Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नर्सिंग कॉलेज विवाद: गिरफ्तार न होने पर एसडीएम-एसपी घेराव का अल्टीमेटम
AKAshok Kumar1
Dec 29, 2025 15:27:19
Noida, Uttar Pradesh
नर्सिंग छात्राओं का धरना जारी कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ धरना स्थल पर पहुंचे इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान ने कहा छात्राओं के साथ अन्याय हुआ है छात्राओं ने कहा कॉलेज चेयरमैन की गिरफ्तारी हो एंकर:- हांसी जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज को लेकर चल रहे विवाद ने आज सुबह गंभीर मोड़ ले लिया यहां बीते शुक्रवार से धरने पर बैठी छात्राओं व पुलिस के बीच कहासुनी हुई। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ दर्ज किए गए केस में पुलिस ने सही धाराएं नहीं लगाई जिससे मामले की गंभीरता कम की जा रही है सोमवार की सुबह जब कॉलेज की छात्राएं कालेज से बाहर आ रही थी तो महिला पुलिसकर्मियों ने उनको रोकना चाहा तो उनमें बहस हो गई और बात धक्का मुकी तक पहुंच गई। कॉलेज की छात्राओं का आरोप है उसके साथ मारपीट की गई। छात्राओं ने वहां से अलग-अलग गांव में जाकर अपना बचाव किया। और ग्रामीणों के साथ वापस कॉलेज में पहुंची। और गेट के बाहर धरना लगा दिया। मौके पर किसान नेता और विधायक पहुंचे उन्होंने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कॉलेज का अध्यक्ष गिरफ्तार नहीं हुआ तो एसडीएम और एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। और जब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर विधायक जस्सी पेटवाड़, इनेलो नेता उमेद लोहान, किसान नेता सुरेश कोथ, हरकेश, हर्ष पेटवाड़, अमित सिवाच भी लड़कियों के समर्थन में पहुंचे। नर्सिंग कॉलेज विवाद को लेकर देर रात प्रशासन के अधिकारियों और छात्राओं में तीनों मांगों को लेकर सहमति बन गई थी और देर रात धरने को समाप्त कर दिया गया। कॉलेज मैं प्रशासन अपना एडमिनिस्टर नियुक्त करेगा, कॉलेज के चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया ओर जो छात्राएं यहां से माइग्रेशन करवाना चाहती हैं उनके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन सोमवार की सुबह जब कॉलेज की छात्राओं से मिलने के उनके परिजन आए तो पुलिस ने पूछताछ की तो लड़कियों में पुलिस के प्रति गुस्सा फूट गया और आपस में बहस हो गई। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की है जिसमें काफी लड़कियों को चोट भी लगी है। छात्राएं वहां से गांव राजथल। कागसर और सुलचानी गांव में पुलिस से बचने के लिए घुस गई। ओर ग्रामीणों से सहायता मांगी। ग्रामीण उनके पक्ष में खड़े हुए इस दौरान गांव राजथल में काफी बहस भी हुई उसके बाद तीनों गांव के ग्रामीण ओर सरपंच छात्राओं के साथ कॉलेज में पहुंचे और गेट पर ही धरना शुरू कर दिया। लड़कियों ने मांग रखते हुए कहां कि उनके स्वजनों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। सबसे पहले उनको छोड़ा जाए। कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी हो ओर उनका दूसरे कॉलेज में माइग्रेशन किया जाए। प्रशासन की तरफ से धरने पर आकर डीएसपी देवेंद्र नैन, एसडीएम विकास यादव ने छात्राओं की मांग पर उनके हिरासत में लिए गए दोनों स्वजनों को छोड़ दिया। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और माइग्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन धरना दे रहे लोग कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहें। किसान नेता सुरेश कोथ ने मौजूद लोगों की सलाह से पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया यदि इस समय अवधि में गिरफ्तारी नहीं हुआ तो एसडीएम और एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। इस बारे में नारनौंद के डीएसपी देवेंद्र नैन ने कहा कि छात्राओं की शिकायत के अनुसार fir दर्ज की है उनकी सारी बातें सुनी जा रही है और मानी भी जा रही है फिर भी छात्राओं ने आज दो महिला कांस्टेबलों के साथ धक्का मुकी की जो घायल हो गई एक कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है महिला विरोध अपराध होने के कारण fir ऑनलाइन नहीं की गई छात्राओं पर लाठी चार्ज की बात गलत है उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर संचालक जगदीश गोस्वामी उसकी पत्नी व उसके लड़के अमनदीप के खिलाफ नारनौंद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है तीनों पर बीएस की धारा 3 , यौन शोषण ,महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, के तहत केस दर्ज किया गया है नारनौद से विधायक जस्सी पेटवाड़ भी पहुंचे और उन्होंने समस्या का समाधान करने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं कॉलेज प्रबंधन की गिरफ्तारी को लेकर अड़ी रही देर शाम तक यह धरना जारी रहा नारनौंद के एसडीएम विकास यादव धरना स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने भी छात्राओं से बा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Dec 29, 2025 17:04:29
