Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के जिलों में नए आंकड़े: रोहतक 339 सबसे ऊँचा
AKAshok Kumar1
Nov 08, 2025 01:47:32
Noida, Uttar Pradesh
Ambala 209 Bhiwani 258 Charkhi Dadri 281 Faridabad 228 Fatehabad 281 Gurugram 276 Jind 290 Kaithal 272 Karnal 253 Kurukshetra 253 Manesar 281 Panipat 245 Rohtak 339 Sirsa 242 Sonipat 251 Yamuna Nagar 229
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMukesh Kumar
Nov 08, 2025 04:05:32
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में चुनावी हलचल के बीच एक दिल दहला देने वाली घरेलू हिंसा की घटना सामने आई है। जहां एक शराबी पति ने पैसे की मांग को लेकर अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के रामानंद कॉलोनी की है। घायल महिला की पहचान कुमकुम देवी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हुलासगंज प्रखंड के नरमा गांव की रहने वाली हैं और वह शहर के रामानंद कॉलोनी में रहकर चौका-बर्तन का काम करती है। आसपास के लोगों ने बताया कि महिला का पति रवीश कुमार पेशे से हलवाई हैं, शराब पीकर घर लौटे पर पत्नी ने उसे खाना देने गयी इसी बीच वह पत्नी से और शराब पीने के लिए पैसों की मांग को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर रवीश ने गुस्से में आकर चाकू से पत्नी पर तबातोड़ कई वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी पति वहां से फरार हो चुका था। आनन फानन में लोगो ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पड़ोसी ने बताया कि वह शराब पीकर बराबर महिला के साथ मारपीट किया करता रहता है। तीन दिन पहले भी मारपीट किया था। वही सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पति ने महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया है। महिला के शरीर पर पेट,गर्दन समेत कई जगहों पर जख्म के निशान है। जिसका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है。
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 08, 2025 04:05:16
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 7 नवंबर। हरियाणा पुलिस ने 5 से 20 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन का आग़ाज़ बेहतरीन रणनीति के साथ किया है। इस मिशन का प्रमुख उद्देश्य गोलीबारी, फिरौती, अपहरण और हत्या जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त भगोड़े अपराधियों को तेजी से कानून के दायरे में लाकर जेल भेजना और उनके आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है। हरियाणा पुलिस ने 5 नवंबर को पहले ही दिन 32 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर ऐतिहासिक शुरुआत की है, जो हालिया समय में एक दिन में दर्ज की गई बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इस ऑपरेशन का सीधा नेतृत्व आईजी क्राइम राकेश आर्य कर रहे हैं, जिन्होंने अपना व्यक्तिगत नंबर (90342 90495) जनता के लिए साझा किया है ताकि कोई भी नागरिक गुप्त रूप से पुलिस को सूचना दे सके। पहले दिन की ऐतिहासिक सफलताः 32 आरोपी क़ाबू ऑपरेशन की शुरुआत वाले पहले दिन यानी 5 नवंबर को ही हरियाणा पुलिस ने एक ही दिन में 32 कुख्यात और वांछित आरोपियों को गिरफ्तार करके मिसाल कायम की है। इसके साथ ही 4 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, ताकि उनके आपराधिक इतिहास को अपडेट करके भविष्य में उनकी जमानत रद्द कराना और भारी संवैधानिक प्रावधानों के तहत गिरफ्तारी सुनिश्चित करना आसान हो सके। यह उपलब्धि सिर्फ़ संख्या भर नहीं-बल्कि इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा पुलिस पूरी ताकत और सूझबूझ के साथ अपराध के खिलाफ़ ज़मीनी स्तर पर प्रभावी कार्रवाई के लिए तैयार है。 