Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
SC ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त मंजूरी दी, दिवाली की रौनक लौटेगी
HBHemang Barua
Oct 15, 2025 11:31:24
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली सीएम का बयान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति दी। SC- फर्जी पटाखें पाए जाने पर पटाख लाइसेंस रद्द होंगे। 18-21 अक्टूबर तक पटाखों को चलाने की इजाज़त। इसको लेकर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कोर्ट को धन्यवाद जिन्होंने करोड़ो लोगो की भावना की समझा महापर्व दिवाली में स्वीकृति प्रदान कर दिल्ली को रौनक मय करने का काम किया, दिल्ली सरकार इसके लिए धन्यवाद देती है। बाइट: रेखा गुप्ता, सीएम, दिल्ली
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BBBindu Bhushan
Oct 15, 2025 13:37:55
Madhubani, Bihar:1510 ZBJ MDB MURDER R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में जमीनी विवाद में महिला की पीट-पीट कर हत्या, बारदात से इलाके में फैली सनसनी। घटना भेजा थाना के चटनमा नवटोलिया गांव की है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था और केस भी है। आज दर्जन भर लोगों ने संतोष यादव के घर पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला कर दिया जिसमें 30 वर्षीय शोभिता देवी की मौत हो गयी वहीं संतोष यादव घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से कई सबूत भी जुटाए हैं। मृतका के परिवार में पति और दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंहा ने बताया कि घटना जमीनी विवाद से जुड़ी है। एक महिला की मौत हुई है, महिला का सर फटा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Oct 15, 2025 13:37:36
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर में भाजपा ने रोहित पांडे को उम्मीदवार बनाया इसके बाद पार्टी में फुट प्रत्यक्ष रूप से सामने आई। कल पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के बेटे ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एनआर कटवाकर सियासी घमासान मचा दी इसके बाद आज भाजपा की बड़ी नेत्री के रूप में जाने जाने वाली मीडिया पैनलिस्ट प्रीति शेखर ने भी पार्टी से बगावत कर दी। प्रीति शेखर ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया साथ ही एनआर रशीद भी कटवा लिया। पार्टी में लम्बे समय से कार्यरत प्रीति शेखर इस बार टिकट के लिए कयास लगाई हुई थी टिकट नहीं मिलने से प्रीति शेखर की नाराजगी खुलकर सामने आ गयी। प्रीति शेखर भूतपूर्व शिक्षा मंत्री गुणेश्वर सिंह की परपौत्र व मृणाल शेखर की पत्नी हैं। राजपूत जाती से आने वाली प्रीति शेखर की पकड़ फॉरवर्ड वोटर्स में महिला वोटर्स में है। वर्तमान में प्रीति शेखर वार्ड 19 की वार्ड पार्षद है इसके साथ ही भाजपा की मीडिया पैनलिस्ट भी है वही प्रदेश कार्य समिति सदस्य के पद पर भी रह चुकी हैं। 2003 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र राजनीति से भाजपा में कदम रखा था। इस दौरान 4 बार वार्ड पार्षद एक बार डिप्टी मेयर, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रह चुकी है साथ ही दो साल पहले भाजपा ने इन्हें मीडिया पैनलिस्ट भी बनाया था। वर्तमान में प्रीति वार्ड 19 की पार्षद हैं। प्रीति शेखर ने इस मसले पर साफ तौर पर कहा कि मैंने पार्टी में 23 साल से सेवा की है लेकिन कुछ फैसले ईश्वर के होते हैं कुछ फैसले राजनीतिक पार्टी के तो कुछ फैसले अपने होते हैं। मेरे अपने और अपनो का फैसला है कि चुनाव लड़ें। हमने एनआर कटवा लिया है निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करूँगी। इस बार फिर भाजपा ने भागलपुर में रोहित पांडे को चुना है ऐसे में प्रीति शेखर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आ रही हैं। भाजपा से निकलकर अलग हटकर अब तक दो मुख्य नेताओं ने बगावत कर दी है ऐसे में भागलपुर विधानसभा सीट पट तीन दफे से हार रही भाजपा का क्या होगा यह फैसला 14 नवम्बर को ही होगा। इस बार का चुनाव दिलचस्प होने वाला है。
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 15, 2025 13:36:46
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 15, 2025 13:35:45
