Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर योगी ने देशभक्ति का संदेश दिया
VSVISHAL SINGH
Nov 07, 2025 06:47:26
Noida, Uttar Pradesh
भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम्ः सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन्दे मातरतम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में आयोजित programme को किया संबोधित वन्दे मातरतम का किया गया सामूहिक गायन व लिया गया स्वदेशी का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का किया गया लाइव प्रसारण उत्तर प्रदेश पिछले 8 वर्ष में जिन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हुआ है, यह हमारे कर्तव्यों की ही अभिव्यक्ति हैः सीएम योगी बोले- आजादी के मंत्र को बढ़ाने और भारत को नई दिशा देने में सफल हुआ वंदे मातरम् गीत कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है वन्दे मातरम्ः सीएम योगी 150 वर्ष से भारत को प्रतिनिधित्व देते हुए राष्ट्रीयता का भाव पैदा करने में सफल हुआ है यह गीतः योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को किया नमन लखनऊ, 7 नवंबरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। आजादी के आंदोलन का मंत्र बने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने इस दिवस को स्मृति दिवस के रूप में आयोजित करने के लिए देशवासियों को नई प्रेरणा दी। सीएम ने कहा कि वंदे मातरम् भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था। उस दौरान विदेशी हुकूमत के द्वारा दी जाने वाली अनेक यातनाओं, प्रताड़नाओं की परवाह किए बिना भारत का हर नागरिक (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी) वंदे मातरम् गीत के साथ गांव, नगर, प्रभातफेरी के माध्यम से भारत की सामूहिक चेतना के जागरण के अभियान से जुड़ चुका था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में आयोजित programme में अपनी बातें रखीं। इस दौरान राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन हुआ और स्वदेशी का संकल्प भी लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। लोकभवन में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित programme का लाइव प्रसारण भी देखा। सीएम ने कोविड प्रबंधन की भी चर्चा की सीएम योगी ने 100 वर्ष पूर्व देश के अंदर आई महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भारत की आबादी कुल 30 करोड़ थी और इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी करोड़ों में थी। गांव के गांव साफ हो गए थे। स्वतंत्र भारत में कोविड जैसी महामारी का संक्रमण भी दुनिया ने झेला है। इस महामारी के दौरान शासन-प्रशासन हो या अल्पवेतन भोगी, जान की परवाह किए बिना सभी के मन में एक ही भाव था कि इसे नियंत्रित करना है औरइसके समाधान का रास्ता निकालना है। सीएम योगी ने कहा कि भारत और भारतीयता, नागरिकों के बारे में संवेदनशील तरीके से वह नेतृत्व ही सोच सकता है, जो उस भावना से ओतप्रोत हो। आजादी के मंत्र को बढ़ाने में सफल हुआ वन्दे मातरम् सीएम योगी ने कहा कि 1875 में रचा गया यह गीत केवल आजादी का ही गीत नहीं रहा, बल्कि देश के अंदर आजादी के मंत्र को बढ़ाने में भी सफल हुआ। वन्दे मातरम् गीत संस्कृत व बांग्ला की सामूहिक अभिव्यक्ति को भले ही प्रदर्शित करता हो, लेकिन यह संपूर्ण भारत को राष्ट्र माता के भाव के साथ जोड़ने का अमर गीत बन गया। सीएम ने कहा कि जब विदेशी हुकूमत ने 1905 में बंग-भंग के माध्यम से भारत की भुजाओं को काटने का दुस्साहिक निर्णय लिया था, उस समय भी इस गीत ने पूरे भारतवासियों को एकजुट होकर प्रतीकार करने की प्रेरणा दी। उसके बाद के कालखंड में जब भी किसी क्रांतिकारी ने फांसी के फंदे को