Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के तुर्कमन गेट पर अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी हिंसा, पुलिस पथराव
ABAmit Bhardwaj1
Jan 07, 2026 23:30:37
Noida, Uttar Pradesh
The encroachment removal drive that began on Wednesday in the Turkman Gate area near the capital's Ramlila Maidan continued until Thursday morning, and debris removal was still underway early Wednesday morning. Massive violence erupted during the anti-encroachment drive. The Municipal Corporation of Delhi (MCD) was removing encroachments from government land near the Syed Faiz-e-Ilahi Mosque, following the High Court's directive. Around 12:40 a.m., a violent mob of 30-35 people broke through barricades, pelted stones, and obstructed police duty. Police fired tear gas shells in self-defense and used mild force to control the situation. A heavy police presence is currently deployed in the area.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Jan 09, 2026 00:48:33
Hajipur, Bihar:खबर वैशाली जिले के महनार से है जहां दबंगों ने जनता दल यूनाइटेड के नेता रामानंद सिंह को प्रखंड कार्यालय परिषद में दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि रामानंद सिंह प्रखंड कार्यालय परिषद में प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायती राज अधिकारियों के साथ विकास को लेकर बैठक कर रहे थे. तभी महनार प्रखंड के प्रमुख पति और देवर वहां पहुंचते हैं और रामानंद सिंह के साथ गाली गलौज शुरू कर देते. जिसके बाद रामानंद सिंह के द्वारा गाली देने को मना करते हैं उसके बाद क्या था लाठी डंडे से उनकी दौड़ा दौड़ा पिटाई शुरू कर दी. रामानंद सिंह अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे तभी महनार प्रखंड परिसर में आफरा तफरी माहौल हो गया. वहां खड़े लोगों ने बीच बचाव किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जनता दल यूनाइटेड के नेता की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब क्षेत्र में लोग भयभीत नजर आ रहे हैं. लोगों का मानना है की महनार में अब जब सरकार में शामिल लोग ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित होंगे. जो व्यक्ति जनता दल यूनाइटेड के नेता की पिटाई कर रहे हैं उन पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. वही रामानंद सिंह महनार थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
0
comment0
Report
SKSudarshan Khillare
Jan 09, 2026 00:48:20
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Jan 09, 2026 00:47:56
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी योजना ग्रामीण रोजगार और समग्र विकास की नई गारंटी है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिनों के रोजगार की गारंटी दी जा रही है, जिससे गांवों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पलायन रुकेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं, बल्कि गांवों के सर्वांगीण विकास का संकल्प है और वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में अहम कदम है। योजना का आधिकारिक नाम “विकसित भारत गारंटी फ़ॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)” है। डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं, मजदूरों और किसानों को नए अवसर मिलेंगे तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर गांव और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी。
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Jan 09, 2026 00:47:41
Araria, Bihar:नरपतगंज थाना पुलिस ने 12 चक्का वाले ट्रक में तहखाना बनाकर असम से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ले जा रहे 181 कार्टून अंग्रेजी विदेशी शराब को बरामद किया। नरपतगंज पुलिस ने मद्य निषेध इकाई पटना से मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और कुल 1574.78 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मामले में पुलिस ट्रक चालक और खलासी को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अंजनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मद्य निषेध इकाई की पटना की टीम ने सूचना दी थी कि 12 चक्का वाले ट्रक से कुछ शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर असम से अररिया होते हुए गुजर रहा है। सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में नरपतगंज थाना के सामने बैरियर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की गई। वाहनों के जांच के क्रम में 12 चक्का वाले ट्रक के केबिन के पीछे भाग में बॉक्स बनाकर छिपाकर रखे गए 181 कार्टून अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद किया गया। कुल 1574.78 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने ट्रक के चालक मनोवर हुसैन और खलासी अमित कुमार उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पुलिस को शराब तस्करी के संगठित गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी।
