Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के जिलों में मामलों की संख्या जारी
AKAshok Kumar1
Nov 20, 2025 01:30:12
Noida, Uttar Pradesh
Ambala 305 Ballabgarh 102 Bhiwani 124 Charkhi Dadri 235 New Industrial Town, Faridabad 296 Fatehabad 249 Gurugram 360 Hisar 196 Jind 265 Kaithal 182 Karnal 242 Kurukshetra 187 Manesar 312 Palwal 123 Panchkula 131 Panipat 178 Rohtak 300 Sonipat 313 Yamuna Nagar 252
171
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 20, 2025 02:33:13
Damoh, Madhya Pradesh:कसाई मंडी इलाके में पुलिस की गश्त से मचा हड़कंप, अपराधियों को रात भर तलाशती रही पुलिस. दमोह जिला गोकशी और गौ वंश की तश्करी को लेकर अक्सर देश की सुर्खियों में रहता है और आए दिन दमोह में गोकशी को लेकर तनाव बना रहता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर में गोकशी को रोकने की कोशिश कामयाब है लेकिन कई इलाकों में अभी भी गोकशी जैसी घटनाओं की संभावना के मद्देनजर पुलिस जरा भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है. बीती रात अचानक बड़ी तादात में पुलिस बल ने कसाई मंडी इलाके में दबिश दी और इस संवेदनशील इलाके की गली कूचों में पुलिस के गश्त कर अपराधियों को आगाह किया कि छोटा अपराध भी बड़ी सजा देगा. इस इलाके में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के घरों और निगरानी बदमाशों को भी तलाशा गया और उनके ठिकानों पर जांच भी की. दमोह का कसाई मंडी इलाका गोकशी का बड़ा अड्डा है और यहां से बड़े स्तर और देश भर में गौ वंश की तश्करी भी होती है और इस बात से चिन्तित पुलिस यहां दबिश देने का काम कर रही है. सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक रेगुलर गश्त के अलावा विशेष अभियान के रूप में ये दबिश दी गई है हालांकि पुलिस को यहां कुछ ऐसा नहीं मिला जो अपराध के लायक हो.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 20, 2025 02:32:56
Noida, Uttar Pradesh:चमोली जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए कोषागार चमोली ने एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है। इसके तहत एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करते ही विभाग से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगी। मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहाँ ने बताया कि इस क्यूआर कोड के माध्यम से विभागीय आय-व्यय प्रक्रियाओं, बिल भुगतान, पेंशन आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों और कार्यप्रणाली से जुड़ी विस्तृत जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। पेंशनभोगियों के लिए जीवित प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन, पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान और शिकायत निवारण की जानकारी भी इसी माध्यम से उपलब्ध होगी।
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 20, 2025 02:32:33
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता में क्षेत्र के लोगों को जल्दी ही 40 करोड़ की लागत से बनाए गए उप जिला चिकित्सालय की सौगात मिलने वाली हे इस भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका हे ऐसे में जल्दी ही कस्बे सहित आस पास क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया हो सकेगी बतादे कि राज्य सरकार द्वारा उप जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण कार्य के लिए 30 सितम्बर 2023 को 40 करोड़ 93 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी जिसके चलते उप जिला चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य करवाया गया हे जो लगभग पूरा हो चुका हे दूसरी ओर उप जिला चिकित्सालय के पास ही 2 करोड़ की लागत से ट्रॉमा सेंटर बनाया गया हे जिसका निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका हे जल्दी ही ट्रॉमा सेंटर सहित उप जिला चिकित्सालय की क्षेत्रवासियों को सौगात मिलने वाली हे l दूसरी ओर यहां उप जिला चित्सालय की घोषणा के बाद से ही उप जिला चिकित्सालय फिलहाल पुराने सामुदायिक भवन में ही संचालित हो रहा हे जहां जगह के अभाव के चलते न तो चिकित्सकों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिल पा रही हे और न ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हे वही नजदीक नेशनल हाइवे 27 होने के कारण घटना दुर्घटना में गंभीर घायलों को कोटा बारां रेफर करने पर मजबूर होना पड़ रहा हे यहां उप जिला चिकित्सालय के अनुसार 22 चिकित्सकों का लंबा चोड़ा स्टाफ तो लगा दिया गया लेकिन जगह के अभाव के चलते मरीजों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा हे lऐसे में उप जिला चिकित्सालय का नया भवन बनने से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी । दूसरी ओर अंता में उप जिला चिकित्सालय सहित ट्रॉमा सेंटर खोले जाने की क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी क्यों कि नेशनल हाइवे 27 कस्बे के नजदीक होने के कारण यहां आए दिन घटना दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हे ऐसे में गंभीर मरीजों को कोटा बारां रेफर करना पड़ता हे जिसके चलते कई मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हे ऐसे में अब ट्रॉमा सेंटर सहित उप जिला चिकित्सालय का नया भवन बनने से मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा l विजुअल _उप जिला अस्पताल का निर्माणाधीन नया भवन
