Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
H-1B वीजा फीस 100,000 डॉलर के खिलाफ अमेरिकी चैंबर ने कानूनी चुनौती दायर की
AAAsrar Ahmad
Oct 17, 2025 02:45:59
Noida, Uttar Pradesh
US Chamber of Commerce has filed a legal challenge to the administration's $100,000 fee on H-1B visa petitions, an official release by the Chamber stated on Thursday. The Chamber's litigation argues that the new fee is unlawful because it overrides provisions of the Immigration and Nationality Act that govern the H-1B program, including the requirement that fees be based on the costs incurred by the government in processing visas. In announcing today's action, Neil Bradley, Executive Vice President and Chief Policy Officer at the US Chamber, issued the following statement: "The new $100,000 visa fee will make it cost-prohibitive for US employers, especially start-ups and small and midsize businesses, to utilize the H-1B program, which was created by Congress expressly to ensure that American businesses of all sizes can access the global talent they need to grow their operations here in the US," Bradley said, as per an official release by the US Chamber of Commerce. "President Trump has embarked on an ambitious agenda of securing permanent pro-growth tax reforms, unleashing American energy, and unraveling the overregulation that has stifled growth. The Chamber and our members have actively backed these proposals to attract more investment in America. To support this growth. our economy will require more workers, not fewer. The president deserves credit for securing our nation's border. With the border secure, we now have a once-in-a-generation opportunity to accomplish targeted legal immigration reforms, and we stand ready to work with Congress and the administration to make that happen. That includes working together on common-sense reforms to improve the visa process for skilled workers. The president has said he wants to educate, attract, and retain the world's best and brightest in the US, and the Chamber shares that goal, the US Chamber of Commerce added.
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 19, 2025 15:07:44
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 19, 2025 15:03:04
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय में छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर प्रो. (डॉ) विरेन्द्र सिंह जैतावत ने कुल गुरु का पदभार ग्रहण किया। रविवार को बीटीयू के कुलगुरु व‌ कृषि विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलगुरु प्रो अखिल रंजन गर्ग ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कुल गुरु डॉ जैतावत के विश्वविद्यालय में पहुंचने पर विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, अधिष्ठाता, शिक्षकों व गैर शैक्षणिक सदस्यों की ओर से पुष्प गुच्छ, परंपरागत तिलक, ‌साफा व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की कृषि विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व और अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का मौका है। अतः इस महत्वपूर्ण पद का उत्तरदायित्व निभाते हुए कृषि के क्षेत्र में एआई व ड्रोन तकनीक जैसे नवाचारों का भरपूर उपयोग कर कृषकों व कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना मेरा लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कौशल विकास पर अधिक जोर दिया जाएगा। चूंकि कृषि, जमीन से जुड़ा हुआ मामला है अतः 'मेक इन इंडिया' के लक्ष्य को साकार करते हुए विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा से जोड़ने पर जोर रहेगा ताकि विद्यार्थी स्टार्टअप में आगे बढ़े।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 19, 2025 15:02:43
