Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
मायावती: सपा-कांग्रेस-BJP ने बसपा को कमजोर करने की साजिश रची—कथन और दावे
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 07:50:43
Noida, Uttar Pradesh
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "...जब वे(समाजवादी पार्टी) सरकार में रहते हैं तो न उन्हें PDA याद आता है, न कांशीराम जी की जयंती और न ही पुण्यतिथि लेकिन जब वे सत्ता से बाहर हो जाते हैं तो समाजवादी पार्टी को याद आता है कि हमें संगोष्ठी करनी चाहिए। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि यदि कांशीराम जी के प्रति आपका इतना ही आदर सम्मान था तो जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और हमने अलीगढ़ मंडल में कासगंज नाम से एक जिला बनाया और उस जिले का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा गया था। समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही उसका नाम क्यों बदल दिया? हमने कांशीराम जी के नाम पर अनेकों संस्थानों के नाम रखें, अनेक योजनाएं शुरू की जिसे समाजवादी पार्टी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया... यह उनका दोहरा चरित्र नहीं है तो क्या है? लखनऊ, उत्तर प्रदेश: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी और मान्यवर कांशीराम के आदर-सम्मान में यह स्मारक स्थल बनाया गया था तो उसी समय हमारी सरकार ने ये व्यवस्था की थी कि हम लोग यहां आने वालों से टिकट लेंगे। जिसका पैसा लखनऊ में बनाए गए स्मारक और पार्कों के रख-रखाव में इस्तेमाल किया जाएगा... लेकिन दुख की बात यह है कि वर्तमान भाजपा की सरकार से पहले यहां सपा की सरकार थी तो सपा सरकार ने उस टिकट के पैसे को दबाकर रखा... हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी... मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित चिट्ठी के जरिए कहा और आग्रह किया कि टिकटों के पैसे को रखरखाव पर लगाया जाए। उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हमसे वादा किया कि जो भी पैसा टिकटों के जरिए आता है वह इन स्थलों के रखरखाव के लिए लगाया जाएगा इसलिए हमारी पार्टी उनकी(भाजपा सरकार) आभारी है..." 'बसपा को कमजोर करने के लिए रची गई साजिश', मायावती ने लगाए बड़े आरोप लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने गुरुवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 'परिनिर्वाण दिवस' पर लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विरोधी दलों पर तीखा हमला बोला। रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचने से रोकने के लिए कांग्रेस, भाजपा और सपा जैसे जातिवादी दलों ने मिलकर षड्यंत्र रचा। इन दलों ने न सिर्फ राजनीतिक रूप से बसपा को कमजोर करने की कोशिश की, बल्कि दलित वोटों को बांटने के लिए बिकाऊ लोगों को खरीदकर साजिश की। मायावती ने कहा कि साल 2007 में जब उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी, तब इन जातिवादी पार्टियों के चेहरे बेनकाब हो गए। उन्होंने कहा, "कांग्रेस, भाजपा और सपा ने मिलकर षड्यंत्र किया कि बसपा को केंद्र की सत्ता तक न पहुंचने दिया जाए। रही-सही कसर ईवीएम ने पूरी कर दी।" बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोप लगाया कि इन दलों ने बैलेट पेपर की जगह ईवीएम का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया, जबकि चुनाव बैलेट पेपर से भी शांति और पारदर्शिता के साथ कराए जा सकते हैं। बसपा प्रमुख ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर सबसे पहले निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर देश के संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों का अपमान किया था। मायावती ने तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस ने कभी भी डॉ. आंबेडकर और दलित समाज का सच्चा सम्मान नहीं किया। आज वही कांग्रेस नेता संविधान की कॉपी लेकर नाटकबाजी कर रहे हैं।" उन्होंने सपा पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि sपा के शासन में दलितों और पिछड़ों का उत्पीड़न हुआ। मायावती बोलीं, "सपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई थी। गुंडों और अराजक तत्वों को संरक्षण दिया गया। प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल था।" उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सवाल उठाते हुए कहा, "अभी मैंने सुना कि अखिलेश यादव कह रहे थे कि अगर उनकी सरकार बनी तो कांशीराम जी के नाम पर स्मारक बनाएंगे, लेकिन जब वे सत्ता में थे तो ऐसा क्यों नहीं किया? जब सत्ता से बाहर होते हैं, तभी इन्हें बसपा के नेता और दलित समाज के संतों की याद आती है। सत्ता में आते ही सब भूल जाते हैं।" मायावती ने कहा कि बसपा की सरकार में जिन स्मारकों और संस्थानों का नाम कांशीराम जी के नाम पर रखा गया था, उन्हें सपा सरकार ने बदलने का काम किया। उन्होंने आगे कहा कि डॉ. आंबेडकर का सपना था कि दलितों और पिछड़ों को एकजुट होकर