Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज, NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत चाहल ने बाल-दौड़ में भाग लिया
ATAnuj Tomar
Oct 05, 2025 03:16:59
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: BJP LEADER BANSURI SWARAJ & NEW DELHI MUNICIPAL COUNCIL VICE CHAIRMAN KULJEET SINGH CHAHAL PARTICIPATES IN INDIA'S KIDS’ MARATHON - 'KIDY WIDY DIVYA MARATHON' KULJEET SINGH CHAHAL (NEW DELHI MUNICIPAL COUNCIL VICE CHAIRMAN)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 05, 2025 05:37:32
Bhilwara, Rajasthan:जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा मंशा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक गंभीर घायल कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के मंशा गांव के पास सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक पिकअप वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कोटड़ी निवासी कमलेश वैष्णव, जो गेहूली गांव में प्राइवेट क्लिनिक संचालित करता हैं, सुबह करीब 9 बजे अपनी मोटरसाइकिल से गेहूली जा रहा था। इसी दौरान सगतपुरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कमलेश सड़क पर बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल कमलेश को मारुति वैन के जरिए कोटड़ी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हादसे के बाद से पिकअप चालक फरार है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 05, 2025 05:37:20
Tonk, Rajasthan:टोंक के मोलाईपुरा गांव में बजरी भरने को लेकर विवाद दो समाज के लोग हुए आमने-सामने सदर थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर की समझाइश टोंक जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र मोलाईपुरा गांव में रविवार की सुबह ऊंट गाड़ियों में बजरी भरने को लेकर एक समाज और दूसरे समाज के लोगो के बीच विवाद हो गया और दोनों पक्षो के लोग गांव के मंदिर के बाहर एकत्र हो गए जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस की दो गाड़िया मौके पर पंहुची ओर दोनों पक्षो की समझाइश की ओर मौके पर शांति बहाल की इसके पहले शनिवार की रात एक मोटरसाइकिल को इसी गांव में किसी ने आग के हवाले कर दिया था जिसको लेकर लोगो मे गहरा रोष देखने को मिला मोलाईपुरा गांव में अवैध बजरी खनन को लेकर विवाद कई बार देखने को मिलता रहा है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 05, 2025 05:37:09
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने झुंझुनूं दौरे के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की और पत्रकारों से बातचीत में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। हाल ही में खांसी की दवा से हुई मौतों के मामले में उन्होंने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। जूली ने कहा कि सरकार दवा कंपनी को बचाने में जुटी है, जबकि निर्दोष लोगों की जान जा रही है। उन्होंने मांग की कि दोषी दवा कंपनी और दवा को मंजूरी देने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो。 जूली ने प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को पूरी तरह चरमराया बताया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं और डॉक्टरों की भारी कमी है, और जरूरी दवाओं की खरीद तक नहीं हो रही। उन्होंने राज्य की अन्य व्यवस्थाओं को भी डगमगाया हुआ करार देते हुए कहा कि जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए जूली ने कहा कि वे केवल सत्ता और प्रचार में व्यस्त हैं, जनता की चिंता उन्हें नहीं है। उन्होंने सरकार से दोषियों पर कार्रवाई और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 05, 2025 05:36:54
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 05, 2025 05:36:36
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 05, 2025 05:36:27