Hajipur, Bihar:वैशाली में अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री लखेन्द्र रौशन का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने अपने उस वायरल बयान का बचाव किया जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनाव में एनडीए को वोट न देने वाले लोगों को पंचायत चुनाव में हराने की बात कही थी। मंत्री रौशन ने अपने बयान को दोहराते हुए कहा था कि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव में एनडीए का समर्थन नहीं किया उन्हें आगामी पंचायत चुनाव में वोट नहीं दिया जाना चाहिए और उन्हें पराजित करना चाहिए। उन्होंने इस बयान को सही ठहराया। इस कार्यक्रम के दौरान, मंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संज्ञान में लिया है। वे हिंदुओं के साथ गलत नहीं होने देंगे। इसके अलावा मंत्री लखेन्द्र रौशन ने नए साल में अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की। दरअसल मंत्री वैशाली जिले के बेलसर प्रखण्ड क्षेत्र के अफजलपुर में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 29, 2025 17:03:39
Katni, Madhya Pradesh:कटनी: NH-43 पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत; तमाशबीनों की खड़ी कार में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 घायल कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैगवां ग्राम के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सोमवार की शाम हादसों का दौर रहा। एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे को देखने के लिए सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार दो महिलाओं चालक को गंभीर रूप से घायल हो गए। अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत मिली जानकारी के अनुसार, सोनारी ग्राम निवासी मूरत महोबिया (38 वर्ष) अपने साथी रामदयाल निवासी ग्राम करौंदी के साथ मोटरसाइकिल से कटनी से अपने घर बिजौरी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नैगवां ग्राम के समीप एनएच-43 पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। इस हादसे में मूरत महोबिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी रामदयाल को गंभीर चोटें आईं। सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच कटनी की ओर से उमरिया जा रही एक स्कॉर्पियो कार चालक गाड़ी खड़ा कर हादसे को देख रहा था। तभी कटनी की ओर से उमरिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक HR47D3958 ने सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दूसरे हादसे में स्कॉर्पियो सवार महिला निर्मला सिंह, धापल सिंह और चालक गंभीर रूप से घायल हो गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। 1 किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा लगातार हुए दो हादसों के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग 1 किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही बड़वारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात को पुन बहाल कराया गया। पुलिस अब फरार अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 29, 2025 17:03:03
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:सिविल लाइंस के पोश इलाके में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। संगम टेंट हाउस के पास अज्ञात हमलावरों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मांडवा बस्ती निवासी मोनू किसी काम से संगम टेंट हाउस के पास खड़ा था। इसी दौरान कुछ युवक वहां पर पहुंचे और मोनू को घेर लिया। इससे पहले कि मोनू समझ पाता आरोपियों ने अपने पास रखें धारदार चाकू से उसे हमला कर दिया। मोनू के शरीर पर कई बार वार हुए जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा और उसने दम तोड़ दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं; वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 29, 2025 17:02:40
Sidhi, Madhya Pradesh:एंकर/ बहरी बाजार में अबैध अतिक्रमण को लेकर चला बुलडोजर,45 दुकानों का हटाया गया अतिक्रमण, तहसीलदार के नेतृत्व व पुलिस की मौजूदगी में चलाया गया बुलडोजर,लंबे समय से बाजार क्षेत्र में किया जा रहा था अतिक्रमण, बाजारवासियों ने पहले किया विरोध फिर समझाइस के बाद शांत हुए लोग, बताना दें कि लंबे समय से बहरी बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर मांग की जा रही थी लेकिन राजनीतिक दबाब के चलते कार्यवाही नही हो पा रही थी जिसका फायदा उठाकर अतिक्रमण कारी लगातार अतिक्रमण कर रहे थे जिसकी शिकायत होने पर सोमवार को सिहावल एसडीएम प्रिया पाठक के निर्देशन में आज शाम के समय बहरी बाजार में तहसीलदार व बहरी थाने का बल अतिक्रमण हटाने उतरा जहाँ पर 45 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया इसमे प्रशानिक अमले को स्थानीय ब्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन समझाइस के बाद वे माने है, वही दुकानदारो को चेतावनी दी गई है कि अगर अपना अतिक्रमण खुद से नही हटाते है तो बुलडोजर की कार्यवाही कराकर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Dec 29, 2025 17:02:21