सत्ता की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेनी चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, "डॉ. आंबेडकर का यह सपना मान्यवर कांशीराम जी के जीवनकाल में तो पूरा नहीं हो सका, लेकिन हमने इसे पूरा किया। हमने तीन बार गठबंधन सरकार और एक बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर इतिहास रचा। हमने दलितों, पिछड़ों और समानतावादी विचारधारा रखने वाले लोगों को साथ लेकर 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' की नीति पर काम किया।" उन्होंने फिर से आरोप लगाया कि जब बसपा सरकार मजबूत होती गई, तब कांग्रेस और भाजपा की केंद्र सरकारों ने सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की। हम पर झूठे केस लगाए गए, ताकि बसपा का मनोबल टूट जाए। लेकिन हमने कभी हार नहीं मानी और न्याय पाने के लिए अदालतों का दरवाजा खटखटाया。 इस मौके पर मायावती ने कांशीराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बसपा महज एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो समाज के दबे-कुचले वर्गों को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए सतत संघर्षरत है。 उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी चाहे कितनी भी साजिशें रच लें, बसपा का आंदोलन न कभी झुका है, न झुकेगा। रैली के लिए रमाबाई अंबेडकर मैदान में बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई। रैली में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। बसपा संगठन ने करीब पांच लाख लोगों के जुटान का दावा किया है। सुरक्षा के लिए कई हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग भी निर्धारित किए। यह रैली सिर्फ श्रद्धांजलि कार्यक्रम नहीं, बल्कि राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखी जा रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Oct 09, 2025 10:41:51
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा यह रैली आदिवासी भील समाज की और से निकाली गई। सुबह 11 बजे गांधी मूर्ति सभी लोग पर इकट्ठा हुए और एक सभा का आयोजन किया और सभा मे राजस्थान में (धर्म स्वातंत्र्य कानून) धर्मांतरण रोकने के लिए इस बिल का समर्थन किया, और सभा के बाद सभी ने रैली निकाली, रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए कलेक्ट्री पहुंची और बिल के समर्थन में सभी ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने आए लोगों ने इस बिल का समर्थन किया और कहा की बांसवाड़ा जिले मे धर्मांतरण बड़े पमाने पर हो रहा है इसे रोकने के लिए यह क़ानून बनाया है इसका हम स्वागत करते है और इस क़ानून क़ो जल्द लागु करने की मांग करते है
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Oct 09, 2025 10:41:31
Agar, Madhya Pradesh:आगर मालवा के एक सरकारी स्कूल में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ संविदा शिक्षक शकील अंसारी पर छात्राओं के साथ अमर्यादित और अभद्र व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। अधिकारीयों ने बताया कि शिक्षक शकील अंसारी पिछले कई दिनों से छात्राओं के साथ अशोभनीय हरकतें कर रहा था। ज्ञापन में यह आरोप भी लगाए गए कि वह चेकिंग के बहाने छात्राओं को छूता था, कुर्ते के बटन खुले रखकर क्लास में बैठता था, और छात्राओं की चोटी खींचने जैसी आपत्तिजनक हरकतें करता है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए अपर कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। साथ ही कोतवाली पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को राउंडअप कर लिया है। प्रशासन ने तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 09, 2025 10:41:17
Shekhpur, Rajasthan:एंकर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास राज्यमंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं का निराकरण कर पात्रजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने कृत संकल्पित है। सेवा शिविरों के माध्यम से घर बैठे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आमजन को विशेष छूट देते हुए समस्याओं निराकरण कर राहत प्रदान की जा रही है। स्वायत्त शासन मंत्री गुरूवार को शहरी सेवा शिविर के तहत जवाहर नगर स्थित अम्बेड़कर सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में आमजन को आवासीय पट्टे एवं विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में आमजन को त्वरित लाभ देते हुए समस्याओं का समयबद्ध निराकरण किया जा रहा है। प्रदेश विकाशील से विकसित राजस्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को मूलभूत सुविधाओं की समस्या निराकरण एवं विभिन्न योजनाओं में पात्रता के आधार पर लाभ प्रदान करते हुए घर बैठे राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पारदर्शिता रखते हुए सभी आवेदनों को ऑनलाईन किया गया है जिससे आमजन ई-मित्र अथवा अपने स्मार्टफोन के माध्यम से भी घर बैठे आवेदन कर सकता है। उन्होेंने