Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर DPCC और IMD के वायु गुणवत्ता आंकड़े जारी
AKAshok Kumar1
Jan 31, 2026 01:30:58
Noida, Uttar Pradesh
Alipur, Delhi - DPCC 233.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 323.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 307.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 215.00 Bawana, Delhi - DPCC 272.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 244.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 274.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 284.00 DTU, Delhi - CPCB 285.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 299.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 329.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 223.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 191.00 IIT Delhi, Delhi - IITM 245.00 ITO, Delhi - CPCB 272.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 310.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 302.00 Lodhi Road, Delhi - IITM Insufficient data available in last 24 hours. Lodhi Road, Delhi - IMD 152.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 224.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 157.00 Mundka, Delhi - DPCC 329.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 226.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 215.00 Narela, Delhi - DPCC 225.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 363.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 225.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 317.00 Patparganj, Delhi - DPCC 300.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 317.00 Pusa, Delhi - DPCC 296.00 Pusa, Delhi - IMD 200.00 R K Puram, Delhi - DPCC 320.00 Rohini, Delhi - DPCC 311.00 Shadipur, Delhi - CPCB 198.00 Sirifort, Delhi - CPCB 320.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 269.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 187.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 337.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 331.00
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 31, 2026 04:31:36
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना श्रीरामपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। सिकटिया बाजार में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दो पहिया मोटर साइकिल पर सवार दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान बाइक से एक बैग में 90 पाउच ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की तथा एक पीले बोरे में 15 केन किंगफिशर बीयर बरामद की गई। बरामद अवैध शराब की कुल मात्रा 23.700 लीटर बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ➡️ प्रभाष कुमार पुत्र अशोक कुमार, निवासी सठिऔता, थाना भगवानपुर, जिला वैशाली (बिहार) ➡️ रघुपति कुमार उर्फ झुन्नु पुत्र रामारमण सिंह, निवासी कुशदे, थाना लालगंज, जिला वैशाली (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या BR31AV1809 को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में थाना श्रीरामपुर पर मु0अ0सं0–0017/2026, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Jan 31, 2026 04:31:23
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ दिव्यांगों को दी जाने वाली तीन पहिया बैटरी चालित साइकिल जानलेवा साबित हो गई। चलती साइकिल की बैटरी में अचानक ऐसा जोरदार विस्फोट हुआ कि मौके पर ही एक दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा अब प्रशासन और सिस्टम पर कई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। बीती रात बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई,जब दिव्यांगजनों को दी जाने वाली तीन पहिया बैटरी चालित साइकिल की बैटरी में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि साइकिल में देखते ही देखते आग लग गई और उस पर सवार दिव्यांग व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की। हादसे में मृतक की पहचान सुनील कुमार लोखंडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुनील दिव्यांग होने के باوجود लोगों को पढ़ाने का कार्य करता था और मेहनत-मजदूरी कर अपने जीवनयापन करता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह तीन पहिया बैटरी चालित साइकिल संभवतः नगर पालिका द्वारा दिव्यांग सहायता योजना के तहत प्रदान की गई थी। यदि ऐसा है तो साइकिल में लगी बैटरी की गुणवत्ता,रखरखाव और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। लेकिन इस दर्दनाक हादसे ने दिव्यांगों की सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Jan 31, 2026 04:30:51
