकसान किया। राज्य में पिछले आठ सालों से दलित उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगा है। किसी ने दलितों व वंचितों के साथ ज्यादती की है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके राज्य में वंचितों के प्रति न्याय की मिसाल बनाई है। मुख्यमंत्री की सख्ती का नतीजा है कि अब यहां कोई गुंडा या माफिया किसी दलित और वंचित समाज के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने का साहस नहीं जुटा पा रहा है। गुंडा और माफियाराज बीते सरकारों के जमाने की बात हो गयी है। एक रिपोर्ट
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top