कहा कि अभियान के दौरान मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कर बिजली, पानी, रोशनी एवं सफाई सम्बन्धित कार्य भी वार्डों में जाकर किये जा रहे है। स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि सेवा शिविरों में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नही रहेंगा, आवश्यकता पड़े पर 17 अक्टूबर के बाद प्राप्त आवेदनो ऑनलाईन करते हुए सम्बन्धित निकायों को समयबद्धता के साथ निराकरण के निर्देश दिये जाऐगे। उन्होंने कहा कि दीपावली पूर्व प्रदेश भर में सभी निकायों में रोशनी एवं सफाई व्यवस्था विशेष रूप से करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने पट्टा प्राप्त करने वाले एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वस्थ्य एवं स्वच्छ प्रदेश के निर्माण में सक्रियता से भागीदारी निभाते हुए अपने आपस-पास गंदगी नहीं होने दे। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम अभियान में भागीदार बनने का आव्हान किया। जिला कलक्टर कमर चौधरी कहा कि सेवा शिविरों में किसी भी पात्र व्यक्ति को निराश नहीं होने दिया जाएगा। पात्रता के आधार पर पारदर्शिता से लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आश्वास्त किया कि सरकार की मंशा के अनुरूप शिविरों में जनसमस्याओं को मौके पर निराकरण कर आमजन को राहत दी जाएगी। आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई ने शिविरों के दौरान सरकार के द्वारा दी गई विशेष छूट से आमजन को मिल रही राहत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आवासीय पट्टे, ऋण योजनाओं की स्वीकृति एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने शिविरों की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। नगर निगम सचिव विजय प्रताप, राजस्व अधिकारी तेजराम ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया, जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्रसिंह, गिरधारी तिवारी, गिरधारी गुप्ता, गोबिन्द चौधरी, जगत गुर्जर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 09, 2025 10:41:08
Churu, Rajasthan:शराब ठेके पर बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग इलाके में फैली सनसनी सादुलपुर के सांखू फाटक के पास गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक पर सवार दो युवकों ने शराब के ठेके पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि घटना शराब ठेके के आपसी विवाद को लेकर बताई जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से आए और ठेके पर दो गोलियां दागी, जिसके बाद वे तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही IPS अभिजीत पाटिल, ASP किशोरीलाल और SHO राजेश कुमार सिहाग मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने घटना से संबंधित सुराग जुटाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में फायरिंग का कारण ठेके से जुड़े विवाद या आपसी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 09, 2025 10:40:56
Satna, Madhya Pradesh:भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा के ऊपर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध होने पर सर्व समाज के लोगों ने एसपी ऑफिस को घेरा और पुलिस अधीक्षक के समक्ष मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग रखी। सर्व समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा के ऊपर दर्ज किए गए दुष्कर्म के मामले पर मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन जताया। विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सभी लोगों ने यह मांग की है कि सतीश शर्मा पर झूठे लांछन लगाए गए हैं। लांछन लगाने वाली युवती के द्वारा पहले भी छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई गई और उसके बाद अब दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया गया। इस मामले पर युवा समाजसेवी शंभू चरण दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा के ऊपर जो मामला लगाया गया है, यह एक षड़यंत्र पूर्वक किया गया है। आज सर्व समाज के लोग इकट्ठा होकर इस बात की मांग करते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो ताकि दूध का दूध पानी का पानी सामने आ सके। अगर उन पर लगाया गया है मुकदमा नहीं हटाया गया तो हम लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 09, 2025 10:40:27
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - बम्हनी बंजर के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में छात्रा के साथ हुई संदिग्ध घटना मामला। स्कूल में बेहोश मिली थी छात्रा, छात्रा के कटे थे बाल, सिर पर है चोट के निशान। नाराज परिजन और उनके रिश्तेदारों ने बम्हनी - नैनपुर मार्ग को किया जाम। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की कर रहे मांग। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी नाराज लोगों को दे रहे समझाइस। परिजन नहीं मानने को तैयार। छात्रा कल, यानी स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल के अंदर ही रह गई थी। आज सुबह जब स्कूल खुला, तो उसे परिसर के भीतर बेहोशी की हालत में पाया गया। जब छात्रा को देखा गया, तो उसकी चोटी थी कटी हुई ओर उसके सिर पर भी चोट के मिले कुछ निशान।