Patna, Bihar:LJP(R) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की पूर्वी चम्पारण - गोविन्दगंज विधानसभा से राजू तिवारी सहरसा - सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से संजय कुमार सिंह सिवान - दरौली (अनु.जाति) विधानसभा से विष्णु देव पासवान सारण - गरखा (अनु.जाति) विधानसभा से सीमंत मृणाल वैशाली - साहेबपुर कमाल विधानसभा से सुरेन्द्र कुमार वैशाली - बखरी (अनु.जाति) विधानसभा से संजय कुमार खगड़िया - परबत्ता विधानसभा से बाबूलाल शौर्य भागलपुर - नाथनगर विधानसभा से मिथुन कुमार पटना - पालीगंज विधानसभा से सुनील कुमार बक्सर - ब्रह्मपुर विधानसभा से हुलास पांडे रोहतास - डेहरी विधानसभा से राजीव रंजन सिंह कटिहार - बलरामपुर विधानसभा से संगीता देवी जहानाबाद - मखदुमपुर विधानसभा से रानी कुमारी औरंगाबाद - ओबरा विधानसभा से प्रकाश चन्द्र
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Oct 15, 2025 13:35:02
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 15, 2025 13:34:37
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 15, 2025 13:33:59
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप ने भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ''आत्मनिर्भर भारत'' अभियान के तहत ''लोकल फॉर वोकल'' को जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति बताई। यह तीन माह का अभियान 25 सितंबर से चल रहा है जो 25 दिसंबर तक चलेगा। मंत्री कश्यप ने कहा कि अभियान का लक्ष्य उपभोक्ता जागरण, व्यापारियों में स्वदेशी भावना का विकास और स्वदेशी निर्माण को बढ़ाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह ''त्रिवेणी'' अभियान को जन आंदोलन बनाएगी और इसे गांव-गांव तक ले जाया जाएगा। उन्होंने जोर दिया कि यह जनजागरण छोटे व्यापारी से लेकर बड़े उद्यमी तक हर स्तर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश 2047 में विकसित भारत की परिकल्पना में अपना योगदान देगा और युवाओं का भविष्य स्वर्णिम बनाएगा। कश्यप ने कहा कि भाजपा हमेशा सकारात्मक स्तरों पर काम करती है। स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक सब्सिडी और जीएसटी जैसे सुधार किए गए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि उपभोक्ताओं को स्वदेशी के उपयोग के लिए प्रेरित होना चाहिए, क्योंकि जनभावनाओं के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 15, 2025 13:33:40
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सुबह 11 बजे से सायं 4.30 बजे तक हुई शारिक और उसके परिजनों से पूछताछ आठ लोगों से क्राइम ब्रांच की टीम ने की पूछताछ शारिक मछली के आठ भाइयों से हुई पूछताछ क्राइम ब्रांच एसीपी सुजीत तिवारी का बयान शारिक सहित 8 लोगो से पूछताछ चली वित्तीय लेनदेन को लेकर किया गया अनुसंधान कुछ लोगों को नोटिस देकर बुलाया गया सभी एंगल से पूछताछ जारी क्राइम ब्रांच की बैंक खाते को लेकर भी पूछताछ की क्राइम ब्रांच की टीम ने जानकारी के बाद वैधानिक कार्रवाई की कही बात बाइट- सुजीत तिवारी, एसीपी, क्राइम ब्रांच बाइट - वकील शरीक मछली क्राइम ब्रांच से रवाना हुआ मछली परिवार क्राइम ब्रांच में बयान दर्ज कराने पहुंचे थे मछली परिवार के सदस्य पूछताछ के बाद मीडिया के सामने आया शरिक मछली कहा - क्राइम ब्रांच ने मुझे नोटिस भेजा था, मैंने आकर जानकारी दे दी है मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सभी झूठे हैं लैंड जिहाद, लव जिहाद या ड्रग्स से मेरा कोई संबंध नहीं मुझे संविधान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है अगर मैं गलत होता तो आज जेल में होता
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 15, 2025 13:33:19
Muju, Jeonbuk State:एंकर - कोरिया जिले के नगर पालिका शिवपुर चरचा कॉलरी क्षेत्र के अंतर्गत अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरी के बाद अब लूट की वारदातों ने क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ा दी है... शिवपुर चरचा नगर पालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 14, जो अब तक नगर का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता था, वहां ज्वेलरी व्यवसायी जैनुद्दीन मंडल उर्फ कोची पर तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने लूट का प्रयास किया। वी ओ- 1 पुलिस के मुताबिक बीती रात जब ,जोया ज्वेलर्स के संचालक जैनुद्दीन मंडल रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दुकान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर उनका घर है घर के करीब 20 मीटर की दूरी तक पहुंचने पर और घर से 20 मीटर की दूरी पर पहुंचने पर अचानक तीन नकाबपोश युवकों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। अचानक डंडों से किए गए हमले में मंडल घायल होकर बाइक सहित नाली में गिर पड़े। इसी बीच उनका सोने चांदी के जेवरात से भरा बैग भी नाली में गिर गया, जिसे हमलावर देख नहीं पाए और वे लगातार उन पर प्रहार करते रहे।