Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के कई स्थानों पर DPCC/IMD के मान ऊँचे, AQI पर चर्चा तेज
AKAshok Kumar1
Jan 22, 2026 01:30:59
Noida, Uttar Pradesh
Alipur, Delhi - DPCC 287.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 377.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 332.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 259.00 Bawana, Delhi - DPCC 323.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 309.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 292.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 359.00 DTU, Delhi - CPCB 291.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 332.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 342.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 268.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 291.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 281.00 ITO, Delhi - CPCB 331.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 355.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 318.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 266.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 281.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 267.00 Mundka, Delhi - DPCC 352.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 251.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 206.00 Narela, Delhi - DPCC 305.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 381.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 298.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 333.00 Patparganj, Delhi - DPCC 338.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 342.00 Pusa, Delhi - DPCC 345.00 Pusa, Delhi - IMD 270.00 R K Puram, Delhi - DPCC 359.00 Rohini, Delhi - DPCC 332.00 Shadipur, Delhi - CPCB 310.00 Sirifort, Delhi - CPCB 336.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 314.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 228.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 341.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 337.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSumit Tharan
Jan 22, 2026 03:22:50
Jhajjar, Haryana:डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देश पर ओवरलोडेड वाहनों पर सख्त कार्रवाई झज्जर के उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल के निर्देशानुसार जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसडीएम बहादुरगढ़ अभिनव सिवाच (आईएएस) के नेतृत्व में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने सड़कों पर नियमों की अवहेलना कर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। देर शाम शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान कुल 15 ओवरलोडेड वाहनों के चालान किए गए, जिनसे चार लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। उल्लेेखनीय है कि आज सुबह उद्यमियों द्वारा उपायुक्त झज्जर से ओवरलोडेड वाहनों के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान और सड़क मार्गों की क्षति को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत के तुरंत बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई अमल में लाई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे。
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 22, 2026 03:22:38
Shahdol, Madhya Pradesh:वन विभाग की बड़ी कार्रवाई में तेंदुए की खाल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। हैरानी की बात ये है कि आरोपियों में से एक पटवारी भी शामिल है। यह मामला पुराने वन्यप्राणी शिकार प्रकरण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। शहडोल वन विभाग ने जैतपुर वन परिक्षेत्र में दर्ज वन्यप्राणी शिकार के पुराने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जिला सिवनी से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से तेंदुए की खाल बरामद होने से विभाग में हड़कंप मच गया है। जिला सिवनी के ग्राम देवघाट में दबिश के दौरान वन विभाग ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। तलाशी में रीझन लाल मरकाम नामक आरोपी से बैग में तेंदुए की खाल बरामद हुई। आरोपी रीझन लाल मरकम वर्तमान में हल्का बगलई सिवनी में पटवारी के पद पर पदस्थ है। इसी दौरान टीम ने दूसरे आरोपी रमाकांत दुबे को भी गिरफ्तार किया है, जो संजीवनी नगर, गढ़ जबलपुर का निवासी बताया जा रहा है। बरामद खाल को वन विभाग परिसर में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि तेंदुए का शिकार कहां हुआ और खाल उन्हें कहां से मिली। वन विभाग इस पूरे मामले में गहन पूछताछ कर रहा है। फिलहाल वन विभाग आगे की जांच में जुटा हुआ है। उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इस शिकार सिंडिकेट के और नाम भी सामने आ सकते हैं।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 22, 2026 03:22:06
Amroha, Uttar Pradesh:एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली क्षेत्र के बूढ़े बाबू के मेले में खरीदारी के दौरान महिलाओं के दो गुटों में हिंसक झड़प, वीडियो वायरल; police जाँच में जुटी अमरोहा जनपद में सार्वजनिक मेले के दौरान महिलाओं के दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट का मामला सामने आया है। गजरौला कोतवाली क्षेत्र के बिजौरा गांव में बूढ़े बाबू के मेले में सामान खरीदने के दौरान हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि आधा दर्जन महिलाओं ने एक अकेली महिला को घेरकर बाल पकड़कर चप्पलों और थप्पड़ों से जमकर पीटा। घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा में आ गया है, जिसमें दो पुरुष भी मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। मारपीट की इस घटना से मेले में अफरातफरी मच गई और मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की तैनाती के बीच यह घटना हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित पक्षों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने और मारपीट के आरोपों की जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Jan 22, 2026 03:21:48
