Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पेरिस ने NYE कार्यक्रम रद्द किया, सुरक्षा कारणों से Champs-Élysées पर खतरे का हवाला
ABAmit Bhardwaj1
Dec 15, 2025 02:30:57
Noida, Uttar Pradesh
Paris cancels its iconic New Year’s Eve concert on the Champs-Élysées, replacing the live celebration with a pre-recorded broadcast due to security concerns over migrant-related violence. The midnight fireworks will still light up the Arc de Triomphe, but officials urge revelers to watch from home rather than gather on what many call, the most beautiful avenue in the world. The Paris police prefecture pushed Mayor Anne Hidalgo to cancel the concert, citing unpredictable crowd movements. The event drew roughly one million attendees last year and has been a tradition for six decades. “Last year, we had more scares in two hours of New Year’s Eve celebrations on the Champs-Élysées than in three weeks of the Olympic Games,” according to the police commissioner. Sources revealed that internal intelligence reports suggested that this is the result of massive unvetted Muslim immigration into Europe. Western Europe has had a terrorism problem for many years now, and that has been exacerbated because of unvetted Islamic immigration as a result of the refugee crisis of over a decade ago. The famed avenue has become a flashpoint for violence, with young migrants from Paris suburbs accused of looting stores and clashing with police during major gatherings.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Sharma
Dec 15, 2025 04:08:03
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर- चंबल अंचल के भिंड जिले में अनोखा मंदिर, मंदिर में विराजमान है शूकरमुख वाली मां बाराही देवी, 300 साल पुराना धरती से प्रकट हुआ मां का विग्रह। देवी के अलग-अलग कई स्वरूपों के बारे में अपने सुना होगा और दर्शन भी किए होंगे जिनमें जिनमे शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री, के अलावा अन्य स्वरूपों में दुर्गा काली लक्ष्मी और सरस्वती के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्र में कई स्वरूप मैं लोक और कुलदेवियां मौजूद है भारत और भारत से बाहर 51 शक्ति पीठ है जिनमें अलग-अलग देवियां शक्ति के रूप में विराजमान है जिनके बारे में अपने सुना और देखा भी होगा लेकिन आज हम एक ऐसी देवी के बारे में बताने और दर्शन कराने जा रहे हैं, जो विराजमान है चंबल अंचल के भिंड जिले के गेन्थरी गांव के भव्य और विशाल मंदिर में, (सूकर) मुख वाली माँ बाराह देवी, कहां जाता है कि मां बाराह देवी लक्ष्मी स्वरुपा है और उनके दर्शन मात्र से दरिद्रता दूर होती और भक्ति भाव से मांगी गई मन्नत पूर्ण होती है, यहां पर एक और विशेषता है जहां मंदिर परिसर में मौजूद कुए पर स्नान करने से लोगों के चर्म रोग दूर हो जाते हैं, मंदिर पुजारी करण सिंह कौरव ने बताया कि 300 साल पहले संवत 1780 (1723) मैं पास ही के गांव मुरावली में रहने वाले उनके पूर्वज कुशाल सिंह कौरव ने तपस्या कर माँ बाराही ही देवी को प्रकट किया था, मां बाराही देवी का विग्रह धरती से प्रकट हुआ था जिसमें दो मूर्तियां निकली थी एक मूर्ति को कुसाल सिंह ने गेन्थरी गांव स्थित मठ में स्थापित कराया था जबकि दूसरी छोटी मूर्ति वह अपने घर ले गए जहां उसकी निरंतर पूजा हो रही है साथ ही कुशाल सिंह कौरव के परिजन पीढ़ी दर पीढ़ी मंदिर में वाराही देवी की पूजा अर्चना करते चले आ रहे हैं, 2021 में माँ बाराही देवी का छोटे से मठ का विशाल और भव्य मंदिर के रूप में उसे दौरान विराजमान माता के चबूतरे को ऊंचा करने का प्रयास किया गया लेकिन मां की मूर्ति तट से मस नहीं हुई जिस वजह से आज भी मंदिर में मूर्ति चबूतरे से गहरे स्थान में स्थापित है, कौरव समाज के लोग देश के कोने में कहीं भी बसे हो वह वर्ष में एक बार गेन्थरी गांव आकर मां बाराही देवी की पूजा अर्चना जरूर करते हैं, मां बाराही देवी की पूजा अर्चना खासकर कौरव समाज करता है लेकिन बाराही देवी की मान्यता इतनी है कि आसपास के इलाकों के सभी समाजों के लोगों की श्रद्धा मां के प्रति अटूट है और मां से सच्ची श्रद्धा से मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है, मंदिर की देखरेख कौरव समाज करता है, यह मंदिर केवल मां के प्रति आस्था का ही केंद्र नहीं बल्कि धार्मिक आयोजनों का एक बड़ा स्थल भी है यहां पर 2018 और 2000 में विशाल 101 कुंडली यज्ञ हो चुके हैं जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए थे, वर्ष में एक बार मंदिर पर विशाल मेले का भी आयोजन किया जाना है, मंदिर कमेटी द्वारा गरीब कन्याओं की शादियां भी निशुल्क साल में एक बार अक्षय तृतीया को कराई जाती है जिसका खर्चा मंदिर कमेटी बहन करती है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 15, 2025 04:06:44
Damoh, Madhya Pradesh:एमपी के भोपाल की एक बेटी ने पांच हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से पूरी करने के बाद गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से यात्रा जारी रखने की बात कही है। अंजना यादव माउंट एवरेस्ट पर जाने की तैयारी कर रही हैं और इस यात्रा के बाद वे माउंट एवरेस्ट के सफर पर निकलेंगी। उन्होंने 2024 में ऑस्ट्रेलिया की ऊँची चोटी माउंट कोसिस्को को फतह किया था और 15 अगस्त 2024 को चोटी पर तिरंगा फहराया था। गुजरात में अस्थाई तौर पर साथ चल रहे उनके सहयोगी राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। दमोह जिले में उनकी टीम के स्वागत के मौके पर गौ शाला आदि देखने को मिला और समाजसेवियों ने उनकी आगवानी की।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Dec 15, 2025 04:06:28