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Jan 09, 2026 00:47:29
Araria, Bihar:डिवाइस,लैपटॉप,टैब,राउटर,चार बाइक और दो कार बरामद सरकारी दस्तावेजों से अंगूठा का निशान निकालकर रबड़ का अंगूठा बनाकर फिंगर प्रिंट के माध्यम से आधार कार्ड से बिना ओटीपी के अवैध तरीके से साइबर ठगी करने वाले पांच साइबर ठगों को जिले के साइबर थाना पुलिस और महलगांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल,एक लैपटॉप,दो टैब,दो फिंगर स्कैनिंग डिवाइस,एक जियो राउटर,चार मोटरसाइकिल और दो कार बरामद किया है।जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने दी। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि साइबर थाना में गुप्त सूचना प्रात हुई कि महलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम किसनपुर वार्ड नं. 06 में विनोद मंडल के घर पर कुछ साइबर ठग इकट्ठा होकर आम जनता के बैंक खातों से साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना रजिया सुल्ताना के नेतृत्व में महलगांव थाना के साथ मिलकर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। साइबर थाना और महलगांव थाना की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनोद मंडल के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर के पिछले कमरे में 6 व्यक्तियों को लैपटॉप, मोबाइल और फिंगर स्कैनिंग डिवाइस के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया। पुलिस को देखते ही सभी ने भागने का प्रयास किया, जिसमें से पांच संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।
0
comment0
Report
NJNeeraj Jain
Jan 09, 2026 00:47:10
Ashoknagar, Madhya Pradesh:अशोकनगर पुलिस की तत्परता और मानवीय पहल से महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में बंधक बनाए गए 36 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके घर पहुंचाया गया। ये सभी श्रमिक अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं, जिन्हें गन्ना कटाई के नाम पर महाराष्ट्र ले जाकर बंधक बना लिया गया था। मुंगावली और बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मजदूरों को ₹500 प्रतिदिन मजदूरी का लालच देकर महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के वाशी थाना अंतर्गत ग्राम गिरोली ले जाया गया। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें ले जाने वाले मीडिएटर रिजवान ने पहले ही उनकी मजदूरी की राशि अपने पास रख ली थी। वहां खेत मालिक द्वारा मजदूरों से जबरन काम कराया जा रहा था, न तो मजदूरी दी जा रही थी और न ही उन्हें वापस लौटने दिया जा रहा था। श्रमिक हरिसिंह आदिवासी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने ₹500 प्रतिदिन मजदूरी और अलग से भोजन व्यवस्था का आश्वासन दिया था, इसी भरोसे 36 मजदूर महाराष्ट्र गए थे। वहां पहुंचने के बाद उन्हें बंधक बना लिया गया। किसी तरह परिजनों से संपर्क होने पर मजदूरों की व्यथा सामने आई, जिसके बाद परिजनों ने अशोकनगर पुलिस से गुहार लगाई। मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। मुंगावली एसडीओपी सनम बी. खान के अनुसार, पहले स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क किया गया, लेकिन अपेक्षित सहयोग न मिलने पर थाना प्रभारी बहादुरपुर और मुंगावली को विशेष टीम भेजने के निर्देश दिए गए। इसके तहत मुंगावली टीम सोमवार को महाराष्ट्र रवाना हुई। पुलिस टीम ने धाराशिव जिले के वाशी थाना पुलिस के सहयोग से लगभग 35 किलोमीटर दूर ग्राम गिरोली पहुंचकर खेत मालिक से पूछताछ की, समझाइश और सख्ती के बाद सभी मजदूरों को मुक्त कराया। गांव अत्यंत अंदरूनी क्षेत्र में होने और आवागमन के साधन न होने के कारण पुलिस ने अपने स्तर पर व्यवस्था कर मजदूरों को थाने तक पहुंचाया। इसके बाद पुलिस अपने खर्च पर बस से सभी श्रमिकों को जालना रेलवे स्टेशन तक लाई। बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जालना से बीना जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस में सभी 36 मजदूरों को बैठाया गया। आज सुबह सभी श्रमिकों को बहादुरपुर थाना लाकर सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं एसडीओपी सनम बी. खान ने बताया कि मजदूरों की बकाया मजदूरी को लेकर जांच जारी है तथा मीडिएटर रिजवान की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Jan 09, 2026 00:46:27
