Back
अलवर के काल भैरव मंदिर में बाबा के चमत्कार: सच या ढकोसला?
OBOrin Basu
Dec 10, 2025 11:03:57
Noida, Uttar Pradesh
अलवर के ‘ओम बाबा’ का दावा या ढकोसला? काल भैरव मंदिर के दरबार में चमत्कारों का सच…! अलवर के मीणा पुरा स्थित श्री काल भैरव मंदिर में एक ऐसा दरबार लगता है, जिसके चमत्कारों की चर्चा दूर–दूर तक होती है। दावा किया जाता है कि यहां ओम नाम के बाबा पर पितृ, सैयद और भैरव का प्रभाव उतरता है… और उनके दरबार में भूत–प्रेत से लेकर गंभीर बीमारियों तक का इलाज किया जाता है। लेकिन क्या यह सच है… या फिर धर्म के नाम पर चलता एक और पाखंड…? जी मीडिया की टीम पहुंची मीणा पुरा के इसी यतीश्वराय धाम में, जहां हमने देखा… बाबा का दावा, भक्तों की भीड़, और चमत्कार के नाम पर होने वाला वह तमाशा… जिसकी सच्चाई आज हम आपके सामने लेकर आए हैं। अलवर। अलवर के मीणा पुरा स्थित श्री काल भैरव मंदिर में हर माह के पहले रविवार को एक अलग ही दृश्य नजर आता है। यहां ओम नाम का बाबा, जिसे भक्त ‘भैरु जी’ और ‘सैयद बाबा’ का अवतार बताते हैं, अपना दरबार लगाता है। कहा जाता है कि यहां ‘ऊपर की हवा’, भूत–प्रेत और गंभीर बीमारियाँ का इलाज होता है। इन्हीं दावों की पड़ताल करने के लिए जी मीडिया की टीम पहुंची बाबा के इस तथाकथित चमत्कारी दरबार में। मंदिर के पास ग्राउंड से जैसे ही हमारी टीम मंदिर पहुंची, भक्तों की लंबी कतारें, मालपुआ बनाने की तैयारी और माहौल में एक अजीब-सा भय बना हुआ था। कुछ ही देर में गाड़ियों के काफिले के साथ बाबा का भव्य प्रवेश हुआ। मंदिर में माथा टेककर बाबा कुछ समय के लिए भीतर जाते हैं और फिर सफेद कपड़ों में बाहर निकलते हैं। उनके आस–पास सेवक, गार्ड और समर्थकों का घेरा… और पृष्ठभूमि में ढोल–मजीरे की आवाजें माहौल को रहस्यमय बनाने की कोशिश कर रही थीं। भक्त थाल लेकर बैठे थे, और हर कोई बाबा के ‘रूप परिवर्तन’ का इंतजार कर रहा था। कुछ ही देर में बाबा अचानक रूप बदलने लगते हैं—पहले पितृ देव, फिर सैयद और बाद में भैरव के आने का दावा। बाबा का व्यवहार भी हर रूप के साथ बदलता जाता है—कभी हुक्का, कभी सिगरेट… कभी एक टांग पर नाच… और कभी अजीब हरकतें करते हुए। इस दौरान कई पीड़ित कथित ‘ऊपरी हवा’ के असर में रोते–बिलखते दिखाई दिए। बाबा उनके ऊपर हाथ फेरते, उनसे बातें करते और माहौल को और डरावना बनाने की कोशिश होती रही। बाबा से खास बातचीत( वन टू वन)हमारे संवाददाता जुगल गांधी ने बाबा से सीधे बात की। ओम प्रकाश मीणा—यही है बाबा का वास्तविक नाम। पिता दीपचंद मीणा, गांव के ही निवासी। बचपन में खेल-कूद में आगे रहने वाला ओम, पास ही डूंगरी स्थित सैयद पर अक्सर जाता था। बाद में नेपाल, मध्यप्रदेश और पुष्कर में ‘तपस्या’ का दावा करता है। करीब दस साल पहले उसने इसी मंदिर में अपनी ‘धूनी’ जमा ली और तब से यहां चमत्कारों के दावा किया जा रहा