Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में दीवाली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति, HC का निर्णय स्वागत योग्य
ATAnuj Tomar
Oct 15, 2025 06:09:20
Noida, Uttar Pradesh
जय श्री राम सरकार बदली हिंदुओं के त्यौहारों से बैन लगना बंद हो गया बरसों के बाद दिल्ली वाले परंपरागत तरीके से दीवाली मनाएंगे दीवाली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति देने का उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है दिल्ली सरकार ने जनता की आवाज न्यायालय के सामने रखी, उसके लिए CM जी का आभार
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Oct 15, 2025 12:37:02
Prayagraj, Uttar Pradesh:कुख्यात पटाखा माफिया कादिर तथ्य और आपराधिक इतिहास छिपाकर पहुंचा हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की मांग के लिए पटाखा माफिया ने हाईकोर्ट में याचिका, करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर घोषित है 25 हजार का इनाम। प्रयागराज का कुख्यात पटाखा माफिया कादिर करोड़ों की ठगी मामले में भगोड़ा घोषित होने के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पटाखा माफिया कादिर पर रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है। प्रयागराज के शाहगंज थाने में ठगी, धोखाधड़ी और गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने पटाखा माफिया कादिर के भतीजे आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि कादिर और उसका दूसरा भतीजा कासिफ 25 हजार का इनाम है और कोर्ट के आदेश पर दोनों के घरों पर 82 की नोटिस चस्पा हुई है। 6 नवंबर तक अगर पटाखा माफिया कादिर गिरफ्तार नहीं हुआ तो पुलिस न्यायालय के आदेश पर 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करेगी। वहीं फरार पटाखा माफिया कादिर ने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका में पटाखा माफिया कादिर ने व्यापारिक रंजिश के चलते एफआईआर की बात कही है। पटाखा माफिया कादिर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी भी न्यायालय में छिपाया। यानी तथ्यों को छिपाकर पटाखा माफिया कादिर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की। लेकिन कोर्ट में पेश शिकायकर्ताओं के वकील मोहम्मद अमन खान ने पटाखा माफिया के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का उल्लेख किया। शिकायकर्ताओं के वकील ने कहा कि पटाखा माफिया कादिर के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं, जो धोखाधड़ी, ठगी और गबन के अलावा विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हैं। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए पटाखा माफिया कादिर को फटकार लगाई और दुबारा फ्रेस एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया। जिसमें पटाखा माफिया को अपने खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का उल्लेख करना होगा। बता दें कि पटाखा माफिया कादिर ने साल 2021 में प्री रिचार्ज नाम से एक कंपनी बनाई। जिसमें उसने अपने भतीजे कासिफ और आसिफ को कंपनी का डायरेक्टर बनाया और खुद संरक्षक बन गया। पटाखा माफिया की कंपनी ने साल भर में रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर शहर में सैकड़ों लोगों से लगभग 250 करोड़ की ठगी की। ठगी के बाद पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजे फरार हो गए। पीड़ितों ने जब घर पर जाकर अपने पैसों को लेकर बातचीत करना चाहा तो कोई भी सामने नहीं आया। पीड़ितों ने फिर एक एक करके कादिर और उसके भतीजों के अलावा कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें कुल 18 शिकायकर्ताओं की तरफ से कुल 4 मामले अलग अलग धाराओं में दर्ज हुए। प्रयागराज के शाहगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कि तो कई साक्ष्य भी न्यायालय में पेश किए। जिसके बाद पटाखा माफिया कादिर और भतीजों को निचली अदालत से राहत नहीं मिली, कादिर और अन्य के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी जारी है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घर पर कुर्की की प्रक्रिया से जुड़ी 82 की नोटिस भी चस्पा है। पुलिस ने फरार पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजे कासिफ की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं शिकायकर्ता आसिफ ने योगी सरकार से गुहार लगाई है कि जिस तरह से दूसरे माफियाओं को मिट्टी में मिलाया गया। उसी तरह से पटाखा माफिया कादिर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। आसिफ ने बताया कि उससे 22 लाख रुपए कादिर और उसके भतीजों ने रकम दुगुना करने का लालच देकर लिया। लेकिन रकम दुगुना तो छोड़िए उसका मूल भी उसे नहीं मिला है। वहीं प्रयागराज के रहने वाले मुजीब उल्ला ने बताया कि उनसे भी करीब 12 लाख रुपए कादिर और उसके गैंग के लोगों ने लिया। इसी तरह से शहर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करके फरार हो गए हैं। सरकार और पुलिस से पीड़ित गुहार लगा रहें हैं कि उनके साथ न्याय किया जाए। पटाखा माफिया कादिर प्रयागराज व्यापार मंडल का खुद को पदाधिकारी भी बताता है। पटाखा माफिया के नाम से विख्यात कादिर के नैनी स्थित अवैध पटाखा गोदाम को भी पिछले महीने पुलिस ने सील कर दिया। वहीं अब पटाखा माफिया कादिर और उसके गैंग पर कानूनी कार्रवाई भी तेज हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि फरार माफिया कादिर को कौन संरक्षण दे रहा है, जिसके चलते वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है, हाईकोर्ट पहुंचकर याचिका दाखिल करके फरार हो जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है, बावजूद वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 15, 2025 12:36:19