Haldwani, Uttar Pradesh:मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले एक मुस्लिम युवक असद खान ने अपनी आस्था के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। असद ने बनारस में इस्लाम छोड़ दिया और पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना लिया है। अब उनकी नई पहचान 'अथर्व त्यागी' के रूप में होगी। कैसे हुई 'घर वापसी'? असद ने बनारस के अस्सी घाट पर गंगा की गोद में पंडितों की मौजूदगी में वैदिक रीति-रिवाज के साथ हिंदू धर्म की दीक्षा ली। इस दौरान कई धार्मिक रस्में पूरी की गईं:- - सबसे पहले गंगा जल और पंचगव्य से स्नान कर खुद को पवित्र किया। - फिर मुंडन कराकर नए वस्त्र धारण किए और हवन-पूजन किया। - इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में माथा टेका और शिवलिंग का अभिषेक किया। - शाम को गंगा आरती में शामिल हुए और भंडारे के साथ अपनी नई शुरुआत की। क्यों लिया यह फैसला :- अथर्व_tyागी का कहना है कि वे बचपन से ही भगवान महाकाल के भक्त रहे हैं, लेकिन मुस्लिम परिवार में होने के कारण उन्हें कई बातों से घुटन महसूस होती थी। उन्होंने बताया कि--- "मुझे मूर्ति पूजा से रोका जाता था और खान-पान को लेकर भी कई तरह के धार्मिक बंधन थे, जो मुझे पसंद नहीं थे। मैं काफी समय से परेशान था, लेकिन अब सनाटन धर्म अपनाकर मुझे बहुत सुकून मिला है।" अथर्व ने साफ शब्दों में कहा है कि उन्होंने यह कदम किसी के बहकावे या दबाव में आकर नहीं उठाया है। यह उनकी अपनी इच्छा और भगवान के प्रति उनकी आस्था का नतीजा है। अब वे अपनी पूरी जिंदगी 'अथर्व त्यागी' बनकर सनातनी परंपराओं के साथ जिएंगे।
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 29, 2025 17:02:03
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 29, 2025 17:01:37
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: इंडिया गेट के आसपास घने स्मॉग की चादर ने राष्ट्रीय राजधानी को ढक लिया है। धुंध इतनी घनी है कि ऐतिहासिक स्मारक भी धुंधले दिखाई दे रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इस इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 415 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।इस स्तर की प्रदूषण से स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जबकि अस्थमा या हृदय रोगियों के लिए यह खतरनाक है। स्मॉग के कारण दृश्यता कम हो गई है ।विशेषज्ञों का कहना है कि वाहनों का धुआं, निर्माण कार्य, पराली जलाना और ठंडी हवा प्रदूषण को फंसाने का मुख्य कारण हैं। सरकार ने जीआरएपी के तहत पाबंदियां लगाई हैं। नागरिकों से अपील है कि सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, मास्क पहनें और प्रदूषण कम करने में सहयोग करें। दिल्ली की हवा को साफ करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं: सीपीसीबी
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 29, 2025 17:01:13
Panna, Madhya Pradesh:खाद्यान्य की कालाबाजारी के मामले में जानकारी मिली कि खाद्यान्य छात्रोंावासों के आवंटन का था. आश्चर्य है कि वो निजी गोदाम में पहुंचा दिया गया 122 बोरी गेहूं और 25 बोरी चावल वेयर हाउस में वापस किया गया, अन्नदूत वाहन जप्त कर पुलिस चौकी में खड़ा करवाया. पन्ना जिले में कल खाद्यान्य , राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करके राशन दुकान जाने वाला गेहूं और चावल पकड़ा था. जिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि यह 122 बोरी गेहूं और 25 बोरी चावल जिला मुख्यालय के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत 5 छात्रावासों में जाना था. खाद्यान्न बड़ागांव वेयर हाउस से पहले राशन की दुकानों में जाना था और छात्रावासों के अधीक्षक अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाकर इस खाद्यान्न को आहरित कर लेते. वाइस ओवर -- कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से जब पूछा गया कि किन छात्रावासों का यह खाद्यान्न था तब उनका कहना था कि उनको नाम पता नहीं है. कुल मिलाकर छात्रावासी छात्र छात्राओं के भोजन के लिए शासन द्वारा भेजा गया अनाज वेयर हाउस से निकलने के बाद न तो राशन की दुकानों में पहुंचा और न ही छात्रावासों में ये सरकारी प्रक्रिया के गड़बड़ झाले में फंसकर प्राइवेट गोदाम में पहुंच गया. इस मामले की पड़ताल जरूरी है. ये खाद्यान्न कौन कौन बेच रहा था। बिना राशन दुकान के विक्रेता और हॉस्टल अधीक्षक की सहमति के इतना बड़ा गड़बड़झाला कैसे हो रहा था। इस मामले में हॉस्टल अधीक्षको की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. खाद्यान्य वापस और अन्नदूत वाहन जप्त. बहरहाल इस खाद्यान्य को परिवहन करने वाला अन्नदूत वाहन को जप्त करके पुलिस चौकी में खड़ा किया गया है और गेहूं एवं चावल को वापस वेयर हाउस बड़गांव भेज दिया गया है। बाइट -- प्रदीप कुमार त्रिपाठी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पन्ना
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 29, 2025 17:00:47