Jaipur, Rajasthan:दीपावली पर रोशनी से जगमगाए प्रदेश के शहर, 16 लाख स्ट्रीट लाइटें लगवाई शहरों में, ‘शहरी सेवा शिविर’ से मिली राजस्थान को नई चमक जयपुर, दीपावली से पहले राजस्थान के शहर रोशनी से जगमगा रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा लोगों को त्वरित सुविधा उपलब्ध करवाने और नगरीय सेवाओं में सुधार की दृष्टि से ‘शहरी सेवा शिविर’ शुरू किए गए। इन शिविरों ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में चमक मिली है। राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में करीब 16 लाख स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 17 सितम्बर से सेवा शिविर लगाए गए। इन शिविरों में स्ट्रीट लाइट मरम्मत से जुड़े 89 हजार 937 मामले सामने आए। इन सभी मामलों का निस्तारण समयबद्ध कर दिया। 37 हजार से अधिक नई लाइटें लगाई गई इसी प्रकार शहरी सेवा शिविर के दौरान 37 हजार 952 नई लाइटें लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त 2 लाख लाइटें लगाने का काम चल रहा है। सरकार का दावा है कि दीपावली से पहले सड़कों और गलियों में फैली रोशनी लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर घर, हर गली और हर चौक रोशनी से नहाए, ताकि सुरक्षा, सुविधा और सौंदर्य का संगम हो सके।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 19, 2025 15:02:33
Satna, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. शंकर लाल तिवारी के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और ढाढस बंधाया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, रामपुर विधानसभा के विधायक विक्रम सिंह, मैहर विधानसभा के विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके बाद, मुख्यमंत्री डॉ. यादव सतना के टाउन हॉल में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। सभा में उन्होंने स्व. तिवारी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा, “शंकर लाल तिवारी जी का क्षेत्र के विकास में अमूल्य योगदान रहा है, जो हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।” इस दौरान उन्होंने स्व. तिवारी के सम्मान में शहर के किसी प्रमुख स्थान का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की।श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी स्व. तिवारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 19, 2025 15:02:24
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- आगामी त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए दिवाली के एक दिन पहले रविवार को मिलावटखोरों पर नकल कसने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर की प्रमुख मिठाई दुकानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने दुकानों पर मावा से बनने वाली मिठाई मिल्क केक,मावा बर्फी,मावा पेड़ा के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के नमूनों को एकत्रित कर चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के जरिए स्पॉट पर ही नमूनों की जांच की। संदेह होने पर नमूना कार्रवाई कर संबंधित विक्रेता के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई प्रस्तावित की गई। साथ ही सभी व्यवसाईयों को साफ सफाई के निर्देश दिए गए। अगले पैराग्राफ में त्योहार को देखते हुए मिठाई और मावे की जांच के लिए चलित लैब की भूमिका और स्टेप्स बताए गए हैं; यह स्पष्ट करता है कि नमूने कैसे एकत्रित होते हैं और मिलावट की संभावनाओं का तुरंत पता कैसे किया जाता है, जिसमें स्टार्च, यूरिया, डिटर्जेंट और वनस्पति की जाँच शामिल है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 19, 2025 15:01:23
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी से पहले दुर्ग जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है पटाखों की बिक्री और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने स्थायी और अस्थायी दुकानों के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं यह एडवाइजरी नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और एसडीआरएफ मुख्यालय अटल नगर की ओर से जारी की गई है इसमें साफ कहा गया है कि पटाखा दुकानों का निर्माण बांस, बल्ली या कपड़े के बजाय अज्वलनशील टिन शेड से किया जाए। प्रत्येक दुकान में पांच किलो क्षमता का डीसीपी अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध होना चाहिए. दुर्ग जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, पटाखा