Sirohi, Rajasthan:सिरोही पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में दिख रही है और यही वजह है कि अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले की सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गई है और एसपी डॉ. पीएल शिवरान के निर्देश पर विशेष टीमें गठित कर हर संदिग्ध वाहन की गहन जांच की जा रही है। नतीजा पिछले एक महीने में यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है, जिसमें अवैध शराब की करोड़ों की खेप जब्त की गई है। आबूरोड रीको थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए चावल के कट्टों की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही 80 लाख से अधिक की शराब जब्त की है। पुलिस ने ट्रक से 1005 पेटियां बरामद की हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह शराब पंजाब निर्मित है और इसे गुजरात सप्लाई किया जाना था। आबूरोड रीको पुलिस की यह एक महीने में पांचवीं बड़ी कार्रवाई है, जो पुलिस की सक्रियता और मजबूत निगरानी का परिणाम मानी जा रही है। दीपावली सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं.
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 15, 2025 12:35:48
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं और माणक चौक थाना पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए चोर एक के बाद एक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ताज्जुब की बात यह है कि हर वारदात के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर मौका मुआयना करती है लेकिन अब तक चोरों का कोई भी ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. माणक चौक थाने के पीछे वाली गली में स्थित धाबाई जी का खुर्रा एरिया में चोरों ने आतंक मचा रखा है. धाबाई जी का खुर्रा एरिया में चोरियां रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. इलाके में बीते 9 दिनों में चोरी की 7 वारदातें हो चुकी हैं लेकिन पुलिस तब तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है. इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं स्थानीय लोग रात में खुद अपने हाथों में लाठी–डंडे लेकर चौकीदारी और गश्त कर रहे हैं, इसके बावजूद भी चोरी की वारदातें नहीं थम रही. रात होते ही कॉलोनी के पुरुष, महिलाएं, बालिकाएं और बच्चे अपने हाथों में लाठी–डंडा लेकर अपने-अपने घरों के बाहर चौकीदारिय करते हैं. वहीं दोपहिया वाहनों पर सवार होकर भी गलियों में गश्त करते हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि चोर रात 2 बजे के बाद इलाके में सक्रिय होते हैं और सुबह 4 बजे से पहले वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. बाइट– मुकेश अग्रवाल, स्थानीय निवासी इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के चलते मंगलवार दोपहर पुलिस के अधिकारियों ने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई. जैसे ही अधिकारी दौरा करके वापस लौटे उसके कुछ ही समय बाद चोरों ने लाखों रुपए की एक और चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोरों ने एक मकान के बाथरूम की खिड़की तोड़ मकान में प्रवेश पर लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए. स्थानीय लोगों को वारदात का पता चला तो फिर से सड़क पर उतर आए. मंगलवार को चोरों ने शेखर शुक्ला के घर के पीछे की गली से बाथरूम की खिड़की तोड़ी और कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर 20 से 25 तोला सोने की ज्वेलरी चुराकर ले गए. गौरतलब है कि इससे पहले धाबाई जी खुर्रा क्षेत्र में 26 सितंबर को घनश्याम खंडेलवाल, रामू खंडेलवाल, 28 सितंबर को हरिश श्रीवास्तव, कमल विठ्ठल और एक अन्य मकान में चोरी हुई. इसके बाद 10 अक्टूबर को ब्रजेश कुमार के गोदाम से बर्तन चोरी हो गए. बाइट– अरुणा भट्ट, स्थानीय निवासी फाइनल वीओ– पुलिस चाहे लाख दावे कर ले लेकिन सिर्फ एक ही क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातें पुलिस तंत्र पर भी कई तरह के सवाल खड़े कर रही है. स्थानीय निवासी लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस के लच्चर रवैए के प्रति काफी आक्रोशित हैं. वहीं पुलिस का वही रटा–रटाया जवाब उनको हर बार मिलता है कि हम चोरों को पकड़ लेंगे. जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट. नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं.
