Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Martyrs' Day: दिल्ली के मार्गों पर ट्रैफिक डाइवर्ज़न और पाबंदियाँ
AKAshok Kumar1
Jan 30, 2026 02:31:12
Noida, Uttar Pradesh
TRAFFIC ADVISORY \n\nDelhi Traffic Police has made elaborate traffic arrangements in view of an official function on the occasion of Martyrs’ Day at and around Mahatma Gandhi Smriti Sthal, Rajghat. \nDate: 30.01.2026 \nTime: 09:00 AM – 12:00 Noon \n\n PUBLIC ADVISORY \n-Avoid affected roads as far as possible \n-Use public transport to reduce congestion \n-Park vehicles only at designated parking areas \n-Avoid roadside parking \n-Report any suspicious object/person on 112\n\nCommuters are advised to plan their journeys accordingly. \nStay updated through Delhi Traffic Police channels.\n\nOn 30.01.2026, an official function will be held at Mahatma Gandhi Smriti Sthal, Rajghat on the occasion of Martyrs' Day, which will be attended by many dignitaries. \nTRAFFIC MAY BE DIVERTED FROM THE FOLLOWING POINTS (ON NEED BASIS): \nITO Chowk \nDelhi Gate \nGuru Nanak Chowk \nShantivan Chowk \nRajghat DTC Depot \nIP Flyover \nTRAFFIC RESTRICTIONS / DIVERSIONS: \nTraffic restrictions/regulation/diversion may be imposed on the following roads/stretches and surrounding areas, as required: \nDate: 30.01.2026 \nTime: 09:00 AM to 12:00 Noon \nITO Chowk to Delhi Gate on Bahadur Shah Zafar Marg \nShantivan Chowk to IP Flyover \nAsaf Ali Road - Delhi Gate to N.S. Marg \nShantivan Chowk to Nishad Raj Marg \nGuru Nanak Chowk to Ranjit Singh Flyover \nRajghat DTC Depot to Ring Road Bypass
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 30, 2026 03:49:03
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ स्थित महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विकास शुल्क को कम करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों का कहना है कि विकास समिति शुल्क को लेकर पूर्व में भी दो बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हार्ड कॉपी जमा कराने की बाध्यता समाप्त हो चुकी है, इसके बावजूद शुल्क कम नहीं किया गया। ABVP ने प्रत्येक सेमेस्टर 300 रुपए और कुल 1800 रुपए विकास शुल्क को घटाकर सभी सेमेस्टर का मिलाकर 900 रुपए करने की मांग की है। छात्रों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक धरना जारी रहेगा。
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 30, 2026 03:48:51
Jaipur, Rajasthan:आम लोगों को रोजमर्रा के ब्रांडेड सामान सस्ते देने के लिए जिस अन्नपूर्णा भंडार योजना का ढोल पीटा था, वही योजना अब खुद सिस्टम की लालफीताशाही में उलझकर दम तोड़ती दिख रही है। प्रदेश की 5 हजार राशन दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोलने का ऐलान किया गया था। लेकिन सच्चाई यह है कि न तो अन्नपूर्णा भंडार खुले, ना ही दुकानों पर माल पहुंचा, न डीलरों की आमदनी बढ़ी और न ही उपभोक्ताओं को सस्ता ब्रांडेड सामान मिला। अब फिर 3 फरवरी को एफएमसीजी कंपनियों और एग्रीगेटर्स से बैठक कर यह पूछा जाएगा कि वे कैसे कम कीमत पर सप्लाई कर सकते हैं। आठ महीने गुजर जाने के बाद भी राशन डीलर सप्लाई शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। न कोई माल आया, न कोई दुकान पर बोर्ड लगा और न ही बिक्री शुरू हुई। डीलरों का कहना है कि पहले ही राशन वितरण का कमीशन बहुत कम है। उन्होंने इसी उम्मीद में पैसा लगाया था कि अन्नपूर्णा भंडार से कुछ अतिरिक्त कमाई हो सकेगी, लेकिन अब वह पैसा भी फंसा हुआ है। डीलरों का कहना है कि पहले रजिस्ट्रेशन का पैसा ले लिया और बाद में नीति बनाने बैठ गई। उन्हें महीनों से कोई जानकारी नहीं दी जा रही कि उनका पैसा कब वापस मिलेगा या कब दुकानें शुरू होंगी। जयपुर शहर में भी करीब 100 दुकानों पर इन्हें शुरू करने की बात कही गई थी। लेकिन विभाग आज भी उत्पादकों और सप्लायर्स से सुझाव ही मांग रहा है कि माल कैसे सप्लाई किया जाए। यानी योजना का ढांचा तय होने से पहले ही डीलरों से रजिस्ट्रेशन