Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
NIA ने रेड फोर्ट ब्लास्ट केस के चार और मुख्य आरोपियों गिरफ्तार, कुल गिरफ्तारी 6
HBHemang Barua
Nov 20, 2025 10:50:26
Noida, Uttar Pradesh
NIA ARRESTS 4 MORE PRIME ACCUSED IN RED FORT BLAST CASE, TAKING TOTAL TO 6 New Delhi, 20th November 2025 The National Investigation Agency (NIA) has arrested four more prime accused involved in the November 10 blast outside the Red Fort in Delhi, taking the total number of arrests in the case to six. The four accused were taken into custody by NIA in Srinagar, Jammu & Kashmir, on production orders from the District Sessions Judge, Patiala House Court. NIA has identified the accused as Dr Muzammil Shakeel Ganai of Pulwama (J&K). Dr Adeel Ahmed Rather of Anantnag (J&K). Dr Shaheen Saeed of Lucknow (U.P), and Mufti Irfan Ahmad Wagay of Shopian (J&K). They had all played a key role in the terror attack that killed several innocent persons and left many others injured, as per NIA investigations. Moving expeditiously with its probe in the case, NIA had earlier arrested two other accused - Amir Rashid Ali, in whose name the car used in the blast was registered, and Jasir Bilal Wani Danish, who had provided technical aid to the terrorist involved in the deadly attack. Their interrogation is continuing as part of NIA’s efforts to unravel the complete terror conspiracy in the case RC-21/2025/NIA/DLI. The anti-terror agency, which was handed over the investigation by the union Home Ministry, Government of India, soon after the attack, is working closely with various state police forces to track and arrest every member of the terrorist module involved in the carnage.
175
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Nov 20, 2025 12:23:33
Kota, Rajasthan:Kota रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक यात्री को आया हार्ट अटैक, पुलिस कांस्टेबल ने दिया सीपीआर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने, एंकर - रेल्‍वे स्‍टेशन कोटा के प्‍लेटफार्म नं0 4 पर गुरुवार सुबह खङी ट्रेन दयोदया एक्‍सप्रेस पर एक यात्री अचानक हार्ट अटैक आकर प्‍लेटफार्म पर गिरकर बैहोश हो गया व पसीने से लथपथ हो गया, यह देखकर यात्री की पत्‍नी घबरा गई, जिसपर मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल गोविन्‍द शर्मा द्वारा तुरन्‍त ही सुझबुझ दिखाते हुए यात्री को सीपीआर दी गई, लेकिन यात्री को हौश नहीं हुआ, फिर भी हार नहीं मानी एवं लगातार सीपीआर देता रहा व काफी प्रयास के बाद यात्री को हौश आगया व यात्री की जान बच गई, जिसपर मौके पर मौजूद यात्रियों एवं पीङित यात्री की धर्मपत्‍नी द्वारा गोविन्‍द शर्मा के उक्‍त कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। तत्‍पश्‍चात यात्री अविनाश निवासी जवाहर पांडुरना मध्यप्रदेश को उसकी wife के साथ अस्‍पताल जाने की हिदायत देकर रवाना किया गया। पूर्व में भी गोविन्‍द शर्मा ने रेल्‍वे स्‍टेशन कोटा के प्‍लेटफार्म नं0 2 पर चलती ट्रेन से एक महिला के गिरने के दौरान तत्‍परता दिखाते हुए महिला को चलती ट्रेन से गिरकर नीचे जाती हुई को प्‍लेटफार्म पर खींचकर उसकी जान बचाई थी।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 20, 2025 12:22:53
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनाने की घोषणा की है, सरकार के इस एलान के बाद देश दुनिया में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों में खुशी की लहर है. प्रवासियों ने सीएम भजनलाल सरकार के इस कदम की तारीफ की है. ब्रिटेन से लेकर नीदरलैंडस तक, और कोलकाता से लेकर पुणे तक प्रवासी राजस्थानियों में हर ओर खुशी का माहौल है, भजनलाल सरकार ने कल प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से नया महकमा बनाने का एलान किया था, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है. प्रवासियों को महसूस हो रहा है कि इससे उनका अपनी जड़ों से जुड़ाव बढ़ेगा, और सुख दुख में सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी. राजस्थान फाउंडेशन पुणे चैप्टर के अध्यक्ष मंगल चौधरी ने कहा: अब तक कई सरकारें आईं और चलीं गईं पर किसी ने भी प्रवासी राजस्थानियों के हितों के लिए इतना काम नहीं किया. विभाग खोलना तो बहुत