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Oct 15, 2025 12:32:58
Jaisalmer, Rajasthan:बस में लगी आग का पहला दर्दनाक वीडियो आया सामने, जलती बस से कूदे यात्री, महिलाओं के कपड़े जल गए तो लोगों ने आसपास से मंगवाकर ढंका शरीर जैसलमेर में मंगलवार को हुई एसी बस आग हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बस के पीछे के हिस्से में अचानक आग लग गई और कुछ ही सेकंड में पूरी बस आग के गोले में बदल गई। बस के अंदर सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूदने लगे。 एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे में कई महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं। उनके कपड़े जल जाने के कारण वे लाज के चलते एम्बुलेंस में बैठने से हिचक रही थीं। ऐसे में 주변 के लोगों ने कपड़े मंगवाकर उनका शरीर ढंका。 वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद बस में भगदड़ मच गई। स्लीपर कोच में बैठे यात्रियों ने शीशे तोड़कर बच्चों को नीचे फेंका। कई यात्री जलते हुए बस से कूदकर बाहर आए। एक युवक तो इतना झुलस गया था कि बस से उतरने के बाद कुछ दूरी तक लड़खड़ाते हुए चला और फिर जमीन पर गिर पड़ा。 बताया जा रहा है कि जैसलमेर से जोधपुर लौट रही इस बस में मंगलवार दोपहर आग लगने से 21 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 14 गंभीर घायलों का जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है。 घायलों के परिजनों ने बस कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बस में इमरजेंसी गेट बहुत छोटा था और सबसे पीछे की ओर था, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हादसे के वक्त मेन गेट भी लॉक था। परिजनों का दावा है कि आग लगने के बाद भी ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। अगर वह समय पर बस रोक देता और गेट खोल देता, तो कई जानें बचाई जा सकती थीं।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Oct 15, 2025 12:31:53
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:मुस्लिम परिवार ने अपनाया हिन्दू धर्म कौशांबी जिले से धर्म परिवर्तन की एक बड़ी खबर सामने आई है। चायल तहसील क्षेत्र के एक मुस्लिम परिवार ने पुनः हिंदू धर्म अपना लिया है। परिवार ने दुर्गा मंदिर में वैदिक विधि-विधान के साथ हवन और पूजा-अर्चना कर धर्म परिवर्तन किया। चायल तहसील अंतर्गत पुरखास गाँव में आकर बसنے वाले एक मुस्लिम परिवार ने दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन की पूरी प्रक्रिया हिंदू रक्षा संगठन के सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक अनु‍ष्ठान, हवन और दीक्षा संस्कार कराए गए। परिवार के मुखिया मेहदी अली राजपूत ने अब अपना नाम अनुज प्रताप सिंह रख लिया है। उनकी पत्नी सायमा राजपूत ने सौम्या, जबकि महज़ 3 साल की बेटी उर्वा का नाम उर्विजा रखा गया है। हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश धर्मांतरण कानून के तहत नाबालिग का धर्म परिवर्तन कानूनी रूप से मान्य नहीं होता। ऐसे में 3 साल की बच्ची का धर्म परिवर्तन सिर्फ प्रतीकात्मक माना जाता है। जानकारी के मुताबिक, मेहदी अली पहले से ही हिंदू थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था। अब उन्होंने अपनी गलती का एहसास होने पर घर वापसी करने का निर्णय लिया। परिवार ने वैदिक परंपरा के साथ सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की है। वहीं, इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हिंदू रक्षा संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। धर्म परिवर्तन के इस मामले को लेकर जिलाधिकारी कौशांबी से जानकारी चाही, लेकिन उनका फ़ोन रिसीव नही हुआ।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 15, 2025 12:31:29
