Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
संभल में जावेद हबीब गैंग पर वित्तीय घोटाला: 20 मामले, 35 शिकायतें
RRRakesh Ranjan
Oct 07, 2025 11:27:24
Noida, Uttar Pradesh
In Sambhal district, a total of twenty cases have been registered against Javed Habib, his sons Anos and Saifullah, for their involvement in financial fraud. These individuals, operating as a gang, duped unsuspecting residents of Sambhal by collecting cash amounts ranging from five to seven lakh rupees with the promise of investing in Bitcoin, guaranteeing returns of fifty to seventy-five percent per annum. After two and a half years without receiving any returns, the victims approached the police, providing brochures from Follicules Global Company that had lured them into investing. The police investigation confirmed the fraud, leading to the registration of these cases. Currently, thirty-five people have come forward with complaints, resulting in twenty registered cases. The police urge more victims to report and request the accused to return the money and cooperate with the investigation. A seminar was conducted in Sambhal where misleading promises were made, and a lookout circular has been issued to prevent the accused from leaving the country. Legal notices under Section 91 of the CrPC have been served, requiring the accused to join the investigation and submit relevant documents.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Oct 07, 2025 14:18:58
Munger, Bihar:मुंगेर: आपसी विवाद में मारपीट, पिस्टल के बट से युवक गंभीर रूप से घायल मुंगेर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर स्टेट बैंक के पास मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस दौरान आरोपियों ने पिस्टल के बट से वार कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान शंकरपुर निवासी बमबम झा के पुत्र आलोक कश्यप के रूप में हुई है। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे आलोक के पिता बमबम झा को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। परिजनों के अनुसार, पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने शंकरपुर गांव के शंभू यादव, सूरज यादव, अमन उर्फ छोटन, आयुष और कारेलाल यादव पर पिस्टल के बट से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है, घाय%C3%A9ल को परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है。
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Oct 07, 2025 14:18:46
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकाली गई। महापौर बिहारी लाल आर्य ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को नगर निगम से रवाना किया। शोभायात्रा शहर के विभिन्न इलाकों से घूमती हुई वापस नगर निगम में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि और अन्य देवताओं की झांकियां शामिल थीं, जिन्होंने लोगों को आकर्षित किया। बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए और भगवान वाल्मीकि की भक्ति में डूब गए। शोभायात्रा के दौरान लोगों ने भगवान वाल्मीकि की जयकारे लगाए और भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 07, 2025 14:17:19
Karauli, Rajasthan:समाज कल्याण सप्ताह के समापन पर निःशब्द विद्यालय के बच्चों को वितरित किए हियरिंग एड उपकरण, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का समापन निःशब्द विद्यालय परिसर एकट बोधग्राम में विशेष योग्यजन दिवस के रूप में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को हियरिंग एड वितरित किए गए。 कार्यक्रम प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर चले इस आयोजन का समापन जरूरतमंद विशेष योग्य बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान कर किया गया। समाज कल्याण विभाग के हिम्मत मीणा ने सप्ताह के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और अनुसूचित जाति कल्याण दिवस मनाया गया, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस के तहत जेल में फल वितरण व योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी क्रम में 4 अक्टूबर को बाल दिवस बालगृहों में मनाया गया, 5 अक्टूबर को महिला एवं बालिका दिवस, 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन दिवस के रूप में मनाया गया。 विभाग के परसराम नाहरवाल ने समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सोमेंद्र जोशी, सत्यप्रकाश, कपिल रावत, संस्था के प्रशासन प्रभारी अमन चतुर्वेदी, अमरेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विनोद कुमार, प्रेमपाल और स्नेहलता सहित विद्यालय के बालक-बालिकाएं उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 07, 2025 14:16:49
