Back
मायावती के BSP ने ओबीसी समाज को पार्टी से जोड़ने की योजना की समीक्षा की
VSVISHAL SINGH
Nov 01, 2025 08:33:32
Noida, Uttar Pradesh
बी.एस.पी. प्रमुख बहन कु. मायावती जी द्वारा, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने हेतु उत्तर प्रदेश स्टेट की जिला स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन' की अलग से ली गयी मासिक बैठक में ओबीसी समाज को बी.एस.पी. में जोड़ने के लिए दिये गये पिछले दिशा-निर्देशों की गहन समीक्षा की गयी। इसके तहत् ओबीसी समाज को बी.एस.पी. में जोड़ने हेतु पिछले कुछ महीने पूर्व उनके द्वारा ली गयी बड़ी बैठक में दिये गये ज़रूरी दिशा-निर्देश पर जमीनी कार्यवाही / अमल की समीक्षा की व जिलावार प्रगति रिपोर्ट भी ली। पार्टी को आर्थिक सहयोग देने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये। इसके इलावा, चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में कराये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात् एस.आई.आर. (SIR) के महत्व को समझाते हुये उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स को पूरी तत्परता से पूरा करने का ज़रूरी निर्देश भी दिया। बी.एस.पी. के राजनीतिक संघर्ष में हर व्यक्ति के वोट की अति-महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिये चुनाव में वोट डालने की संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिये सभी योग्य लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत जरूरी है और जिसके सम्बंध में यह मासिक बैठक निर्धारित 10 नवम्बर के बजाय आज 01 नवम्बर को बुलाई गयी है। पार्टी प्रमुख ने यह भी कहा कि ओबीसी समाज बी.एस.पी. के बैनर तले सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने के लिये जितनी जल्दी संगठित होकर मज़बूती से कार्य करेगा उनके अच्छे दिन उतने ही जल्दी ज़रूर आयेंगे। साथ ही इस बैठक में उन्होंने बामसेफ के बारे में आयदिन किस्म किस्म की फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से यह भी बताया कि बामसेफ राजनैतिक संगठन या पार्टी नहीं है। बल्कि यह पढ़े-लिखे कर्मचारियों का एक सामाजिक संगठन है, जिनका प्रमुख कार्य अपनी सुविधानुसार बहुजन समाज के लोगों में सामाजिक चेतना पैदा करने का है। सबसे पहले इस संगठन (बामसेफ) की मान्यवर श्री कांशीराम जी ने स्थापना की थी जो रजिस्टर नहीं है। और यह BSP परिवार के लोगों से जुड़ा है जैसी इनकी असली बामसेफ भी है। इस संगठन के लोग बीच-बीच में मुझसे व BSP परिवार के लोगों से मिलकर अपनी इस जिम्मेवारी को निभाते रहते है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिना रजिस्टर वाली बामसेफ ही मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूल व असली बामसेफ है और अनेकों बनी रजिस्टर वाली बामसेफ स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की है जिनसे मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपने जीते-जी हमेशा सतर्क रहने के लिए भी सलाह दी थी। ऐसे में इसके लिए बहन जी को इनकी अलग से बैठक बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोग इस संगठन का गलत प्रचार ना करें तो बेहतर इतना ही नहीं बल्कि इस बैठक में इन्होंने यह भी बताया कि यू.पी. में अपरकास्ट समाज राजनैतिक तौर पर काफी जागरूक समाज हो चुका है इनको BSP में जोड़ने के लिए अब अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। अर्थात यह समाज बी.एस.पी. में अपना हित सुरक्षित होते हुये देखकर खुद ही पार्टी से जुड़ जायेगा। वैसे भी बी.एस.पी. सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों व सिद्धान्तों आदि के आधार पर चलने वाली पार्टी है बहन कु. मायावती जी। लखनऊ, 01 नवम्बर 2025, शनिवार। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की चार बार रहीं मुख्यमंत्री व लोकसभा एवं राज्यसभा की भी कई बार रहीं सांसद बहन कु. मायावती जी ने, पार्टी के जनाधार को राजनीतिक जागरुकता एवं बी. एस.पी. समदस्यता आदि के माध्यम से बढ़ाने तथा बहुजन अस्मिता व सम्मान के मिशन को मजबूत बनाने के क्रम में उत्तर प्रदेश स्टेट की जिला स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन' की आज यहाँ मासिक बैठक खुद ली तथा ओबीसी समाज को बी.एस.पी. में जोड़ने लिये पिछले कु. महीने पूर्व उनके द्वारा ली गयी बड़ी बैठक में दिये गये ज़रूरी दिशा-निर्देश पर जमीनी कार्यवाही/अमल की समीक्षा की तथा जिलावार प्रगति रिपोर्ट ली और साथ ही चुनाव आयोग द्वारा, बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में किये जा रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अर्थात एस.आई.आर. (SIR) के महत्व के मद्देनजर उस कार्य को चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के हिसाब से तत्परता व समझदारी से पूरा करने व कराने का निर्देश दिया। इस सिलसिले में उन्होंने कहा कि बी.एस.पी. सर्वसमाज के गरीबों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों तथा बहुजन समाज के अन्तर्गत शोषित-पीड़ित व वंचित दलित, आदिवासी, अन्य पिछड़े वर्ग व मुस्लिम एवं अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक बहुजनों के हित व कल्याण को समर्पित अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के अति-दूर दृष्टि से बनाये गये मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान को यहाँ अपने वोटों के लोकतांत्रिक अधिकार की ताकत के माध्यम से सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गुलामी की जिन्दगी से निकलकर अपने पैरों पर खड़े होने के लिये समर्पित व अनवरत्त संघर्षरत है, जिस क्रम में हर व्यक्ति के वोट की अति-महत्वपूर्ण भूमिका है। इसीलिये चुनाव में वोट डालने की अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी को पूरा करके अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिये सभी योग्य लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम व वोटर कार्ड बनवाना बहुत ज़रूरी है, जिस ख़ास सम्बंध में आज की यह मासिक समीक्षा बैठक दिनांक 10 नवम्बर की तय तारीख से पहले ही आज यहाँ दिनांक 01 नवम्बर को बुलाई गयी है और इसमें वे खुद भी शामिल हुई हैं, अन्यथा उत्तर प्रदेश स्टेट की ज़िला स्तरीय 'पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन' की यह मासिक बैठक बी.एस.पी. के प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल, श्री राम अवतार मित्तल व श्री मेवालाल गौतम के माध्यम से हर महीने की प्रगति रिपोर्ट आगे के दिशा-निर्देश के लिये उनके पास पहुँचती रहती है। इसका उद्देश्य अन्य पिछड़े वर्ग को पूरी तरह से बी.एस.पी. से जोड़ कर पार्टी के जनाधार को आगे बढ़ाने के कार्य में पार्टी की गंभीरता में कोई ढील देने नहीं आने देना है। अन्य पिछड़े वर्गों अर्थात् ओबीसी समाज 'बहुजन समाज' का ख़ास महत्वपूर्ण अंग है और इनका हित बी.एस.पी. में ही निहित व सुरक्षित भी है, यह जग जाहिर है और जैसाकि बी.एस.पी. की यूपी में चार बार रही सरकारों की नीति व कार्यकलापों आदि से भी साबित है जब अन्य पिछड़े वर्ग की हर जातियों को आत्म-सम्मान व रोजी-रोजगार के साथ उनका जीना सुनिश्चित करने का ईमानदार प्रयास किया गया, जबकि दूसरी पार्टियाँ केवल उनके (3) वोट के स्वार्थ की खातिर कोई ठोस काम नहीं करती है। बल्कि अधिकाशः हवा-हवाई व जुमलेबाजी ही करती रहती हैं। ओबीसी समाज को इनका संवैधानिक हक तथा सरकारी नौकरी व शिक्षा में इनके आरक्षण को लेकर कांग्रेस, सपा व भाजपा आदि इन पार्टियों का रवैया हमेशा संकीर्ण, जातिवादी व द्वेषपूर्ण रहा है। पिछड़ा वर्ग समाज भाईचारा संगठन को अपनी जमीनी गतिविधियों को और तीव्र करने की हिदायत देते हुये बहन कु. मायावती जी ने बैठक में कहा कि ओबीसी समाज की विविध जातियों के टूटे व बिखरे होने तथा इनमें से कु. के अलग से पार्टी व संगठन आदि बना लेने के कारण इनकी एकता व एकजुटता प्रभावित है और जिसका लाभ फिर जातिवादी पार्टियाँ खासकर चुनाव में अक्सर उठाती रहती है जबकि बी.