चूमा, तब उसके मुख से वंदे मातरम् मंत्र ही निकलता रहा। वन्दे मातरम् ने किया संपूर्ण भारत की सामूहिक अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व सीएम योगी ने कहाकि भारत की आजादी के आंदोलन के दौरान भी जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने कोई स्लोगन, फ्लैग दिया तो वंदे मातरम् उसका स्वर बना। वंदे मातरम् संपूर्ण भारत की सामूहिक अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने वाला मंत्र बना। इस गीत ने हर भारतीय के मन में यह भाव रचने का प्रयास किया कि व्यक्ति जाति-मत-मजहब से ऊपर उठकर राष्ट्र के बारे में सोच सके और राष्ट्रप्रथम के भाव के साथ राष्ट्रमाता के प्रति सामूहिक अभिव्यक्ति हो। सीएम योगी ने वंदे मातरम् को भारत की भक्ति-शक्ति के सामूहिक शाश्वत अभिव्यक्ति का सामूहिक स्वरूप बताया। सीएम ने कहा कि वन्दे मातरम् के अमरगीत के साथ उसके 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हम सभी इसके रचयिता को भी याद कर रहे हैं। संविधान सभा ने इस गीत को 24 जनवरी 1950 को भारत के राष्ट्रगीत के रूप में मान्यता दी। यह अमर गीत भारत को नई दिशा देने में हुआ है सफल सीएम योगी ने कहा कि यह भले ही बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के आनंद मठ के उस अमर उपन्यास पर आधारित है, जिन्होंने भारत व बंगाल में उस दौरान भूख से तड़पती, अकाल-अभाव से ग्रसित जनता के उन स्वरों को, जिसे संन्यासियों ने बाद में आंदोलन का रूप दिया। लेकिन वास्तव में यह अमर गीत भारत को नई दिशा देने व भारत की सामूहिक चेतना को आगे बढ़ाने में सफल हुआ है। आज इसके 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। यह गीत 150 वर्ष से भारत को प्रतिनिधित्व देते हुए नई राष्ट्रीयता का भाव पैदा करने में सफल हुआ है। कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है वन्दे मातरम् सीएम योगी ने कहा कि हम सब वन्दे मातरम् का हिस्सा हो सकते हैं। वन्दे मातरम् किसी उपासना विधि, किसी जाति-व्यक्ति का महिमा मंडन करने के प्रति नहीं, बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति आग्रही बनाता है। सीएम ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान की ड्राफ्टिंग प्रति सौंपने का भी जिक्र किया। सीएम ने पीएम मोदी के उस कथन की चर्चा की औऱ कहा कि हम देश में रहते हैं, अधिकारों की बात करते हैं पर क्या कभी कर्तव्य के बारे में स्मरण किया है। कर्तव्य ऐसा हो, जो वर्तमान व भावी पीढ़ी के भविष्य को भी उज्ज्वल बना सके। वन्दे मातरम् राष्ट्रमाता के प्रति हमारे कर्तव्यों के प्रति हमें आग्रही बनाता है। उत्तर प्रदेश पिछले 8 वर्ष में जिन ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हुआ है, यह हमारे कर्तव्यों की ही अभिव्यक्ति है। नागरिक जब स्वार्थ से उठकर कर्तव्य के मार्ग पर बढ़ता है तो सही मायने में वह वन्दे मातरम् का गान कर रहा होता है सीएम योगी ने कहा कि जब एक शिक्षक अपने छात्र को संस्कारवान बनाता है, जब जवान विपरीत परिस्थितियों (सियाचीन ग्लेशियर में जो जवान खड़ा होगा, वहां तापमान माइनस 40 होगा और May-जून में राजस्थान के रेगिस्तान में जो जवान सीमाओं की रक्षा कर रहा होगा, वह 55 डिग्री टेंपरेचर में भी गर्मी की परवाह किए बिना सीमाओं की सुरक्षा के लिए अडिग खड़ा रहता है) का सामना करते हुए भी देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अडिग खड़ा रहता है। जब किसान खेती की उर्वरता को बढ़ाते हुए अन्न उत्पादन करता है और जब भारत का हर नागरिक स्वार्थ से उठकर कर्तव्यों के मार्ग पर बढ़ता है तो सही मायने में वह वन्दे मातरम् का गान कर रहा होता है। इस दौरान मुख्य सचिव एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार आदि मौजूद रहे。