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन स्थित भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन में मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और मौजूद कार्यकर्ताओं से संवाद किया。 उद्घ्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पोखरण में किए गए परमाणु परीक्षण के जरिए अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरी दुनिया को भारत की सामरिक शक्ति का एहसास कराया। यह निर्णय देश की सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए ऐतिहासिक था। उन्होंने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया。 मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का मध्यप्रदेश से भावनात्मक जुड़ाव रहा है और उनके विचार आज भी सुशासन, जनकल्याण और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते हैं। अटल जी के आदर्शों को व्यवहार में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Dec 29, 2025 17:00:28
Narmadapuram, Madhya Pradesh:जिले के माखननगर में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ 21 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर आरोपियों ने उसका शव 40 फीट गहरे सूखे कुएं में फेंक दिया। घटना रविवार रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। देर रात लगभग 3 बजे माखननगर से पांच किलोमीटर दूर गुज्जरवाड़ा श्मशान घाट के पास स्थित सूखे कुएं में युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक की पहचान संजय पिता काशीराम कहार (21 वर्ष), निवासी सिलारी कॉलोनी, माखननगर के रूप में हुई है। एसएसपी- एएसपी अभिषेक राजन के अनुसार, मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे, लेकिन यही दोस्ती संजय की मौत का कारण बन गई। आरोपियों में सागर कुचबंदिया और पारस कुचबंदिया सगे भाई हैं, जबकि तीसरा आरोपी कुलदीप अहिरवार है। पुलिस के मुताबिक संजय पिछले दो महीनों से औरंगाबाद में काम कर रहा था और पांच दिन पहले ही अपने घर लौटा था। 28 दिसंबर को सागर कुचबंदिया ने संजय को फोन कर मिलने बुलाया। इसके बाद गायत्री कॉलोनी में सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी। इसी दौराम किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। तीनों आरोपियों ने संजय के साथ मारपीट की। मोहल्ले के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी संजय को बाइक पर बैठाकर गुज्जरवाड़ा मुक्तिधाम ले गए। वहां एक बार फिर उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उसे सूखे कुएं में फेंक दिया गया।
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Dec 29, 2025 16:45:54
Hyderabad, Telangana:Brother Sentenced to Death for the Brutal Murder of His Sister FIR No.: 373/2011 S.C. No.: 347/2023 Hyderabad: The Additional District Judge of Medchal–Malkajgiri District, Kukatpally Court, Sri Manda Venkateshwara Rao, on 29-12-2025, pronounced a judgment sentencing a man to death penalty for the heinous murder of his own sister. According to the details presented by Additional Public Prosecutor Sri G.V. Ramakrishna Rao, who argued the case on behalf of the prosecution: Based on a complaint received on 18-07-2011 at Sanathnagar Police Station, police registered a case and initiated an investigation. During the course of the investigation, the accused Karan Singh (son of Jingooning, profession: Blacksmith, resident of near Gurudwara Store, Bidar, Karnataka) was taken into custody. Upon interrogation, he confessed to the crime. In his confession statement, the accused stated that his parents had two children, and through his father’s second marriage, there were five sons and one daughter named Maya. After the death of his father, the children of the second wife continued to reside in Karnataka and used to visit him occasionally. He further stated that his sister Maya had married a man named Haji, a resident of Utnur, in 2005, against the wishes of their relatives. Maya had two daughters. He alleged that Haji was involved in theft cases and had gone to jail. Maya used to visit his house from time to time. On 18-07-2011, Maya came to his place from Jameerabad. On the same day, at around 7:00 PM, the accused stated that both of them consumed alcohol and went after jumping a compound wall into a vacant land with bushes behind a godown near Bharatnagar Chourasta, beside a bridge. After a thorough trial and examination of evidence, the court found the accused guilty beyond reasonable doubt and awarded him the death sentence. Accuses found laughing in front of police shocked everyone... while he was shifting to jail.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top