दूर की बात थी. सीएम बनने के बाद भजनलाल सरकार हमसे लगातार संपर्क में है. हमें निवेश के लिए आमंत्रण भेजे गये हैं; हर कार्यक्रम में सम्मान के साथ बुलाया जाता है; जो भी काम हम सरकार को बताते हैं वो तत्काल होते हैं; ऐसे में प्रवासी राजस्थानी इस सरकार से बहुत खुश हैं; नया विभाग बनने से सरकार के प्रति इस जुड़ाव में और मजबूती आयेगी; प्रवासी अपने ही प्रदेश में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगे और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा. कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने कहा: ये खुशी का बड़ा मौका है; सीएम भजनलाल ने हमसे जो वादा किया था उसे उन्होंने निभाया है; प्रवासी राजस्थानियों को गर्व की अनुभूति हो रही है. क्या फायदे होंगे, किस तरह से होंगे रिश्ते मजबूत. देश हो या विदेश, प्रवासी राजस्थानियों की बड़ी आबादी देश और दुनियां के कोने-कोने में रहती है; अपनी जन्मभूमि से उनका जुड़ाव हमेशा से रहा है. भजनलाल सरकार प्रवासियों के प्रदेश से जुड़ाव को और ज्यादा जीवंत बनाना चाहती है. इसलिए पहले देश विदेश में प्रवासी राजस्थानी फाउंडेशन के चैप्टर खोले गये, फिर सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश के कई बड़े शहरों में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन आयोजित किये गये और अब जब जयपुर में अगले महीने प्रवासी राजस्थानी दिवस के मौके पर देश दुनियां के प्रवासी जुटेंगे, उससे ठीक पहले सरकार ने अलग से महकमा ही खोलने का एलान कर दिया. प्रवासी राजस्थानी विभाग खोलने से नया क्या होगा: एक सिंगल-पॉइंट संपर्क केंद्र; हर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश ताकि प्रवासियों की समस्याओं का निपटान आसान हो; निवेश को प्रोत्साहन; प्रवासी राजस्थानियों को निवेश में शामिल करने की कोशिश — उन्हें व्यापार, उद्योग, नवाचार में भाग लेने का मौका देना और उनकी विशेषज्ञता का उपयोग करना; संस्था-संवाद: प्रवासी एसोसिएशन के पंजीकरण के लिए पोर्टल; सम्मेलन और सम्मान: प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन का आयोजन और ऐसे प्रवासियों को सम्मान देना जिन्होंने आर्थिक और सामाजिक योगदान दिया है; समस्या-निवारण में सुगमता: सिंगल-पॉइंट संपर्क से उनकी शिकायतें सीधे जिला स्तरीय अधिकारी तक पहुंचेंगी; और समस्याओं का समाधान तेज़ी से होगा; निवेश के अवसर: सरकार उन्हें राजस्थान में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है; हॉस्पिटैलिटी, अक्षय ऊर्जा, फर्टिलाइजर, पेट्रोकेमिकल आदि क्षेत्रों में प्रवासियों ने निवेश में काफी रुचि ली है; सरकार उन्हें संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध रही हैं; उनका अनुभव, नेटवर्क और पूंजी राजस्थान के विकास में मदद कर सकती है और उन्हें मातृभूमि में वापस योगदान देने का इससे मौका मिलेगा; संस्कृति और पहचान: प्रवासी राजस्थानी दिवस जैसे आयोजन उनकी सांस्कृतिक और भावनात्मक पहचान को मजबूत करेंगे; यह कदम ब्रांड राजस्थान को ग्लोबली मजबूत करने की दिशा में है — प्रवासी राजस्थानियों की सफलता को राज्य अपनी ताकत के रूप में दिखा सकता है. बाइट: नितिन जैन (प्रवासी राजस्थानी, नीदरलैंडस); BYTE अविनाश गहलोत (कैबिनेट मंत्री); वीओ: सरकार को इस फैसले के लिए दुनियाँ भर से बधाई संदेश मिले हैं, इससे सरकार का प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन को लेकर हौसला बढ़ेगा, और ब्यूरोक्रेसी की भी प्रवासियों प्रति जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 20, 2025 12:22:38
Jodhpur, Rajasthan:जोद्धपुर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविंद सहाय शुक्ल के सान्निध्य में “प्लास्टिक फ्री कैम्पस” अभियान की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गई। बैच 2022 के स्नातक अध्येताओं ने विश्वविद्यालय परिसर कॉलेज भवन, चिकित्सालय, अकादमिक शाखा, कैंटीन और लाइब्रेरी के आसपास फैले प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण मानवता का घोर शत्रु है और यदि अभी कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य की पीढ़ियाँ इसका दुष्परिणाम भुगतेंगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में विभाग स्तर पर उन्होंने स्वयं पहल की थी तथा आज छात्रों के साथ सफाई कर सभी को प्रेरित किया। कुलगुरु ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता कोई कार्यक्रम नहीं, बल्कि सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले महीनों में चरणबद्ध रूप से पूरे परिसर को पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम, पर्यावरण–अनुकूल विकल्पों को बढ़ावा तथा नियमित स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविंद गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, सहायक आचार्य डॉ. रविप्रताप सिंह सहित छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर “स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक फ्री कैम्पस” बनाने का संकल्प दोहराया।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 12:22:19