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Nov 07, 2025 09:19:54
Satna, Madhya Pradesh:सतना। जिला अस्पताल में गुरुवार का दिन मरीजों के लिए निराशा लेकर आया। विभिन्न सर्जरी का इंतजार कर रहे 13 मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो सका। वजह यह रही कि अस्पताल के एक ऑपरेशन थियेटर को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के चित्रकूट आगमन के मद्देनजर रिजर्व रखा गया था, जबकि दूसरे ऑपरेशन थियेटर की एनेस्थीसिया मशीन खराब पड़ी है। इस दोहरी स्थिति के चलते सर्जरी विभाग के डॉक्टरों को दिनभर कोई ऑपरेशन नहीं कर पाने की मजबूरी झेलनी पड़ी।जिन 13 मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो सके उनमें अधिकांश वे हैं जो पिछले 10 से 15 दिनों से भर्ती होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। इनमें हर्निया, अपेंडिक्स और पित्ताशय से जुड़ी सामान्य सर्जरी वाले मरीज शामिल थे। ऑपरेशन टल जाने से मरीजों और उनके परिजनों में गहरी निराशा फैल गई। कई लोगों ने कहा कि वे हफ्तों से भर्ती हैं, लेकिन अब फिर से नई तारीख का इंतजार करना पड़ेगा। शासकीय मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. अनुराग जैन ने पूरी स्थिति की लिखित जानकारी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला को दी है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट उल्लेख किया है कि एनेस्थीसिया मशीन की खराबी और ओटी रिजर्व रहने के कारण निर्धारित सर्जरी नहीं हो सकीं। साथ ही, उन्होंने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत पर भी बल दिया है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 07, 2025 09:19:15
Durg, Chhattisgarh:दर्ग के सुराना कॉलेज में बीपीएड की पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय फुटबॉल नेशनल खिलाड़ी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है यह घटना 3 नवंबर 2025 की बताई जा रही है, जब पीड़िता फुटबॉल खेलने के लिए रविशंकर स्टेडियम जा रही थी। इस समय आरोपी ने खिड़की से छेड़छाड़ की थी, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रवि शंकर स्टेडियम के पास वैभवी टाइपिंग सेंटर के सामने आरोपी युवक कुनाल परिहार ने उनका रास्ता रोक लिया आरोपी ने जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहा और विरोध करने पर उनका हाथ व बांह पकड़कर जबरदस्ती करने लगा। फुटबॉल के नेशनल खिलाड़ी नंदनी ने किसी तरह खुद को छुड़ाया और पास की दुकान में जाकर शरण ली इसके बाद उन्होंने अपने पिता गोपाल निर्मलकर को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी दो दिन बाद, यानी 5 नवंबर को नंदनी अपने पिता के साथ पदमनाभपुर थाने पहुंचीं और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कुनाल परिहार के विरुद्ध मामला दर्ज किया सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपी फरार था जिसे पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पीड़ितों को निडर होकर सामने आने की अपील की पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और सड़कों पर बढ़ती छेड़खानी की घटनाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 07, 2025 09:18:56
