Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
महुआ में पहले बार मतदान: समंत का नए वोटरों के लिए वॉकथ्रू
VCVikash Choudhary
Nov 06, 2025 03:16:13
Noida, Uttar Pradesh
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RZRajnish zee
Nov 06, 2025 05:30:25
Patna, Bihar:पटना स्थित निर्वाचन विभाग में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है, निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार बिहार के सभी बूथों पर बेवकास्टिंग हो रही है और इसकी निगरानी यहां से की जा रही है.. विनोद सिंह गुंजियाल,सीईओ बिहार खुद इस पर नजर बनाए हुए हैं और चुनाव आयोग भी इसके जरिए बिहार के मतदान पर नजर रख रही है कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता ने वॉक थ्रू इंसवी ने इवीएम के लोकेशन को लेकर वाहनों को जीपीएस के जरिए ट्रैक किया गया है और वाहनों पर नजर रखी जा रही है,ईवीएम केंद्र पर पहुंचा वह भी और स्ट्रांग रूम वापस लौटेगा उसपर भी नजर रहेगी,सिस्टम का जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता ने वॉक थ्रू
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 05:29:27
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 06, 2025 05:24:51
Patna, Bihar:पटना केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहले चरण के मतदान को लेकर कहा कि तमाम मतदाता भाइयों साथियों से आग्रह करूंगा कि अपने सबसे बड़े अधिकार मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें. जिसके भी पक्ष में करना है जिस पर भी आपको विश्वास है जो भी लगता है कि आपका भविष्य के लिए उनका नेतृत्व सही रहेगा उनको चुनने का आप काम जरुर करें. मैं चाहूंगा कि एक रिकॉर्ड क्रिएट हो मैक्सिमम हाईएस्ट पोल हमारा राज्य आज के दिन पहले चरण के मतदान के दिन करें. मैं अपने गांव वोट करने के लिए शहरबनी जा रहा हूं. राहुल गांधी ने कहा कि एक ब्राजील महिला ने 22 बार वोट किया है स्पार्क केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि किसके हक में वोटिंग किया है यह भी बता दे. फिजिकली क्या यह संभव है कि आप 22 जगह जा जाकर वोट कर सकते हैं. अगर यह जानकारी भी आपके सामने आई है तो आप क्यों नहीं कोर्ट का रास्ता अपनाते हैं. सरकार की जिम्मेदारी नहीं है आपने शिकायत की इस तरीके से हो रहा है आपकी शिकायत के ऊपर चुनाव आयोग ने SIR की प्रक्रिया का इस्तेमाल कर रहा है और आपको उससे भी दिक्कत है. मुझे लगता है कि उनके पास इतना ही इनको विश्वास है अपनी जानकारी के ऊपर तो उनका कोर्ट का रास्ता अपनाना चाहिए न्यायालय में जरूर जाना चाहिए. गिरीराज सिंह ने बुर्का को लेकर के महिलाओं को कहा कि वोटिंग देने बुर्का मैं जाए तो चेहरा जरूर देखा है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि बिना मतलब के हिंदू मुस्लिम की विवाद वाली बातें हैं फिलहाल आज की तारीख में सबको एगकजुट होकर मतदान का अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए बाइट : चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 06, 2025 05:23:43
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। खूँटी जिले के कमडारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोकला गाँव के पास खूँटी सिमडेगा मुख्य मार्ग पर बोलेरो और टैंकर की सीधी भिड़ंत से दो लोगों की मौत हो गयी और पाँच लोग घायल हो गये। अन्य खूँटी जिले के निवासी हैं और कल सभी सातों लोग रामरेखा मेला देखने गये थे और आज तड़के सुबह लौट रहे थे। घटना 4:30 बजे की बतायी जा रही है। मृतकों में खूंटी के हस्सा गांव का अनुज मांझी और शिवदत मांझी शामिल हैं। हादसे में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें प्रभाष कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। अन्य घायलों में रेवा गांव निवासी अमित महतो और चंद्रू राम, जुरदाग निवासी सुनील कुमार, तथा मुरहू के बांदे गांव निवासी रंजीत महतो शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो को प्रभाष कुमार चला रहे थे। सभी युवक रामरेखा मेला में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े चार बजे पोकला बाजार के पास उनकी बोलेरो की टक्कर एक टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Nov 06, 2025 05:23:18