दुकानें एक-दूसरे से कम से कम तीन मीटर की दूरी पर स्थित होनी चाहिए। एडवाइजरी का पालन न करने पर छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन नियमावली 2021 के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें और गुणवत्ता वाले पटाखों का ही प्रयोग करें ताकि दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। पटाखे जलाते समय उन्हें खुले स्थानों जैसे पार्क या मैदान में जलाना चाहिए, न कि घर के अंदर या खिड़कियों के पास। सुरक्षा के लिए पानी की बाल्टी या बालू पास में रखें और सिंथेटिक की बजाय सूती वस्त्र पहनें, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ लेते हैं। ज्वलनशील पदार्थों, जैसे सूखी पत्तियाँ, गैस सिलेंडर या वाहनों के पास पटाखे नहीं जलाने की सलाह दी गई है। यदि कोई पटाखा नहीं जलता, तो उसे दोबारा जलाने का प्रयास न करें, बल्कि सुरक्षित रूप से उसका निपटान करें। इस एडवाइजरी का उद्देश्य दीपावली को खुशियों और सुरक्षा के साथ मनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 19, 2025 15:01:06
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर किला स्थित गुरुद्वारा को दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है, दरअसल मुग़ल शासकों द्वारा हिंदू राजाओं पर अन्याय और अत्याचार करके 52 हिंदू राजाओं को ग्वालियर के किले में बंदी बना कर रखा गया था. मुग़ल शासक जहांगीर के वजीर चंदू ने सिख धर्म के छठे गुरु हरगोविंद सिंह जी से अपनी बेटी की शादी करना चाह जिसे हरगोविंद जी ने मना कर दिया. इस बात से खफा मुग़ल शासकों ने गुरु हरगोविंद सिंह जी को भी ग्वालियर किले में बंदी बना दिया. जब जहांगीर बीमारियों से ग्रस्त हुआ तब किसी फकीर द्वारा कहा गया कि तुमने एक संत को बंदी बनाया है उसे अगर तुम छोड़ दोगे तो तुम्हारी सभी बीमारियां ठीक हो जाएगी. इसके बाद जहांगीर ने गुरु हरगोबिंद सिंह जी को छोड़ने का फैसला लिया लेकिन जब गुरु के पास रिहाई की सूचना पहुंची तब गुरु ने यह कहकर मना कर दिया कि मैं अकेला यहां से नहीं जाऊंगा मेरे साथ बाबन हिंदू राजा भी साथ जाएंगे. तब जहांगीर ने शर्त रखी कि आपके चोले को जितने राजा पकड़ पाएंगे उतने लोग रिहा होंगे लेकिन गुरु जी ने ऐसा चमत्कार किया कि उनके चोले को बाबन राजाओं ने पकड़ा और सभी बाबन राजा रिहा हुए. तबसे इस गुरुद्वारे को दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा कहा जाता है और उसी दिन से सिख धर्म में दीपावली मनाई जाती है.
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 19, 2025 15:00:31
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Oct 19, 2025 15:00:18
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट में कोषागार घोटाले मामले में अभियुक्त संदीप श्रीवास्तव की हार्ट अटैक से हुई मौत टॉपलीड-चित्रकूट कोषागार घोटाले से जुड़ी संदिग्ध मौत ने बढ़ाई सनसनी, चित्रकूट कोषागार में 43.13 करोड़ के घोटाले मामले के एक अभियुक्त संदीप श्रीवास्तव की प्रयागराज में हार्ट अटैक से मौत हो गयी है। इस घोटाले में चित्रकूट की सदर कोतवाली कर्वी में 97 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसमें सहायक पटेल के कर्मचारी संदीप श्रीवास्तव को भी अभियुक्त बनाया गया था चित्रकूट पुलिस ने 24 घंटे से अधिक समय से मृतक संदीप श्रीवास्तव समेत कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी जहां बीती देर रात में मृतक संदीप श्रीवास्तव की तबीयत बिगड़ने पर प्रयागराज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई है मौत के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। चित्रकूट कोषागार घोटाले का मामला अब और पेचीदा होता जा रहा है। 