Noida, Uttar Pradesh:वाक थ्रू वंदे मातरम के दौरान भाजपा दफ्तर से भाजपा कार्यकर्ताओं को वंदे मातरम पढ़ते हुए दिखाते हुए वाक थ्रू भी है पैकेज के लिए *वंदे मातरम अभियान के सहारे हिन्दू वोट बैंक को एक साथ करने की कवायद* एंकर---वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के मौके पर आज से यूपी में भी भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर एक तरफ जहां अपने संगठन को बूथ लेवल पर मजबूत करने में जुट गई है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र हित के मुद्दे पर सभी हिंदुओ को एक जुट करने की भी कोशिश शुरू कर दी गयी है। वीओ--- उत्तर प्रदेश में भाजपा ने वंदे मातरम अभियान के तहत हिंदुओं को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है ।वंदे मातरम को लेकर हमेशा से ही भाजपा फ्रंट फुट पर रही है और हिंदू वोट बैंक को अपने पाले में करने का भाजपा के लिए यह एक बड़ा मुद्दा रहा है। ऐसे में अब राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भाजपा इसको बड़े पैमाने पर मना रही है।उत्तर प्रदेश में भी आज वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों पर “वंदे भारत” अभियान के तहत एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें वंदे मातरम का सामूहिक गायन, संवाद तथा देशभक्ति से जुड़े अन्य कार्यक्रम किए गए।लखनऊ में जहां इस कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए तो मुरादाबाद में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए। बाईट----योगी आदित्यनाथ सीएम यूपी--(यह एक आजादी का गीत नहीं रहा, वंदे मातरम् के पूरे गीत में आप देखेंगे कि राष्ट्र माता को भारत से जोड़ने का गीत बन गया) वीओ--- भाजपा के वंदे मातरम अभियान के तहत जहां आज कई कार्यक्रम किए गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर विरोध होना भी शुरू हो गया है ।सपा नेता अबू आज़मी समेत तमाम मुस्लिम संगठनों ने वंदे मातरम को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। बाईट---अबु आज़मी सपा नेता (मुम्बई से हुई है ) बाईट--मौलाना साज़िद रशीदी (दिल्ली से हुई है)0611zn_sajid_rashidi_tt ग्राफ़िक्स इन--- 1--उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आज से पूरे राज्य में एक वर्ष तक स्मरणोत्सव मनाएगी 2--यह आयोजन सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और स्वतंत्रता संग्राम स्थलों पर आयोजित हो रहा है。 3--कार्यक्रमों को चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है। 4--इस दौरान विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें वंदे मातरम का गायन शामिल है। 5--विधानसभा स्तर पर भी सांसद विधायकों के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है 6---प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जा रहा है 7-- यूपी बीजेपी ने भी सभी बूथों पर राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आज से शुरू किये है। ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ---यूपी भाजपा वंदे मातरम अभियान के तहत जहां एक तरफ राष्ट्र के प्रति देशभक्ति का एजेंडा सेट करेगी तो वहीं दूसरी तरफ बूथ लेवल पर भी अपने सभी कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जोड़कर अपना बूथ मजबूत करेगी। इस अभियान के तहत भाजपा यह भी संदेश देगी कि राष्ट्र वाद का धर्म केवल भाजपा ही निभाती है। 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का यह मास्टर प्लान भी स्थापित हो सकता है क्योंकि वंदे मातरम के अभियान के तहत सपा और तमाम मुस्लिम संगठनों का विरोध भाजपा के लिए हिंदू वोट पर को एकजुट करने में बड़ा कारगर साबित होगा और भाजपा नेतृत्व यह बहुत अच्छे से जानता है और इसीलिए बीजेपी ने अपने वंदे मातरम अभियान को पूरी तरह से सेट कर دیا है वाक थ्रू
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 07, 2025 09:18:41