Patna, Bihar:एंकर पटना सिटी के रामेश्वर दास पन्नालाल महिला विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदाता मोहम्मद खुर्शीद ने अपने दिल की बात खुलकर रखी। उन्होंने बताया कि वे एम.ए. पास हैं और पिछले 10 सालों से रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं, लेकिन दिव्यांग होने के कारण कोई उन्हें नौकरी नहीं देता। खुर्शीद ने व्यवस्था की खामियों पर नाराजगी जताते हुए कहा, “चौक थाने में कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जाता हूं तो 500 रुपए घूस मांगते हैं।” उन्होंने कहा कि उनके लिए बेरोजगारी और भ्रष्टाचार सबसे बड़े चुनावी मुद्दे हैं और इन्हीं को ध्यान में रखकर उन्होंने मतदान किया है। मतदान केंद्र पर खुर्शीद जैसे कई मतदाता अपनी उम्मीदों के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेते दिखे, जो बदलाव की आस में वोट डाल रहे हैं।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 06, 2025 05:23:06
Ranchi, Jharkhand:रात लगभग 10 बजे बीआईटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत काजू बागान के पास स्थित पावर स्टेशन के समीप एक टीना के चदरे से बने कमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। बताया गया कि वहाँ कुछ छोटे स्तर के ड्रग पैडलर्स और सप्लायर्स इकट्ठा हुए हैं, जो ब्राउन शुगर बेचने की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलते ही बीआईटी ओपी प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई के तहत छापेमारी की। इस दौरान तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया — 1. राकेश कुमार सिंह (उम्र 42 वर्ष) 2. पीतांबर महतो (उम्र 27 वर्ष) 3. मोहम्मद एतेशाम (उम्र 25 वर्ष) गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 13 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹3900 नगद, 5 मोबाइल फोन, और एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टेबल तराजू बरामद किया गया है। जाँच में यह भी सामने आया है कि मुख्य अभियुक्त पीतांबर महतो पहले से ही दो बार जेल जा चुका है — पहली बार बिहार के जहानाबाद से अवैध शराब कारोबार के मामले में, और दूसरी बार रांची सदर थाना क्षेत्र से आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हुआ था। बाइट: पारस राणा (सिटी एसपी)
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 06, 2025 05:22:23
Begusarai, Bihar:मोकामा विधानसभा सीट पर 85 साल की सुरती देवी ने रिक्शे से जाकर किया मतदान पैर खराब होने के चलते पैदल नहीं चल पाती सुरती देवी... रिक्शे की मदद से मतदान किया सुबह से ही बेटे को वोटिंग कराने के लिए फोर्स कर रही थी... जिसके बाद रिक्शे के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया... (बुर्जुग ने किया रिक्शे से वोट) मोकामा 85 साल की सुरति देवी ने रिक्शे से जाकर किया वोट तो 303 मतदान केंद्र पर वोटिंग रुकी मोकामा के मतदान केंद्र 303 पर वोटिंग रुकी,मशीन खराब होने के चलते - मोकामा बूथ क्रमांक 303 मालपुर में EVM मशीन खराब... 4 वोट डलने के बाद मशीन खराब ... EVM मशीन को चेंज करने की तैयारी... - RJD ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की... - राजद कार्यकर्ता भड़क गए हैं और कहां इलेक्शन कमीशन लापरवाही कर रहा है 1 घंटे हो गए मतदान क्रमांक 303 पर अब तक मशीन नहीं बदली गई है जो खराब हुई है बड़ी तादाद में वोटर प्रभावित हो रहे हैं... (Rjd वर्करों से बातचीत)
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 06, 2025 05:22:05
Bihar:गोपालगंज में विधानसभा निर्वाचन के छह क्षेत्रों में मतदान की शुरुआत हो गई है. जिले के 2373 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जहाँ लगभग 18 लाख 16 हजार मतदाता अपना मत डालेंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गई है. सभी मतदान केन्द्रों पर लाइव वेवकास्टिंग और 431 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं, साथ ही क्षेत्रीय डोमिनेशन और 324 क्विक रिस्पॉंस टीम (QR T) भी स्थापित हैं. मतदाताओं से अपील है कि वे निष्पक्ष होकर घरों से निकले और मतदान करें. डीएम पवन सिन्हा ने अपने पत्नी के साथ सदर प्रखंड कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर अपना वोट डालते हुए कहा कि वह सजग नागरिक के नाते मतदान कर रहे हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top