जैनुद्दीन मंडल के जोर-जोर से शोर मचाने पर उनकी पत्नी और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। भीड़ देखकर हमलावर वहां से भाग निकले।घायल जैनुद्दीन मंडल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया।सूचना मिलने के चरचा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की。 ... इतनी घनी आबादी वाले और शहर के केंद्र में स्थित वार्ड में इस तरह की लूट की घटना बेहद चिंताजनक और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया प्रश्न चिन्ह है。 बाइट - 1 कोच्चि मंडल पीड़ित सराफा व्यापारी बाइट प्रमोद पांडेय थाना प्रभारी चरचा।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 15, 2025 13:32:52
Noida, Uttar Pradesh:सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख ओपी राजभर ने बिहार चुनाव में उतारे प्रत्याशी, जारी की लिस्ट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अपने 47 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार चुनाव में सुभासपाका प्रत्याशी उतारना मतलब बीजेपी के चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर का यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन है और वह एनडीए का भी हिस्सा हैं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने बिहार में बीजेपी और जदयू को नजरअंदाज करते हुए अपने पार्टी के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. सुभासपा ने बिहार में जिन 47 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की उसमें सुभासपा बिहार अध्यक्ष का भी नाम है. औरंगाबाद की ओबरा विधानसभा सीट से सुभासपा बिहार अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को टिकट मिला है. इसके साथ ही औरंगाबाद की गोह सीट से गुड्डू राजवंशी और नवीनगर सीट से धर्मेंद्र रजवार को टिकट मिला है. इसके साथ ही सुभासपा ने कुर्था से रीना देवी पासवान, कसवां से कुंदन कुमार मंडल, बनमनखी से आशा पासवान, पूर्णिया से मीना देवी राजवंशी, कढ़वा से प्रदीप कुमार सुमन, बलरामपुर से जगरनाथ दास, प्राणपुर से गंगा केवट, मिनहारी से सचिन मुर्मर, सिंघेश्वर से रोशन कुमार, हथुआ से लक्ष्मण राजभर, गोपालगंज से अनूप कुमार सिंह, जीरादेई से जगलाल राजभर, दरौली से नंदजी राम, रघुनाथपुर से कुमार संतोष श्रीवास्तव, दरौंदा से ब्रज बिहारी राय, महाराजगंज से आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, एकमा से उमेश कुमार राजभर, राजगीर देवराज राजवंशी, तरारी से राजू राजवंशी और ब्रह्मपुर से सुनील कुमार राजभर टिकट मिला है. वहीं डुमरावं से अखिलेश सिंह यादव, राजपुर से शिव कुमार राम, रक्सौल से धर्मवीर पासवान, नरकटिया से संजय राजभर, भभुआ से अमरजीत सिंह, चैनपुर से सुशांक सिंह, नोखा से धनंजय सिंह पासवान, सासाराम से रेखा देवी, अरवल से पंचम कुमार रजवार, बौधगया से अमोद कुमार पासवान, अतरी से मनोज कुमार, रजौली से चंदन कुमार राजवंशी, हिसुआ से रामानंद राजवंशी, गोविंदपुर से मुकेश राम राजवंशी, वारसलीगंज से संदीप राजवंशी, वाल्कमीनगर से विंदवासिनी राजभर, नरकटियागंज से रविन्द्र राजभर, बगहा से भोला भोला राजभर, एकमा से उमेश कुमार राजभर, डिहरी से नंदलाल राम, लौकहा से शशि कुमार भारती और पीरपैंती से नंद किशोर रजक को टिकट मिला है.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 15, 2025 13:32:15
Kushinagar, Uttar Pradesh:तमकुहीराज जिले के तमकुहीराज नगर पंचायत के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपये के आभूषण चोरी हो गए हैं। शातिर ग्राहक दुकान से गहने लेकर फरार हो गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सृष्टि ज्वेलर्स के मालिक विद्यासागर वर्मा की दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दुकान पर बैठे थे। तभी एक ग्राहक आया और सोने के झुमके दिखाने को कहा। कुछ देर तक गहने देखने के बाद उसने अलग डिजाइन के झुमके मांग लिए। दुकानदार उसे बैठाकर पास की दूसरी फर्म से झुमके लाने गए, लेकिन लौटने पर ग्राहक गायब था। लॉकर की जांच करने पर दो तोला सोना और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण चोरी हो चुके हैं। चोरी गए गहनों की कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही तमकुहीराज थाने के एसओ सुनील कुमार वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी वेदप्रकाश टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दुकान के आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय दुकानदारों ने बाजार में गश्त बढ़ाने और सक्रिय चोर गिरोहों पर लगाम लगाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top