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने गोपालगंज में राजद को वोट नहीं देने पर दलित परिवार की पिटाई के मामले पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल दलित विरोधी गरीब विरोधी है. यही चेहरा लालू जी का पूरे बिहार में चर्चा है. चुनाव के बारे में किसी पर कार्रवाई करनी चाहिए अगर ऐसी घटना घटी है तो. वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है माहागठबंधन के तरफ से कहा जा रहा है कि युवा तेजस्वी के साथ है और बिहार में परिवर्तन हो रहा है इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि परिवर्तन तो यही है कि युवा और महिला सभी गरीब आज NDA के साथ है. सारण में 10 के 10 सीटों पर NDA की जीत हो रही है और यही माहौल बिहार में है. जेन जी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी हो रहा है इस पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के जैन जी के बारे में जानकारी नहीं है और राहुल जी को गलतफहमी है कि भारत के जैन जी उसके साथ है. भारत के जेन जी मोदी के साथ है. NDA के साथ है इसलिए मुझे लगता है कि राहुल गांधी को बहुत गलतफहमी हो गई है. आज लोगों को भरोसा विश्वास है नरेंद्र मोदी पर लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा है. बिहार का चुनाव केंद्रित है एक अच्छे इंसान भरोसेमंद सरकार बाकी लोगों की राजनीतिक सिमत है और सीमट चुकी है. पहले चरण का मतदान खत्म हुआ है 121 सीट में कितना सीट है nda के खाते में जाएगी. इस पर रूडी ने कहा कि सबसे ज्यादा सिटे NDA के खाते में जाएगी
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 07, 2025 09:18:10
Ranchi, Jharkhand:हेमंत सरकार पार्ट 2 अपनी 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष इस कार्यकाल से खुश है वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। दरअसल हेमंत सरकार पार्ट-2 के खिलाफ प्रदेश भाजपा आरोप पत्र जारी करने जा रही है जिसके लिए सात सदस्य समिति का विघटन किया गया है। सरकार की वादा खिलाफी भ्रष्टाचार खराब विधि व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर हेमंत सरकार को घेरने की तैयारी है हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा जारी करेगी आरोप पत्र प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गठित की सात सदस्यीय समिति। मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि हेमंत सरकार पार्ट-2 ने सिर्फ एक साल में ही अपनी पुरानी तासीर फिर से दिखा दी है — वही भ्रष्टाचार, वही नाकामी, वही वादाखिलाफी। आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले कार्यकाल के दौरान भी लगातार पांच वर्षों तक हर साल जनता के बीच जाकर इस सरकार की नाकामियों को उजागर किया था। सदन से लेकर सड़क तक हमने जनता की आवाज उठाई है, और साथ ही एक दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट) के रूप में भी जनता के बीच प्रस्तुत किया है कि इस सरकार की कौन-कौन सी असफलताएँ हैं। अब हेमंत सरकार पार्ट-2 के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी ने सात सदस्यीय आरोप पत्र समिति का गठन किया है। इस समिति में विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री नवीन जायसवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बावरी, पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री भानु प्रताप शाही समेत सात वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह आरोप पत्र समिति सरकार की नाकामियों, वादाखिलाफियों, ध्वस्त कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को एक दस्तावेज़ के रूप में तैयार करेगी। इसे हम जनता के बीच रखकर बताएंगे कि हेमंत सरकार की असली तस्वीर क्या है और किस तरह यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है。 झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह झूठे मक्कार और नककारा लोग हैं इन्हें सबसे पहले अपने कार्यकाल का असफलता पत्र लाना चाहिए कि आखिर विपक्ष में रहकर उन्होंने क्या किया। हेमंत सोरेन का मुकाबला करने के लिए आज उनके पास कोई नहीं इसीलिए यह ढोंग रच रहे हैं। डॉक तनुज खत्री ने कहा कि अगर बीजेपी आरोप पत्र लाना ही चाहती है तो नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आरोप पत्र लाए झारखंड कांग्रेस ने बीजेपी के द्वारा ले जाने वाले आरोप पत्र पर चुटकी लेते हुए कहां की कांग्रेस इसका स्वागत करेगी अगर वह जनता के मुद्दों को लेकर आए वही कटाक्ष करते हुए कांग्रेस में यह भी कहा कि अगर बीजेपी को प्रधानमंत्री के 11 वर्षों का भी प्रोग्रेस रिपोर्ट लेकर आना चाहिए。
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 07, 2025 09:17:55
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही वन मंडल में ग्रीन क्रेडिट और क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण योजना में एक और नया घोटाला सामने आया है मामले में मरवाही वन मंडल में हुए लगभग 500 हेक्टेयर के वृक्षारोपण क्षेत्र की बाड़बंदी के लिए गेलोनायस्ड आयरन की जगह निम्न दर्जे की, निर्धारित मोटाई से लगभग आधी मोटाई की चैन लिंक फेंसिंग जाली की सप्लाई की गई.. चैन लिंक जाली रोपण क्षेत्रों में लगने के 1 महीने बाद ही उसमें जंग लग गया.. मामले पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं एवं इसका ठीकरा वन मंडल के उच्च अधिकारियों के सिर फोड़ रहे हैं , और अधिकारी इस गड़बड़ झाले पर कैमरे पर कुछ भी नहीं बोल रहे है.... प्रधानमंत्री की ग्रीन क्रेडिट वृक्षारोपण योजना एवं कैंपा मद की क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण योजना आने के साथ ही मरवाही वन मंडल में षडयंत्र पूर्वक भ्रष्टाचार की शुरुआत कर दी गई योजना आते ही वृक्षारोपण क्षेत्र की सफाई एवं गड्ढे खुदाई नियम विरुद्ध जेसीबी मशीनो से कराई गई एवं उनका बिल मजदूरों के नाम पर लगाया गया, साथ ही वृक्षारोपण में पौधों की जगह बीजरोपित किया गया और अब जब वृक्षारोपण क्षेत्र को संरक्षित करने की बात आई तो वन मंडल के शीर्ष अधिकारियों ने घटिया एवं निम्न जार्ी की खरीदी की, नियहमुसार आठ गेज की गेलोनाइज्ड आयरन से बनी मजबूत जंगरोधी चैन लिंक जाली का प्रयोग करना था जिसके लिए तीन अलग-अलग फर्मों से लगभग 3952 क्विंटल चैन लिंक जाली का आर्डर किया गया, तीनों ही सप्लायरों ने न तो गेलोनाइज्ड आयरन और न ही निर्धारित 8 गेज मोटी न ही निर्धारित ऊंचाई की चैन लिंक जाली भेजी, बल्कि साधारण लोहे की पतली एवं कम ऊंची जाली की सप्लाई दे दी, जाली पहुंचने के बाद परीक्षण किया जाता है तब ही वन परिक्षेत्र में उसे लगाया जाता है, पर सप्लायरों और ठेकेदारों के साथ अधिकारियों की साठ गांठ ऐसी कि सप्लायर की सारी निम्न दर्जे की चैन लिंक जालियां वन परिक्षेत्रों के रोपण क्षेत्रों में लगा दी गई, जाली लगने के 1 महीने के भीतर ही उसमें जंग लगना शुरू हो गया.. जबकि इन जालियों को ग्रीन क्रेडिट योजना में लगभग 10 वर्ष एवं कैंपा क्षेत्रों में कम से कम 5 वर्ष तक सुरक्षा प्रदान करना है... मरवाही वन मंडल के 4 परिक्षेत्रों के लगभग 500 हेक्टेयर में सप्लायरों ने चैन लिंक जाली की सप्लाई दी, जाली लगाने का काम महीनों चला, पर क्या यह संभव है कि बिना अधिकारियों की मिली भगत और साठ गांठ के निम्न और घटिया दर्जे की चैन लिंक जाली लगते रहे और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच ना करें.. अगर ऐसा है तो अधिकारी निश्चित ही गैरजिम्मेदार है... कार्यवाही तो अब तब मानी जाएगी जब लगाई गई घटिया जाली निकाल कर निर्धारित मापदंड की जाली वापस लगाई जाएगी एवं घाटिया सप्लाई लेने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाएगी..