0
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Oct 09, 2025 10:40:09
Allauddianpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मै अपने बीच में आया हूं, हृदय की गहराइयों से श्रीराम अरुण जी को श्रद्धांजलि देता हूं। समाजवादी पार्टी की सरकार में जो नहीं हो पाया वह बीजेपी सरकार में हुआ। प्रदेश के पुलिसिंग से जुड़े व्यक्तियों से कहना चाहता हूं, गांव की समस्या और उनका निराकरण कैसे करें गांव आपको असीम अरुण बनना पड़ेगा पुलिस की वर्दी से इस्तीफा देकर जनसेवा का काम किया। कन्नौजिया बोली में दिखा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का रूप, अपने समय में गुंडागर्दी और "बीजेपी सरकार में गुंडे माफियों की लूप लूप ले रही, तरह तरह की बात करिहें हम तुम्हारी बिरादरी के हैं, चौराहे पर प्लाट हो तो सपा वाले नारा लगात रहें सपा का नारा खाली प्लाट हमारा अब गंडवा प्रदेश के बाहर या जेल में सड़ रहे"। जाती पर वोट नहीं देवे हाई काम पर वोट देवे
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Oct 09, 2025 10:39:55
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के पुलिस ऑफिस में उसे समय हंगामा मच गया जब परिजनों द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए अपनी बेटी को ले जाने की जिद पर अड़ गए। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस में उसकी लड़की को घर से 5 दिन पहले उठा लिया था उसके बाद उसके प्रेमी को लड़की सौंप दी थी अब वह लड़की लिए बगैर पुलिस ऑफिस से नहीं जाएंगे। महिला के हंगामा होते देखा पुलिस ऑफिस में तैनात पुलिस हरकत में आई और महिला को पुलिस ऑफिस से हटाने का प्रयास किया लेकिन महिला नहीं मानी। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर फिलहाल लड़की को वन स्टाफ सेंटर भेज दिया गया है साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
4
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Oct 09, 2025 10:39:41
Noida, Uttar Pradesh:हर दौर में शासन की सड़न को उजागर करता पाकिस्तान एक विभाजनकारी व दमनकारी देश पाली सांसद चौधरी ने संयुक्त राष्ट्र की तीसरी समिति में आम बहस के दौरान विश्व समुदाय को दिखाई पाकिस्तान की हक़ीकत, कहा, हमारा भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक दक्षिण और संयुक्त राष्ट्र का एक विश्वसनीय भागीदार न्यूयॉर्क/नई दिल्ली/पाली/जोधपुर। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के पहले प्रतिनिधिमंडल के नेता, पाली सांसद और एक राष्ट्र एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की तीसरी समिति में आम बहस के दौरान भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के उत्पीड़न और दुष्प्रचार के रिकॉर्ड को तीखे ढंग से उजागर किया। जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान की निराधार टिप्पणियों को खारिज करते हुए, चौधरी ने दोहराया कि यह केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है। उन्होंने चुनावों में धांधली, लोकप्रिय नेताओं को जेल में डालने, अपनी ही जनता पर बमबारी करने और जन-आंदोलनों का क्रूरतापूर्वक दमन करने जैसे संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंचों का पाकिस्तान द्वारा आदतन दुरुपयोग करने की आलोचना की। उन्होंने विश्व समुदाय को याद दिलाया कि पाकिस्तान के अपने सेना प्रमुख ने भी देश को ‘डंप ट्रक’ बताया है, जो उसके शासन की सड़न को उजागर करता है। चौधरी ने रेखांकित किया कि भारत का संविधान, मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा से प्रेरित होकर, अधिकार-आधारित ढांचा प्रदान करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक नागरिक अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सके। उन्होंने इस अवसर पर समावेशी विकास में भारत की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। पिछले एक दशक में 25 करोड़ से ज़्यादा लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला गया है, जबकि लगभग 80 करोड़ लोग सार्वजनिक वितरण प्रणाली से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि सामाजिक सुरक्षा अब 64.3 प्रतिशत आबादी को कवर करती है। महिला सशक्तिकरण पर, चौधरी ने कहा कि ‘नारी शक्ति’ एक राष्ट्रीय मिशन बन गया है, जहाँ उच्च शिक्षा में महिलाओं का नामांकन दुनिया भर में सबसे ज़्यादा है और 2024-25 तक कार्यबल में उनकी भागीदारी बढ़कर 40.3ः हो जाएगी। उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक, 2023 को महिला-नेतृत्व वाले शासन में एक मील का पत्थर बताया। सांसद चौधरी ने इस दौरान भारत के युवा सशक्तीकरण और प्रौद्योगिकी-संचालित