Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
पेरिस ने Champs-Élysées पर न्यू ईयर कॉनцर्ट रद्द किया, सुरक्षा संकट के कारण
ABAmit Bhardwaj1
Dec 15, 2025 04:20:22
Noida, Uttar Pradesh
Paris cancels its iconic New Year’s Eve concert on the Champs-Élysées, replacing the live celebration with a pre-recorded broadcast as security concerns mount over migrant-related violence. The midnight fireworks will still light up the Arc de Triomphe, but officials are urging revelers to watch from home rather than gather on what many call the most beautiful avenue in the world. The Paris police prefecture pushed Mayor Anne Hidalgo to cancel the concert, citing the unpredictable crowd movements. The event drew roughly one million attendees last year and has been a tradition for six decades. “Last year, we had more scares in two hours of New Year’s Eve celebrations on the Champs-Élysées than in three weeks of the Olympic Games, according to the police commissioner. Sources revealed that according to the internal Intelligence reports suggested that this is the result of massive unvetted Muslim immigration into the Europe. Western Europe has had a terrorism problem for many years now, and that has been exacerbated because of unvetted Islamic immigration as a result of the refugee crisis of over a decade ago. The famed avenue has become a flashpoint for violence, with young migrants from Paris suburbs accused of looting stores and clashing with police during major gatherings.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 15, 2025 07:15:22
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में व्यापारी को दौड़ाकर लोहे के पाइप से पीटा। रविवार दोपहर भदवासिया मंडी में त्रिलोक परिहार काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से हमलावर साथियों के साथ आए और हमला कर दिया। व्यापारी ने भागकर जान बचाने की कोशिश की। हमलावर जमीन पर गिरे व्यापारी पर लोहे के पाइप और लात-घूसों से हमला करते रहे। व्यापारी के सिर में गंभीर चोट आई है। हमलावरों ने दोनों पैर भी तोड़ दिए। घटना के बाद आस-पास के लोग जमा हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज आज सामने आया है। इधर इस घटना की सूचना महामंदिर थाने की पुलिस को भी दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। इधर, घटना के बाद सोमवार को गुस्साए व्यापारियों ने भदवासिया मंडी का गेट बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। जान से मारने की नीयत से हमला घायल तिलोक चंद (55) के भाई ताराचंद की ओर से महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उनके भाई भदवासिया मंडी में सब्जी का व्यापार करते हैं। 14 दिस%C5%8Dimber की सुबह 11:30 बजे वो सब्जी बेचने के लिए दुकान के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अशोक चौधरी निवासी थबुकडा ओर प्रकाश फौजी अपने साथियों के साथ आए। जान से मारने की नीयत से मेरे भाई पर लोहे के सरिया, पाइप से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में चोट आई। पैर तोड़े, व्यापारियों का प्रदर्शन इस दौरान उनके भाई ने भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने घेरकर लोहे के पाइप से उनके पांव तोड़ डाले। इसके चलते दाएं पांव की हड्डी टूट गई, वहीं सिर में गंभीर चोट लगी। जब उनके भाई ने बचाने के लिए आवाज लगाई इस पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर भाग गए। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार महामंदिर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया- व्यापारी के साथ मारपीट की गई, उस पर हमला करने वाले आरोपी भी उसी मंडी के व्यापारी हैं। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। किसी बात को लेकर व्यापारी और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई थी。
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 07:14:35
Jhansi, Uttar Pradesh:इलाइट चौराहे पर देर रात करीब 11:30 बजे कुछ युवकों के बीच लड़ाई-झगड़े का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय की बताई जा रही है जब चौराहे पर आवाजाही कम थी, लेकिन अचानक हुए हंगामे से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक आपस में बहस करते हुए मारपीट पर उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, झगड़े के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस को मौके पर सूचना दी गई थी या नहीं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की जाए और दोषियों पर उचित कार्रवाई हो,
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 15, 2025 07:07:02
