Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के वॉक्स पॉप में अधिकतर लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में
SKSantosh Kumar
Nov 07, 2025 08:41:17
Noida, Uttar Pradesh
दिल्ली से वॉक्स पॉप: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पक्ष में अधिकतर लोग, कुछ विपक्ष में
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Nov 07, 2025 11:12:59
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कुशाभाऊ कन्वेंशन हॉल पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव नव-चयनित शासकीय सेवकों को आज प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश सीएम डॉ. यादव 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों का प्रदान वन विभाग और लोक स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के नए अधिकारी शामिल नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे बोले सीएम वन और स्वस्थ विभाग का मिलाजुला कार्यक्रम आज वन और स्वास्थ्य विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे बोले सीएम दोनों विभाग के सभी 877 युवाओं को शुभकामनाएं दी आप सभी देश की सुरक्षा में काम करेंगे जिन्होंने शासन की सेवा के साथ देश सेवा का काम किया उन्हें बधाई सपने वो होते हैं जो नींद नही आने देते हैं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने सभी को बधाई देता हूं आप सब अपने काम से मिसाल पेश करेंगे ऐसी आशा करता हूँ हेल्थ डिपार्टमेंट तेजगति से काम कर रहा हैं देश मे सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज प्रदेश मे विभाग कर रहा हैं वन् विभाग के लोग भी अपनी वन सम्पदा को सम्हाल कर रख रहे हैं परस्पर दोनों विभाग का काम अलग है आपके काम की मिसाल क्या बनेगी वो बड़ी बात जितनी तेज गति से मेडिकल कॉलेज खुल रहे है उतने पूरे देश में नहीं खुल रही पीपीपी मॉडल पर काम विदेह में होता था लेकिन अभी हमारे यहां भी होने लगा वन और संपदा को संभालने का काम आप लोगों में किया जो मजा जंगल की दुनिया में है वो कही नहीं है संवेदनाओं की पराकाष्ठा है आज हमारे जंगल में चीते दौड़ लगा रहे है मां नर्मदा की गोद में मगरमच्छ छोड़े गए है राजा के समय में जंगल में शेर देखना डर का माहौल था आखिरी बार भी हमारे यहां मारा गया था लेकिन चीता हमारे प्रदाय में फल फूल रहा है हमारे प्रदेश मे चीता चौकड़ी भर रहा हैं मध्यप्रदेश मे मगरमचछ भी नर्मदा मे गोते लगा रहा हैं हम चीता स्टेट भी बन रहे हैं घड़ियाल भी प्रदेश मे बढ़ रहें है कोविड के समय मे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एंबिएंस.. डॉ मोहन यादव... मध्य प्रदेश... मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान वन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 877 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए 543 पद बन विभाग 334 स्वास्थ विभाग 55 बहने शामिल है 12 हजार 470 की भर्ती की है प्रदेश में हर विभाग में भर्ती करते हुए 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की 1 लाख से अधिक पद हम भर रहे हैं यह उनका जवाब है जो कहते हैं रोजगार कितने लोगों को दिया मैं कांग्रेसी मित्रों को कहता हूं कि जिनको हमने आज नियुक्ति पत्र दिए उनसे आंख से आंख मिलाते और सहभागिता निभाते हैं उद्योग और रोजगार वर्ष है अलग-अलग सेक्टर में सभी प्रकार की रोजगार की श्रृंखला खड़ी की 6 लाख करोड़ के अधिक से भूमि पूजन और लोकार्पण किया है इसी महीने कोशिश कर रहा है एक लाख करोड़ से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो हमारे प्रधानमंत्री आए इसके लिए प्रयास किया जा रहा समृद्धि मध्य प्रदेश बने निरंतर विकास उद्योग की बात करेंगे भावांतर योजना का रेट हुआ डिक्लेअर सीएम ने दी जानकारी भावांतर सोयाबीन योजना के लिए आज मॉडल रेट डिक्लेअर हुआ मॉडल रेट के आधार पर किसानों की बेहतरीन के लिए 4 हजार से अधिक रुपया रेट आया है हम हमारे किसानों को ₹1300 क्विंटल से अधिक का कमिटमेंट करें किया है 13 तारीख के दिन भव्य कार्यक्रम में देंगे ₹1300 प्रति कुंटल का लाभ हमारे एसपी पर देने का कमिटमेंट है जिन्होंने प्रश्न उठाने भावांतर योजना पर जो उनको जवाब है हमारी सरकार धन की कोई कमी नहीं आने देगी बाइट.. डॉ.मोहन यादव... मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश..