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा नगर पालिका में सामने आ रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ कांग्रेस खुलकर मैदान में उतर आई है। जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि नगर पालिका कुछ लोगों के स्वार्थ के कारण भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। जिन पार्षदों और उपाध्यक्ष पर अपने ही वार्ड में भ्रष्टाचार के आरोप हैं, उन्हें ही पालिका की जिम्मेदारी दे दी गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। कांग्रेस ने पालिका को भंग करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 20, 2025 12:21:55
Banswara Rural, Rajasthan:बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित पनासी बड़ी गांव में एक महिला पर अचानक जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना बुधवार की है, जब लक्ष्मी पत्नी सुरेश (35) गांव के पास अपने खेतों में काम कर रही थीं। तभी झाड़ियों से अचानक एक जंगली सुअर निकला और उसने महिला पर हमला कर दिया। सुअर ने लक्ष्मी के पैर पर बुरी तरह से काट लिया, जिससे गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सुअर भाग चुका था। खून से लथपथ लक्ष्मी को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में तुरंत उसका उपचार शुरू किया। घाव काफी गहरा होने से डॉक्टरों ने जांघ के घाव पर सात टांके लगाए। महिला की हालत सामान्य है। इस घटना से ग्रामीणों में खेतों में काम करने को लेकर दहशत का माहौल है, बुआई का सीजन होने से दिनभर ग्रामीण खेतों में कार्य करते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगली सुअरों के आतंक को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 20, 2025 12:21:06
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली के थाना मीरगंज में चौथे दिन खेत में खड़ा खराब हेलीकॉप्टर गुरुवार शाम आखिर उड़ान भरने में सफल रहा। सेना और तकनीकी टीम की लगातार कोशिशों के बाद बृहस्पतिवार शाम करीब 4:00 बजे अधिकारियों के निर्देश पर हेलीकॉप्टर ने परीक्षण उड़ान भरी। जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग सोमवार शाम तकनीकी खराबी के कारण करनी पड़ी थी। मंगलवार और बुधवार को इंजीनियरों की टीम ने फॉल्ट को ठीक करने में लगातार प्रयास किया। बुधवार को तकनीकी सुधार तो कर दिया गया था, लेकिन उड़ान की परमिशन न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर वहीं खेत में खड़ा रहा। गुरुवार सुबह पुनः जांच के बाद अधिकारियों की अनुमति मिलते ही शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित उड़ान भरी। उड़ान भरते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। सभी ने राहत की सांस ली कि दो दिन से खेत में खड़ा हेलीकॉप्टर सुरक्षित तरीके से रवाना हो गया।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 12:20:49
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 20, 2025 12:17:28
Noida, Uttar Pradesh:राजगढ़ (अलवर)। राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने रचनात्मक पोस्टर्स के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. रजनी मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. पी.एम. मीणा ने विद्यार्थियों को अनुशासन, मेहनत और सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ छात्राओं की प्रतिभा को नई दिशा प्रदान करती हैं। प्रतियोगिता में नीलाक्षी साहू ने प्रथम स्थान, तनिशा सैनी ने द्वितीय स्थान और कुमकुम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं सांत्वना पुरस्कार श्री व्यास को दिया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. गिरधारी लाल मीणा, प्रो. अशोक काकोड़िया और प्रो. आंचल मीणा शामिल रहे, जिन्होंने सभी पोस्टरों का सूक्ष्म मूल्यांकन कर विजेताओं का चयन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करना और उन्हें रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए प्रोत्साहित करना है।