43.13 करोड़ों रुपये के इस घोटाले में नामित कोषागार लिपिक संदीप श्रीवास्तव की प्रयागराज में इलाज के दौरान रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। संदीप का नाम उस बड़े वित्तीय घोटाले में सामने आया था जिसने चित्रकूट के प्रशासनिक तंत्र को हिला दिया था। अब उनकी अचानक मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है । क्या यह महज एक संयोग है । इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार और चित्रकूट जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं और हिरासत में लिपिक की मौत को लेकर उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की हैजानकारी के अनुसार चित्रकूट कोषागार घोटाले के अभियुक्त संदीप श्रीवास्तव की इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज में हिरासत के दौरान मौत हो गई। संदीप की मौत के बाद एसपी और डीएम की भूमिका पर गंभीर सवाल उठे हैं, क्योंकि आरोपी को 24 घंटे से अधिक समय तक बिना वारंट कोतवाली में रखा गया था। चित्रकूट के बहुचर्चित 43.13 करोड़ रुपये के ट्रेजरी घोटाले में रविवार को बड़ा मोड़ आ गया। इस घोटाले के मुख्य आरोपी संदीप श्रीवास्तव की इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के साथ ही अब इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और जिलाधिकारी शिवशरनप्पा जीएन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी अधिकारी ने मीडिया में कोई बयान नही दिया है। सूत्रों की माने तो मृतक संदीप को दो दिन पहले कर्वी कोतवाली पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी। बताया गया कि शनिवार शाम उसकी हालत कोतवाली में अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय कर्वी लाया गया, जहां सीएमओ, सीएमएस और अपर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में प्राथमिक इलाज किया गया था उसके बाद हालत बिगड़ने पर प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया था । कोषागार में घोटाले के खुलासे के बाद पुलिस ने 97 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को दी थी। सूत्रों की मामी तो अभी भी पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा रखा है। बाइट- अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक की फाइल बाइट
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 19, 2025 14:48:17
Tonk, Rajasthan:टोंक दीपावली पर मालपुरा शहर में रोशनी की छटा, नगर पालिका ने की विशेष सजावट दीपावली के पावन पर्व पर नगरपालिका मंडल मालपुरा द्वारा शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। मुख्य बाजारों में सुंदर स्वागत द्वार बनाए गए और व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, वीर सावरकर सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर आकर्षक लाइटिंग की गई, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही शहर में जगह-जगह बनाए गए सेल्फी प्वाइंट्स युवाओं को खूब भाए। पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने सभी नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे और प्रेम को बनाए रखने की अपील की तथा त्यौहार को उल्लासपूर्वक मनाने का आह्वान किया। मालपुरा उपखंड के लावा, डिग्गी, पचेवर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली पर विशेष रोशनी की गई। त्यौहार के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी आशीष प्रजापत व थाना प्रभारी चेनाराम बेडा लगातार गश्त कर रहे हैं।
3
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 19, 2025 14:48:03
Jaipur, Rajasthan:बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान से बीजेपी नेता-कार्यकर्ताओं का बिहार जाने का सिलसिला जारी है. प्रमुख नेताओं के बाद अब सैकंड लाइन के नेता-कार्यकर्ताओं की एक टोली 21 अक्टूबर को जयपुर से बिहार रवाना होगी. विधानसभा चुनाव तक ये नेता और कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर वोट मांगेंगे. बीजेपी एक विशेष अभियान के तहत कार्यकर्ताओं और नेताओं का चयन बिहार में चुनाव प्रचार के लिए भेज रही है. देश में विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, बीजेपी विशेष रणनीति और प्लानिंग के चुनाव लड़ती है. जब किसी राज्य में चुनाव होते हैं तो प्रचार के लिए दूसरे राज्यों से पार्टी नेताओं को भेजा जाता है. बिहार विधानसभा में भी यही फॉर्मूला अपनाया जा रहा है. राजस्थान से बीजेपी की महिला नेता और कार्यकर्ताओं की 13 सदस्यीय टोली 21 अक्टूबर को बिहार भेजी जा रही है. ये नेता कार्यकर्ता बिहार में अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में वहां के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जन सम्पर्क करेंगे. खासकर प्रवासी राजस्थानी अर्थात मारवाड़ी रहते हैं, वहां प्रचार और जनसम्पर्क करेंगे. बीजेपी नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बताया