Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली के इलाकों में कोरोना के मामले: Anand Vihar से Wazirpur तक लगातार बढ़त
AKAshok Kumar1
Nov 26, 2025 01:15:21
Noida, Uttar Pradesh
Anand Vihar 365 Alipur 342 Ashok Vihar 362 Bawana 382 Burari 347 CRRI Mathura Road 320 Chandni Chowk 343 Dwarka-Sector 8 364 ITO 360 Jahangirpuri 367 Lodhi Road 243 Mundka 376 Najafgarh 319 Narela 351 Nehru Nagar 367 Okhla Phase-2 335 Patparganj 357 R K Puram 353 Rohini 378 Sonia Vihar 337 Vivek Vihar 365 Wazirpur 375
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 26, 2025 01:46:31
Sagar, Madhya Pradesh:सरकारी अस्पताल के डाक्टर ने खोया आपा, मरीज के परिजन की कर दी पिटाई, कैमरे में कैद हुआ कृत्य.. एंकर/ डाक्टर जैसे प्रोफेशन से जुड़े लोगों से हमेशा लोग बहुत सारी उम्मीदें रखते है और शायद इसी लिए उन्हें समाज में सम्मान मिलता है और लोग उन्हें कलियुग का भगवान भी कहते है लेकिन यदि वही डाक्टर जरा सी बात पर आपा खो दे मारपीट गाली गलौच करने लगे तो भला आप क्या कहेंगे? एमपी के सागर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां डाक्टर ने अपने पद और प्रोफ़ेशन की मर्यादाओं को लांघा और अब उनका ये कृत्य चर्चाओं में है।मामला सागर जिले के बीना सिविल अस्पताल का है जहां पदस्थ चिकित्सक डॉ सौरभ जैन ने एक मरीज के तीमारदार के साथ गुंडागर्दी की जमकर मारपीट की और ये सारी घटना कैमरे में कैद कर किया, वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से एक जिम्मेदार डॉक्टर गुंडागर्दी कर रहे है। काफी देर तक सिविल अस्पताल में चलते रहे इस बबाल के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले को शांत कराया। इस मामले में पीड़ित आदित्य यादव ने डॉ सौरभ जैन के खिलाफ बीना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
0
comment0
Report
DNDinesh Nagar
Nov 26, 2025 01:46:18
Sehore, Madhya Pradesh:सीहोर (बड़ी खबर) सबसे पहले VIT यूनिवर्सिटी में रात भर हंगामा, छात्रों का गुस्सा फूटा सीहोर जिले की VIT यूनिवर्सिटी में बीती रात हालात अचानक बिगड़ गए। कॉलेज की अव्यवस्थाओं और लापरवाही से नाराज़ छात्रों ने रात भर जमकर हंगामा किया। मामला तब भड़क गया जब कॉलेज कैंपस में छात्रों में अचानक पीलिया रोग" फैलने की खबर आई, जिसके बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई。 अधिकांश छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वहीं कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया और रात होते-होते पूरा कैंपस तनावग्रस्त माहौल में बदल गया। छात्रों ने आरोप लगाया कि कैंपस में अव्यवस्था और खराब व्यवस्था के चलते फैल रही बीमारियों को नजरअंदाज किया गया, समस्या बताने पर प्रबंधन के लोगों ने छात्रों के साथ मारपीट की जिसका वीडियो भी सामने आया है इससे माहौल और उग्र हो गया。 रातभर चला हंगामा – आगजनी और तोड़फोड़ गुस्साए छात्रों ने कैंपस में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात तक छात्रों और प्रबंधन के बीच टकराव चलता रहा। कई स्थानों पर आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की गई।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 26, 2025 01:46:06
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 26, 2025 01:45:43
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 26, 2025 01:45:17
Lakhisarai, Bihar:इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां देर शाम बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहा चेतन टोला में पारिवारिक विवाद के चलते एक सनसनीखेज वारदात हुई है। छुट्टी पर घर आए आइटीबीपी (ITBP) के जवान ने अपने पिता को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार, पिता की हत्या करने के बाद जवान अपने पिता के बड़े भाई को भी निशाना बनाने गया था, लेकिन उन्होंने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई। घटना के बाद, पिता का शव घर के अंदर, जबकि जवान का शव घर से कुछ दूरी पर दुर्गा स्थान के समीप पड़ा मिला। सूचना मिलते ही बड़हिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। इधर, लखीसराय एसपी एवं एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गए हैं। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण आपसी पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान चेतन टोला निवासी उदय सिंह वही आईटीबीपी जवान विकाश कुमार बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 26, 2025 01:31:11
88
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 26, 2025 01:30:53