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 20, 2025 02:31:42
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर पુલिया क्षतिग्रस्त, झाड़ियों से अटी डामर सड़के, हरपल हादसे का अंदेशा डूंगरपुर जिले में लोक निर्माण विभाग खंड आसपुर क्षेत्र के गांवो में बदहाल सड़कों, झाड़ियों से अटी होने से हरपल हादसे का अंदेशा बना हुआ है। मोवाई बस स्टेंड के पास सोम कमला आंबा नहर के ऊपर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से हरपल हादसे का अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुलिया पुराना होने से जर्जर हो गया है एक छोर का भाग गिर जाने पर लोगो द्वारा ही सूचना संकेतक के तौर पर झाड़ियाँ डाल रखी है। वही क्षेत्र के वसुंधर, लापिया, गड़ा कुम्हारिया, गड़ा सिहालिया, जसपुर, चुंडियावाडा, कांठडी मार्ग को जोड़ने वाली डामर सड़क के दोनों छोर पर कांटेदार झाड़ियां उग जाने से सड़के सिकुड़ गई है। जिससे वाहन आमने सामने निकालने में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 20, 2025 02:31:25
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 20, 2025 02:30:47
Dehradun, Uttarakhand:फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय खेल मंत्री माननीय श्री मंसुख मंडाविया से भेंट कर गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में खेलों के व्यापक प्रोत्साहन एवं खेल अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा की गई। सांसद अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा के हाई-एल्टीट्यूड क्षेत्रों में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ की स्थापना का विशेष आग्रह किया था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, एक बार फिर से खेल मंत्री से अनुरोध किया कि इस महत्वपूर्ण सेंटर की स्थापना शीघ्र सुनिश्चित की जाए, ताकि गढ़वाल के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधुनिक सुविधाएँ एवं बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध हो सके。 खेल मंत्री ने सांसद बलूनी को आश्वस्त किया कि खेल मंत्रालय जल्द ही विशेषज्ञों की एक टीम को पौड़ी और चमोली जिलों में स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजेगा। टीम की अनुशंसाओं के आधार पर भारत सरकार सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई करेगी。 सांसद बलूनी का कहना है कि यह पहल हमारे युवाओं की खेल प्रतिभा को नई दिशा देगी, उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित करेगी तथा गढ़वाल को देश के प्रमुख खेल केंद्रों में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगी。
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 20, 2025 02:30:31
Latehar, Jharkhand:एलातेहार नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवई है जहाँ पुलिस ने बरियातू थाना क्षेत्र के शिबला पंचायत के बारीखाड़ में 5 एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल को किया नष्ट किया है । वही पुलिस ने 2 एकड़ में लगे गांजा की फसल को ट्रेक्टर के माध्यम से नष्ट किया है । नशे की खेती की रोकथाम को लेकर व्यापक रूप से प्रचार - प्रसार किया जा रहा इसको लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ स्कूलों और कॉलेजों में अफीम की खेती रोकथाम के लिए लोगो के बीच जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है । ज्ञात हो लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी बरियातू थाना क्षेत्र जंगली इलाके में अफीम के तस्कर बृहद पैमाने पर अफीम की खेती कर रहे है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई पुलिस टीम के नेतृत बरियातू थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ लगे अफीम की फसल को ट्रेक्टर के माध्यम से नष्ट किया है । पुलिस ने अफीम के नशे के सौदागरों को चिन्हित कर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है पुलिस के इस करवाई से अफीम के खेती करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है । वही लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर बड़े पैमाने पर अफीम की खेती कर रहे है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर अफीम की फसल को मष्ट किया गया है पिछले बार भी पुलिस ने अफीम के खेती को नष्ट करते हुवे अफीम के तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 20, 2025 02:15:19
Aligarh, Uttar Pradesh:मामूली कहासुनी में दो पक्ष आये आमने सामने दिन दहाड़े हाथो में तमंचा लेकर पथराब करते हुए आये नजर दबंगो ने एक पक्ष पर किया जमकर पथराव लहराये अवैध तमंचा अवैध तमंचा लहराते हुए पथराव करने की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल घटना में दोनो तरफ से कई लोग बताये जा रहा है गंभीर रूप से घायल सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले के शांत कराते हुए घायल व्यक्तियों को इलाज के दीनदयाल में कराया भर्ती हाथो में अवैध हथियार लेकर पथराते हुए व्यक्ति सपा के पूर्व विधायक के करीबी बताये जा रहै है पुलिस ने दोनों पक्षों के ऊपर किया मुकदमा दर्ज पूरा मामला थाना महुआखेड़ा इलाके के देवी नगला का बताया जा रहा है
144
comment0
Report
Advertisement
Back to top