Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
ऑनलाइन पारदर्शी भर्ती से आंगनवाडी कर्मियों को नियुक्ति, प्रदेश में नया इतिहास
NKNaveen Kumar Kashyap
Dec 05, 2025 09:50:33
Noida, Uttar Pradesh
डा मोहन यादव का करप्शन फ्री नियुक्ति सिस्टमप्रदेश में सुशासन का नया आयाम देश में पहली बार सरकारी नियुक्ति आनलाइन पारदर्शी पद्धति से मध्यप्रदेश ने फिर प्रस्तुत किया सुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण यशोदा मैया ने भगवान कृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिये वैसे ही शिक्षा और संस्कार आंगनवाड़ी से दिये जायें-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव * विधानसभा सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव द्वारा नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित * मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रशासन की सबसे निचली ग्राम की पायदान पर काम करने वाली बहनों को सबसे ऊँचे पायदान विधानसभा पर नियुक्ति पत्र का वितरण करने से एक नया इतिहास बना है. पारदर्शी प्रकिया से चयन हुआ है. सभी कुपोषण से लड़ने का संकल्प लें. यशोदा मैया ने भगवान कृष्ण को जैसे शिक्षा और संस्कार दिये वैसे ही शिक्षा और संस्कार आंगनवाड़ी से दें. * कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने विधानसभा की कार्यवाही को भी देखा. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा बधाई देकर पारदर्शी आनलाइन प्रक्रिया के लिये सरकार की सराहना की * कार्यक्रम में मन्त्री निर्मला भूरिया और पूर्व मन्त्री अर्चना चिटनिस, अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई और प्रमुख सचिव जीवी रश्मि उपस्थित * अर्चना चिटनिस ने नवनियुक्त कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को कर्तव्यनिष्ठ रहने की शपथ दिलाई * मन्त्री निर्मला भूरिया ने किया संबोधित. * प्रदेश मे लगभग 19250 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका के रिक्त पदों के विरूद्ध लगभग 4.00 लाख आवेदन प्राप्त * लगभग 12075 की नियुक्ति हेतू प्रकिया पूर्ण और नियुक्ति पत्र जारी * देश में पहली बार आनलाइन पारदर्शी पद्धति से नियुक्ति * आनलाइन पद्धति में डॉक्यूमेंट गायब होने या गुम होने की संभावना समाप्त * अब चयन शतप्रतिशत मेरिट आधार पर * दावा आपत्ति और अपील की भी व्यवस्था * नवनियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ को मानदेय के रूप में लगभग 14 करोड़ प्रतिमाह का वितरण होगा. * कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAman Singh Bhadouriya
Dec 05, 2025 10:49:03
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Dec 05, 2025 10:48:25
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत के बाद , पीड़ित परिवारों के लोग न्याय की आश में 5 दिन से क्रमिक भूख हड़ताल थे। आज सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने हड़ताल खत्म कर दी है। दरअसल विगत माह 11 नवम्बर को शहर के निजी हकीमी हॉस्पीटल में एक महिला वैष्णवी चौहान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से महिला की मौत हुई है , परिजन ने डाॅ रेहाना बोहरा और हॉस्पीटल के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के दौरान उपस्थित अपात्र डाॅक्टरो के विरुद्घ दण्डात्मक कानूनन कार्रवाई की मांग की है । हड़ताल के पांचवे दिन सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने पीड़ित परिवारों को हड़ताल खत्म करने की बात कही और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का अश्वासन दिया
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 05, 2025 10:47:47
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर ठंढ का मौसम आते ही डिमना लेक की खूबसूरती मे चार चांद लगा देता है, कमल का फूल, लेक के एक किनारे पर लाल और सफेद कमल के फूल की चादर लेक पर दिखने लगती है, जिसे देखने के लिए शहर से ही नहीं बल्कि इसकी खूबसूरती को देखने के लिए शहर के बाहर से भी लोग डिमना लेक पहुँचते है, हज, जो अपने आप मे काफी खबसूरत नजारा लगता है, काश्मीर नैनीताल दार्जलिंग नहीं जा सकते वें लोग ठंढ के मौसम मे जमशेदपुर के डिमना लेक पहुँच कर वंहा के नजारा को अपने शहर मे देख पाते है, इतना ही नहीं ठंढ के मौसम मे शैलानी झारखण्ड ही नहीं बल्कि उड़ीसा बंगाल और बिहार से यंहा पहुँच कर प्रकृति की सुंदरता को देखते है, ठंढ के मौसम मे यंहा भारी संख्या मे सैलानी आते है और इस खूबसूरत नजारा को अपने कैमरे मे कैद करते है, इस ठंढ के मौसम मे लेक के एक किनारे पर कमल फूलों को देख लोग काफी प्रसन्न होते है, मानो इस ठंढ मे डिमना लेक लाल चादर ओढ़ रखी हो。
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Dec 05, 2025 10:46:53
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां एक बार फिर हाजीपुर नगर परिषद द्वारा हाजीपुर से पटना को जोड़ने वाली हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच पर अवैध रूप से लगे दुकान पर नगर परिषद का बुलडोजर चला. करीब 10 सालों से अधिक समय से अवैध रूप से सड़क पर दुकान लगाकर जाम जैसी समस्या को उत्पन्न की जा रही थी. लेकिन जब से नई सरकार बनी है और बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी बने हैं तब से सरकारी जमीन हो या सरकारी सड़क को अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोग है. उनके खिलाफ लगातार बुलडोजर एक्शन हो रहा है. नगर परिषद हाजीपुर शहर को जाम मुक्त और स्वच्छ बनाना चाहती है. जिसको लेकर शमशान से शहर तक बुलडोजर एक्शन जारी है. आज हाजीपुर में सुबह होते ही नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार हाजीपुर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा हाजीपुर का और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर जब सड़क पर उतरी. तो अतिक्रमणकारियों में हरकम्प मच गया. लोग अपने दुकान को हटाते हुए नजर आए तो जो दुकानदार अपनी दुकान को नहीं हटा रहे थे उसे पर प्रशासन की बुलडोजर चली. हाजीपुर में लगातार बुलडोजर एक्शन होगा जिसको लेकर प्रशासन ने कमरकस ली है.