Prayagraj, Uttar Pradesh:कुख्यात पटाखा माफिया कादिर तथ्य और आपराधिक इतिहास छिपाकर पहुंचा हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की मांग के लिए पटाखा माफिया ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर घोषित है 25 हजार का इनाम। प्रयागराज का कुख्यात पटाखा माफिया कादिर करोड़ों की ठगी मामले में भगोड़ा घोषित होने के बाद से फरार चल रहा है। पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पटाखा माफिया कादिर पर रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है। प्रयागराज के शाहगंज थाने में ठगी, धोखाधड़ी और गबन के आरोप में एफआईआर दर्ज है। पुलिस ने पटाखा माफिया कादिर के भतीजे आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है , जबकि कादिर और उसका दूसरा भतीजा कासिफ 25 हजार का इनाम है और कोर्ट के आदेश पर दोनों के घरों पर 82 की नोटिस चस्पा हुई है। 6 नवंबर तक अगर पटाखा माफिया कादिर गिरफ्तार नहीं हुआ तो पुलिस न्यायालय के आदेश पर 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करेगी। वहीं फरार पटाखा माफिया कादिर ने अग्रिम जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। हाईकोर्ट में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका में पटाखा माफिया कादिर ने व्यापारिक रंजिश के चलते एफआईआर की बात कही है। पटाखा माफिया कादिर ने अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी भी न्यायालय में छिपाया। यानी तथ्यों को छिपाकर पटाखा माफिया कादिर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की। लेकिन कोर्ट में पेश शिकायकर्ताओ के वकील मोहम्मद अमन खान ने पटाखा माफिया के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का उल्लेख किया। शिकायकर्ताओं के वकील ने कहा कि पटाखा माफिया कादिर के खिलाफ कुल 4 मामले दर्ज हैं, जो धोखाधड़ी, ठगी और गबन के अलावा विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हैं। हाईकोर्ट ने इसे गंभीर मानते हुए पटाखा माफिया कादिर को फटकार लगाई और दुबारा फ्रेस एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया। जिसमें पटाखा माफिया को अपने खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों का उल्लेख करना होगा। बता दें कि पटाखा माफिया कादिर ने साल 2021 में प्री रिचार्ज नाम से एक कंपनी बनाई। जिसमे उसने अपने भतीजे कासिफ और आसिफ को कंपनी का डायरेक्टर बनाया और खुद संरक्षक बन गया। पटाखा माफिया की कंपनी ने साल भर में रकम दुगुना करने का प्रलोभन देकर शहर में सैकड़ों लोगों से लगभग 250 करोड़ की ठगी की। ठगी के बाद पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजے फरार हो गए। पीड़ितों ने जब घर पर जाकर अपने पैसों को लेकर बातचीत करना चाहा तो कोई भी सामने नहीं आया। पीड़ितों ने फिर एक एक करके कादिर और उसके भतीजों के अलावा कई अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जिसमें कुल 18 शिकायकर्ताओं की तरफ से कुल 4 मामले अलग अलग धाराओं में दर्ज हुए। प्रयागराज के शाहगंज थाने की पुलिस ने जांच शुरू कि तो कई साक्ष्य भी न्यायालय में पेश किए। जिसके बाद पटाखा माफिया कादिर और भतीजों को निचली अदालत से राहत नहीं मिली, कादिर और अन्य के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू भी जारी है। कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घर पर कुर्की की प्रक्रिया से जुड़ी 82 की नोटिस भी चस्पा है। पुलिस ने फरार पटाखा माफिया कादिर और उसके भतीजे कासिफ की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वहीं शिकायकर्ता आसिफ ने योगी सरकार से गुहार लगाई है कि जिस तरह से दूसरे माफियाओं को मिट्टी में मिलाया गया। उसी तरह से पटाखा माफिया कादिर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। आसिफ ने बताया कि उससे 22 लाख रुपए कादिर और उसके भतीजों ने रकम दुगुना करने का लालच देकर लिया। लेकिन रकम दुगुना तो छोड़िए उसका मूल भी उसे नहीं मिला है। वहीं प्रयागराज के रहने वाले मुजीब उल्ला ने बताया कि उनसे भी करीब 12 लाख रुपए कादिर और उसके गैंग के लोगों ने लिया। इसी तरह से शहर के सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी करके फरार हो गए हैं। सरकार और पुलिस से पीड़ित गुहार लगा रहें