कि बिहार के भागलपुर, पटना, लहरियासराय में प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग बसे हुए हैं. इनके अलावा भी कुछ अन्य जगहों पर मारवाड़ी हैं. इन महिला नेताओं को इन क्षेत्रों में लगाया जा रहा है ताकि प्रचार के दौरान स्थानीय नेताओं को सहूलियत मिलेगी. वहीं मारवाड़ी होने के कारण ये प्रवासी वोटर्स से ज्यादा अच्छे तरीके से जन सम्पर्क कर पाएंगे. राष्ट्रवादी संस्कारवान सरकार बनाने के लिए जा रहे बिहार .... इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी का आम कार्यकर्ता इस आधार पर चलता है कि मेरी सोच को ताकत मिले. बिहार, कर्नाटक ,महाराष्ट्र, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक या कहीं भी चुनाव हो कार्यकर्ता अपने सम्पर्कों का उपयोग कर, अपने प्रभाव क्षेत्र का उपयोग करता है। हमारी सोच को बहुमत मिलना चाहिए राष्ट्रवादी, संस्कारवान सरकार बननी चाहिए, इसमें अपना योगदान देता है। बिहार में चुनाव है तो वहां भी जा रहा है। कार्यकर्ता बिहार में भी सहयोग करेगा। अपने तनमन धन और अपनी चमड़ी दमड़ी से राजनीति करने वाला है बीजेपी कार्यकर्ता। बिहार में सेवाएं व सहयोग करेगा, एनएई गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेगा। राठौड़ ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार पक्का बनेंगी। जन सभाएं भी करेंगे राजस्थान के नेता ..... बिहार की जिन विधानसभा क्षेत्रों में मारवाड़ी वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहां होने वाली जनसभाओं में राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं की सभाएं तक आयोजित की जाएगी. इसके पीछे मकसद है कि मारवाड़ियों को पार्टी के पक्ष में लुभाना है. प्रचार के साथ ही अलग अलग कैडर के नेता जनसम्पर्क के लिए अलग अलग समय के लिए बिहार भेजे जा रहे हैं. राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सांसद दामोदअर अग्रवाल सहित अन्य सांसद विधायक व नेता बिहार विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैँ या प्रचार कर चुके हैं. सीपी जोशी अलीगंज, दामोदर अग्रवाल दरभंगा, सुमन शर्मा पटना में रहकर चुनाव प्रचार करेंगी. अब दीपावली के बाद नए सिरे से नेता कार्यकर्ता बिहार जाकर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 19, 2025 14:47:30
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली की पूर्व संध्या पर मानसरोवर में स्थानीय दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से खरीदारी कर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया। मुख्यमंत्री सपरिवार मानसरोवर के किरण पथ स्थित बड़ा बाजार पहुंचे और मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री, रंगोली, बंदनवार एवं फल आदि खरीदे। शर्मा ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने जीएसटी की दरों में भारी कमी की है। इससे दैनिक उपयोग की वस्तुएं सस्ती हुई हैं। त्यौंहारों पर बचत होने से लोगों में खरीदारी को लेकर काफी उमंग और उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स से अधिक से अधिक खरीदारी करनी चाहिए, जिससे उनके घरों में खुशहाली बढ़े। उन्होंने कहा कि देश में निर्मित उत्पादों का उपयोग कर हमें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। स्थानीय दुकानदारों से सामान खरीदेंगे तो उनकी आर्थिक शक्ति बढ़ेगी, वो सशक्त होंगे तो प्रदेश और देश सशक्त होगा। राजस्थान और देश विकसित भारत की ओर बढ़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मिट्टी के दीये, पूजन सामग्री, सजावट का सामान खरीदा। इस दौरान फुटपाथ पर मेहंदी बनाने वालों को देखकर मुख्यमंत्री की पत्नी गीतादेवी ने हाथों में मेहंदी भी बनवाई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स से आत्मीयता के साथ बातचीत की। उन्होंने दुकानदारों से सामग्री खरीदने उमड़ी भीड़ को लेकर भी बातचीत तो उन्होंने उत्साह दिखाया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थानीय दुकानदारों से सामग्री खरीदी उसका भुगतान यूपीआई के माध्यम से कर डिजिटल इंडिया को भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर स्थानीय व्यापार संगठनों एवं आमजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनन्दन किया。
3
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top