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Nov 20, 2025 12:16:27
Vidisha, Madhya Pradesh:विदिशा जिले की शमशाबाद तहसील के ग्राम बरखेड़ा जागीर में गौशालाओं के नाम पर केवल खाना पूर्ति हो रही है। ग्राम बरखेड़ा जागीर में दो गौशालाएं संचालित है जिनमें 120 गाय रखने की क्षमता है परंतु गौशाला की माली हालत देखकर ऐसा लगता है की गौशालाओं का संचालन उचित तरीकों से नहीं हो रहा है जब इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि तूफान सिंह का कहना है… गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों को प्रति व्यक्ति दस हजार वेतन दिया जाता है। जब इस संबंध में गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी का कहना है… मुझे केवल 7000 रुपए मिलते हैं। सरपंच और सचिव के अलग-अलग जवाब से यह साफ है कि ग्राम पंचायत बरखेड़ा जागीर में घोटाला तो हो रहा होगा। आवारा घूमने वाली गाय ग्राम वासियों की है जो गांव के लोग छोड़ देते हैं फिर भी उन गायों को गौशाला में क्षमता से अधिक होने के बाद भी रखा जाता है… बाइट - रूप सिंह धाकड़, सचिव। बाइट - तूफान सिंह अहिरवार, सरपंच प्रतिनिधि। बाइट - गौ शाला कर्मचारी।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 20, 2025 12:15:52
Bareilly, Uttar Pradesh:एटीएस को एक खास इनपुट मिला कि बरेली में जो तीन मीट कारोबारी हैं उनमें जो सिक्योरिटी सर्विस है वह जम्मू की है दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद उसके कनेक्शन जम्मू से देखने को मिले और बरेली में जो मीट कारोबारी के यहां सिक्योरिटी गार्ड लगे हैं वह भी जम्मू की है। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि इनके कहीं ना कहीं दिल्ली बम ब्लास्ट से जुड़े हो सकते हैं जिसे लेकर एटीएस पूरी जांच में जुड़ गई है। बरेली में हमारे संवाददाता अजय कश्यप ने पड़ताल की तो पाया एटीएस की शक पूरी तरह से सही था। रहबर फूड में जम्मू की सिक्योरिटी सर्विस से सिक्योरिटी गार्ड को लगाया गया। जब हमारे संवाददाता वहां पहुंचे तो रहबर फूड के अधिकारी से बात करना चाहिए लेकिन उन्होंने अंदर जाने से रोक दिया, लेकिन अंदर खाने में जो सूचनाओं मिली वे यह थीं कि रहबर फूड ने अपने जो भी जम्मू से बिलॉन्ग करने वाले सिक्योरिटी गार्ड हैं उनकी प्रॉपर जांच पड़ताल करके ही अपने साथ रखा है। हमारे संवाददाता अजय कश्यप ने वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से बात करना चाहिए तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया और दरवाजे को बंद कर लिया। अब देखने वाली बात यह होगी कि ATS को जो इनपुट मिला है उसमें कितनी सत्यता है। क्योंकि बरेली में जो जम्मू की फार्म के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स को रखा गया उनकी संख्या 27 है और साथ ही ड्राइवर फूड का कहना था कि हम अपने यहां रखने वाले हर सिक्योरिटी गार्ड की प्रॉपर जांच पड़ताल करते हैं। आपको बता दें कि बरेली में ड्राइवर फूड और मारिया फ्रोजन सहित तीन कंपनियों पर ATS के रडार पर है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर ATS की जांच में क्या खुलासा होता है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 20, 2025 12:15:31
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दामाद ने ससुर को पीटकर मार डाला -दामाद ने ससुर पर तीन दिन पहले किया था जानलेवा हमला - दहेज को लेकर लगातार चल रहा था विवाद एंकर- कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में दामाद को पीटकर मरणासन्न कर दिया । गंभीर घायल हुए बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहाँ गुरुवार को मौत हो गई। आरोपी दामाद ने अपने साथियों के साथ बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया था और धारदार हथियार मारकर उन्हें लहुलूहान कर दिया है। जिसके बाद घायल का इलाज निजी अस्तपाल में चल रहा था। पुलिस ने बुजुर्ग जिस समय जिंदा था उस समय ही एप्लीकेशन लेकर आरोपी दामाद पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। और मामले की जांच जारी थी। गुरुवार को बुजुर्ग की स्थिति अस्पताल में बिगड़ी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद पहुंची चकेरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। कोई पुलिस ने आरोपी दामाद तो गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है बाइट-म्रतक के परिजन
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top