Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण स्तर: DPCC/IMD/CPCB के अनुसार ताज़ा रीडिंग्स
ATAnuj Tomar
Nov 16, 2025 12:50:18
Noida, Uttar Pradesh
DELHI OVER ALL - 309.00 Delhi Alipur, Delhi - DPCC 396.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 398.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 407.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 360.00 Bawana, Delhi - DPCC 432.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 389.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 354.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 385.00 DTU, Delhi - CPCB 418.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 380.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 373.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 320.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 298.00 ITO, Delhi - CPCB 408.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 413.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 370.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 239.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 350.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 357.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 384.00 Mundka, Delhi - DPCC 404.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 225.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 349.00 Narela, Delhi - DPCC 414.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 398.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 390.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 376.00 Patparganj, Delhi - DPCC 383.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 403.00 Pusa, Delhi - DPCC 368.00 Pusa, Delhi - IMD 353.00 R K Puram, Delhi - DPCC 382.00 Rohini, Delhi - DPCC 411.00 Shadipur, Delhi - CPCB 352.00 Sirifort, Delhi - CPCB 384.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 397.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 365.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 406.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 413.00
90
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Nov 16, 2025 14:50:44
Noida, Uttar Pradesh:नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास में उत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखण्डी अधिवक्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास हेतु अधिवक्ताओं के साथ गहन विचार-मंथन किया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नीतिगत पहलों की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने राज्य के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक और कठोर कानून लागू किए हैं। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप अब तक 26,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली और 100 से अधिक नकल माफिया जेल भेजे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सांस्कृतिक मूल्यों और जनसांख्यिकी के संरक्षण के लिए सरकार सख्त धर्मांतरण विरोधी और दंगा विरोधी कानून लागू कर चुकी है। “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत अवैध गतिविधियों और लैंड जिहादियों पर कार्रवाई कर 10,000 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि मुक्त कराई गई, 300 अवैध मदरसे और 1000 से अधिक अवैध संरचनाएं हटाई गईं। नए कानून के तहत मदरसा बोर्ड समाप्त कर दिया गया है और जो मदरसे सरकारी सिलेबस नहीं पढ़ाएंगे, उन्हें बंद किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा टनल रेस्क्यू अभियान का भी उल्लेख किया, जो प्रशासनिक समन्वय, तकनीकी दक्षता और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण है। उन्होंने राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। जी20 बैठकों का सफल आयोजन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए, जिनमें से डेढ़ वर्ष के भीतर 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। नीति आयोग की 2023-24 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड 79 अंकों के साथ शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल है। बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024 में राज्य को पांच प्रमुख सुधार श्रेणियों में ‘टॉप अचीवर्स’ का पुरस्कार मिला, और हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रदर्शन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पर्यटन क्षेत्र में भी राज्य ने महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं। आपदाओं के बावजूद इस वर्ष लगभग 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा पूरी की। सरकार ने “शीतकालीन यात्रा” की शुरुआत की, जिससे पर्यटक धार्मिक स्थलों के साथ अन्य पर्यटन स्थलों का भी आनंद ले सकेंगे। राज्य में रेल परियोजना, रोपवे विकास और हेलीपोर्ट निर्माण जैसी पहलें आधुनिक परिवहन नेटवर्क का निर्माण कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण और तकनीक के संतुलन के लिए ‘इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नॉलॉजी’ नीति को अपनाने का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि खेल और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार सक्रिय है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड ने 103 पदक जीतकर सातवां स्थान प्राप्त किया। राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, खेल सामग्री, प्रोत्साहन राशि और उन्नत सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने गर्व के साथ कहा कि उत्तराखण्ड ने अपनी 25 वर्षों की विकास यात्रा को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि अब राज्य के लिए अगले 25 वर्षों की दिशा निर्धारित करने का समय है। इस नए युग में उत्तराखण्ड की नीतियों और विकास रणनीतियों को और अधिक सुदृढ़, न्यायसंगत और जनहितकारी बनाने हेतु उन्होंने विधिक बंधुओं से अपने बहुमूल्य सुझाव, मार्गदर्शन और अनुभव साझा करने का हार्दिक आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि विधिक समुदाय के सहयोग से उत्तराखण्ड एक ऐसा मॉडल राज्य बनेगा, जो न्याय, विकास और सुशासन के क्षेत्र में देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा。 इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार की मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत भारद्वाज, उत्तराखण्ड के उप महाधिवक्ता श्री जतीन्द्र कुमार सेठी, दिल्ली बार काउंसिल सचिव श्री विक्रम सिंह पंवार, भाजपा दिल्ली प्रदेश लीग सेल कन्वेनर श्री नीरज गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कुलदीप सिंह परिहार, उत्तराखण्ड के अपर महाधिवक्ता श्री राहुल वर्मा, सर्वोच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती सुनीता वर्मा सहित श्री रोहित डंडरियाल, श्री जर्नादन त्रिपाठी, सुश्री अदिति रावत, श्री वरुण बडोला आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री विजय जोशी ने किया।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 16, 2025 14:49:48