Ludhiana, Punjab:श्री अमृतसर साहिब में 328 पवित्र स्वरूप गुम होने के मामले में गिरफ्तार किए गए सतिंदर सिंह kohli को SIT के साथ लुधियाणा स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर पहुंची पुलिस का ATSAssociation ने किया विरोध। इसके बाद सरकार खिलाफ नाराबाजी पर जारी रही, पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लैपटॉप और भारी मात्रा में फाइलों की जब्ती की। अमृतसर में 328 पवित्र स्वरूप गायब होने की घटना में SGPC के पूर्व आंतरिक ऑडिटर सतिंदर सिंह को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। SIT लगातार कार्रवाई कर रहा है और SIT के जरिए सतिंदर को लुधियाना के ASSOCIATE दफ्तर ले जाया गया, जहां पुलिस टीम ने देरी से जांच की। चार्टर्ड अकाउंटेंट असोसिएशन जब पहुँचा तो उनके बीच बातचीत में कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया गया। कुछ देर बाद रोष के बीच चार्टर्ड अकाउंटेंटों ने दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के दौरान पुलिस अपनी कार्रवाई करती रही। कुछ घंटों बाद असोसिएट के दफ्तर से लैपटॉप और कागज़ात लेकर कुछ लोग जाने लगे, तो आग बबीं से कुछ लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि वे कानून के अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं। इस मौके पर Amritsar की पुलिस और SIT के गिरफ्तार सतिंदर kohli भी मौजूद थे। इसके बाद मौके पर पहुंचे राजनीतिक नेताओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच बहस भी चली, जिसमें किसी भी तरह के दबाव के आरोप नहीं थे। Byte एजेंसी के अनुरोध पर संवाददाता ने घटनाक्रम का कवरेज किया।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Jan 09, 2026 00:46:18
Ludhiana, Punjab:श्री अमृतसर साहिब में 328 पवित्र स्वरूप गायब होने के मामले में गिरफ्तार किए गए SGPC के पूर्व आंतरिक ऑडिटर सतिंदर सिंह कोहली को गुरुवार को अमृतसर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। SIT लगातार जांच कर रही है और सतिंदर सिंह कोहली को लाई गई रिपोर्ट के अनुसार अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां उन्होंने पुलिस की कार्रवाई में शामिल होने की बात कही। बैठक के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के कार्यालय के बाहर भारी आक्रोश देखा गया और कुछ घंटों तक हंगामा भी चला। आरोपित के साथ अमृतसर पुलिस और BES सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Jan 09, 2026 00:46:08
0
comment0
Report
SMSarfaraj Musa
Jan 09, 2026 00:45:54
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:स्लग - एमआयएम युतीमुळे भाजपाचा खरा आणि दुटप्पी चेहरा समोर आला - आमदार विश्वजीत कदम. अँकर - एमआयएम युतीमुळे भाजपाचा खरा आणि दुटप्पी चेहरा समोर आल्याची टीका काँग्रेस आमदार विश्वजीत कदम यांनी भाजपावर केली आहे. तसेच मुख्यमंत्र्यांच्या अकोला येथील भाजपचे आमदार नेते ऐकत नाहीत,का ? असं सवाल देखील विश्वजीत कदम यांनी यावेळी उपस्थित केलाय. अकोल्याचा अकोट महानगरपालिकेत भाजपा आणि एमआयएमने केलेल्या युतीवरून काँग्रेस आमदार विश्वजीत कदम यांनी भाजपावर ही टीका केली आहे,ते सांगली मध्ये बोलत होते. बाईट - विश्वजीत कदम - आमदार - काँग्रेस. महानगरपालिका निवडणुकीच्या निमित्ताने महायुतीतील तिन्ही घटक पक्ष एकमेकांना संपवायला निघाले आहेत,अशी टीकाही आमदार विश्वजीत कदम यांनी केली आहे. आज सत्ताधारी तिन्ही पक्षात सुडाचा वातावरण दिसतंय,एक सत्ताधारी पक्ष,दुसऱ्या घटक पक्षाच्या कार्यकर्त्यांवर सुडाचे राजकारण करतंय,त्यामुळे महाराष्ट्रातील वातावरण किती गढूळ झालेला आहे,जनतेला दिसून आले आहे,अस देखील कदम यांनी स्पष्ट केलंय.
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Jan 09, 2026 00:45:37
Kalyan, Maharashtra:कल्याण–डोंबिवली महापालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर शहरातील राजकीय वातावरण तापू लागले आहे. राज ठाकरे यांच्या शाखा भेटीनंतर आणि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या जाहीर सभा होणार आहे आता शिवसेना उद्धव बाळासह ठाकरे पक्षाचे नेते भास्कर जाधव हेही प्रचार मैदानात उतरणार आहेत. कल्याण पश्चिमेत होणाऱ्या त्यांच्या जाहीर सभेकडे राजकीय वर्तुळाचे लक्ष लागले आहे. कल्याण–डोंबिवलीत सत्ताधारी आणि ठाकरे गट आमने-सामने आलेले दिसत आहेत. एकीकडे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या कल्याण पूर्व आणि कल्याण पश्चिम येथील जाहीर सभा होत असताना, दुसरीकडे शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे नेते भास्कर जाधव चौक सभांद्वारे प्रचाराचा जोर वाढवणार आहेत. कल्याण मध्ये पॅनल क्रमांक ६ मधील उमेश बोरगांवकर, संकेश भोईर, अपर्णा भोईर आणि स्वप्न्नाली केणे यांच्या प्रचारासाठी उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पक्षाचे नेते भास्कर जाधव यांची सभा आयोजित करण्यात आली आहे. एकीकडे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे यांच्या कल्याण पूर्व व पश्चिम येथील जाहीर सभा, तर दुसरीकडे भास्कर जाधव यांच्या चौक सभा व भाषणांमधून होणारी टीका, यामुळे निवडणुकीच्या प्रचाराला आणखी धार येण्याची शक्यता आहे. बिनविरोध निवड, उमेदवारांची माघार आणि पक्षप्रवेश या मुद्द्यांवर भास्कर जाधव काय भूमिका मांडतात, याकडे सर्वांचे लक्ष लागले आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top