Back
पटना मेट्रो पर गुटखा-तंबाकू खाने पर 200 रुपए का जुर्माना, कड़ी चेकिंग जारी
PSPrince Suraj
Oct 10, 2025 13:53:02
Noida, Uttar Pradesh
ये बिहार की राजधानी पटना है . लम्बे इंतजार के बाद बीते 6 अक्टूबर को पटना में मेट्रो शुरू हुआ है. लेकिन मेट्रो की शुरूआत के साथ ही गुटखा खाने वालों ने मेट्रो स्टेशन की सूरत बिगाड़ दी है . पटना मेट्रो में गुटका और पान खाकर थूकने से जो मेट्रो स्टेशन की बदतर तस्वीर सामने आ रही है वह शर्मनाक है . लोंगो ने पान गुटखा खाकर स्टेशन पर जो चित्रकला की है उसको देखकर लोग नाराज है और कह रहे है. की मेट्रो स्टेशन पर थूकने वालो से दस हजार की फाइन वसूला जाय . पहले आपको पटना के मेट्रो स्टेशन भूतनाथ रोड की तस्वीर दिखाते है. . zee मीडिया ने रियलिटी चेक के दौरान पाया की स्टेशन के अन्दर गुटखा पान खाकर दीवालों पर पिकासो की चित्रकला उकेद दी है . यह भूतनाथ स्टेशन की अन्दर की तस्वीर है . यह तस्वीर मिथिला चित्रकला को मुंह चिढ़ा रही है . यहाँ मौजूद लोग कहते है. की ऐसी तस्वीर से शर्म आ रही है . लोग कह रहे है. की ऐसे लोंगो पर फाइन बढ़ाया जाय तो पुलिस वाले कह रहे है. चेकिंग करते है. पर तब भी कोई न कोई गुटखा पान खाकर आ जा रहा है . फाइन कर रहे है. . WT प्रशांत झा BYTE यात्री पान गुटखा खाने वाले ना सिर्फ यात्री ही नहीं है. बल्कि मेट्रो का काम कराने वाले ठेकेदार भी इसमें शामिल है. . अब इस ठेकेदार को देखिये . भूतनाथ स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी यात्रियों की जेब से तो गुटखा निकाल ले रहे है. पर ठेकेदार मुंह में भरकर गुटखा घुमते है. . अब देखिये इन महाशय को . यह ठेकेदार है और मेट्रो का काम करा रहे है. पर इनके मुंह में गुटखा भरा है . जब जी media ने इनको पकड़ा तो ये कैसे भाग रहे है. . ठेकेदार के भागते हुए का विजुअल मेट्रो स्टेशन के इस वीडियो को देखकर लोगों में गुस्सा है.यात्री कहते है. कि गुटका बैन करो वहीं दूसरे यात्री ने कहा, कुछ जाहिलों की वजह से हमारा पूरा बिहार बदनाम हो रहा है.एक यात्री ने कहा की गुटका बिहार वासियों को बदनाम करता है हर जगह.तो युवा यात्री कहते है. पटना मेट्रो में खैनी और गुटखा पर प्रतिबंध लगना चाहिए.लोग इन्हें खाकर मेट्रो परिसर में थूककर गंदगी फैलाते हैं. अब आपको दिखाते है. स्टेशन के सुरक्षा कर्मियों के पास का वीडियो . देखिये की सीढियों के पास रेलिंग के पास लोंगो ने गुटखा पान खाकर कैसी तस्वीरें बना दी है . यहाँ यात्री कहते है. की ऐसे को कड़ी सजा देनी चाहिए तो पुलिस वाले कहते है. जांच पड़ताल के दौरान गुटखा खाए यात्री दीखते है. तो उन्हें वापस किया जा रहा है . WT प्रशांत झा पटना मेट्रो स्टेशन, परिसर या मेट्रो ट्रेन के अंदर खैनी, गुटका खाकर थूकने पर 200 रुपए का जुर्माना की राशि वसूलने के आदेश है. . इसके लिए मेट्रो स्टेशन पर बाकायदा बोर्ड भी लगा हुआ है . इसके बावजूद मेट्रो में चढ़ने वाले यात्री जगह -जगह खैनी -गुटका खा कर थूक दिए है.इस संबध में पटना मेट्रो की सुरक्षा में लगे पुलिस टीम का कहना है कि मेट्रो में चढ़ने वाले यात्रियों हिदायत दी जा रही है.अगर कोई पकड़े जाएंगे तत्काल जुर्माने के तौर पर 200 रुपए वसूला जाएगा. बहरहाल , मेट्रो जैसी आधुनिक सुविधाएं सिर्फ सरकार के प्रयास से सफल नहीं हो सकतीं, जब तक कि आम लोग अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव न लाएं.गुटका, पान और तंबाकू खाने की आदत निजी जीवन तक सीमित रहे तो बात अलग है. लेकिन जब यही आदतें सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने का कारण बनती हैं. तो यह पूरे समाज के लिए शर्मनाक बन जाती है.सरकार और मेट्रो प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. हालाँकि मेट्रो परिसर में सीसीटीवी कैमरे की जानकारी के साथ ही यहाँ थूकने पर 200 फाइन का बोर्ड लगा है . लेकिन यह पटना है यहाँ लोग है. की मानते नहीं .
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowOct 10, 2025 17:49:041
Report
ASANIMESH SINGH
FollowOct 10, 2025 17:48:523
Report
RRRakesh Ranjan
FollowOct 10, 2025 17:48:330
Report
VPVinay Pant
FollowOct 10, 2025 17:48:120
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowOct 10, 2025 17:46:570
Report
AMAnkit Mittal
FollowOct 10, 2025 17:46:420
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 10, 2025 17:46:280
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowOct 10, 2025 17:46:140
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowOct 10, 2025 17:45:550
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 10, 2025 17:45:430
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 10, 2025 17:45:150
Report
पुलिस-बदमाश मुठभेड़, बीजेपी कार्यकर्ता पर गोली चलाने वाला आरोपी अनीश उर्फ रईस यादव गोली लगने से घायल
ATAlok Tripathi
FollowOct 10, 2025 17:42:220
Report
ATAlok Tripathi
FollowOct 10, 2025 17:40:280
Report