Bhilwara, Rajasthan:शंभुगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने हेतु दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली आसींद. शंभुगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा शीघ्र दिलाने की मांग को लेकर ग्रामवासियों द्वारा एक अनूठी एवं भावनात्मक पहल की गई। सगस धनी से गांव की सामूहिक अरदास के तहत यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समस्त ग्रामवासियों के सम्मान, अस्तित्व और भविष्य की रक्षा के लिए एकजुट एवं साहसिक प्रयास रहा। इस उद्देश्य से पंचायत बस स्टैंड, शंभुगढ़ से सगस धनी जयनगर तक दंडवत प्रणाम यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में युवाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। करीब दो किलोमीटर लंबी यह यात्रा पंचायत समिति शंभुगढ़ से प्रारंभ होकर सगस जी मंदिर, जयनगर तक पहुंची। यात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने सगस धनी के चरणों में दंडवत प्रणाम कर प्रार्थना की कि राज्य सरकार द्वारा शंभुगढ़ पंचायत समिति का नाम प्रस्तावित सूची से छूटने से बचे तथा शीघ्र ही पंचायत समिति का गठन हो। ग्रामीणों ने इसे गांव के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सरकार से सकारात्मक निर्णय लेने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण, धार्मिक एवं जनहित से जुड़ा हुआ है और इसमें गांव के हर वर्ग का समर्थन प्राप्त है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में शंभुगढ़ को पंचायत समिति का दर्जा दिलाने का संकल्प दोहराया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 15, 2025 07:06:45
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के रींगस के भैरुजी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। मंदिर परिसर में निर्मल घाट के पास बनी तिबारियां पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं, जिनमें दो-दो फीट चौड़ी दरारें साफ नजर आ रही हैं। हालत यह है कि ये तिबारियां किसी भी समय गिर सकती हैं, जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की जान को बड़ा खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तिबारियों की स्थिति लंबे समय से खराब है, लेकिन भैरुजी मंदिर प्रबंधन समिति ने इस ओर आंखें मूंद रखी हैं। वहीं, सुरक्षा के मद्देनज़र न तो मरम्मत करवाई गई और न ही किसी प्रकार की चेतावनी या बेरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। चिंताजनक बात यह है कि नगर पालिका प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारियों से विमुख नजर आ रहा है। मंदिर जैसे भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थल पर इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि यदि समय रहते तिबारियों की मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं किया गया तो हादसे के बाद जिम्मेदारों के लिए जवाब देना मुश्किल होगा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से जर्जर तिबारियों की जांच कर मरम्मत करवाई जाए, ताकि भैरुजी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित रह सकें।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 15, 2025 07:06:32
Jhalawar, Rajasthan:भवानीमंडी (झालावाड़) झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में लग्जरी कार से बकरियाँ चुराने की घटना सामने आई थी। मामले में पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। मामले में जानकारी देते हुए भवानीमंडी थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि गत 1 दिसंबर को थाना क्षेत्र के गंगपुरा का खेड़ा निवासी बालचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी पत्नी चारागाह में बकरियाँ चरा रही थी। उसी समय कार सवार तीन-चार लोगों वहां आकर 6 बकरियाँ चुरा ली और कार में डालकर ले गए। व मामले में अनुसंधान में ड्यूटी टीम ने आरोपियों का पता लगाया और कोटा जिले के उद्योग नगर निवासी आरोपी जीतू लाल को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस शेष आरोपियों की भी तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 15, 2025 07:06:16
Jaipur, Rajasthan:JJM घोटाले में किसी अफसर की फाइल ड्रॉप नहीं हुई,अनुमति मिली तो 2 और अफसरों पर एसीबी से होगी जांच आशीष चौहान, जयपुर- JJM घोटाले में सीएम ने एसीबी से जांच की अनुमति दे दी.लेकिन इसके बाद बाकी दो अफसरों के जांच की अनुमति नहीं मिलने के बाद चर्चाएं तेज है.सूत्रों के मुताबिक किसी भी अफसर की जांच की अनुमति की फाइल ड्रॉप नहीं हुई है.आखिरकार जेजेएम घोटाले में कौन-कौन के अफसर फंसेगे...देखिए ये खास रिपोर्ट. ड्रॉप नहीं हुई फाइल- जल जीवन मिशन घोटाले में किसी भी अधिकारी की फाइल ड्रॉप नहीं हुई.बल्कि संबंधित विभागों ने जांच की अनुमति नहीं दी,जिस कारण उनके खिलाफ 17-ए की परमिशन नहीं मिली.हाल ही में सीएम ने 6 अफसरों के खिलाफ एसीबी से जांच की फाइल को अनुमोदन किया,जिसके बाद जलदाय विभाग में चर्चाएं ये तेज हो गई कि आखिरकार दो अफसरों की फाइल क्यों रुकी?लेकिन सूत्रों के मुताबिक दो अफसरों की फाइल ड्रॉप नहीं हुई.बल्कि संबंधित विभागों ने जांच की अनुमति नहीं दी.बताया जा रहा है कि जिसकी परमिशन नहीं मिली उसमें एक आरएएस अफसर,दूसरा फाइनेंस का अधिकारी बताया जा रहा है.यदि परमिशन मिली तो दो और अफसरों पर एसीबी से जांच होगी. क्या था मामला- श्री श्याम और गणपति ट्युबवेल फर्म ने फर्जी प्रमाण के जरिए 900 करोड के टैंडर मिले.केंद्र सरकार की उपक्रम कंपनी इरकॉन के नाम से केरल का फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए.जिसके बाद एसीबी और ईडी ने कार्रवाई की.जिसमें ईडी ने 5 गिरफ्तारियां की है.सभी आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.ईडी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी,ठेकेदार पदमचंद जैन और महेश मित्तल,संजय बडाया,पीयूष जैन को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि एक केस ऐसा भी था,जहां अधिकारियों को रास्ते से ही जांच टीम से बुला लिया था. 18 अफसरों के जांच की मिली है मंजूरी- मुख्यमंत्री ने दो बार जल जीवन मिशन घोटाले में जांच की अनुमति दी है.पहले 12 और हाल ही में 6 अफसरों की मंजूरी दी है.जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के साथ साथ जलदाय विभाग के इंजीनियर्स के खिलाफ एसीबी जांच करेगी.जबकि दो अफसरों की जांच की अनुमति अभी बाकी है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Dec 15, 2025 07:05:37
