Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
रोहिणी एनकाउंटर पर संयुक्त CP क्राइम सुरेन्द्र कुमार ने क्या कहा?
ATAnuj Tomar
Oct 23, 2025 08:05:42
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: SURENDER KUMAR (JOINT CP CRIME) ON ROHINI ENCOUNTER
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 11:47:30
Patna, Bihar:पटना बीजेपी के द्वारा यह कहने की कांग्रेस पिछलगू पार्टी है और हमेशा से पिछले लघु पार्टी ही रहेगी इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रबंध पवन खेड़ा ने कहा उन्हें क्या दिक्कत है अब तक उनका क्या इतिहास रहा बिहार में उन्होंने अपना मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया है अब उनकी विदाई का समय नजदीक आ गया है. महागठबंधन नाम घोषित कर रहा है, जितने भी समाज के अलग वर्ग है उनका प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए इस पर हम जरूर सब मिलकर बात कर रहे है. जो सामाजिक न्याय का राहुल गांधी ने बीरा उठाया वह सामाजिक न्याय के तहत तमाम उन वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिनका प्रतिनिधित्व नहीं मिला, राहुल जी और हम लोग सभी मिलकर इलेक्शन लड़ रहे हैं ,हर जाति हर वर्ग समुदाय से मिल रहा है सीटों की अलग-अलग परिस्थितियों है उन परिस्थितियों के हिसाब से रणनीति तय होगी. पीएम के दौरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे मेहमान नवाजी करेगा लेकिन हार होगी. राहुल गांधी यहाँ आएंगे पूरा प्रचार भी करेंगे छठ पर्व के बाद आएंगे हमारा प्रचार छठ के बाद चलेगा सरकार हम बनाने जा रहे हैं. बाइट-- पवन खेरा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 23, 2025 11:46:35
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ से बड़ी खबर : नया बस स्टैंड के पास दर्दनाक सड़क हादसा — महिला की मौत, तीन घायल किशनगढ़। नया बस स्टैंड स्थित चिड़िया बावड़ी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकॉल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक पर सवार महिला संतोष देवी निवासी सावंतसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला यज्ञ नारायण अस्पताल किशनगढ़ पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही किशनगढ़ मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया。 पुलिस ने कार चालक की पहचान और हादसे के सटीक कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। घटना के बाद से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 23, 2025 11:46:19
Jaipur, Rajasthan:2310ZRJ_JPR_VOTE_Rपीटीसी ओएफसी से आई है मदन राठौड़ की बाइट ओएफसी से है एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष की बाइट इस फाइल के साथ है एक्सक्लूसिव वोटकटुवा एंकर अंता में नामांकन पत्रों की जांच में आज प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन भाया का नामांकन खारिज हो गया,,,,बीस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैँ इनमें अधिकांश वो चेहरे हैँ,,जो खुद के दम पर नहीं बल्कि किसी और की वैशाखियों पर चुनावी मैदान में दिखाई पड़ रहे हैँ इनसे खतरा बीजेपी और कांग्रेस देानों को ही सता रहा है वीओ उर्मिला जैन भाया की उम्मीदवारी नामांकन पत्रों की जांच में ही खारिज हो गई निर्वाचन आयोग ने उन्हें नाम वापस लेने का मौका ही नहीं दिया,,,आनन फानन में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर भरा गया पर्चा सिंबल के अभाव में निरस्त कर दिया गया,,,,प्रमोद जैन भाया को आशंका थी कि आपराधिक मुकदमों के चलते उनका नामांकन रदद हो सकता है,,पर कई आपत्तियों के बावजूद भाया की उम्मीदवारी बरकरार रही,,भाया के साथ बीजेपी के मोरपाल सुमन,पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल और नरेश मीणा समेत बीस प्रत्याशी अब मैदान में हैं,,,,इनमें चार प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़कर बाकी के वोटकटुवा माने जा रहे हैँ,,,यानि बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने वाली परंपरागत जातियों से जुड़े उम्मीदवार,,,जिनकी पहचान गली मौहल्लों तक सीमित है,,,,बीजेपी ऐसे उम्मीदवारों से सतर्क भी है और सावधान भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा है कि भाया ने इन अधिकांश उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है,,ताकि बीजेपी के वोट खराब किये जा सकें,,,पर भाया की इस चुनावी चाल को बीजेपी कामयाब नहीं होने देगी बाइट मदन राठौड़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीओ इन सोलह उम्मीदवारों को अंता में स्थित उनके गांव गली मौहल्ले से बाहर शायद ही कोई जानता हो,,,पर चुनाव के जरिये एक तो पहचान बनाने की लालसा तो दूसरी ओर अपनी चहेती