Back
नर्सिंग कॉलेज विवाद: गिरफ्तार न होने पर एसडीएम-एसपी घेराव का अल्टीमेटम
AKAshok Kumar1
Dec 29, 2025 15:27:19
Noida, Uttar Pradesh
नर्सिंग छात्राओं का धरना जारी
कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ धरना स्थल पर पहुंचे
इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान ने कहा छात्राओं के साथ अन्याय हुआ है
छात्राओं ने कहा कॉलेज चेयरमैन की गिरफ्तारी हो
एंकर:- हांसी जिले के नारनौंद उपमंडल के गांव कागसर में स्थित नर्सिंग कॉलेज को लेकर चल रहे विवाद ने आज सुबह गंभीर मोड़ ले लिया यहां बीते शुक्रवार से धरने पर बैठी छात्राओं व पुलिस के बीच कहासुनी हुई। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज चेयरमैन के खिलाफ दर्ज किए गए केस में पुलिस ने सही धाराएं नहीं लगाई जिससे मामले की गंभीरता कम की जा रही है
सोमवार की सुबह जब कॉलेज की छात्राएं कालेज से बाहर आ रही थी तो महिला पुलिसकर्मियों ने उनको रोकना चाहा तो उनमें बहस हो गई और बात धक्का मुकी तक पहुंच गई। कॉलेज की छात्राओं का आरोप है उसके साथ मारपीट की गई। छात्राओं ने वहां से अलग-अलग गांव में जाकर अपना बचाव किया। और ग्रामीणों के साथ वापस कॉलेज में पहुंची। और गेट के बाहर धरना लगा दिया। मौके पर किसान नेता और विधायक पहुंचे उन्होंने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर कॉलेज का अध्यक्ष गिरफ्तार नहीं हुआ तो एसडीएम और एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा। और जब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर विधायक जस्सी पेटवाड़, इनेलो नेता उमेद लोहान, किसान नेता सुरेश कोथ, हरकेश, हर्ष पेटवाड़, अमित सिवाच भी लड़कियों के समर्थन में पहुंचे। नर्सिंग कॉलेज विवाद को लेकर देर रात प्रशासन के अधिकारियों और छात्राओं में तीनों मांगों को लेकर सहमति बन गई थी और देर रात धरने को समाप्त कर दिया गया। कॉलेज मैं प्रशासन अपना एडमिनिस्टर नियुक्त करेगा, कॉलेज के चेयरमैन के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया ओर जो छात्राएं यहां से माइग्रेशन करवाना चाहती हैं उनके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। लेकिन सोमवार की सुबह जब कॉलेज की छात्राओं से मिलने के उनके परिजन आए तो पुलिस ने पूछताछ की तो लड़कियों में पुलिस के प्रति गुस्सा फूट गया और आपस में बहस हो गई। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हमारे साथ मारपीट की है जिसमें काफी लड़कियों को चोट भी लगी है। छात्राएं वहां से गांव राजथल। कागसर और सुलचानी गांव में पुलिस से बचने के लिए घुस गई। ओर ग्रामीणों से सहायता मांगी। ग्रामीण उनके पक्ष में खड़े हुए इस दौरान गांव राजथल में काफी बहस भी हुई उसके बाद तीनों गांव के ग्रामीण ओर सरपंच छात्राओं के साथ कॉलेज में पहुंचे और गेट पर ही धरना शुरू कर दिया।
लड़कियों ने मांग रखते हुए कहां कि उनके स्वजनों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। सबसे पहले उनको छोड़ा जाए। कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी हो ओर उनका दूसरे कॉलेज में माइग्रेशन किया जाए।
प्रशासन की तरफ से धरने पर आकर डीएसपी देवेंद्र नैन, एसडीएम विकास यादव ने छात्राओं की मांग पर उनके हिरासत में लिए गए दोनों स्वजनों को छोड़ दिया। जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और माइग्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन धरना दे रहे लोग कॉलेज संचालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहें। किसान नेता सुरेश कोथ ने मौजूद लोगों की सलाह से पुलिस प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया यदि इस समय अवधि में गिरफ्तारी नहीं हुआ तो एसडीएम और एसपी ऑफिस का घेराव किया जाएगा।
इस बारे में नारनौंद के डीएसपी देवेंद्र नैन ने कहा कि छात्राओं की शिकायत के अनुसार fir दर्ज की है उनकी सारी बातें सुनी जा रही है और मानी भी जा रही है फिर भी छात्राओं ने आज दो महिला कांस्टेबलों के साथ धक्का मुकी की जो घायल हो गई एक कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है महिला विरोध अपराध होने के कारण fir ऑनलाइन नहीं की गई छात्राओं पर लाठी चार्ज की बात गलत है
उन्होंने कहा कि छात्राओं की शिकायत पर संचालक जगदीश गोस्वामी उसकी पत्नी व उसके लड़के अमनदीप के खिलाफ नारनौंद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है तीनों पर बीएस की धारा 3 , यौन शोषण ,महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, के तहत केस दर्ज किया गया है नारनौद से विधायक जस्सी पेटवाड़ भी पहुंचे और उन्होंने समस्या का समाधान करने का प्रयास किया लेकिन छात्राएं कॉलेज प्रबंधन की गिरफ्तारी को लेकर अड़ी रही देर शाम तक यह धरना जारी रहा
नारनौंद के एसडीएम विकास यादव धरना स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने भी छात्राओं से बा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajkumar Singh
FollowDec 29, 2025 17:04:290
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowDec 29, 2025 17:03:390
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowDec 29, 2025 17:03:160
Report
KBKuldeep Babele
FollowDec 29, 2025 17:03:030
Report
AGAdarsh Gautam
FollowDec 29, 2025 17:02:400
Report
JPJai Pal
FollowDec 29, 2025 17:02:210
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 29, 2025 17:02:030
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 29, 2025 17:01:370
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowDec 29, 2025 17:01:130
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 29, 2025 17:00:470
Report
AGAbhishek Gour
FollowDec 29, 2025 17:00:280
Report
HBHemang Barua
FollowDec 29, 2025 16:46:33Noida, Uttar Pradesh:JHAJJAR (HARYANA): DENSE FOG ENGULFS THE CITY/ VISUALS
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowDec 29, 2025 16:45:540
Report
1
Report
ANAnil Nagar1
FollowDec 29, 2025 16:45:07Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल
जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा, कैमरा पर्सन रजत दुबे के साथ सीहोर पुलिस द्वारा बदसलूकी का मामला
मध्य प्रदेश पुलिस के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश
भोपाल में सीहोर पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे पत्रकार
0
Report