एस.पी. जाति के आधार पर सदियों से तोड़े, पछाड़े व सताये जा रहे इन बहुजन लोगों को 'बहुजन समाज' की एकता में जोड़कर इनका हित, कल्याण तथा शोषण, अन्याय व अत्याचार आदि से मुक्ति के लिये संघर्षरत है, जो कि देश के लोकतंत्र की सुरक्षा तथा देशहित में भी अति-ज़रूरी है। ओबीसी समाज बी.एस.पी. के बैनर तले सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करने के लिये जितनी जल्दी संगठित होकर मजबूती से कार्य करेगा उनके अच्छे दिन उतने ही जल्दी ज़रूर आयेंगे। साथ ही इस बैठक में उन्होंने बामसेफ के बारे में आयदिन किस्म किस्म की फैलाई जा रही भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से यह भी बताया कि बामसेफ राजनैतिक संगठन या पार्टी नहीं है। बल्कि यह पढ़े-लिखे कर्मचारियों का एक सामाजिक संगठन है, जिनका प्रमुख कार्य अपनी सुविधानुसार बहुजन समाज के लोगों में सामाजिक चेतना पैदा करने का है। सबसे पहले इस संगठन (बामसेफ) की मान्यवर श्री कांशीराम जी ने स्थापना की थी जो रजिस्टर नहीं है। और यह BSP परिवार के लोगों से जुड़ा है। और यही इनकी असली बामसेफ भी है। इस संगठन के लोग बीच-बीच में मुझसे व BSP परिवार के लोगों से मिलकर अपनी इस जिम्मेवारी को निभाते रहते है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिना रजिस्टर वाली बामसेफ ही मान्यवर श्री कांशीराम जी की मूल व असली बामसेफ है और अनेकों बनी रजिस्टर वाली बामसेफ स्वार्थी व अवसरवादी लोगों की है जिनसे मान्यवर श्री कांशीराम जी ने अपने जीते-जी हमेशा सतर्क रहने के लिए भी सलाह दी थी। ऐसे में इसके लिए बहन जी को इनकी अलग से बैठक बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है। लोग इस संगठन का गलत प्रचार ना करें तो बेहतर इतना ही नहीं बल्कि इस बैठक में इन्होंने यह भी बताया कि यू.पी. में अपरकास्ट समाज राजनैतिक तौर पर काफी जागरूक समाज हो चुका है इनको BSP में जोड़ने के लिए अलग से भाईचारा संगठन बनाने की जरूरत महसूस नहीं की गई है। अर्थात यह समाज बी.एस.पी. में अपना हित सुरक्षित होते हुये देखकर खुद ही पार्टी से जुड़ जायेगा। वैसे भी बी.एस.पी. सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीतियों व सिद्धान्तों आदि के आधार पर चलने वाली पार्टी है। धन्यवाद。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDeepesh shah
FollowNov 01, 2025 11:20:130
Report
NJNeeraj Jain
FollowNov 01, 2025 11:19:540
Report
SKSantosh Kumar
FollowNov 01, 2025 11:19:420
Report
HSHITESH SHARMA
FollowNov 01, 2025 11:19:160
Report
RMRoshan Mishra
FollowNov 01, 2025 11:19:010
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowNov 01, 2025 11:18:360
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 01, 2025 11:18:270
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowNov 01, 2025 11:18:150
Report
0
Report
PCPranay Chakraborty
FollowNov 01, 2025 11:16:480
Report
NMNitesh Mishra
FollowNov 01, 2025 11:16:360
Report
PGPARAS GOYAL
FollowNov 01, 2025 11:15:480
Report
NJNEENA JAIN
FollowNov 01, 2025 11:15:150
Report
SSandeep
FollowNov 01, 2025 11:13:490
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowNov 01, 2025 11:11:420
Report