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में एक बार फिर चुनावी माहौल बन रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। 11 नवम्बर को मतदान होगा, जबकि 14 नवम्बर को मतगणना होगी। अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी और नामांकन प्रक्रिया उसी दिन से शुरू होगी। 21 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तिथि है, 23 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 27 अक्टूबर तक नाम वापसी की समय सीमा निर्धारित है। अंता विधानसभा उपचुनाव-2025 सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं होगा। यह राजस्थान के चुनावी सिस्टम में एक नया प्रयोगशाला मॉडल साबित होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने कहा कि अंता इस बार सिर्फ मतदान नहीं करेगा, बल्कि तकनीकी पारदर्शिता की मिसाल बनेगा। अगर बिहार विधानसभा चुनाव को मैदान की राजनीति कहा गया था, तो अंता उपचुनाव मशीनों और प्रबंधन का चुनाव कहलाएगा। यहां वोटिंग बूथों से लेकर वोट गिनती तक हर स्तर पर तकनीक और नवाचार की दस्तक होगी। क्षेत्र में 2,27,563 मतदाता पंजीकृत हैं; 1,16,405 पुरुष, 1,11,154 महिला और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। साथ ही 1,170 दिव्यांग और 39 सेवा मतदाता भी सूचीबद्ध हैं। इस बार कुल 268 मतदान केंद्र होंगे। पहले यह संख्या 247 थी। युवा मतदाताओं की नई ऊर्जा इस चुनाव की पहचान बनेगी। 18 से 19 वर्ष के 8,450 प्रथम बार मतदाता पहली बार वोट देंगे, जबकि 1,013 वरिष्ठ नागरिक (85 वर्ष से अधिक) घर बैठे voting की सुविधा से जुड़ेंगे। उपचुनाव की तारीखों के एलान के साथ अंता क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनीतिक दलों के पोस्टर, विज्ञापन और सोशल मीडिया कैंपेन पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। आयोग ने दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा की व्यवस्था की है। नवीन महाजन के अनुसार नवाचारों से उपचुनाव का चेहरा बदलेगा: मोबाइल फोन मतदान केंद्र के बाहर जमा करने की व्यवस्था, भीतर सिर्फ मतदाता और मशीन रहेंगे, कैमरा नहीं, वोटिंग पर्ची में सीरियल और भाग संख्या, किस बूथ पर किस कतार में जाना है, रियल टाइम वोटर टर्नआउट डिस्प्ले, हर घंटे का मतदान प्रतिशत सार्वजनिक रूप से अपडेट, ऊंची सोसाइटी में बूथ, बहुमंजिला अपार्टमेंट और नए आवासीय परिसरों में भी मतदान केंद्र, वेबकास्टिंग हर बूथ पर, वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म – ECI-NET, बूथ कैम्प की दूरी 100 मीटर तक, हर BL0 को यूनिक पहचान पत्र, मॉक पोल और VVPat में पारदर्शिता, VVPat 100% गणना अगर डाटा में अंतर हो, ईवीएम बैलेट पेपर में रंगीन फोटो और बोल्ड फॉन्ट, प्रत्याशी की तस्वीर रंगीन पहली बार, डाक मतपत्रों की गणना पूरी होने के बाद केवल अंतिम दो राउंड गिने जाएं ताकि विवाद न बचे। उपचुनाव को अब टेस्टिंग फील्ड के रूप में देखा जा रहा है, जहां प्रशासन चुनाव की पारंपरिक परिभाषा से आगे बढ़कर उसे डिजिटल, पारदर्शी और टेक्नोक्रेटिक बना रहा है। मतदान से पहले आयोग ने मतदाताओं को जागरूक करने पर जोर दिया है। दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 14:16:34
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Oct 07, 2025 14:16:22
Pendra, Chhattisgarh:राज्यपाल रमेन डेका आज अपने एक दिवसीय दौरे पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल सबसे पहले गौरेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे, जहां मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी, और पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद राज्यपाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों और शासन की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और राज्यपाल ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। वहीं, दौरे के पश्चात तय कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल को सड़क मार्ग से रायपुर लौटने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 45 और सड़कों की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने यात्रा कार्यक्रम में तत्काल बदलाव किया और सड़क मार्ग से न जाकर पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन पहुँच कर रेल मार्ग से रायपुर के लिए रवाना हो गए।।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 07, 2025 14:16:04