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में बारावफात जुलूस निकालने के लिए बनाया फर्जी आदेश, आरोपी गिरफ्तार एंकर: गोरखपुर में त्योहारों के बीच पुलिस ने एक ऐसे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है जिसने सबको हैरान कर दिया! बारावफात का जुलूस निकालने के लिए आरोपी ने सरकारी अनुमति आदेश में ही हेराफेरी कर दी...मतलब सीधे-सीधे प्रशासनिक आदेश को ही फर्जी बना डाला! फर्जी दस्तावेज़ से जुलूस निकालने की कोशिश करने वाला ये आरोपी फिलहाल अब पुलिस की गिरफ्त में है। ये तस्वीरें गोरखपुर की हैं, जहां धार्मिक सौहार्द के बीच एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। बारावफात का जुलूस निकालने के लिए एक युवक ने प्रशासन को धोखा देने की कोशिश की... आरोपी का नाम है — अहमद रजा उर्फ शादाब, जो अहमद नगर, चक्सा हुसैन नूरी मस्जिद का रहने वाला है। आरोपी ने गोरखनाथ थाने में 30 सितंबर को आवेदन देकर 4 अक्तूबर को बारावफात का जुलूस निकालने की अनुमति मांगी थी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस के होश उड़ गए... एसआई अजय कुमार की जांच में खुलासा हुआ कि अहमद रजा ने पहले से जारी एक सरकारी आदेश में कूटरचित बदलाव कर उसे नया बना दिया था! – जी हां! आरोपी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 4 सितंबर को जारी आदेश — पत्रांक 806/आशुलि नगर में धोखाधड़ी और जालसाजी से छेड़छाड़ की। और इसी फर्जी आदेश के आधार पर 4 अक्तूबर को जुलूस की अनुमति भी हासिल कर ली। लेकिन पुलिस ने चालाकी पकड़ ली — और पूरा खेल खत्म! मामले को लेकर एसपी सिटी, अभिनव त्यागी का कहना है की मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यह देखा जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन शामिल था। त्योहारों में शांति बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। VO: फर्जी आदेश बनाकर जुलूस निकालने की ये साजिश सिर्फ धोखाधड़ी नहीं — बल्कि त्योहारों में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश मानी जा रही है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसके पीछे कौन-कौन से हाथ थे। यानी त्योहारों की आड़ में गोरखपुर में फर्जी दस्तावेज़ बनाकर खेल खेला गया —लेकिन पुलिस की पैनी नज़र से बच नहीं सका। अब सवाल ये है... क्या ये सिर्फ धोखाधड़ी थी या फिर शांति बिगाड़ने की कोई गहरी साजिश? जवाब तलाश रही है पुलिस… लेकिन सबक साफ है — कानून से खेलोगे, तो जेल ही मंज़िल होगी।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 05, 2025 05:36:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावात कुसुंबा येथे एका घरावर ८ ते १० अज्ञात हल्लेखोरांनी दुचाकीवरून येत अचानक गोळीबार व दगडफेक केल्याची घटना घडली आहे कुरियरचे काम करणारे चंद्रशेखर त्र्यंबक पाटील यांच्या घरावर हल्ला झाला आहे, हल्ला झाला त्यावेळी पाटील कुटुंब घरात जेवण करत होते यादरम्यान हल्लेखोरांनी घराबाहेर उभी असलेली दुचाकीची तोडफोड केली. त्यानंतर घराच्या दिशेने गोळीबार करत ३ राउंड फायर केले पोलिसांना घराबाहेर बंदुकीच्या गोळीच्या २ रिकामी पुंगळी आणि घरामध्ये १ पुंगळी मिळाली असून ती जप्त करण्यात आली आहे पोलिसांनी पंचनामा करून तपास सुरू केला आहे. हल्लेखोरांचा शोध घेण्यासाठी पोलीस पथकं रवाना झाली आहेत. हल्ल्यामागचं नेमकं कारण अद्याप स्पष्ट झालेलं नाही., या घटनेने पाटील कुटुंबाला मोठा धक्का बसला आहे
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 05, 2025 05:35:37
Delhi, Delhi:पंजाब में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड हमला की घटना में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जालंधर के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमला के मामले में NIA ने चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में दो गिरफ्तार आरोपी — सैदुल अमीन (अमरोहा, उत्तर प्रदेश) और अभिजोत जांगड़ा (कुरुक्षेत्र, हरियाणा) — के साथ दो फरार आरोपी — कुलबीर सिंह सिद्धू (यमुनानगर, हरियाणा) और मनीष उर्फ काका राणा (करनाल, हरियाणा) — के नाम शामिल हैं। इन सभी पर यूएपीए, भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह हमला 7 अप्रैल 2025 की रात को हुआ था, जब जालंधर में बीजेपी के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंका गया था। जांच में सामने आया कि कुलबीर सिंह, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सदस्य है, ने अपने साथी मनीष उर्फ काका राणा के साथ मिलकर एक आतंकी गिरोह बनाया था। उनका मकसद पंजाब के प्रमुख नेताओं को निशाना बनाकर डर फैलाना और वसूली के जरिए संगठन के लिए पैसा जुटाना था। इसके लिए मनीष ने सैदुल अमीन को हमला करने के लिए भर्ती किया, जबकि कुलबीर ने उसे ग्रेनेड उपलब्ध कराया। हमले के लिए इस्तेमाल हुई रकम अभिजोत जांगड़ा ने दी थी। हमले के बाद कुलबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। NIA ने बताया कि कुलबीर को पहले भी VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या (अप्रैल 2024) से जुड़े मामले में चार्जशीट किया जा चुका है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 05, 2025 05:35:25
