Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के इन इलाकों के नंबर सामने—क्या संकेत हैं?
AKAshok Kumar1
Nov 13, 2025 01:16:54
Noida, Uttar Pradesh
Anand Vihar 432 Ashok Vihar 438 Bawana 460 Burari 433 Chandni Chowk 455 Dwarka-Sector 8 403 ITO 438 Jahangirpuri 448 Lodhi Road 396 Mundka 436 Najafgarh 379 Narela 432 Nehru Nagar 436 Patparganj 423 R K Puram 444 Rohini 447 Sonia Vihar 425 Wazirpur 454
129
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Nov 13, 2025 02:52:28
Chatra, Jharkhand:पति पत्नी में पैसे को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने जहर खाकर दी जान चतरा : जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मझगावा गांव में चंद रुपयों को लेकर पति पत्नी के बीच हुवे विवाद से आक्रोशित महिला ने विषपान कर अपनी जान दे दी। मृतक महिला नेहा देवी चार बच्चों की मां थी। मृतका के पति राजेश यादव ने बताया कि वह बाजार से कुछ सामान लाने के नाम पर पैसे मांग रही थी। उस वक्त मेरे पास पैसा नहीं था। बाद में सामान ले लेने की बात कहने पर वह झगड़ बैठी। और गुस्से में कब जहर खा ली पता ही नहीं चला। जब पता चला तो आनन फानन में इलाज के प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहाँ से प्रार्थमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने नेहा को हर संभव उपचार कर बचाने का प्रयास किया। परन्तु इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना के बाबत पूछे जाने पर प्रतापपुर थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि इस मामले में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अगर आवेदन आता है तो मामले की गहनता से जांच की जाएगी।  बाइट : मृतका का पति, राजेश यादव।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 13, 2025 02:52:14
Charkhi Dadri, Haryana:चरखी दादरी में AQI 300 पार, GRAP-3 लागू कर पाबंदियां बढ़ी. प्रतिबंध के बाद भी खनन गतिविधियां हों तो होगी सील. नियमों के उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना, कानूनी कार्रवाई भी. चरखी दादरी. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ने के चलते GRAP-3 के प्रतिबंध लागू किए गए हैं. हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दादरी जिले की सभी स्टोन क्रशर और माइनिंग गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए. आगामी आदेशों तक इन्हें बंद रखा जाएगा. साथ ही तीन फेज बिजली आपूर्ति काटने के आदेश भी दिए गए हैं. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप-3 लागू करवाने के लिए व्यापक योजना बनायी है और नियमों के उल्लंघन पर कानूनी व विभागीय कार्रवाई होगी. NCR क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है. दादरी जिले में AQI 338 तक पहुंच गया है. एक्यूआई मापक मशीन भी लगाई गई है. रीजनल अधिकारी सुनील श्योराण ने बताया कि ग्रैप-3 लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. माइनिंग और क्रशरों को आगामी आदेशों तक बंद किया गया है. निर्माण व अन्य प्रतिबंधों पर नजर बोर्ड की विशेष निगरानी रहेगी. माइनिंग व स्टोन क्रशर अगर नियमों का उल्लंघन करेंगे तो सील के अलावा जुर्माना व कानूनी कार्रवाई होगी.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 02:51:36
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा के निठारी कांड का सह-आरोपी सुरेंद्र कोली बुधवार देर शाम नोएडा जेल से रिहा हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई के बाद कोली को अंतिम केस में भी बरी कर दिया था। साथ ही तत्काल रिहाई का आदेश दिया था। लेकिन रिहाई लेटर (परवाना) कल शाम तक जेल नहीं पहुंच पाया जिसकी वजह से उसे मंगलवार को जेल से नहीं छोड़ा गया। कानूनी प्रक्रिया बुधवार की पूरी की गई। दरअसल, निठारी कांड वर्ष 2006 में नोएडा के निठारी गांव में सामने आया था। इस मामले ने पूरे देश को झकझोज दिया था। गांव के एक घर से बच्चों के अपहरण, हत्या और नरभक्षण जैसे संगीन अपराधों का खुलासा हुआ था। इस मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर और उसका नौकर सुरेंद्र कोली मुख्य आरोपी था।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 13, 2025 02:51:22
Noida, Uttar Pradesh:उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक सरकारी स्कूल का हेडमास्टर रास्ते में नशे की हालत में मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में एक महिला कहते हुए सुनाई देती है कि गांव के स्कूल के टीचर शराब पीकर सड़क पर बीच रास्ते में पड़े हुए है।हमारे बच्चे इन टीचर से क्या शिक्षा लेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पवार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही दो सदस्य जांच कमेटी बना दी गई है। कमेटी में दो लोगों को शामिल किया गया है।घटना पौड़ी जिले के थैलीसैंण ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल मरोड़ा की है। जहां मंगलवार सुबह स्कूल टाइम पर हेडमास्टर गणेश प्रकाश पौधरी शराब पीकर रास्ते में पड़े दिखे। गांव की महिला जब अपने काम से जा रही थी तो उसने हेडमास्टर को देखा और घटना की वीडियो बनाई। वीडियो में महिला कहती है कि हमारे गांव के स्कूल के टीचर शराब पीकर रास्ते में बेहोश पड़े हुए है अपनी सुध बुध खोकर। हमारे मरोड़ा गांव के बच्चे क्या शिक्षा सीखेंगे। कैसे स्कूल पढ़ेंगे। गुरुजी का तो ये हाल हो रहा है। गुरुजी बीच रास्ते में पड़े हुए है और स्कूल में बच्चे बिखरे पड़े हुए है। बच्चे तो खेलेंगे ही। हमारे स्कूल का तो ये हाल अब हमारे बच्चों का क्या हाल होगा। हमारे बच्चों का क्या होगा। क्या भविष्य होगा। हमारी सरकार से उम्मीद है कि वे हमारे गांव में अच्छे से गुरुजी भेजें。
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 13, 2025 02:51:09
Korba, Chhattisgarh:कोरबा जिले के दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कबीर चौक से आदर्श नगर गायत्री मंदिर तक जुलूस निकाला ताकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर कायम रहे. जुलुस के दौरान आरोपियों से नारे भी लगवाए गए की “जुर्म करना पाप है, पुलिस हमारे बाप है”. बदमाशों के इस जुलूस का स्थानीय लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो और तस्वीरें ली. पुलिस अब इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. दरअसल, कोरबा जिले में दो तहसीलदारों की पिटाई का मामला सामने आया था, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. बताया गया कि हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानू और दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा रविवार को एक सैलून गए थे. वहाँ बदमाशों का उनके ड्राइवर के साथ गाड़ी को साइड देने कि बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते-देखते हाथापाई में बदल गया. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने दोनों तहसीलदारों पर भी हमला कर दिया. इस मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर में गहरी चोटें आईं और शर्ट खून से सनी हुई मिली. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल तहसीलदारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुसमुंडा पुलिस ने मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. यह पूरा मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है, जबकि प्रशासन ने भी हमले की कड़ी निंदा की है.
