Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
लव जिहाद पर सांसद की कड़ी बयानबाजी, विपक्ष-सरकार में जुबानी जंग तेज
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 08:50:39
Noida, Uttar Pradesh
BJP MP Yogendra chandauliya on love jihad On pm modi statement विपक्ष ने मानसून सत्र को बर्बाद कर दिया और यह शीतकालीन सत्र को भी बर्बाद करना चाहते हैं, संसद में हमें सिर्फ 3 घंटे मिलते हैं काम करने के लिए अब चाहे प्रियंका गांधी हो या अखिलेश यादव हो उनका कोई लेना-देना नहीं है यह सब क्षेत्रीय पार्टी है कांग्रेस भी आज क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है. राहुल गांधी अगर नाटक कम करते हैं तो उन्हें बिहार में थोड़ी सीट मिल भी जाती, स्टंट बाजी करना विपक्ष के नेता का काम नहीं है अगर मोदी सरकार की विफलता आपको लगती है तो उसे उजागर करिए लेकिन सत्र ना चलने देना बिना मुद्दों के लोगों को भटकना यह गलत है. On priyanka gandhi अगर प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष बिहार में हार से हताश है तो उसमें क्या गलत कह दिया हमने हिमाचल में अपनी हार को स्वीकार किया, हमने जीत को भी स्वीकार किया लेकिन कांग्रेस ना जीत स्वीकार करती है ना हार स्वीकार करती है. On SIR SIR जरूरी है, अगर कोई 78 साल का व्यक्ति दिल्ली में आ कर वोटर आईडी कार्ड क्यों बनवाने आयेगा पिछले चुनाव ने कई मुस्लिम वोट बने थे On love jihad लव जिहाद की घटना समय समय पर आती है एक विशेष धर्म हिन्दू धर्म को कमजोर करने के लिए उन्हें उकसाने का काम करता है मैं एक सांसद होने के नाते लव जिहाद के खिलाफ लड़ता रहूंगा, हिंदुस्तान में अगर रहना है , अगर मस्जिद से वो ऐलान करेंगे तो हम लव जिहाद के खिलाफ लड़ेंगे आखिरी सांस तक
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AVArun Vaishnav
Dec 01, 2025 09:40:09
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 01, 2025 09:39:51
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना - कस्टॉडियन भूमि विवाद को लेकर चल रहे महापड़ाव का मामला, भाजपा नेता जितेंद्रसिंह जोधा ने किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से की मुलाक़ात, सरकार तक किसानों के हक़ में बात रखने का दिया आश्वासन, कब्ज़ाधारियों को जमीनों का मालिकाना हक़ दिलाने के लिए करेंगे सरकार से बात, जोधा ने धरना समाप्त करने की प्रतिनिधि मण्डल से की अपील。 डीडवाना में गत 22 दिनों से कस्टॉडियन भूमियों को सरकारी कार्यालयों के लिए आवंटित किये जाने के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन को लेकर सरकार सुलह के मूड में नज़र आ रही है। इस मामले में भाजपा नेता जितेंद्रसिंह जोधा ने कस्टॉडियन भूमि कब्ज़ाधारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल से अपने आवास पर मुलाक़ात कर सभी को आश्वासन दिया है कि जिन कस्टॉडियन जमीनों पर किसान वर्ग कास्त कर रहे हैं या लम्बे समय से काबिज है उनका मालिकाना हक़ सरकार से किसानों को दिलाने कि पैरवी वे राज्य सरकार से करेंगे。 कस्टोडियन जमीने को भूमाफियाओ ने किसानों को डराकर आपकी जमीनें चली जाएगी।इन जमीनों को भूमाफियाओ ने खरीदने का काम किया है। ऐसी जमीनों की भी पहचान की जाएगी।जिन लोगों ने इन भूमियों को छीनने का काम किया है।यह सभी वापस किसानों को दिलाई जाएगी। जोधा ने कहा कि सर्दी का मौसम है और पिछले 20 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया जा रहा है। मैं धरने पर बैठे आमजन से अपील कर रहा हूं कि सरकार इस मसले पर पॉजिटिव है और जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जायेगा, इसलिए धरना समाप्त कर दें। राज्य सरकार और प्रशासन आपके साथ है
21
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 01, 2025 09:38:52