हैं कि उनके साथ न्याय किया जाए। पटाखा माफिया कादिर प्रयागराज व्यापार मंडल का खुद को पदाधिकारी भी बताता है। पटाखा माफिया के नाम से विख्यात कादिर के नैनी स्थित अवैध पटाखा गोदाम को भी पिछले महीने पुलिस ने सील कर दिया। वहीं अब पटाखा माफिया कादिर और उसके गैंग पर कानूनी कार्रवाई भी तेज हो गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि फरार माफिया कादिर को कौन संरक्षण दे रहा है, जिसके चलते वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा है, हाईकोर्ट पहुँचकर याचिका दाखिल करके फरार हो जा रहा है। हालांकि पुलिस ने पटाखा माफिया की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की है, बावजूद वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा है。
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 15, 2025 12:30:42
Saiki, Bihar:ब्रेकिंग/सारंगढ़- दानसरा बाईपास के पास में दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर की आवाज़ दूर तक सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूत्रों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही दोनों कारें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें 112 एंबुलेंस की मदद से नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर जाम लगे वाहनों को हटवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि वाहनों की रफ्तार कम होती तो हादसा टल सकता था।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Oct 15, 2025 12:30:28
Panna, Madhya Pradesh:नगर परिषद देवेंद्रनगर के की अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता के पति ललित गुप्ता पर जानलेवा हमला, चलती कार में गोली चलाई गयी, गंभीर हालत में सतना रेफर बताया जा रहा है आकाश साहू नामक व्यक्ति ने गोली चलाई...आरोपी फरार...छतरपुर जिले के ग्राम नदया का रहने वाला बताया जा रहा है आरोपी देवेंद्रनगर थाना कस्बे के रंजोर ढाबा के पास की घटना...घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और अफरा तफरी का माहौल घायल ललित अपने प्लाट पर काम करवा रहे थे, तभी हमलावरों ने उनके ऊपर हमला कर दिया, दो राउंड गोली पिस्टल से चलाई गयी है, घायल ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों से पिस्तौल छुड़ा ली, जो पुलिस ने जप्त कर ली है। घायल ललित गुप्ता को सतना रेफर किया गया है, police मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि हमलावर देवेंद्र नगर के एक hotel में प्लंबर बात कर रुके हुए थे और हमले के लिए लगातार घात लगाए हुए थे
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Oct 15, 2025 12:29:40
Mau, Uttar Pradesh:बीजेपी नेता व विधायक बैठे धरने पर। बिग ब्रेकिंग अयोध्या बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम त्यागी बैठे धरने पर। दलितों पर फर्जी चोरी का आरोप लगाकर दर्ज हुआ मुकदमा का आरोप। चौधरी समाज के सैकड़ो लोग बैठे धरने पर। वीरांगना झलकारी बाई के जन्म जयंती को लेकर की जा रही थी सफाई। 22 नवम्बर को वीरांगना झलकारीबाई के जयंती पर होना है कार्यक्रम। कार्यक्रम में सीएम को भी किया गया आमंत्रित। चौधरी समाज के साथ बीजेपी नेता व विधायक रामचंद्र यादव भी बैठे है मौके पर। पूर्व में सीएम से विधायक व अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष नगर अध्यक्ष ने मिलकर मामले की थी शिकायत। उसके बावजूद भी दर्ज हुई एफआईआर। चौधरी समाज मे भारी रोष। सैकड़ो लोग धरने पर मौजूद। बाइट - राधेश्याम त्यागी अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष माँ कामाख्या नगर पंचायत में चल रहा धरना प्रदर्शन। Afसरशाही के खिलाफ शुरू धरना। कोरी समाज पर चोरी का दर्ज हुआ है मुकदमा। माँ कामाख्या धाम मंदिर पर चल रहा धरना प्रदर्शन। बीजेपी जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी व बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव धरने पर मौजूद
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top