SHO और DSP पर सीधी जिम्मेदारी, ज़िलेवार लक्ष्य तय “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” के तहत हर थाना अपने क्षेत्र में “सबसे कुख्यात 5” अपराधियों की पहचान करेगा और उनकी गिरफ्तारी, सरेंडर या जमानत रद्दीकरण का सुनिश्चित करेगा। इसी तरह हर ज़िला और पुलिस जोन “सबसे कुख्यात 10” की सूची बनाएगा, जिन पर कार्रवाई की पूर्ण ज़िम्मेदारी एसपी, डीसीपी या सीपी की होगी। राज्य स्तर पर एसटीएफ “सबसे कुख्यात 20” अपराधियों की सूची बनाकर उन पर सबसे कठोर कार्रवाई करेगी। इस ऑपरेशन में स्पष्ट किया गया है कि यदि अपराधी दोबारा वारदात करते हैं, तो क्षेत्राधिकार वाले एसएचओ या डीएसपी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा यानी गिरफ्तारी के साथ-साथ रोकथाम को भी उतनी ही प्राथमिकता दी गई है। पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल हरियाणा पुलिस ने इस अभियान को सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ पुलिस के साथ समन्वय तेज़ किया गया है। सीमावर्ती जिलों में नाके लगाकर, संयुक्त छापेमारी और वारंट तामील जैसी कार्रवाइयाँ की जा रही हैं ताकि कोई फरार अपराधी राज्य बदलकर पहचान या कानूनी पकड़ से बच न सके। इस तरह एक इंटरस्टेट नेटवर्क बनाया गया है जहां सूचनाओं का आदान-प्रदान और कस्टडी ट्रांसफर तुरंत हो सके। पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद हरियाणा पुलिस ने यह ऑपरेशन जनता की भागीदारी से और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आम नागरिकों को सीधी सूचना तंत्र में शामिल किया है। आईजी क्राइम राकेश आर्य का व्यक्तिगत नंबर सार्वजनिक करना पुलिस की पारदर्शिता और जनता के प्रति विश्वास का प्रतीक है। यह एक स्पष्ट संदेश है कि अपराध के विरुद्ध लड़ाई में जनता और पुलिस एक साथ हैं。 फोकस-नतीजों पर, दिखावे पर नहीं अभियान का फोकस सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि वास्तविक नतीजों पर है कितनी गिरफ्तारियाँ हुईं, किन आरोपियों की जमानत रद्द हुई, किन अपराधियों की संपत्ति जब्त की गई, और कितनी नई वारदातें रोकी गई। पुलिस थानों से लेकर एसटीएफ तक, हर स्तर पर काम का मूल्यांकन नतीजों के आधार पर होगा। पहले ही दिन की सफलता के बाद यह बिल्कुल साफ है कि “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” हरियाणा में अपराधियों के लिए ‘नो-प्लेस-टू-हाइड’ साबित होगा.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 08, 2025 04:04:46
Katni, Madhya Pradesh:कटनी में 9 नवंबर से 13 नवंबर तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। देश के कई संत और कथावाचक के साथ केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रीगण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। देश विदेश से दद्दा जी के शिष्य आ रहे हैं। कटनी के दद्दाधाम क्षेत्र में एक भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें संतों से लेकर हिन्दू धर्म की वार्ताओं पर बात होगी। 9 नवंबर से 13 नवंबर तक कटनी में देश के महान संत और कथा वाचक मौजूद होंगे और गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री जी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। पंडित नीरज शास्त्री ने बताया कि 9 नवंबर से 13 नवंबर तक कटनी में पूज्य दद्दा देवप्रभाकर शास्त्री जी के मंदिर सहित प्रतिमा पर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा; सुबह असंख्य शिव लिंग निर्माण किया जाएगा और भोलेनाथ का अभिषेक भी होगा, उसके पश्चात कथा वाचक और भजन गायक अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे। नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने बताया कि कार्यक्रम भव्य रूप से होगा और कई बड़े साधु संत का आगमन कटनी हो रहा है; प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवगौड़ा, राजेंद्र शुक्ला सहित केंद्रीय मंत्री भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की ओर से भी तैयारी चल रही है; तहसीलदार, मजिस्ट्रेट सहित SDM भी मौजूद होंगे; कार्यक्रम में कई मंत्री उपस्थित होंगे.
0
comment0
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
Nov 08, 2025 04:04:11
Beed, Maharashtra:बीड : मंत्री पंकजा मुंडे यांना धक्का; निकटवर्तीय भीमराव धोंडे करणार अजित पवारांच्या राष्ट्रवादीत प्रवेश..! स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीचे बिगुल आता वाजले आहे.. तत्पूर्वीच बीडच्या आष्टीतील मंत्री पंकजा मुंडे यांचे निकटवर्तीय म्हणून परिचित असलेले माजी आमदार भीमराव धोंडे आता अजित पवारांच्या राष्ट्रवादीचे घड्याळ हाताच्या मनगटावर बांधणार आहेत.. गेल्या अनेक दिवसापासून बीडच्या राजकारणात भीमराव धोंडे यांच्या पक्षप्रवेशाच्या चर्चा होत्या आज त्या चर्चांना पूर्णविराम मिळालाय.. 11 नोव्हंबर रोजी मुंबईमध्ये अजित पवारांच्या राष्ट्रवादीत भीमराव धोंडे आपल्या कार्यकर्त्यांसह पक्षप्रवेश करणार आहेत. त्यामुळे मंत्री पंकजा मुंडे यांना स्थानिक स्वराज्य संस्थेच्या निवडणुकीपूर्वीच मोठा धक्का मानला जात आहे..