Sirohi, Rajasthan:कभी-कभी ज़िंदगी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं होती... सिरोही जिले के सरूपगंज में घटी एक ऐसी ही सच्ची कहानी मानवता सेवा आश्रम ने मिसाल पेश की है। जहां 20 साल बाद एक बिछड़ा बेटा अपने परिवार की गोद में लौटा, और पूरे माहौल में बस एक ही चीज़ थी... आंसू और अपनापन। वीओ : गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के नानी मजेटी गांव के रहने वाले बाबूभाई रावत करीब दो दशक पहले घर से लापता हो गए थे। परिजनों ने उन्हें हर जगह तलाशा... मंदिरों से लेकर अस्पतालों तक, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो बेबस परिवार ने उनका प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार कर दिया था। हर दीया, हर दुआ में बस एक ही अरमान था... काश वो लौट आएं। लेकिन किस्मत ने करवट ली...दो महीने पहले आबूरोड के आकार भट्टा क्षेत्र की झाड़ियों में, अंधी अवस्था में पड़े मिले बाबूभाई को मानव सेवा आश्रम सरूपगंज के संचालक जिगर रावल ने देखा और सहारा दिया। उनका इलाज ग्लोबल अस्पताल आबूरोड में करवाया गया, जहां धीरे-धीरे उनके जीवन में फिर से उम्मीद की रौशनी लौटी। वीओ: मानव सेवा आश्रम के कार्यकर्ता जिगर रावल ने जब सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पहचान साझा की, तो वह तस्वीर देखकर परिजनों की आंखों में यकीन और खुशी के आंसू दोनों छलक उठे। और फिर, जब परिवार सरूपगंज पहुंचा — तो वो पल... वाकई किसी फिल्म के क्लाइमैक्स से कम नहीं था। 20 साल बाद पिता ने बेटे को गले लगाया... मां ने माथा चूमा...और हर आंख नम हो गई। बाइट - भतीजा, बाबूभाई रावत वीओ : यह कहानी सिर्फ एक परिवार की नहीं —बल्कि मानवता, सेवा और करुणा की वो सीख है जो आज के समाज को आईना दिखाती है। जहां जिगर रावल और मानव सेवा आश्रम ने एक बार फिर साबित किया है कि इंसानियत अभी ज़िंदा है... बस किसी को जरूरत है — थोड़ा दिल दिखाने की। बाइट - जिगर रावल, संचालक, मानव सेवा आश्रम, सरूपगंज वीओ : सरूपगंज का यह मिलन...सिर्फ एक खबर नहीं, एक प्रेरणा है —जो सिखाती है कि जब सेवा भावना और संवेदना मिल जाएं,तो खोए हुए रिश्ते भी वापस लौट आते हैं। सच्चे मायनों में —यही है मानवता की असली पहचान।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 07, 2025 14:06:20
Chittorgarh, Rajasthan:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.. पोस्ट कर लिखा- डबल इंजन सरकार में विकास की पटरी पर दौड़ रहा छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने आज रेल मंत्रालय की ₹24,634 करोड़ की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है की छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है, यह प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है। ₹2,223 करोड़ की लागत से पूरी होने वाली 84 किमी लंबी इस परियोजना से न केवल यात्री एवं मालगाड़ियों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि कोयला, ऊर्जा और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए परिवहन और भी सुगम होगा। इससे हर वर्ष 30 मिलियन टन से अधिक अतिरिक्त माल परिवहन संभव होगा, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति और मजबूती मिलेगी। डीज़ल व लॉजिस्टिक लागत में कमी और पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से भी यह परियोजना अत्यंत लाभकारी है। यह परियोजना हर वर्ष लगभग 1 करोड़ पेड़ों के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी। छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने और 'विज़न विकसित छत्तीसगढ़ 2047' की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का हार्दिक आभार
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Oct 07, 2025 14:06:08
Jaipur, Rajasthan:बिहार में चुनावी शंखनाद, NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा, हमारा CM स्पष्ट, उनसे पूछिए। बिहार में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी संग्राम शुरू हो गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार चुनाव को लेकर दावा किया कि NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा, हमारा CM स्पष्ट है। सुधांशु त्रिवेदी ने जयपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद के अधिवेशन को संबोधित किया और मीडिया से अनौपचारिक संवाद किया। उन्होंने वर्तमान हालात, देश के खिलाफ बन रहेNarrative, बिहार चुनाव से लेकर अन्य मुद्दों पर कहा कि बिहार में तीस साल का भाजपा गठबंधन है, वहां एक वोट बैंक है और जनता का जनादेश NDA के पक्ष में जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि INDI गठबंधन में अंतर्विरोध हैं और केंद्र में मोदी तथा बिहार में नीतिश ने गठबंधन को सहजता से चलाया है, जिससे बिहार से जुड़ा विकास तेज होगा। बिहार के मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा गया कि हमारा मुख्यमंत्री कौन है, यह उनसे पूछिए। प्रकाशन के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास के पथ पर बिहार जा रहा है और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top