Patna, Bihar:80 लाख रुपए मूल्य का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो कफ सिरप को तेजपत्ता और मिर्च के बोरे में छुपाकर डाक पार्सल गाड़ी के माध्यम से ला रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने नगला के नजदीक की घेराबंदी की और 5 बोलेरो पिकअप से 4500 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीपीओ) डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जांच में सामने आया है कि यह पूरा कंसाइनमेंट हिमाचल प्रदेश से लाया गया था तथा कटिहार में सप्लाई की योजना थी। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है, क्योंकि आशंका है कि इसका संचालन देशव्यापी तस्करी नेटवर्क के माध्यम से किया जा रहा था। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुकेश कुमार, वैशाली, गुड्डू कुमार, वैशाली, मोहम्मद रहीम, कटिहार, सूर्य प्रकाश, कटिहार, मिथिलेश कुमार, सहरसा एवं मोहम्मद सागर, कटिहार कटिहार के रहने वाले के रूप में हुई हैं.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Jan 31, 2026 04:30:37
Ranchi, Jharkhand:देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फ़रवरी को देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। आम बजट से झारखंड सरकार को भी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। सत्ताधारी दल आम बजट पर टकटकी लगाए बैठे हैं। मामले पर मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि बजट को लेकर हमेशा बड़ी बातें होती हैं लेकिन धरातल पर क्या होगा यह हम लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड का लाखों करोड़ों रुपए बकाया है। झारखंड को इस बजट में क्या मिलेगा, उसे पर हम लोगों की नजर है। देखते हैं आगे क्या होता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह बजट आम आदमी का हो। पिछले बार जब बजट आया था तो हमने कई मुद्दे उठाए थे कि हमारे जैसे राज्यों में अलग से कोई प्रावधान नहीं हुआ। खलारी में जो वर्षों से आग लगी है उसके लिए कोई डिजास्टर मैनेमेंट फंड होना चाहिए ताकि इस आग को बुझाया जा सके। इसे झारखंड का पॉल्यूशन बढ़ रहा है। लेह लद्दाख में जो मजदूर जाते हैं वह एक्सीडेंट का शिकार होते हैं उनके लिए भी कुछ प्रावधान होने चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड छोटी-छोटी चीजों में भी केंद्र की नजर चाह रहा है और हमें उम्मीद है कि केंद्र इस बार जरूर प्रावधान करेगा
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Jan 31, 2026 04:30:22
Amravati, Maharashtra:संख्याबळ नसतानांही काँग्रेस, MIM आणि अजित पवारांच्या राष्ट्रवादी कडून महापौर व उपमहापौर पदासाठी अर्जाची उचल; महापालिकेत नवीन राजकीय समीकरण पुढे येण्याची शक्यता अँकर :- अमरावती महानगरपालिकेमध्ये भाजप आणि युवा स्वाभिमान यांनी एकत्र सत्ता स्थापनेचा दावा केला असला तरी मात्र दुसरीकडे संख्याबळ नसतानांही काँग्रेसकडूनही महापौर व उपमहापौर पदासाठी अर्जाची उचल करण्यात आली आहे त्यामुळे चर्चांना उधाण आले आहे. काँग्रेसकडून डॉ. संजय शिरभाते यांनी महापौर व उपमहापौर पदासाठी अर्जाची उचल केली आहे तर तिकडे एमआयएम आणि अजित पवारांच्या राष्ट्रवादीकडूनही उपमहापौर पदासाठी अर्जाची उचल करण्यात आली आहे त्यामुळे महापालिका निवडणुकीच्या महापौर आणि महापौर निवडीत चुरस निर्माण होणार आहे. त्यामुळे येत्या काळात काही नवे राजकीय समीकरण पुढे येतात का याकडे सर्वांचे लक्ष लागला आहे. दरम्यान येत्या सहा फेब्रुवारीला अमरावती महानगरपालिकेसाठी महापौर आणि उपमहापौर पदासाठी निवडणूक होणार आहे.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 31, 2026 04:20:32
Mathura, Uttar Pradesh:नगर निगम की लापरवाही से फटी पीएनजी लाइन, मची अफरा-तफरी मथुरा। भूतेश्वर रेलवे अंडरपास के समीप शुक्रवार देर रात नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई। गंगाजल पाइपलाइन के लिए हो रही खुदाई के दौरान टोरंटो गैस की पीएनजी लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गैस रिसाव के कारण क्षेत्र में तेज दुर्गंध फैल गई, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गई। हादसे के बाद काम कर रहे निगम कर्मी सुरक्षा इंतजाम करने के बजाय मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और अग्निशमन दल ने मोर्चा संभाला। देर रात टोरंटो कंपनी के तकनीकी स्टाफ ने पहुंचकर रिसाव पर काबू पाया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। समय रहते सूचना मिलने से बड़ा हादसा टल गया。
0
comment0
Report
MSManish Singh
Jan 31, 2026 04:20:23