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 08, 2025 04:03:10
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर निवासी सुभाष तिवारी अपने दुपहिया वाहन से आदर्श नगर की ओर गए हुए थे. इमली छापर फाटक बंद होने की स्थिति में वे कुचेना बायपास मार्ग से होते हुए विकास नगर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सकरे लक्ष्मण नाला पुल में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे वे बाइक सहित नाले में गिर गए. सिर में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हो गई, लोगों को उनका शव लक्ष्मण नाले में मिला. इस हादसे की सूचना से पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गयी. कुसमुंडा पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग पंचनामा करते हुए अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और मामले की जांच में जुट गई. साथ ही मृतक सुभाष तिवारी के शव का पोस्टर्माटम कर परिजनों को सौंप दिया गया. शव मिलने के बाद घर में मातम का माहौल था, सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. आसपास के परिचितों ने घरवालीं को संभालने का प्रयास किया. मृतक सुभाष तिवारी के घर में बुढ़ी मां, पत्नी और दो बेटियां बस है, उनका कोई बेटा नहीं है. ऐसे में जब मृतक सुभाष तिवारी के शव को अंतिम संस्कार के लिए विकास नगर स्थित मुक्तिधाम में लें जाया गया तब रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ते हुए बड़ी बेटी ने पिता के शव को नम आंखों से मुखाग्नि देते हुए अंतिम विधाई दी. यह दृश्य देख मुक्तिधाम पहुंचे सभी लोगों की आँखें नम हो गईं.
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 08, 2025 04:02:45
Sri Ganganagar, Rajasthan:व आसपास के गांवों के खेतों में नरमा फसल में चुगाई के बाद शेष रहे हरे डिंडो के खिलने की संभावना अब कम दिखाई दे रही है। इन हरे डिंडो में एक विशेष प्रकार का कीट इन्हें खिलने से रोक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीबी, जेएसडी, बीजीएम, बीजेडी, एमएसडी, एलसी, जेएसडी क्षेत्र के खेतों में नरमा कपास की चुगाई का कार्य 80% तक कर लिया गया है। चुगाई के बाद नरमा फसल में हरे रंग के डिण्डे तो बहुतायत से दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इनके खिलने की संभावना नगण्य है। हालाँकि हर बार नरमा चुगाई के बाद तेज धूप के कारण हरे डिंडे खिल जाते हैं। जिसके बाद एक बार पुनः डिंडो के खिलने पर नरमा चुगाई का कार्य शुरू हो जाता है। इस बार इन हरे डिंडो में एक विशेष प्रकार का कीट व रोग लगने के कारण यह डिंडे खिल ही नहीं पा रहे है, जिसके कारण किसानों को संभावना है कि अबकी बार अंतिम समय में उन्हें घरेलू खर्च देने वाले डिंडे खिलने से पहले ही खराब हो जाएंगे। किसान गोपीराम, संदीप झोरड़, इंद्रजीत सिंह रंधावा ने बताया कि हरे नरमा फसल में लगे हरे डिंडो को तोड़कर देखा गया तो उनमें लट व कीड़ा दिखाई दिया। वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ खेतो में ही ऐसा है, जिसका मुख्य कारण खेतो में नमी की अधिकता थी। जबकि अन्य जगह हरे डिंडे खिल रहें हैं। वहीं किसानों ने बताया कि इस बार नरमा फसल में उत्पादन की संभावना पूर्व में अधिक दिखाई दे रही थी, लेकिन अक्टूबर माह में आई बरसात व लगातार नमी के कारण नरमा कपास का अपेक्षित वजन कम हो गया। जिसके कारण उत्पादन में भी कमी दिखाई दी।
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Nov 08, 2025 04:02:21
Delhi, Delhi:दिल्ली के बुराड़ी इलाके से शनिवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां इब्राहिमपुर स्टैंड के पास बने वर्तमान पैलेस बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6 बजे अचानक हॉल के अंदर से धुआं उठता दिखाई दिया, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा हॉल जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। आपको बता दे आग लगने स्थानीय निवासियों के मुताबिक डेढ़ घंटे तक फायर की गाड़ियां नहीं पहुंची। जिसके चलते धीरे-धीरे पूरा बैंक्विट हॉल चलकर खाक हो गया। इस बात से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की कहा कि जब बुराड़ी इलाके में कहीं भी आग जैसा बड़ा हादसा होता है तो फायर की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंची क्योंकि बुराड़ी में कहीं भी फायर दमकल केंद्र नहीं है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि इस समय राजधानी में शादी का सीजन चल रहा है और इस बैंक्वेट हॉल में कई शादी समारोहों की बुकिंग थी। आग लगने की खबर के बाद उन परिवारों में अफरा-तफरी मच गई जिन्होंने अपने बच्चों की शादी के लिए लाखों रुपये देकर यह हॉल बुक किया था। अब अचानक उन्हें दूसरे हॉल की तलाश करनी पड़ेगी, जो इस सीजन में बेहद मुश्किल काम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन और बैंक्वेट हॉल संचालकों की लापरवाही को उजागर करता है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन हॉलों में सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन किया जा रहा है या नहीं। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया है और आग लगने के असली कारणों की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही責िमेदारी तय की जाएगी।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 08, 2025 04:01:48