है। बाबा का कहना है—“जब पितृ, सैयद या श्मशानी भैरव आते हैं, मैं वही करता हूं जो वो करवाते हैं।” भक्तों की प्रतिक्रियाएँ कई भक्तों ने बाबा पर अटूट विश्वास जताया। कोई बीमारी से परेशान, कोई निजी समस्या लेकर आया था। बाइट: श्रद्धालु लेकिन दौसा से आए एक व्यक्ति ने इसे ढकोसला बताते हुए स्पष्ट कहा—“पहली बार आए थे, लेकिन न हमारी सुनवाई हुई न कोई समाधान। अब कहा गया कि अर्जी लगानी है तो रातभर रुकना होगा।” बाइट: नाराज श्रद्धालु भैरव रूप और ‘चमत्कारों’ का खेल कुछ देर बाद बाबा काले कपड़ों में लौटे और दावा किया कि अब उनमें ‘श्मशानी भैरव’ आ चुके हैं। यहीं से शुरू हुआ असली तमाशा— बाबा कपड़े उतारकर अर्धनग्न हो गए, लोहे की भारी सांकल से खुद को पीटना शुरू कर दिया। कभी सिगरेट पीते, कभी अजीब इशारे करते, तो कभी भागते–कूदते। और हैरानी की बात—बीमार व्यक्तियों को भी लोहे की इसी सांकल से पीटते नजर आए… ‘इलाज’ के नाम पर! जब बाबा ने देखा कि जी मीडिया की टीम लगातार उन्हें देख रही है, तो उन्होंने नया दावा पेश कर दिया—“आज मीडिया वाले भाई जिनका नाम बोलेंगे, उनकी पर्ची हम खोल देंगे। 19 मिनट में पर्ची पर उनके मन की बात खुद लिखकर आ जाएगी।” हमारी टीम के कैमरामैन अक्षत को अंदर भेजा गया। लेकिन यहां बाबा का ‘चमत्कार’ फेल हो गया। बाबा ने पूछी गई बातों को ही पर्ची में लिखवाने की कोशिश की—लेकिन कैमरे के सामने सच्चाई खुलने लगी। जब पोल खुलने लगी, तो बाबा की टीम ने दबाव बनाने और माहौल को मोड़ने की कोशिश भी की। लास्ट के सवाल जवाब कैमरे के सामने रिकॉर्ड हुए कुल मिलाकर ओम बाबा के चमत्कारों पर बड़ा सवाल खड़ा है। भक्ति, डर और अंधविश्वास के सहारे चल रहे इस पूरे खेल में दावा बहुत बड़ा है—लेकिन प्रमाण अब तक कमजोर ही नजर आए हैं। जी मीडिया की जांच में बाबा के ‘चमत्कारों’ की परतें खुलती नजर आई हैं… और सच्चाई अभी भी सवालों के घेरे में है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JSJitendra Soni
FollowDec 10, 2025 12:19:370
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 10, 2025 12:19:270
Report
JSJitendra Soni
FollowDec 10, 2025 12:19:150
Report
ASAkash Sharma
FollowDec 10, 2025 12:18:530
Report
AMAnkit Mittal
FollowDec 10, 2025 12:18:340
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowDec 10, 2025 12:18:260
Report
AKAjay Kashyap
FollowDec 10, 2025 12:18:140
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 10, 2025 12:16:380
Report
ADAbhijeet Dave
FollowDec 10, 2025 12:16:160
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 10, 2025 12:15:570
Report
AVArun Vaishnav
FollowDec 10, 2025 12:15:400
Report
PCPranay Chakraborty
FollowDec 10, 2025 12:15:230
Report
0
Report
0
Report
0
Report