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज़ हरिद्वार - अमित शाह के दौरे के बीच सुमननगर में सनसनीखेज लूट, पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत सुमननगर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। देर रात हथियारों से लैस बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और तमंचा व चाकू के बल पर पूरे परिवार को आतंकित कर लाखों के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित अनिल कुमार निवासी सुमननगर, सलमपुर मदद के अनुसार बदमाशों ने करीब 6 लाख रुपये के जेवरात और लगभग 88 हजार रुपये की नकदी लूटी। बदमाशों ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार दहशत में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल सहित आला अधिकारियों द्वारा लगातार मुस्तैदी के निर्देश दिए जाने के बावजूद इस लूट की घटना ने सुमननगर क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं。
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 22, 2026 03:21:35
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर के पीपली चौराहे पर संचालित पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नितिन स्पिनर्स के कार्मिक महाप्रबंधक अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया। विज्ञान मेले में छात्राओं ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और नवाचार क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बालिकाओं को ब्यूटी एवं वेलनेस किट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य कन्हैयालाल धाकड़, छापरा विद्यालय के प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण व्यास, पार्षद राजुलेंदर सुराणा एवं आशुतोष भट्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करना रहा।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Jan 22, 2026 03:21:24
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के एस एम बालिका उच्च विद्यालय से लापता हुई दोनों बच्चियां अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अब उसकी कुशल बरामदगी के लिए दिन रात एक कर दी है। बबरगंज के महेशपुर की सोनाक्षी और वारसलीगंज की जिया कुमारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है हांलांकि एसएसपी ने दावा किया है की पुलिस सारे कड़ियों को जोड़ते हुए दोनों के नजदीक तक पहुँच गयी है। कई स्टेशन पर दोनों ने टिकट कटाये है उसका भी सबूत पुलिस को मिला है। तीन जिलों में पुलिस छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी के नेतृत्व में 3 डीएसपी व गठित एसआईटी टीम जाँच कर रही है। समलैंगिकता , ह्यूमन ट्रैफिकिंग या कुछ और कई बिंदुओ पर पुलिस की जाँच जारी है। घटना के आज 15 दिन हो गए है परिजनों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पुलिस बच्चियों को सकुशल लाएगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 22, 2026 03:20:20
Chittorgarh, Rajasthan:बार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। राजस्व मामलों को ऑनलाइन पेश करने के निर्णय के विरोध में अधिवक्ताओं ने यह विरोध दर्ज कराया। एसडीएम राजेश सुवालका को ज्ञापन देकर 12 जनवरी 2026 को लिए गए निर्णय का विरोध बताया गया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह फैसला बिना किसी अभिभाषक संघ से विमर्श किए लागू किया गया, जो राजस्व कोर्ट मैन्युअल के विपरीत है। इससे गरीब काश्तकारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा और अधिवक्ताओं के अधिकार प्रभावित होंगे। बार संघ ने 21 से 23 जनवरी तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है। इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार जाट सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Jan 22, 2026 03:19:04
Ranchi, Jharkhand:आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में न तो सुरक्षित माहौल है और न ही व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण। ऐसे में सरकार किस निवेशक को झारखखंड लाना चाहती है, यह बड़ा सवाल है। सुदेश महतो ने कहा कि निवेश के लिए केवल संसाधन काफी नहीं होते, बल्कि स्पष्ट रोडमैप और भरोसेमंद वातावरण जरूरी है। लेकिन राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। सचिवालय के आसपास से लेकर औद्योगिक शहरों तक अपहरण जैसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे निवेशकों का भरोसा टूट रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योगपति वहीं निवेश करते हैं, जहां सुरक्षा, स्थिर सरकार और फ्रेंडली माहौल हो। जमीन और रैयतों से जुड़े मुद्दे आज भी अनसुलझे हैं, जिससे सरकार केवल मुखदर्शक बनी हुई है। सुदेश महतो ने कहा कि जब तक रैयतों के सम्मान और सहमति के साथ स्पष्ट नीति नहीं बनेगी, तब तक कोई भी उद्योगपति झारखंड में निवेश करने नहीं आएगा。
0
comment0
Report
PSPrabhanjan Singh
Jan 22, 2026 03:18:50
Masaurhi, Bihar:पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़। एक अपराधी को लगी गोली। घटनास्थल पर बाइक और पिस्टल। मसौढ़ी में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नजदीक लाला बीघा गांव के समीप पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ गई जिसमें एक अपराधी को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना गुरुवार अहले सुबह की है। अपराधी बाइक पर सवार थे, जिन्होंने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। अपराधियों द्वारा पुलिस पर गोली चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। एक अपराधी को गोली लगी। पटना के सिटी एसपी ने बताया कि जख्मी अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है, जो बेऊर थाना क्षेत्र से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ। उसका पीछा किया गया और मसौढ़ी थाना क्षेत्र में घिरे होने पर उसने पुलिस पर फायरिंग की。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top