पार्टी के उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के मकसद से उन्हें मैदान में उतरने पर मजबूर कर दिया है कई बार तो बिना जनाधार के ऐसे कई नेताओं पर तरह तरह के आरोप भी सुर्खियों में रहते हैँ,,,जिसकी अपनी जाति में जितनी बड़ी पकड़,,,उसकी उतनी ही पूछ परख,,,कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पर इस तरह से वोट कटुवा उम्मीदवारों کا चुनाव में प्रयोग करने के आरोप लगते रहते हैं,,,,अंता में कौन कौन उम्मीदवार मैदान में ग्राफिक्स पंकज कुमार पुखराज सोनल दिलदार रामपाल मेघवाल अभयदास जांगिड़ बिलाल खान नरेश बंशीलाल नरोत्तम पारीक नौशाद योगेश कुमार शर्मा जमील अहमद मंजूर आलम सुनिता मीणा राजपाल सिंह शेखावत धर्मवीर ये सिर्फ चेहरे हैं मोहरे कोई और है,,,, बस चुनाव लड़ना है,,,पर किसके वोट काटने हैं,,,,और किसके कटवाने हैं,,,ये बड़ी पार्टियां बखूबी जानती है,,,,इनमें से अधिकांश दूसरों की वैशाखियों पर हैं,,,अंता विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम मतदाताओं में कुछ जनाधार होने के बावजूद एसडीपीआई ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने के बजाय निर्दलीय नरेश मीणा का समर्थन कर प्रमोद जैन भाया की मुश्किलों में और ज्यादा इजाफा कर दिया है,,,कांग्रेस के हाथ से मुस्लिम वोटरों के खिसकने का खतरा बढ गया है,, बाइट अशफ़ाक हुसैन प्रदेश अध्यक्ष एसडीपीआई वीओ बढती राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में वोटकटुवा उम्मीदवारों की फेहरिस्त लगातार लंबी होती जा रही है इनमें से कब कौन चुपके से पर्चा उठा लेगा,,या किसी के समर्थन में बैठ जायेगा,,,अभी तय नहीं है,,,फिर भी मैदान में खड़े भी रहे तो इनकी प्रचार के दौरान पहुंच एक सीमित जाति और एक सीमित वर्ग तक सीमित रहेगी,,,,पर इनको मिलने वाले वोट पता नहीं नजदीकी मुकाबलों में किसका बना बनाया खेल बिगाड़ जायेंगे,,,ये वोटों की गिनती के दिन ही पता चलेगा,,फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि नाम वापसी के आखरी दिन तक इनमें से मैदान में कितने टिक पायेंगे पीटीसी बाबूलाल धायल
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 23, 2025 11:45:54
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 23, 2025 11:45:37
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी के द्वारा यह कहने की कांग्रेस पिछलगू पार्टी है और हमेशा से पिछले लघु पार्टी ही रहेगी इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रबंध पवन खेड़ा ने कहा उन्हें क्या दिक्कत है अब तक उनका क्या इतिहास रहा बिहार में उन्होंने अपना मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया है अब उनकी विदाई का समय नजदीक आ गया है. महागठबंधन नाम घोषित कर रहा है, जितने भी समाज के अलग वर्ग है उनका प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए इस पर हम जरूर सब मिलकर बात कर रहे है. जो सामाजिक न्याय का राहुल गांधी ने बीरा उठाया वह सामाजिक न्याय के तहत तमाम उन वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिनका प्रतिनिधित्व नहीं मिला, राहुल जी और हम लोग सभी मिलकर इलेक्शन लड़ रहे हैं ,हर जाति हर वर्ग समुदाय से मिल रहा है सीटों की अलग-अलग परिस्थितियों है उन परिस्थितियों के हिसाब से रणनीति तय होगी. पीएम के दौरे पर पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे मेहमान नवाजी करेगा लेकिन हार होगी. राहुल गांधी यहां आएंगे पूरा प्रचार भी करेंगे छठ पर्व के बाद आएंगे हमारा प्रचार छठ के बाद चलेगा सरकार हम बनाने जा रहे हैं. बाइट-- पवन खेरा ,राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 23, 2025 11:45:14
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 23, 2025 11:45:05
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 23, 2025 11:44:43
Ranchi, Jharkhand:बिहार में महागठबंधन के द्वारा तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा घोषित किए जाने पर झारखंड बीजेपी नेता शिवपूजन पाठक ने कहा, एनडीए के मुख्यमंत्री वहां काम कर रहे हैं, जिनके पास नहीं हैं वो अब बता रहे हैं मैं मुख्यमंत्री हो सकता हूं। बिहार की जनता को तय करना है। हम सब जनता के बीच हैं और जनता वहां हमें आशीर्वाद देगी। जनता वहां क्यों चाहेगी फिर वहां भ्रष्टाचार का शासन आए , जंगल राज आए , बहन बेटियों की इज्जत लूटी जाए। झारखंड राजद के प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी दोनों लोकप्रिय युवा चेहरा हैं। बिहार की जनता तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार के अचेत मुख्यमंत्री एवं कट्टरपंथी बीजेपी और एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेगी
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top