Ballia, Uttar Pradesh:यू.पी. सरकार के तीन मंत्री हेलीकॉप्टर में बैठे थे और हेलीकॉप्टर उड़ान की तैयारी में था। तभी एक अनजान व्यक्ति हेलीपैड पर पहुंच गया। सुरक्षा कर्मी दौड़ पड़े और उसे हटाने के दौरान हेलीकॉप्टर मंत्रियों के साथ रवाना हो गया। वायरल वीडियो 12 दिसंबर का बताया जा रहा है, जहां 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान यूपी के परिवर्तन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, प्रधानमंत्री दया शंकर सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी हेलीकॉप्टर से बलिया पुलिस लाइन में उतरे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद लौटते समय अनजान व्यक्ति हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गया। वीडियो सुरक्षा चूक पर सवाल खड़ा कर रहा है।
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 15, 2025 07:05:19
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सुखलालपुर मोड पर घने कोहरे के कारण दो ट्रैकों की भिड़ंत हो गई, इस हादसे में एक ट्रक का चालक केबिन में फस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस के अनुसार ट्रक टाटा मोटर्स के स्पेयर पार्ट्स से भरा था जिसे नेपाल सिंह चल रहा था, यह ट्रक हरियाणा के फरीदाबाद से रुद्रपुर जा रहा था, वहीं दूसरा ट्रक धान से लदा था और दिल्ली की ओर जा रहा था जिसे जनपद पीलीभीत निवासी कौशल पुत्र राम प्रसाद चल रहा था कोहरे के कारण क्रॉसिंग के दौरान दोनों वाहन आपस में टकरा गए, टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक कौशल करीब 1 घंटे तक ट्रक के केबिन में फंसा रहा उसके दोनों पैर केबिन में फंस गए थे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस और एंबुलेंस स्टाफ की कड़ी मशक्कत के बाद घायल ड्राइवर कौशल को केबिन से बाहर निकला और उसे तुरंत एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 15, 2025 07:04:43
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - दिल्ली में कोहरा, फ्लाइट जयपुर डायवर्ट - दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट हुई डायवर्ट - इनमें 2 इंटरनेशनल फ्लाइट रही शामिल - अकासा एयर की 2 घरेलू फ्लाइट हुई डायवर्ट - एक चार्टर फ्लाइट की भी नहीं हो सकी लैंडिंग - एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी एक फ्लाइट रही शामिल एंकर दिल्ली में कोहरे के चलते फ्लाइट्स पर असर होना शुरू हो चुका है। इस सीजन में पहली बार कोहरे के चलते 6 फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सकी। इन फ्लाइट्स को जयपुर के डायवर्ट कर दिया गया। सुबह साढ़े 6 बजे से फ्लाइट्स का डायवर्जन शुरू हुआ। सुबह करीब 10 बजे तक कुल 6 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। इनमें 2 इंटरनेशनल फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। दोनों फ्लाइट स्पाइसजेट एयरलाइन की थी, जिनमें से एक दुबई से दिल्ली जा रही थी, जबकि दूसरी बैंकॉक से दिल्ली जा रही थी। इसके अलावा 4 घरेलू फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट हुई। घरेलू फ्लाइट्स में 2 अकासा एयर, एक एयर इंडिया एक्सप्रेस और एक नॉन शेड्यूल्ड चार्टर फ्लाइट थी। चार्टर फ्लाइट हैदराबाद से दिल्ली जा रही थी, जिसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बेटे और अन्य लोग सवार थे। स्पाइसजेट की दोनों फ्लाइट को वापस दिल्ली जाने के लिए करीब ढाई से 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। जबकि अन्य फ्लाइट्स दो से तीन घंटे तक जयपुर में रुकने के बाद वापस दिल्ली रवाना हुई।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 15, 2025 07:04:06
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना रोड पर बीती देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को उसकी ही पत्नी और बेटी ने बीच सड़क पर जमकर पीट दिया। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, सुंदर शाह नाम का व्यक्ति शराब का आदी बताया जा रहा है और नशे की हालत में अक्सर परिवार व किराएदारों से विवाद करता रहता है। बीती रात भी वह अत्यधिक नशे में घर पहुंचा और अपने किराएदार के कमरे में घुसकर अभद्रता करने लगा। डरे हुए किराएदार ने तुरंत इसकी सूचना उसकी पत्नी को दी। शिकायत सुनते ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर सुंदर शाह को घर से बाहर निकाला और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। महिला और बेटी ने डंडे और चप्पलों से उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान उसके कपड़े तक फट गए, लेकिन वह नशे की हालत में गाली-गलौज करता रहा। घटना काफी देर तक चलती रही, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने बैढ़न थाना पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है और आवेदन मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top