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 07, 2025 11:12:36
Pali, Rajasthan:डी एन टी व राष्ट्रीय पशुपालक समाज का महापड़ाव जिले के बालराई नेशनल हाईवे 162 के पास राष्ट्रीय पशुपालक संघ व डीएनटी संघर्ष समिति की ओर से बालराई में महा -पड़ाव व बहिष्कार आंदोलन जारी है जिसमें हजारों की संख्या में डीएनटी समाज के लोग व जनप्रतिनि मौजूद। वही विभिन्न मांगों को लेकर नेशनल हाईवे के पास महापड़ाव जारी जिसमें प्रदेश भर से जुटे विमुक्त,घुमन्तू एवं अर्द्ध घुमन्तू समाज के जनप्रतिनि व गणमान्य लोग कर रहें संबोधित वही प्रशासन ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वही डीएनटी समाज का अल्टीमेटम दिया कि आज अगर प्रशासन हमारे साथ वार्ता नही करती तो ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर होगा महापड़ाव।
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 07, 2025 11:12:02
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर। भारतीय हॉकी के आज 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजनांदगांव के अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम मैदान में बालक बालिका सदभावना हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इसके साथ पूरे भारत के लगभग 650 जिलों में एक साथ मैच खेले कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। पूरा देश आज हॉकी खेल का शताब्दी वर्ष मना रहा है। उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर 1925 को देश में पहली हॉकी प्रशासनिक संस्था का गठन हुआ था। इसके बाद 1928 में एम्स्टर्डम ओलंपिक में भारतीय टीम ने नीदरलैंड को हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अंसारी और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने बताया कि भारत में हॉकी खेल का गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि भारतीय हॉकी टीम ने अब तक कुल आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक अपने नाम किए जो किसी भी देश द्वारा हॉकी में जीते गए सबसे अधिक स्वर्ण पदक हैं। इसी तरह हॉकी के इस 100 साल में राजनांदगांव का काफी योगदान रहा है यहां के हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन एयरमैन बेस्टियन सन 1960 में ओलंपियाड में भारत का प्रतिनिधित्व किया था इसी तरह 2016 के रियो ओलंपिक में राजनांदगांव की रेणुका यादव ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए छग की पहली महिला ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी बनी है। बाइट -- फिरोज अंसारी अध्यक्ष छग हॉकी संघ बाइट -- मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी। WT भारत अब तक ओलंपिक खेलों में कुल 8 स्वर्ण, 1 रजत और 4 कांस्य पदक जीत चुका है। इसके अलावा, भारत ने 1975 में विश्व कप भी जीता है राजनांदगांव के अन्तर्राष्ट्रीय स्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में आज बालिका वर्ग में खेलो इंडिया खेलो और साI हॉस्टल के मध्य मैच खेला गया इसी तरह बालक वर्ग में खेलो इंडिया खेलो और जिला हॉकी संघ टीम के मध्य सदभावना मैच खेला गया। इस दौरान विजेता टीम और उपविजेता टीम को आकर्षक कप प्रदान किया गया। गौरतलब है कि राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी भी कहा जाता है किशोर शिल्लेदार
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 07, 2025 11:10:26
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - छत्तीसगढ़ क्रांति सेना प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधु समाज के आराध्य पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जिले का सिंधी समाज आज सड़कों पर उतरा । समाज के लोगों ने शहर की सड़कों पर अमित बघेल के खिलाफ नारेबाजी की ओर अभद्र टिप्पणी करने पर कड़ी सजा की मांग की वंही जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। समाज का कहना है कि बघेल ने सिंधियों को पाकिस्तानी कहकर न केवल हमारे समाज को अपमानित किया है बल्कि हम सनातनियों पर प्रहार किया है । हम भारतीय है । हम चाहेंगे कि बघेल पर रासुका जैसी कार्यवाही की जाय । समाजसेवी ओर सिंधी समाज के नेता रोचिराम का कहना है कि सिंधी समाज आने दम पर खड़ा हुआ समाज है जो सनातनी है भारतीय है ।
0
comment0
Report
PREM NIRMALKARPREM NIRMALKAR
Nov 07, 2025 11:10:24
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 07, 2025 11:10:00
Delhi, Delhi:यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली गौतमपुरी गली नंबर 10 में दुकान पर अचानक लगी आग. वार्ड 226 गौतमपुरी दस नम्बर गली माँन रोड़ कबाड़ी मार्किट/डायपर मार्किट में लगी भीषण आग. दमकल की करीब चार गाड़ियां मौके पर पहुंची है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. बताया जा रहा है गौतमपुरी का यह इलाका गली नंबर 10 में अवैध रूप से कई कबाड़ दुकानें यहां पर चलाई जा रही हैं जिससे कि इस तरीके की घटनाएं अक्सर सामने आतीं रहतीं हैं. लोगों ने बताया कि यह दुकान आज बंद थी अगर यह दुकान खुली होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं लोगों में दमकल विभाग पर आरोप लगाया है कि वह लोग फोन करने के बाद भी काफी देरी से पहुंचे. बाइट -- स्थानीय निवासी. बाइट -- दमकल अधिकारी.