Jaipur, Rajasthan:लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- आबकारी में अब एक बल! आबकारी महकमे में होगा आमूलचूल बदलाव सामान्य शाखा व निरोधक दल का होगा विलय एकीकृत आबकारी प्रवर्तन व निरोधक बल बनेगा उपायुक्तों को DEO लगाया जाना संभव कुल 43 जिले होने की संभावना एंकर आबकारी विभाग में जल्द ही महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है। आबकारी विभाग की सामान्य शाखा और आबकारी निरोधक दल का विलय होने जा रहा है। इसी माह राजस्थान में एकीकृत आबकारी प्रवर्तन व निरोधक बल का गठन किया जा सकता है। क्या होंगे इसे लेकर बदलाव, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान में आबकारी विभाग में अब जिलों की संख्या बढ़ने जा रही है। आबकारी विभाग में नए जिलों के गठन के साथ ही सभी सर्किलों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। आबकारी विभाग में वित्त विभाग के मार्फत सामान्य शाखा और निरोधक दल का पुनर्गठन होने जा रहा है। इसे राजस्थान एकीकृत आबकारी प्रवर्तन व निरोधक बल नाम दिया गया है। आबकारी विभाग ने इसके लिए एक्सरसाइज पूरी कर ली है और वित्त विभाग व सीएमओ के बीच इसे लेकर मंथन जारी है। आबकारी विभाग में वर्तमान में 36 जिले हैं और 147 आबकारी वृत्त बने हुए हैं। आबकारी वृत्त में आबकारी निरीक्षकों की पोस्टिंग की जाती है, जबकि जिलों में जिला आबकारी अधिकारी स्तर के अधिकारियों को लगाया जाता है। लेकिन अब आबकारी निरोधक दल के अधिकारियों को भी इन्हीं पदों के मध्य पदस्थापित करने की तैयारी है। हालांकि सामान्य शाखा के अधिकारियों द्वारा इसे लेकर विरोध किया जा रहा है और कुछ सामान्य शाखा के अधिकारी-निरीक्षकाें ने न्यायालय में भी याचिका लगाई हुई है। सामान्य शाखा के अधिकारियों का तर्क है कि निरोधक दल के अधिकारियों की शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और अनुभव उनसे कमतर हैं। आबकारी में मर्जर, समाधान क्या ? - आबकारी विभाग व वित्त विभाग के बीच 3 से 4 बार फाइल पर संशोधन किए जा चुके - निरोधक दल के उपायुक्तों को जिला आबकारी अधिकारी लगाया जा सकता - हालांकि राज्य में ऐसे अधिकारियों की संख्या महज 5 - निरोधक दल के आबकारी अधिकारी लगाए जा सकते हैं सहायक आबकारी अधिकारी - ऐसे में ज्यादातर डीईओ के अधीन लगाए जा सकते हैं निरोधक दल के EO - आबकारी निरोधक दल में ऐसे अधिकारियों की संख्या महज एक - निरोधक दल में 16 सहायक आबकारी अधिकारी हैं कार्यरत - प्रहराधिकारियों को स्वतंत्र रूप से वृत्त दिए जाने की संभावना है कम - हालांकि राजस्व दृष्टि से द्वितीय श्रेणी के वृत्त कुछ सीनियर PO को दिया जाना संभव वीओ- 2 आबकारी विभाग में नए गठित होने वाले जिलों और वृत्तों की संख्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तर्क दिए जा रहे हैं कि आबकारी विभाग में अब कुल वृत्त उपखंड के समकक्ष होंगे। राज्य में अभी 323 उपखंड हैं, ऐसे में आबकारी वृत्तों की संख्या 300 के आस-पास होने की चर्चा है। हालांकि अधिकृत सूत्रों का दावा है कि अधिकतम 250 वृत्त ही बनाए जाएंगे। Gfx In राजस्थान में कैसा होगा आबकारी का स्ट्रक्चर ? - राजस्थान में आबकारी सामान्य शाखा के सर्किल की संख्या 147 - आबकारी निरोधक दल के कुल थाने हैं करीब 150 - विभाग अब निरीक्षक और प्रहराधिकारियों का विलय करने जा रहा - ऐसे में प्रदेशभर में कुल 250 वृत्त बनाए जाने की संभावना - बड़े सर्किलों में ग्रेड प्रथम के निरीक्षक और पीओ लगेंगे - छोटे सर्किलों में ग्रेड सैकंड वाले EI और PO लगाए जाएंगे - अभी एक सर्किल में होती हैं 50 से शराब 60 दुकानें - नए मर्जर के बाद 20 से 30 दुकानों का होगा सर्किल - प्रदेश में प्रत्येक एसडीएम हेडक्वार्टर लेवल पर एक अफसर लगाना संभव Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
24
comment0
Report
Dec 01, 2025 09:37:59
24
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 01, 2025 09:36:23
Patna, Bihar:पटना पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिहार के मतदाता दे sir को नकारने का काम किया , राहुल गांधी ने वोट चोरी का यात्रा बिहार में निकाला था , पूरे देश में संदेश गया की राहुल गांधी भ्रामक बात बोलते है । राहुल गांधी को थोड़ा भी है तो उनको सोचना चाहिए की मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है …..राहुल गांधी क्या चाहते है विदेशी नागरिक को भारत का वोटर बनाये , विदेशी नागरिक को देश से निकालना होगा । वही स्पीकर को लेकर कहा प्रेम कुमार ने नामांकन किया है स्पीकर के लिए , प्रेम कुमार को हमने स्पीकर के लिए नाम प्रस्तावित किया है , सदस्य अब चयन करेंगे , विधानसभा तय करेगा । बाइट : दिलीप जायसवाल , मंत्री , बिहार सरकार