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दिल्ली ब्लास्ट के बाद कानपुर से डॉक्टर आरिफ की हिरासत के बाद कानपुर में जांच एजेंसी एक्टिव सूत्रों की माने तो सुरक्षा एजेंसियों ने कानपुर से लगभग 2400 लोगों का डेटा और रिकॉर्ड एकत्र किया है। इन 2400 लोगों में पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सें और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। यह रिकॉर्ड शनिवार देर शाम जीएसवीएम अस्पताल से लिया गया। एजेंसियों ने मेडिकल कॉलेज के करीब 1300 कर्मचारियों, 550 पैरामेडिकल स्टाफ और 520 नर्सों के नाम और रिकॉर्ड जुटाए हैं। यह कार्रवाई तब की गई जब डॉ. आरिफ को सुरक्षा एजेंसियों ने कानपुर से उठाया था। यूपी एटीएस और अन्य एजेंसियों का मानना है कि डॉ. आरिफ की तरह और भी कई लोग हो सकते हैं जो शाहीन के लगातार संपर्क में थे。
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 16, 2025 14:49:35
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 16, 2025 14:49:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:तारामंडल क्षेत्र स्थित वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट हॉल में रविवार तड़के लगी भीषण आग में एक कर्मचारी की मौत हो गई। आग से प्रभावित चार मंजिला कॉमर्शियल बिल्डिंग की अनुमानित कीमत 10–12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। शुरुआती जांच के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। बिल्डिंग के फ्लोर आदि विवरण: ग्राउंड फ्लोर- मिठाई की दुकान; पहली मंजिल- रेस्टोरेंट; दूसरी मंजिल- होटल; तीसरी मंजिल- बैंक्वेट हॉल। मृतक की पहचान पुरुषोत्तम (55) के रूप में हुई, जो मूलतः यहीं का रहने वाला था पर वर्तमान में बलरामपुर के तुलसीपुर में परिवार के साथ रहते थे। होटल के मालिक मनोज शाही 지역 के प्रसिद्ध कैटर्स में गिने जाते हैं। घटना से जुड़े अन्य स्थान जैसे नज़दीकी स्कूल, संग्रहालय, और पास के आवासीय क्षेत्र भी उल्लेखित हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँचीं, फायर टेंडर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। हादसे के बाद गिरफ्तार या गिरफ्तार होने वाले लोगों की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है; परिजनों को सूचना दे दी गई है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 16, 2025 14:49:01
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा अंतरराज्य चौपहिया वाहन चोर गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे आरोपी लग्जरी कारों को बनाते हे निशाना आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार लग्जरी कार भी बरामद दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एसपी सागर राणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई आरोपी डिजिटल इक्यूपमेंट के जरिए तोड़ते कारों के लॉक पूछताछ में हो सकते कई ओर खुलासे डीएसटी और सदर थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी दौसा एसपी सागर राणा के निर्देश पर डीएसटी और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर राज्य चौपइयां वाहन चोर गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है गिरफ्तार आरोपी अजय योगी और भोपाल सिंह जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के ओंड मीना गांव के निवासी हैं भोपाल सिंह के खिलाफ आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है तो वहीं अजय योगी के खिलाफ एक प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी रेकी कर लग्जरी कारों को निशाना बनाते और चोरी के बाद उनके चेचिस और इंजन नंबर को ग्राइंड कर मिटा देते और उन पर दूसरे नंबर लिख देते ताकि किसी के पकड़ में नहीं आ सके और फिर उन्हें फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ओने पौने दामों में बेच देते थे फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी हुई है आरोपियों के इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल है और अब तक इन्होंने कहां-कहां से कितनी गाड़ियां चोरी की है ।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 16, 2025 14:48:42
0
comment0
Report
Nov 16, 2025 14:48:26
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Nov 16, 2025 14:47:58
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में महिला सिपाही की चप्पलों से पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं तीन लोगों के साथ महिला सिपाही के साथ मारपीट कर रही है या महिला सिपाही गोंडा जिले में तैनात है रामपुर कला थाना क्षेत्र के बेहमा चौकी इलाके का मामला है। आपको बता दें कि महिला सिपाही से मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है सीसीटीवी में सांप देखा जा सकता है की महिला सिपाही की चप्पलों से पिटाई की जा रही है और गाली गलौज किया जा रहा है कमेंट पास करने के चलते सिपाही का आरोपियों से विवाद हुआ महिला सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Nov 16, 2025 14:47:47
Jind, Haryana:धान अवशेष जलाने के मामले में एसपी ने दस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस कर्मचारियों द्वारा इन मामलों में लापरवाही बरतने पर की गई है। हालांकि इनमें कई पुलिसकर्मी ड्यूटी को लेकर दूसरे प्रदेशों में भी गए हुए थे। जिला में लगातार बढ़ रहे धान के अवशेष के मामलों में जिला के दस पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिरी है। एसपी ने इन मामलों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। इनमें उचाना थाना से दो, सदर थाना नरवाना से दो, सफीदों सदर से दो, गढ़ी थाना से दो और नगूरां चौकी (अलेवा थाना) से एक कर्मचारी शामिल है। पुलिस के अनुसार जिन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है उनमें रायसिंह, जयबीर, ऋषिपाल, राजेश, वीरेंद्र, राजेंद्र, इकबाल और प्रवीण शामिल हैं। फिलहाल जिले में अब तक 89 मामले सामने आए हैं जबकि 3.50 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया जा चुका है। वहीं इन मामलों में 43 किसानों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार को जिले में एक्यूआई 276 दर्ज किया गया। तीन किसानों पर FIR दर्ज हुई। नरवाना क्षेत्र के गांव सिंघवाल में प्रवेश के खेत में धान के अवशेष जलाए गए थे, जिसे कृषि विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया। वहीं पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके अलावा सैंथली गांव के खेतों में धान के अवशेष जलते मिले; विभाग ने किसान पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। उचाना कलां के गांव में बेगराज ने अपने खेत में दो एकड़ धान के अवशेष जलाए थे; विभाग ने पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिस क्षेत्र में धान के अवशेष जलाने के मामले ज्यादा आए हैं वहां से संबंन्धित थाना में कार्यरत दस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन मामलों में उन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top