फीस वसूल ली गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम ने फील्ड स्टडी के लिए आपूर्ति मैनेजरों की एक समिति बनाई थी ताकि यह देखा जा सके कि कौन-से उत्पाद, किस दाम पर और किस ब्रांड के लाए जाएं। शुरुआत में कुछ फर्मों का चयन कर माल मंगवाया गया, मगर दाम ज्यादा होने लगे। जब सवाल उठे तो पूरा मामला मुख्यालय तक पहुंच गया और उसके बाद फील्ड स्टडी के नाम पर समिति बना दी गई। हैरानी की बात यह है कि समिति बनने के बाद भी अब तक कोई ठोस रिपोर्ट या सिफारिश सामने नहीं आई। बहरहाल,जिस योजना को गरीबों को सस्ता सामान देने और दुकानदारों की आमदनी बढ़ाने का जरिया बताया गया था, वह फिलहाल अव्यवस्था और असमंजस की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। अब सवाल यह है कि क्या अन्नपूर्णा भंडार कभी जमीन पर उतर पाएंगे या यह भी एक और सरकारी घोषणा बनकर रह जाएगी जिसमें फायदा किसी को नहीं और नुकसान राशन डीलरों को उठाना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Jan 30, 2026 03:48:14
Dumka, Jharkhand:दुमका रामगढ़ थाना क्षेत्र में बीते 15 जनवरी को हुई चाकूबाजी की घटना जिसमे जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी गाँव में मकर संक्रांति में लगने वाले तातलोई मेला देख कर लोट रहे दो युवक और एक युवती पर चाकू से हमला किया गया था जिसमे एक युवक लखिन्द्र सोरेन की मौत हो गईं थी वहीँ युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि 15 जनवरी की रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया और छोटा खैरबनी के बीच एक घटना घटी थी। एक बाइक में सवार दो युवक और एक युवती जामा थाना क्षेत्र के तातलोई में लगे मेला से लौटकर अपने गांव जा रहे थे। जिसमे रात में सुनसान जंगल के रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधी पहले से घात लगाए हुए थे।रास्ते से बाइक से गुजर रहे डेविड मरांडी, लखीन्द्र सोरेन और उनके साथ चल रही युवती को ओवरटेक कर अपराधियों ने जबरन रोक लिया और अपराधियों ने तीनों से मोबाइल फोन और पैसे की लूटपाट शुरू कर दी।इसी दौरान युवती के साथ खींचातानी की गई, जिसका दोनों युवकों ने विरोध किया।विरोध होते देख अपराधियों ने चाकू निकाल लिया और खींचतान के दौरान डेविड मरांडी, लखीन्द्र सोरेन और युवती तीनों जख्मी हो गए।घटना में गंभीर रूप से घायल लखीन्द्र सोरेन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।डेविड मरांडी का इलाज अभी भी जारी है, जबकि युवती के हाथ में चाकू लगने के कारण वह खतरे से बाहर है।घटना के बाद मामला पुलिस के लिए काफी पेचीदा हो गया था और पुलिस को शुरुआती दौर में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग रहा था।इसके बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया।गठित पुलिस जांच टीम और तकनीकी शाखा के सहयोग से युवती द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने तीनों अपराधियों की पहचान किया।पुलिस ने छापेमारी कर तीनों आरोपियों सोनू कुमार मंडल, कन्हैया कुमार मंडल और अजय लायक को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी सोनू मंडल के खिलाफ और अजय लायक पर अन्य थाना में पहले से आपराधिक मामला रहा है। कांड के उदभेदन के लिए जरमुंडी एस डी पी ओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस इस मामले को बड़ी सफलता मान रही है。
0
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Jan 30, 2026 03:45:45
Auraiya, Uttar Pradesh:एंकर:औरैया पुलिस ने 12 दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने सफलता पाई है।दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककोर बंबा के पास 18 जनवरी को अनुज उर्फ छोटू का शव लहुलुहान हालत में मिला था।युवक की हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक ने खुलासे के लिए तीन टीम गठित की थी।जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए बंबे की पुलिया से तीन संदिग्धों को दबोच लिया।आरोपियों ने अपना नाम पवनेश दोहरे,पीयूष उर्फ शिप्पी एवं जीतू दोहरे निवासी हरिपुरवा बताया।आरोपियों ने बताया कि वारदात की शाम उन लोगों ने भियापुर गांव स्थित भट्ठे पर शराब पी कर वापस जा रहे थे।मृतक अनुज तेजी से बाइक लहराते हुए निकला।इसी बात को लेकर उनके बीच गाली गलौज और मारपीट शुरू हो गई।इसी दौरान सरिया से सिर पर हमला कर मार डाला।फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Jan 30, 2026 03:45:18