Mumbai, Maharashtra:भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरांव–पलिया नहर इलाके में एक निजी सिक्योरिटी गार्ड की नृशंस हत्या कर शव नहर में फेंक दिए जाने की आशंका से इलाके में सनसनी फैल गई। आज नहर से शव बरामद होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। मृतक की पहचान 40 वर्षीय अजय सिंह के रूप में हुई है, जो किनोडीहरी गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र थे। अजय सिंह एक निजी संस्था में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार, अजय सिंह गुरुवार की शाम बाइक से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह ग्रामीणों ने नगरांव–पलिया नहर में शव तैरता देखा, जिसके बाद चरपोखरी थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। घटनास्थल से मृतक की बाइक भी बरामद की गई है। शव पर चाकू से किए गए कई जख्मों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और प्रबल हो गई है। पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों व आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईयू टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। वहीं सूचना मिलने पर पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की समीक्षा की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 31, 2026 04:19:46
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: ड्यूटी से लौट रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर मथुरा जिले में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। थाना जमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत पानीगांव रोड पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसे का विवरण मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे पानीगांव रोड स्थित राधारानी मंदिर के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई हादसे की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी。 सूचना मिलते ही थाना जमुनापार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची。 गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है。 पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है。 जांच जारी घटना को अंजाम देने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा शोक और आक्रोश है。
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 31, 2026 04:18:09
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Jan 31, 2026 04:17:59
Ghaziabad, Uttar Pradesh:पुलिस ने गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पहले किसी अस्पताल में पहुंचते था, फिर वहां किसी बड़े डॉक्टर की आईडी बनाकर बड़ी फार्मा कंपनी को डॉक्टर की आईडी से दवाओ की बड़ी खेप मंगाया करते थे और फिर उसी अस्पताल का फर्जी चेक देकर दवाओ की खेप लेकर फरार हो जाया करते थे। उनके द्वारा इन दवाओ को देशभर में सप्लाई किया जाता था उनके इस काला कारोबार पिछले 6 सालों से फल फूल रहा था। लेकिन गाजियाबाद की हाईटेक पुलिस ने इस पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी फर्जी चेक मुहैया कराने वाला इनका एक साथी फरार है, जिसकी धर पकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। इनका एक साथी 2020 में श्रीयानी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी रह चुका है और इस गैंग को संचालित करने में उसकी बड़ी भागीदारी रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इन्होंने पूछताछ में करोड़ों रुपए की दवाओ के हेर फेर के बारे में जानकारी भी मिली है。
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 31, 2026 04:17:29
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर – राज्य में आयोजित किए जा रहे ग्राम उत्थान शिविरों को लेकर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीसी में प्रत्येक गिरदावर सर्किल स्तर पर संचालित शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में प्रथम चरण के ग्राम उत्थान शिविरों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को शिविरों की गतिविधियों में तेजी लाने और दैनिक प्रगति पोर्टल पर समय पर अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि द्वितीय चरण के अंतर्गत 31 जनवरी और 1 फरवरी को जिले के विभिन्न उपखण्डों में एक दिवसीय ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कृषि, पशुपालन सहित कई विभागों की सहभागिता रहेगी।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 31, 2026 04:17:22
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट यानी डीएमएफटी की मैनेजिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी अध्यक्ष आलोक रंजन की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार में आयोजित की गई। बैठक में डीएमएफटी योजना के अंतर्गत जिले में स्वीकृत एवं संचालित विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही वर्ष 2025-26 में जारी प्रशासनिक स्वीकृतियों के विरुद्ध तकनीकी और वित्तीय स्वीकृतियों की स्थिति पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने, कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी योजना का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है, जिसके लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top