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर फर्जी स्टाम्प से धोखाधड़ी शांति मेडिकल के संचालक सहित दो भाइयों पर केस सीहोर के बिलकिसगंज निवासी शांति मेडिकल के संचालक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा और उनके भाई अशोक विश्वकर्मा पर फर्जी स्टाम्प के जरिए धोखाधड़ी और अड़ीबाजी का मामला थाना कोतवाली सीहोर में दर्ज हुआ है。 आरोप है कि दोनों भाइयों ने 2011 का फर्जी अनुबंध दिखाकर सुदेश नगर निवासी राजू विश्वकर्मा से 35 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी। जांच में सामने आया कि चेक से कोई भुगतान नहीं हुआ था, बल्कि आरोपी ने अपने खाते से राशि निकालकर गलत दस्तावेज तैयार किए。 कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी फरार बताए जा रहे हैं。
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 15, 2025 04:06:09
Pendra, Chhattisgarh:एंकर अमरकण्टक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मौसम ने करवट ले ली है और सीजन की पहली धुंध ने दस्तक दे दी है। आज सुबह से ही पेंड्रा शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को हेडलाइट व फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। कई स्थानों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से लोगों को सतर्कता बरतनी पड़ी।धुंध के साथ ही ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सुबह और देर शाम के समय ठंडी हवाओं के कारण लोगों को अधिक ठंड का एहास हो रहा है। लोगों ने हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। मौसम में आई इस ठंडक से आमजन को जहां राहत मिली है, वही आग जलाकर भी ठंड को दूर भगा रहे है। वहीं बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।मौसम सुहाना होने से लोग सुबह-शाम टहलते हुए और सार्वजनिक स्थलों पर समय बिताते नजर आए। चाय-नाश्ते की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली, हालांकि कोहरे के अधिक प्रभाव से फसलों पर असर की आशंका भी जताई जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सुबह के समय धुंध और कोहरे का असर बना रह सकता है। तापमान में और गिरावट आने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, निर्धारित गति का पालन करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 15, 2025 04:05:52
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 15, 2025 04:05:43
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 15, 2025 04:04:44
Sasaram, Bihar:बड़ी खबर सासाराम से है। जहां नोखा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी है। बताया जाता है कि बस की ठोकर से राजेश गिरी उर्फ़ भुवर गिरी की मौत हो गई। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए तथा यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। मृतक राजेश बलुआही गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि नोखा के बस स्टेंड के समीप की ये घटना है। जब एक यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। लोगों ने सिंचाई विभाग के कार्यालय के समीप बस को भेज दिया और सभी सवारी को बस से उतार दिया तथा बस में आग लगा दी। बाद में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। उधर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया।
0
comment0
Report
ABAmit Bhardwaj1
Dec 15, 2025 04:04:17
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 15, 2025 04:03:38
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बहराइच हाईवे पर फिर हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर घायल, CCTV फुटेज आया सामने बाराबंकी जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी-बहराइच हाईवे स्थित मसौली चौराहे के भयारा मोड़ का है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि मोटरसाइकिल सवार को मामूली चोटें आईं। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो हादसे की भयावहता को बयां करता है। जानकारी के अनुसार, रामनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस ने एक मोटरसाइकॉल को टक्कर मारी। साथ ही सड़क किनारे साइकिल से जा रहे युवक को रौंद दिया। sाइकिल सवार की पहचान जब्बार पुत्र इरशाद निवासी ज्योरी, उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में हुई है। जब्बार किसी निजी कार्य से डेढ़वा गांव गए थे और वहां से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह भयारा मोड़ के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि जब्बार उछलकर करीब चार फीट दूर जा गिरे। हादसे में उनके सिर और कान में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गए। घटना देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को उठाया और एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं मोटरसाइकिल सवार युवक को मामूली चोटें आई थीं, जो प्राथमिक सहायता के बाद मौके से चला गया। इस संबंध में मसौली थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल का इलाज कराया जा रहा है और बस को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top