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 01, 2025 09:35:26
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : कार बाइक की हुई टक्कर बाइक सवार दो जन घायल बाइक के उड़े परखच्चे कार हुई क्षतिग्रस्त डीडवाना डीडवाना शहर के कलवानी चौराहे पर एक बाइक पर सवार दो जन सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिन्हें निजी वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार जारी किया. जानकारी अनुसार हार्दिक सेन एवं दिलीप सेन दोनों बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एक सामने से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गई. जिसकी वजह से दोनों बाइक सवार गिर गए, जिसमें से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायल बाइक सवारों को स्थानीय लोगों ने तुरंत शहर के राजकीय बागड़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार जारी किया, वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, पुलिस ने भी हादसे की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 01, 2025 09:35:04
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर\nविधानसभा डूंगरपुर\nलोकेशन-डूंगरपुर\nहेडलाइन- विश्व एड्स दिवस पर शहर में निकाली जागरूकता रैली, एड्स से बचाव का संदेश\n\nएंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में विश्व एड्स दिवस पर आज सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिला अस्पताल से निकाली गई रैली के माध्यम से एड्स से बचाव ओर जागरूकता का संदेश दिया गया। वही तम्बाकू मुक्त अभियान की भी शपथ दिलाई गई।\n\nबॉडी- विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज ओर श्रीहरिदेव जोशी सामान्य चिकित्सालय के एआरटी सेंटर की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को अधीक्षक डॉ. महेन्द्र डामोर, एआरटी सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. कान्तिलाल मेघवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव यादव ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से आमजन एवं मरीजो को एचआईवी के बारे में जागरूक किया गया। मरीजों को जांच, बचाव ओर उपचार के लिए प्रेरित किया गया। विश्व एड्स दिवस पर इस वर्ष की थीम ओवर कमिंग डिस्रप्शन ट्रांसफॉर्मिंग द एड्स रिस्पॉन्स पर आधारित है। रैली में डॉक्टर, नर्सिंग कर्मी, अन्य स्टाफ के साथ नर्सिंग छात्र-छात्रा को तंबाकू फी यूथ कैम्पेन 3.0 की शपथ दिलवाई गई। वही तम्बाकू के दुष्परिणाम भी बताए गए।\n\nअखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 01, 2025 09:34:09
Farrukhabad, Uttar Pradesh:राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर पमारान से दुखद खबर सामने आई है, जहां बीएलओ की पुत्र ने आत्महत्या की कोशिश की। उर्मिला देवी, जो कि बूथ नंबर 59 की बीएलओ और एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं, उनके 21 वर्षीय पुत्र शिवांग राजपूत ने सोमवार सुबह लगभग 8 बजे अपने कमरे में छत पर लगे हुक में धोती से फांसी लगाने की कोशिश की। बड़े भाई आशीष ने समय रहते यह देख लिया और धोती काटकर शिवांग को नीचे उतारा, जिसके बाद परिवार के सदस्य उसे नजदीकी निजी अस्पताल नाला मछरट्टा फर्रुखाबाद ले गए। वहां अब उसका उपचार चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तभी उर्मिला देवी अपने पति रामकेश के साथ हरदोई में रिश्तेदारी में थीं। इस दौरान घर पर भाई आशीष और बहन हेमा मौजूद थे। परिवार के अनुसार, बीएलओ के काम का दबाव और उससे जुड़ी तनावपूर्ण परिस्थितियों के कारण शिवांग ने यह कदम उठाया। मामले से संबंधित और जानकारी मिल रही है और स्थानीय प्रशासन भी जांच में लगा हुआ है। हम शिवांग के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि संबंधित अधिकारी इस घटना के कारणों को समझ कर बेहतर समाधान निकालेंगे。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top