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 13, 2025 02:50:39
Raipur, Chhattisgarh:बालोद से बड़ी और चौंकाने वाली खबर! पुलिस ने एक ऐसी क्रेटा कार पकड़ी, जिसके अंदर बना था गुप्त कक्ष और उसमें रखे थे पूरे तीन करोड़ रुपये नकद। सूत्रों से मिली पक्की जानकारी पर पुलिस ने रायपुर से नागपुर जा रही इस सफेद कार MH 04 MA 8035 का पीछा किया। ग्राम पड़कीभाठ के पास कार को रोका गया और जांच में सामने आया यह हैरान कर देने वाला राज। ड्राइवर सीट के नीचे बने सीक्रेट चैम्बर को जब खोला गया, तो भीतर से नोटों के बंडल निकलने लगे। पुलिस ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और गवाहों की मौजूदगी में पूरी रकम गिनी — कुल करीब तीन करोड़ रुपये, और बारह लाख की गाड़ी। लेकिन सब से बड़ी बात जो गिरफ्तार हुए हैं वो बिचौलिए निकले उन्हें बस लोकेशन देकर गाड़ी यहां से वहां करने बोला गया था अब तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए जा रहे है। दो आरोपी हिरासत में हैं। गुजरात का अलपेश पटेल और महाराष्ट्र का अशोक गाड़गे। नकदी की गिनती SBI अधिकारियों की मौजूदगी में हुई, जिसकी पूरी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। अब सवाल ये… तीन करोड़ की ये रकम आखिर कहां से आई और कहां जा रही थी? इसका जवाब तलाशने में जुट गई है पुलिस और आयकर विभाग।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 13, 2025 02:50:15
0
comment0
Report
KPKAILAS PURI
Nov 13, 2025 02:50:05
Pimpri-Chinchwad, Maharashtra:पिंपरी चिंचवडच्या दिघी पोलीस स्टेशनच्या हद्दीत अलंकापुरम चौकात एकाच्या मित्रांनी गोळ्या घालून हत्या केल्याची घटना बुधवारी संध्याकाळी घडली आहे. नितीन शंकर गिलबिले या 37 वर्षीय व्यक्तीचा या गोळीबारात मृत्यू झाला आहे. व्यावसायिक वादातून ही हत्या झाल्याचा प्राथमिक अंदाज आहे. अमित जीवन पठारे, विक्रांत ठाकूर अशी संशयित आरोपींची नावे असून पोलीस त्यांचा शोध घेत आहेत. अलंकापुरम 90 फुटी रोडवर श्री साई रोड कारियर या ठिकाणी येऊन ब्लॅक रंगाची फॉर्च्यूनर गाडी नंबर MH 14 LL 8900 यात बसलेले असताना त्यांच्या वैयक्तिक वादातून मयत इसम नामे नितीन गिलीबिले याच्यावर गोळीबार करण्यात आला. अधिक तपास चालू आहे.
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 13, 2025 02:49:36
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान ने पंचायत सचिव को पीटा, सरकारी अभिलेख फाड़े, ग्राम पंचायत अधिकारियों में आक्रोश, वीडियो वायरल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शराब के नशे में धुत ग्राम प्रधान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई कर दी और सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं घटना के बाद पंचायत कर्मियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रधान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। हरदोई के शाहाबाद ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फिरोजपुर खुर्द में प्रधान विवेक पांडेय बुधवार देर शाम अपने दो सहयोगियों के साथ शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचे. वहां कार्य कर रहे पंचायत अधिकारी हर्षित सिंह से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई कर दी और दफ्तर में रखे सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधान को नशे की हालत में मारपीट और धमकी देते हुए सुना जा सकता है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही इस घटना से ग्राम पंचायत अधिकारी संघ में नाराजगी फैल गई है। संघ के पदाधिकारियों ने आरोपी प्रधान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
95
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 13, 2025 02:48:32
91
comment0
Report
Advertisement
Back to top