Sri Ganganagar, Rajasthan:विकास अधिकारी को किया APO, देर रात 6 सरपँच और ग्रामीण टँकी से उतरे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के उपायुक्त एवं सयुक्त शासन सचिव राम नारायण बड़गुजर ने रात करीब 10 बजे विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर को एपीओ करने के आदेश जारी के दिये है। आदेशो के अनुसार बीडीओ का आगामी आदेशो तक मुख्यालय जयपुर रहेगा। बीडीओ को एपीओ करने के आदेश जारी होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। गाँव 3 एनडी में मौके पर मौजूद डीएसपी प्रशांत कौशिक, तहसीलदार दिव्या चावला, एसएचओ ईश्वर जागिड़, जलदाय विभाग के गौरव कम्बोज के द्वारा टँकी पर चढ़े सरपंचों से उतरने की अपील की गई। वही बीडीओ के एपीओ होने के आदेश आते ही सरपँच समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने ढोल बजाकर आदेश का स्वागत किया। विकास अधिकारी को एपीओ करने के आदेश आने के बाद टंकी पर चढ़े सरपंचों से डीएसपी प्रशांत कौशिक, तहसीलदार दिव्या चावला, एसएचओ ईश्वर जांगिड़ और जलदाय विभाग के एईन गौरव कंबोज के द्वारा नीचे आने की समझाइश की गई मगर टंकी पर चढ़े 6 सरपंच और 3 ग्रामीण पूर्व विधायक पवन दुग्गल और अपने अन्य सरपंच साथियों के आने के बाद नीचे उतरने की बात पर अड़ गए और करीब 1 घंटे बाद रात लगभग 11:30 बजे पूर्व विधायक पवन दुग्गल, विष्णु भांभू, सरपंच भागीरथ शर्मा, मनवीर सिंह और राजकुमार सहित अन्य सरपंचों के मौके पर पहुंचने पर गांव 3 एन डी में टंकी पर चढ़े 4 सरपंच और गांव 9 एलएम में टंकी पर चढ़े 2 सरपंच और 3 ग्रामीण नीचे उतर आए। सभी के सकुशल नीचे उतरने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने कहा कि जिला प्रशासन की कमी के कारण सरकार को विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने में देरी हुई है। आज जब सरकार के पास यह मामला पहुंचा तो सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारी को एपीओ कर दिया है उन्होंने बताया कि कल बुधवार को धरनास्थल पर आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी । बाईट- पवन दुग्गल, पूर्व विधायक (हाफ बाजू जैकेट पहने हुए) बाईट- एलसी डाबला, अध्यक्ष सरपँच यूनियन (ब्लू कलर का कोट पहने हुए)
96
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Nov 26, 2025 01:30:22
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी से कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम के गृह ग्राम बरनई ग्राम पंचायत का पोषक गांव भीमकुंडी का प्रायमरी स्कूल पिछले दो वर्षो से किराये के भवन में संचालित हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल भवन का किराया सरकार नहीं, बल्कि स्वयं अभिभावक आपस में चंदा करके दे रहे हैं ।दो साल पूर्व भवन जर्जर होने की वजह से उसे डिस्मेंटल कर दिया गया था। आपको बत दें कि विधायक जी के गांव के स्कूल भवन का किराया देने के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये जुटाने के लिए प्रत्येक अभिभावक आपस मे पचास पचास रुपये चंदा जुटाते है । इधर अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई बंद न हो, इसलिए मजबूरी में किराये का बोझ उन्हें ही उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षा विभाग ने अब तक स्कूल के लिए स्थायी भवन उपलब्ध कराने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। विधायक जी इस मामले में सरकार को कटघरे में खड़ा कर अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं भाजपा ने विधायक से इस्तीफे की मांग की है हालाकि जनजातीय कार्य विभाग के कमिश्नर कहना है कि स्कूल भवन की जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। Wkt शिक्षक और छात्र
48
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 26, 2025 01:16:39
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में पूरी रात रहा श्रीराम विवाह का उत्सवी माहौल, नगर के मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर.. देश भर में श्रद्धा भाव के साथ भक्तों ने पूजा अर्चना की वहीं दमोह में परम्परागत रूप से पूरी रात उत्सवी माहौल रहा। शहर भर में भगवान श्री राम की बारात का आयोजन किया गया, शहर के शक्ति केंद्र हनुमान गढ़ी मंदिर, बूंदाबहु जी मंदिर और मोरगंज गल्ला मंडी से भगवान श्री राम को पालकी पर विराजमान कर बारात का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने हिस्सेदारी की वहीं इन मंदिरों में रात भर विधिविधान से भगवान के विवाह की रस्में पूरी की है। आपको बता दें कि दमोह का श्रीराम विवाह उत्सव देश में अलग स्थान रखता है और यहां हर साल इस समारोह में शामिल होने अलग अलग शहरों से लोग आते है।
204
comment0
Report
Advertisement
Back to top