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी स्लग: खूंटी में ठंड बढ़ी, बाजार में गर्म कपड़ों की बढ़ी मांग एंकर : खूँटी में मौसम में बदलाव आ गया है। यहाँ तापमान गिरने के साथ ही खूँटी जिले में ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी तेज़ हो गई है। खूँटी जिले में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंडी हवाओं के साथ लोगों ने अब स्वेटर, जैकेट और कंबल निकाल लिए हैं। बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, पिछले हफ्ते तक गर्म कपड़ों की बिक्री धीमी थी, लेकिन ठंड बढ़ने के साथ ही बिक्री में तेजी आ गई है। खासकर कम्बल , ऊनी स्वेटर, टोपी, दस्ताने और बच्चों के गरम कपड़ों की मांग बढ़ी है। ग्राहक राधिका देवी ने बताई कि ठंड पड़ गई है इसीलिए कंबल खरीदने के लिए आए हैं और purchase कर लिए हैं। ताकि ठंड से बचा जा सके。 दुकानदार ने बातचीत करने के क्रम में बताया कि “ठंड बढ़ने के साथ ही ग्राहक बढ़ गए हैं। अब रोज़ाना अच्छी बिक्री हो रही है, खासकर महिलाओं और बच्चों के कपड़ों की। वही कंबल खरीद रहे ग्राहक ने बात करने के क्रम में बताया कि “सुबह-शाम बहुत ठंड हो रही है, इसलिए हमने कंबल और स्वेटर खरीद लिए हैं।” बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान और भी गिरने लगे हैं और आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है। ऐसे में लोगों ने ठंड से बचने की तैयारी शुरू कर दी है। इसलिए खूंटी में बढ़ती ठंड के बीच बाजारों में रौनक लौट आई है और लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 08, 2025 04:01:29
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हुई मौत। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के रहने वाले राम ईश्वर का पुत्र राममूर्ति यादव के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि राममूर्ति यादव अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव खम्हार से रिश्तेदार के यहां जा रहा था। सभी रास्ते में अज्ञात बहन ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया हादसा इतना जबरदस्त था कि राम मूर्ति यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे जगह से परिजनों में उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान राम मूर्ति यादव की मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 08, 2025 04:00:59
Khunti, Jharkhand:खूँटी में विगत 31 अक्टूबर को हुई हत्या के मामले पर पुलिस ने पर्दा उठाते हुए हत्या के आरोपी पत्नी और हत्या करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। विगत 31 अक्टूबर को नगर पंचायत क्षेत्र के कदमा डाहुटोली के निकट एक खेत से रंजीत महतो उर्फ टूना का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसके गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था। जिसका हत्या मामले पर दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी के ऊपर खूंटी थाना में नामजद केस की थी, लेकिन अनुसंधान पूरा नहीं होने तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। वहीं पुलिस ने मामले के तहत तक गए और फिर एसपी कार्यालय के तकनीकी शाखा की मदद से अनुसंधान शुरू किया। इसके बाद आरोपियों ने स्वयं ही मामले का पर्दाफाश करते हुए घटना के बारे में बतायी। इसके बाद दो लोगों की गिरफ्तारी की गई जबकि एक हत्यारोपी फरार है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि हत्या का कारण दूसरा विवाह करने का मामला है। रंजीत महतो पहले शादी किया था जिनका देहांत हो चुका है फिर वह दूसरी शादी किया जिससे दो बच्चे हैं। रंजीत महतो होटल में काम करता है इसी क्रम में एक लड़की से उसका प्यार हो गया और वह उससे शादी कर लिया। जो बात आरोपी पत्नी को नागवार गुजरा और वह उसकी हत्या करने की योजना बनाई फिर मौका देख उसने अपने भाई और एक अनुवर्ती को लेकर हत्या करने की साजिश रची फिर 2 नवंबर को चाकू से काटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि अभी एक आरोपी फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top