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 07, 2025 09:17:23
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में शादी समारोहों में विदेशी शराब परोसने का प्रचलन बढ़ रहा है। अजमेर रोड सेज थाना इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कलवाड़ा स्थित गैलेक्सी बैंक्वेट एंड रिसोर्ट में गुरुवार रात को आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। जयपुर ग्रामीण की आबकारी टीम ने यहां चल रही प्री वैडिंग पार्टी में 13 पेटी महंगी विदेशी इम्पोर्टेड शराब जब्त की है। ये शराब बाहर से मंगवाई गई थी, जो राजस्थान में बिक्री योग्य नहीं थी। इसके अलावा एक अन्य पेटी राजस्थान में बिक्री योग्य पाई गई है। बरामद करीब 80 पेटी शराब की कुल कीमत 8 लाख रुपए के आस-पास मानी जा रही है। जयपुर ग्रामीण के जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र गर्ग, जयपुर शहर के सहायक आबकारी अधिकारी शिव कुमार चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई में सामान्य शाखा के आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र राणावत और गगन यादव भी शामिल रहे। शराब के साथ महेन्द्र नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक यहां रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान एक हिस्से में पार्टी के लिए रखी शराब को पकड़ा गया। विदेशी ब्रांड की महंगी शराब की एक बोतल की कीमत ही करीब 10 हजार रुपए है। शादी समारोह जयपुर के ही एक परिवार का बताया जा रहा है। हालांकि पार्टी में शामिल ज्यादातर लोग युवक थे। आबकारी विभाग की टीम पूछताछ में जुटी है कि यह शराब कहां से और किस तरह लाई गई थी।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 07, 2025 09:17:11
Bijnor, Uttar Pradesh:चोरी की वारदात कैमरे में कैद बिजनौर में चोरों के होशले बुलंद. चोरों ने दिनदहाड़े बैंककर्मी के घर से 16 लाख के गहने और नकदी चुरा लिए. घर पर ताला लगाकर बाजार से खरीदारी करने गई थी महिला. महिला की गैर मौजूदगी में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों रुपये की नकदी एवं सोने के आभूषण चोरी कर लिए. दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से इलाके में मचा हड़कम्प. चोरों की वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. थाना नूरपुर के मोहल्ला रामनगर का मामला. कस्बे के मुहल्ला रामनगर में मुरादाबाद मार्ग निवासी चिकित्सक रामपाल यादव अमरोहा जनपद के बुढ़ापुर में निजी प्रेक्टिस करते हैं. उनका पुत्र अनुभव एवं पुत्रवधू बैंक कर्मचारी है. तीनों सुबह के समय ड्यूटी पर चले जाते हैं. दिन में घर पर रामपाल यादव की पत्नी सरला यादव अकेली रहती हैं. गुरुवार को अपराह्न दो बजे सरला देवी बाजार गईं थीं. अपराह्न चार बजे जब वह घर वापस आईं तो जीने के दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला. ऊपरी मंजिल पर बने कमरे की सेफ खुली तथा उसमें रखे आभूषण तथा नकदी एवं एक लैपटाप गायब मिला. घर में चोरी होने की सूचना उन्होंने अपने पति व बेटों को दी. चोरी की पूरी वारदात घर की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में चेहरे पर मास्क लगाए दो युवक घर में घुसते दिखाई दे रहे हैं. गृह स्वामी ने मुहल्ले के ही एक युवक पर साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक जताया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने 15 लाख रुपये के सोने के जेवर तथा एक लाख की नकदी चोरी कर ले गए. एसओ विकास कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करके घटना का शीघ्र राजफाश करने का दावा किया है.