Saharsa, Bihar:सहरसा नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है, इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नम्बर - 13 स्थित आईडी सिंह चौक के समीप जल जीवन हरियाली के तहत बने पोखर के आस पास वर्षों से अतिक्रमण कर रखे दर्जनों दुकानदारो को निगम प्रसासन ने शीघ्र ही खाली करने का निर्देश दिया. पूर्व से दिए गए निर्देश के बावजूद कई दुकानदारों द्वारा जगह नही खाली करने पर नगर आयुक्त ने कड़ी हिदायत देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया जिसके बाद कुछ दुकानदार खुद से जगह खाली करने में जुटे हुए हैं, वहीं समय रहते अतिक्रमण नही हटाए जाने पर नगर आयुक्त ने सख्त लहजों में कहा है कि ऐसे अतिक्रमण कारियों की दुकानों को जेसीबी से तुड़वा दिया जाएगा. वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि वर्षों से विवादित इस पोखर का नए सिरे से सौन्दर्यकरण का काम जारी है, पोखर और आसपास की जगहों को आकर्षक रूप दिया जाएगा जिसे 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Jan 30, 2026 03:35:12
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से कथित तौर पर छेड़छाड़ और पीछा करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक करीब 27 किलोमीटर तक कार सवार युवकों ने महिला की गाड़ी का पीछा किया और उसके साथ अभद्रता की। बताया जा रहा है की गाड़ी टकराने को लेकर या विवाद हुआ था. इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी है, क्योंकि महिला इनफ्लुएंसर के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। बाइट लखन महिला के पति महिला के पति लखन ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर बताया कि यह घटना लगभग चार दिन पहले हुई थी। उनकी पत्नी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर बीएमडब्ल्यू कार से लौट रही थीं। डीएनडी फ्लाईओवर के पास एक अन्य कार में सवार कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। महिला जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ीं, तब भी आरोपियों ने पीछा करना नहीं छोड़ा। आरोप है कि रास्ते में कई बार उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की गई और अभद्र इशारे भी किए गए। यह सिलसिला परी चौक तक जारी रहा, जिससे महिला काफी डर गईं। घबराकर महिला ने अपने पति को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। उस समय उनका घर करीब 15 मिनट की दूरी पर था। सूचना मिलते ही पति तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। लखन ने एक और वीडियो साझा कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में बहुत तत्परता दिखाई और आरोपियों को जेल भेजना चाहती थी। लेकिन, उन्होंने कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उन छात्रों का जीवन खराब हो। उन्होंने ग्रेटर नोएडा पुलिस की जमकर तारीफ भी की।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Jan 30, 2026 03:34:42
Haridwar, Uttarakhand:उपनगरी ज्वालापुर में देर रात टायर दुकान में आग लग गई। ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर तेज धमके होने लगे और साथ ही दुकान से आग की बड़ी लपटे निकलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने दुकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू किया। साथ ही वक्त रहते आग को आसपास की दुकानों में फैलने से रोका गया। आग लगने के कारण दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की टीम को एक घंटे का समय लग गया। इस दौरान लोगों ने आग लगने की घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Jan 30, 2026 03:34:05