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 07, 2025 11:09:46
Pendra, Chhattisgarh:मरवाही वन मंडल में ग्रीन क्रेडिट और क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण योजना में एक नया घोटाला सामने आया है. मरवाही वन मंडल के लगभग 500 हेक्टेयर वृक्षारोपण क्षेत्र की बाड़बंदी के लिए गेलोनायड आयरन की जगह निम्न दर्जे की, निर्धारित मोटाई से लगभग आधी मोटाई की चैन लिंक फेंसिंग जाली की सप्लाई की गई. चैन लिंक जाली रोपण क्षेत्रों में लगने के 1 महीने बाद ही जंग लग गया. इस मामले पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं और उच्च अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोल नहीं रहे हैं. प्रधानमंत्री की ग्रीन क्रेडिट वृक्षारोपण योजना एवं कैंपा मद की क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण योजना आने के साथ मरवाही वन मंडल में षडयंत्रपूर्वक भ्रष्टाचार की शुरुआत कर दी गई. योजना आते ही वृक्षारोपण क्षेत्र की सफाई एवं गड्ढे खुदाई नियम विरुद्ध जेसीबी मशीनों से कराई गईं, उनका बिल मजदूरों के नाम पर लगाया गया. साथ ही वृक्षारोपण में पौधों की जगह बीजरोपण किया गया और अब जब वृक्षारोपण क्षेत्र को संरक्षित करने की बात आई तो वन मंडल के शीर्ष अधिकारियों ने घटिया एवं निम्न दर्जे की चैन लिंक जाली की खरीदी की. नियमानुसार 8 गेज की गेलोनाइज्ड आयरन से बनी मजबूत जंगरोधी चैन लिंक जाली का उपयोग करना था, जिसके लिए तीन अलग-अलग फर्मों से लगभग 3952 क्विंटल चैन लिंक जाली का आर्डर किया गया. तीनों ही सप्लायरों ने न तो गेलोनाइज्ड आयरन और न ही निर्धारित 8 गेज मोटी न ही निर्धारित ऊंचाई की चैन लिंक जाली भेजी, बल्कि साधारण लोहे की पतली एवं कम ऊंची जाली की सप्लाई दे दी. जाली पहुंचने के बाद परीक्षण किया जाता है, तब ही वन परिक्षेत्र में उसे लगाया जाता है. पर सप्लायरों और ठेकेदारों के साथ अधिकारियों की साठ गांठ ऐसी कि सप्लायर की सारी निम्न दर्जे की चैन लिंक जालियां वन परिक्षेत्रों के रोपण क्षेत्रों में लगा दी गईं. जाली लगने के 1 महीने के भीतर ही उसमें जंग लगना शुरू हो गया, जबकि इन जालियों को ग्रीन क्रेडिट योजना में लगभग 10 वर्ष और कैंपा क्षेत्रों में कम से कम 5 वर्ष तक सुरक्षा प्रदान करना है.  बाइट पंचम वासुदेव वन चौकीदार. मरवाही वन मंडल के 4 परिक्षेत्रों के लगभग 500 हेक्टेयर में सप्लायरों ने चैन लिंक जाली की सप्लाई दी; जाली लगाने का काम महीनों चला. क्या यह संभव है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत और साठ गांठ के निम्न और घटिया दर्जे की चैन लिंक जाली लगते रहे और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इसकी जांच न करें? यदि ऐसा है तो अधिकारी निश्चित ही गैरजिम्मेदार हैं. कार्यवाही तब तक मानी जाएगी जब तक लगाई गई घटिया जाली निकाल कर निर्धारित मापदंड की जाली वापस लगाई जाएगी और घाटिया सप्लाई लेने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही भी की जाएगी.  ईश्वरी खूंटे वन परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा. मरवाही वन मंडल के 4 परिक्षेत्रों के लगभग 500 हेक्टेयर में सप्लायरों ने चैन लिंक जाली की सप्लाई दी. जाली लगाने का काम महीनों चला. प्रश्न उठता है कि क्या यह संभव है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के घटिया जाली लगती रहे और जांच ना हो? अगर ऐसा है तो अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 07, 2025 11:09:05
Chittorgarh, Rajasthan:स Sukma जिले के मिलपल्ली गांव (थाना जगारगुंडा, तहसील कोटा) में 3 नवम्बर 2025 की शाम नक्सलियों द्वारा एक चर्च और घरों को आग लगाने का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाए हैं.. अरुण पन्ना लाल के साथ सुकमा के स्थानीय लोग भी पीसी में शाम हुए.. उन्होंने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि नक्सली मुचाकी देवा, झिथरु और संदीप के नेतृत्व में करीब 200 की भीड़ ने हिंसा और आगजनी की.. साथ ही कहा गांव के कुछ लोग चर्च नही जाने की धमकी दे रहे थे. ग्राम पंचायत भी बुलाई गई थी जबकि गांव वालों का कहना है कि वे वर्षों से शांतिपूर्वक रह रहे हैं और किसी का धर्म परिवर्तन नहीं किया. पीड़ितों ने बताया कि नक्सलियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई तो उन्हें मार दिया जाएगा. इस घटना के बाद पीड़ित जंगल में शरण लेने को मजबूर हैं. छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने घटना की निंदा کرتے हुए कहा कि सरकार, नक्सली और पुलिस सभी धर्म छोड़ने के मुद्दे पर एक ही भाषा बोल रहे हैं. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Nov 07, 2025 11:08:40