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 07, 2025 09:16:42
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग जिले के ग्राम कोटनी में महिला समूहों के साथ करीब 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी महिला मनीता निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थिया दिव्या साहू, अध्यक्ष नव जागृति महिला स्व सहायता समूह, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गांव की ही मनीता निषाद ने विभिन्न महिला स्व सहायता समूहों की राशि का गबन किया है। मनीता निषाद नव जागृति समूह में सचिव के पद पर कार्यरत थीं और उसके पास समूहों की लोन की राशि जमा करने की जिम्मेदारी थी। आरोप है कि मनीता निषाद ने बिहान योजना अंतर्गत संचालित लगभग 06 स्व सहायता समूह से अलग-अलग रकम एकत्र की और लगभग 20 लाख रुपये अपने पास रख लिए। लोन की किस्तें मनीता निषाद को दी जाती थीं ताकि वह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक नगपुरा में जमा कर सके लेकिन उसने राशि बैंक में जमा नहीं की। बैंक द्वारा नोटिस जारी होने पर समूहों को धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद गांव में बैठक आयोजित कर आरोपी महिला को रकम लौटाने का समय दिया गया, लेकिन पैसे लौटाने के बजाय 4 मार्च 2024 की रात को घर छोड़कर फरार हो गई। बाद में खोजबीन के बाद उसके खिलाफ थाना पुलगांव में अपराध क्रमांक 532/2025 और 533/2025 दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी मनीता निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 07, 2025 09:16:25
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में सरदार बल्लभभाई पटेल जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां पर मीडिया से बात कर करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। इटावा शहर के कर्म क्षेत्र महाविद्यालय में सरदार पटेल विचार मंच द्वारा पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने पक्का तलाब चौराहे पर लगी सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत की है वहीं रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधाबिहार चुनाव पर कहा कि बिहार में सब कुछ ठीक रहा है तो कल जो चुनाव हुए है उसमें इंडिया गठबन्धन दो तिहाई सीट जीतेगी और बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री चुनाव हार जायेंगे। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर वोट काट दिए गए लोग वोट नहीं डाल पाए बिहार में वोटरों को रोकने के बावजूद भी बीजेपी हार रही है एसआईआर के सवाल पर कहा कि एक भी घुसपैठिय मिला या पकड़ पाए है बिहार में ज्यादा वोटिंग हुई है वो सत्ता के खिलाफ हुई है संकेत है कि बीजेपी जा रही है भाजपा और आरएसएस ने लंबे अरसे तक राष्ट्रीय अपने कार्यालय पर नहीं फहराया है । बाइट:- रामगोपाल यादव - राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 07, 2025 09:16:06
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा--आगरा-मथुरा नेशनल हाइवे पर हुई दुर्घटना इजरायली नागरिक की हुई मौत आगरा से मथुरा की ओर आरहे थे बाइक सवार इजरायली नागरिक एक विदेशी नागरिक की हुई मौत दूसरा सुरक्षित बाइक फिसलने के कारण बताई जा रही है घटना मृतक की पहचान में जुटी पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित अगरा- दिल्ली हाईवेपर दर्दनाक हादसा: इजरायली नागरिक की बाइक फिसलने से मौत मथुरा। आगरा-मथुरा नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक इजरायली नागरिक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ यात्रा कर रहा दूसरा विदेशी नागरिक सुरक्षित बच गया। यह हादसा तब हुआ जब मथुरा की ओर आ रहे बाइक सवार विदेशी पर्यटकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। दुर्घटना का कारण: बाइक फिसलना प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो विदेशी नागरिक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आगरा से मथुरा की ओर आ रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक उनकी बाइक फिसल गई, जिसके कारण दोनों सड़क पर गिर गए। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक नागरिक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल विदेशी नागरिक को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर, डॉक्टरों ने जांच के बाद एक नागरिक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दुर्घटना के दौरान दूसरा नागरिक, उसे हल्की चोटें आईं और वह सुरक्षित बताया जा रहा है। मृतक की पहचान में जुटी पुलिस दुर्घटना में जान गंवाने वाले विदेशी नागरिक की पहचान चेनबेनएरे निवासी इजरायल के निवासी के रूप में हुई है। पुलिसभारत आने के उद्देश्य से संबंधित दस्तावेजों की जांच में जुटी है, ताकि दूतावास और उसके परिवार को सूचना दी जा सके। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के पास मौजूद दस्तावेजों की सहायता से उनके परिवार से संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क पर फिसलने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। घटना आगरा क्षेत्र की बताई जा रही है,घटना के बाद उपचार लिए मथुरा में क्षेत्र में लाया गया था। हाईवे पर सुरक्षा के सवाल इस दुर्घटना ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर बाइक सवारों की सुरक्षा और गति नियंत्रण के महत्व को उजागर किया है। विदेशी पर्यटकों के साथ हुई इस घटना से पर्यटन सीजन में सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top