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- नर्मदापुरम जिले से शिक्षा व्यवस्था की एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के दावे कर रही है, तो दूसरी तरफ आदिवासी गांवों के बच्चे मलबे के बीच बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं। ये तस्वीरें किसी आपदा की नहीं, बल्कि शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही और नाकामी की गवाही दे रही हैं。 मामला नर्मदापुरम जिले के खटामा गांव का है। यहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय की छत पिछले मानसून में भरभराकर गिर गई थी। आज हालत ये है कि स्कूल न दीवारों के भरोसे है, न छत के। पूरा भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है। हैरानी की बात ये है कि इतने महीनों बाद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। न तो स्कूल को खतरनाक घोषित किया गया और न ही बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई。 परिणाम ये हुआ कि पहली से पांचवीं तक के सभी बच्चों को एक ही कमरे में ठूंस दिया गया। वो भी स्कूल में नहीं, बल्कि आंगनवाड़ी के छोटे से कमरे में। जब आंगनवाड़ी में टीकाकरण शिविर लगता है, तो बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह सड़क पर आ जाती है। बच्चे कभी पेड़ के नीचे, तो कभी खुले मैदान में बैठकर पढ़ते नजर आते हैं, जबकि उनके स्कूल बैग चबूतरे पर पड़े रहते हैं। लापरवाही की हद तो तब पार हो गई, जब गणतंत्र दिवस का आयोजन भी इसी जर्जर स्कूल भवन के बाहर किया गया। मानो किसी संभावित हादसे को सरकारी अनुमति मिल गई हो। ग्रामीण कँचेदीलाल द्वारा बताया गया कि हमने पंचायत से लेकर अधिकारियों तक कई बार शिकायत की, लेकिन एक साल में भी एक ईंट नहीं लगी। अब बच्चों के फाइनल एग्जाम सिर पर हैं, लेकिन न क्लासरूम है,न ब्लैकबोर्ड, न बैठने की व्यवस्था। दोपहर का भोजन करने के बाद बच्चे पढ़ने की बजाय स्कूल परिसर में यूं ही घूमते और खेलते नजर आते है。 बाइट(A1)- स्कूली छात्र बाइट(A2) -विनोद वारिवा ( ग्रामवासी ) बाइट(A3)- कँछेदीलाल ( ग्रामीण ) बाइट(A4)-आंगनवाड़ी सहायिका बाइट(A5)- राजेश जैसवाल(डीपीसी)
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Jan 30, 2026 03:33:01
Jaipur, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा: मांडल खबर लोकेशन: NH 48 कोठारी पुलिया मांडल कोठारी पुलिया पर भीषण हादसा, नेशनल हाईवे 48 पर स्थित कोठारी नदी पुलिया पर कोहरे से आधा दर्जन वाहन भिड़े, पुलिया के दोनों तरफ वाहनों के भिड़ने से दो लोगों की मौत की सूचना, करीब चार किमी लंबा जाम होने से आवागमन हुआ बाधित, 108 एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रहे घटना स्थल तक, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, दुर्घटना में फंसे घायलों को निकालने के किये जा रहे प्रयास, बड़े वाहनों के बीच फंसी कारों में ज्यादा गंभीर घायल हुए लोग, अब तक करीब एक दर्जन लोगों के घायल की सूचना, पुलिया के साथ स्थानीय लोगों ने भी शुरू किया राहत और बचाव कार्य
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 30, 2026 03:32:49
Begusarai, Bihar:बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया चोरी-छिपे अवैध शराब की बिक्री से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर माफियाओं पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में जब्त शराब का विनष्टीकरण किया है. यह खबर बेगूसराय से है, जहां पुलिस ने अलग–अलग थाना क्षेत्रों से जब्त की गई अवैध शराब को बुलडोजर के माध्यम से नष्ट किया. बताया जा रहा है कि करीब एक हजार लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है. बेगूसराय पुलिस द्वारा यह विनष्टीकरण बाजार समिति परिसर में किया गया. मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी और जवान मौजूद रहे, ताकि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सुरक्षित तरीके से पूरी की जा सके. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त लगभग एक हजार लीटर शराब का आज विनष्टीकरण किया गया है. शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. नियम के अनुसार 15 दिन के भीतर जमा की गई शराब का विनष्टीकरण किया जाता है. डीएसपी ने यह भी साफ किया कि शराब तस्करी और बिक्री में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिलेभर में सघन अभियान जारी रहेगा. बेगूसराय पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. अब देखना होगा कि लगातार हो रही इस सख्ती से अवैध शराब के कारोबार पर कितनी लगाम लग पाती है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top