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 10:46:47
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 05, 2025 10:46:24
Patna, Bihar:CM नीतीश के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ने बधाई दिया इस पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हम लोगों ने ट्वीट किया है वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं नीतीश जी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. अपने काम के बदौलत मिला है और काम के बदौलत आदमी कहां पहुंच सकता है. पूरे देश के लोग और बिहार के लोग शुभकामनाएं बधाई दे रहे हैं. नौकरी और रोजगार की बात हो रही है कैबिनेट में इस पर विपक्ष के लोग भी सवाल उठा रहे हैं इस पर संजय झा ने कहा कि विपक्ष को कुछ बोलना है अगले 5 साल में आप सरकार के कामकाज को देखिएगा तब आप जज कीजिएगा. अभी पहला सेशन शुरू हुआ है और वह अपने से ही जज कर रहे हैं. इसलिए जो नीतीश जी ले प्रॉमिस किया है करोड़ लोगों को रोजगार और नौकरी के लिए हम लोग निश्चित रूप से उसको पूरा करेंगे. बंगाल में 50 लाख मतदाता सूची से नाम मिसमैच होने पर को लेकर के संजय झा ने कहा कि SIR मे इतना बड़ा एक्टिविटी बिहार में हुआ पर बिहार में इलेक्शन हुआ एक भी बीएलओ को कुछ हुआ नहीं.
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Dec 05, 2025 10:46:01
Korba, Chhattisgarh:एंकर – कोरबा निगम क्षेत्र अंतर्गत रिसदी के एक खेत में लगे जाल में 8 फ़ीट लम्बा विशाल काय अजगर फंस गया. जब किसान अपने खेत की ओर गया तब उठने अज़गर को जाल में फंसा हुआ देखा. किसान ने अपने स्तर पर अजगर को जाल से छुड़ाने की कोशिश की पर सफल नहीं हुआ. थक हारकर किसान ने स्नेक रेस्क्युअर टीम को इसकी सूचना दिया. अजगर के जाल में फंसे होने की सूचना मिलने के बाद स्नैक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचे और अजगर को जाल से छुड़ाने रेस्क्यू शुरू किया. सबसे पहले अजगर को जाल सहित खेत से निकाल कर सूखे जगह पर लाया गया फिर कैची की मदद से जाल को धीरे धीरे काटा गया. इस दौरान अजगर लगातार हमलावर था. बावजूद स्नैक रेस्क्यूअर सावधानी बरते हुए जाल को काटते रहा. आखिकार काफी मशक्कत के बाद अजगर को जाल से छुड़ा पाने में रेस्क्यु टीम कामयाब हुए. अजगर के जाल से छूटने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. कुछ देर बाद विशाल काय अजगर को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास जंगल में छोड़ दिया गया। बाइट - संजय पटेल, किसान बाइट - जीतेन्द्र सारथी, स्नैक रेस्क्यूअर
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 05, 2025 10:45:45
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा जिले के सीतापुर में शादी समारोह में हुए विवाद को लेकर तीन दिनों पूर्व हुए मारपीट के मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पुनः छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिससे आरोपियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। एक विवाह पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद सीतापुर उरांवपारा के निहाल खलखो पर बदले की नियत से टोकोपारा मोहल्ले में लाठी, डंडा से लैस युवकों ने मारपीट की थी। पुलिस द्वारा 13 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीतापुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम अन्य आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई हैं। गिरफ्तार युवकों में हसरत उल्लाह खान, महकू आलम, वाजिद खान, आसिफ खान, ज्वाला दास महंत, चंदन दास शामिल हैं। सभी छह गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इधर सीतापुर के उरांवपारा में आतंक मचाने और मारपीट करने वाले दहशतगर्दों के सहयोगियों पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रशासन द्वारा सोनतराई चौक पर स्थित बिरयानी संचालक के ठेला को तोड़ने बुल्डोजर का प्रयोग किया गया है और बस स्टैंड स्थित दो दुकानों को सील कर दिया गया है। घटना के आरोपी महफूज आलम के परिवारजनों को नगर पंचायत द्वारा शासकीय भूमि पर बनाए गए घर के दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस भी जारी किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से दहशतगर्दों में हड़कंप का माहौल है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 05, 2025 10:45:31
Farrukhabad, Uttar Pradesh:कायमगंज में मेडिकल स्टोर्स पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ मरीजों को सही दवा उपलब्ध नहीं हो पाने की शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसमें मेडिकल स्टोर संचालकों की भूमिका भी हो सकती है। निरीक्षण के दौरान संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे एक्ट के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें। नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबित या रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई होगी। मुख्य बिंदु: मरीजों को दवा के साथ पक्का बिल देना अनिवार्य होगा; मेडिकल स्टोर्स को दवाइयां प्रमाणित स्टॉकिस्ट से खरीदनी होंगी, बिल के साथ; नारकोटिक्स दवाओं का रिकॉर्ड रखा जाएगा और वे डॉक्टर के पर्चे पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे; सभी मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट मौजूद होना जरूरी है; जहां फार्मासिस्ट नहीं मिले, वहां स्पष्टीकरण के लिए कहा जाएगा; गलत दवा देने से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है और स्वास्थ्य संस्थानों की विश्वसनीयता नुकसान होती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top