विकास पर ज़ोर दिया, और माई भारत, स्किल इंडिया, पीएम-एनएपीएस और युवाआई एआई कौशल कार्यक्रम की सफलता का ज़िक्र किया। साथ ही प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डिजिटल रूप से वितरित 512 बिलियन अमरीकी डॉलर) और यूपीआई जैसे डिजिटल नवाचारों का भी ज़िक्र किया, जिन्होंने वित्तीय समावेशन को बदल दिया है। उन्होंने मेरी पंचायत ऐप पर भी गर्व व्यक्त किया, जिसने 265,000 ग्राम परिषदों को सशक्त बनाने के लिए डब्ल्यूएसआईएस 2025 चौम्पियन पुरस्कार जीता। अंत में चौधरी ने कहा कि हमारा भारत ‘विकसित भारत-2047’ के अपने लक्ष्य की प्राप्ति के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा भारत, पाकिस्तान की विभाजनकारी और दमनकारी नीतियों के विपरीत, वैश्विक दक्षिण और संयुक्त राष्ट्र के एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में खड़ा रहेगा। इससे पहले सांसद चौधरी सहित पूरे प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प् अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के अन्तरराष्ट्रीय क्राइसिस ग्रुप के निदेशक रिचर्ड गोवन के साथ ‘‘संयुक्त राष्ट्र को उद्देश्य के अनुरूप बनाना’’ इस विषय पर प्रतिनिधिमण्डल का सार्थक विमर्श हुआ।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 09, 2025 10:39:26
Churu, Rajasthan:चूरू विधान सभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ खबर: रतनगढ़ थाना क्षेत्र में रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश गए तीन लोगों को बंधक बना लिया गया है और उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं। विदेश में काम करने के बदले उन्हें केवल खाना दिया जा रहा है, जो भरपेट नहीं मिल रहा है। पीड़ितों ने अपनी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने रतनगढ़ थाने में एजेंट के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार गांव लूंछ निवासी शीशपाल जाट, भगवानाराम जाट और विक्रम जाट आदि को विदेश भेजने के नाम पर करीब एक–एक लाख 50 हजार रुपए लिए गए थे। विदेश में करीब दस माह से रहने के बावजूद वेतन सिर्फ दो माह मिला और उसके बाद पासपोर्ट छीन लिए गए। उनके साथ 15 घंटे तक काम कराने के बावजूद भोजन पर्याप्त नहीं मिल रहा है। अब परिजन विदेश से वापस बुलाने और एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 09, 2025 10:39:03
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर की बापू कॉलोनी स्थित बाबा रामदेव मंदिर में वाल्मीकि समाज द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि रहे आरएसएस राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, जबकि मनोहर लाल बंसल विभाग संघचालक और जगदीश कुमार विभाग प्रचारक के रूप में उपस्थित रहे। निंबाराम का संबोधन प्रेरणादायक रहा, जिसमें उन्होंने समाज को शिक्षा, व्यापार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि केवल एक समाज के नहीं, बल्कि पूरे हिंदू समाज के पूजनीय आदर्श हैं। आयोजन में समाज की एकता और समरसता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जयपाल घारू अध्यक्ष और महेंद्र घारू उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद बीजेपी ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। बड़ी संख्या में समाजबंधु और श्रद्धालु उपस्थित रहे। अगले वर्ष इस जयंती को और अधिक भव्य रूप में मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं。
0
comment0
Report
YNYogesh Nagarkoti
Oct 09, 2025 10:38:52
Bageshwar, Uttarakhand:बागेश्वर में एक छोटे से गुलदस्ते ने पूरे पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। बागेश्वर पुलिस के कुछ कर्मियों द्वारा बीजेपी के प्रदेश महामंत्री को गुलदस्ता भेंट किए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुई, मानो पुलिस की तटस्थता और सोशल मीडिया आचार संहिता दोनों पर सवाल उठ गए। इस तस्वीर में वर्दीधारी पुलिसकर्मी प्रदेश महामंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते नजर आ रहे हैं। फोटो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं — लोगों ने सवाल उठाया कि क्या पुलिस अब राजनीतिक व्यक्तित्वों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करेगी? मामले ने तूल पकड़ा तो बागेश्वर के पुलिस कप्तान ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने कहा कि, “उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह निष्पक्ष है। किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति के प्रति सार्वजनिक रूप से पक्षपात दिखाना विभागीय आचार संहिता के खिलाफ है। जो भी कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई होगी。” यह घटना न केवल बागेश्वर पुलिस के लिए बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए एक सीख बनकर उभरी है कि सोशल मीडिया के इस दौर में एक छोटी सी तस्वीर भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top