Gulmarg, :District Admin Barmulla Commemorates 150 Years of ‘Vande Mataram’ with Patriotic Fervour at GDC Boys' Baramulla Baramulla, Nov 7: The District Administration Baramulla today joined the nationwide commemoration of 150 years of the iconic patriotic song ‘Vande Mataram’ by organising a vibrant and emotionally charged event at the auditorium of Government Degree College (GDC) Boys', Baramulla. The celebration was aimed at paying tribute to one of India’s most powerful symbols of national identity, unity, and pride. The event was graced by Deputy Commissioner Baramulla, Minga Sherpa, and witnessed enthusiastic participation from officers of the district administration, college faculty, officials, students from various educational institutions, and citizens from different walks of life. In his address, the DC Baramulla highlighted the historical and cultural importance of the song, recalling how Vande Mataram became a rallying cry for India’s freedom struggle and continues to inspire generations. Minga Sherpa further urged the youth to carry forward the values of unity, sacrifice, and patriotism that form the bedrock of India’s national ethos. As part of the celebrations, students from GDC Baramulla along with the Baramulla Police Band, presented captivating cultural performances depicting the spirit of national integration and patriotism. Adding an engaging element to the celebration, an open quiz competition based on patriotic themes was organised where students from multiple institutions participated actively, demonstrating their knowledge of India’s rich cultural heritage and historical milestones.
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 07, 2025 11:08:26
Barmer, Rajasthan:राजस्थान ATS की ओर से पकड़े गए पांच संदिग्धों में से तीन संदिग्ध बाड़मेर जिले के बॉर्डर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें से दो सगे भाई हैं। सूत्रों के अनुसार एक भाई सांचौर के मदरसे में पढ़ता है, जबकि दूसरा जोधपुर के पीपाड़ स्थित मदरसे में शिक्षा ले रहा था। ATS ने 31 अक्टूबर को आतंकी संगठन से संभावित जुड़ाव के संदेह में इन सभी को डिटेन किया था। अब सांचौर से पकड़े गए मौलवी के खिलाफ आतंकी संगठन से संबंध होने का मामला दर्ज कर औपचारिक गिरफ्तारी की गई है। इधर रामसर थाने में इन युवकों के खिलाफ अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं है। घटनाक्रम के बाद उनके परिवार के सदस्य गांव से गायब बताए जा रहे हैं और घरों पर ताले लगे हुए हैं।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Nov 07, 2025 11:08:12
Delhi, Delhi:यमुना पार के उत्तर पूर्वी दिल्ली गौतमपुरी गली नंबर 10 में दुकान पर अचानक लगी आग. वार्ड 226 गौतमपुरी दस नम्बर गली मैन रोड कबाड़ी मार्किट/ डायपर मार्किट में लगी भीषण आग. दमकल की करीब चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया कि आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. बताया जा रहा है गौतमपुरी का यह इलाका गली नंबर 10 में अवैध रूप से कई कबाड़ दुकानें यहां पर चलाई जा रही हैं जिससे कि इस तरीके की घटनाएं अक्सर सामने आतीं रहतीं हैं. लोगों ने बताया कि यह दुकान आज बंद थी अगर यह दुकान खुली होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं लोगों में दमकल विभाग पर आरोप लगाया है कि वह लोग फोन करने के बाद भी काफी देरी से पहुंचे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top