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Oct 05, 2025 05:35:10
Noida, Uttar Pradesh:त्योहारों के सीजन में बाजार में नकली घी पनीर और खोया की शिकायत आ रही है इसको लेकर कई विधायकों ने खाद्य मंत्री को पत्र भी लिखा है त्रिलोकपुरी के विधायक रविकांत मावा और खोया में मिल रहे शिकायतों को लेकर बाजार में उतरे जहां उन्होंने दुकानों पर जाकर इन सामानों को चेक भी किया साथ ही दुकानदारों को अपने नेम प्लेट लगाने की भी बात कही जैसे एक दुकानदार था जिसने गढ़वाल पनीर भंडार लिखा था लेकिन बेचने वाले नसीम थे विधायक ने कहा कि आप अपना नाम प्लेट लगाइए लोगों को पता चले कि वह किसी से खरीदारी कर रहे हैं और साथ ही हिदायत भी दी की आप गलत समान नहीं बेचना नहीं तो आप लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
Oct 05, 2025 05:35:02
Noida, Uttar Pradesh:* आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुवाहाटी में करेंगे ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश’ सत्र का आयोजन, जिसमें पूर्वोत्तर भारत के निवेशकों और उद्योगपतियों से होगी सीधी चर्चा। * मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए अनुकूल नीतियाँ, सुगम प्रक्रिया और विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर ने राज्य को बनाया देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र। * सत्र का उद्देश्य निवेशकों को मध्यप्रदेश में कृषि-खाद्य प्रसंस्करण, टेक्सटाइल, फार्मा, हेल्थकेयर, सीमेंट, खनिज, इंजीनियरिंग, पेट्रोकेमिकल्स, केमिकल्स, पर्यटन, वेलनेस और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराना। * मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा, राज्य की नीतियों और परियोजनाओं पर सीधा संवाद। * गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, जोरहाट और शिवसागर जैसे औद्योगिक शहरों के प्रतिनिधि होंगे शामिल। * FICCI असम के चेयर डॉ. घनश्याम दास धनुका, को-चेयर श्री जॉयदीप गुप्ता और रॉयल भूटान कौंसल जनरल श्री जिग्मे थिनल्ये नामग्याल करेंगे सत्र को संबोधित। * यह आयोजन पूर्वोत्तर और मध्यप्रदेश के बीच औद्योगिक साझेदारी और आर्थिक सहयोग को नई दिशा देगा। * निवेशकों का भरोसा बढ़ाने और औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में यह सत्र साबित होगा अहम कदम।
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 05, 2025 05:34:54
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले का संजय टाइगर रिजर्व इस समय बाघों की चहल कदमी से गुलजार होता नजर आ रहा है। लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या और सुंदर पर्यावरण इसकी सुंदरता में चार चंद लगाते हैं। 2022 की गणना में बाघों की संख्या लगभग 40 से 42 हो चुकी है। विभाग द्वारा टाईगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की निगरानी के लिए कैमरों से नजर रखी जा रही है। इसी माह से शुरू हो चुके इवनिंग सफारी का पर्यटक लुफ्त भी उठाएंगे, जिसके लिए होटल की ऑनलाइन बुकिंग भी फूल हो चुकी है। सीधी जिला आदिवासी बहुल क्षेत्र माना जाता है, यहां का बहुत बड़ा क्षेत्र टाइगर रिजर्व में आता है जहां बाघ सहित अन्य जानवर अब विचरण कर रहे हैं। ऐसा ही वीडियो इन दिनों अब पर्यटकों द्वारा फोन से बना सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है—बाघों की चहलकदमी और पानी से खेलने का जो लोगों को खूब भा रहा है, जिससे संजय टाइगर रिजर्व में सैलानियों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 05, 2025 05:34:30
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में पुलिस ने तस्करों को अफीम डोडा चूरा उपलब्ध करवाने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 2 दिन पहले अफीम डोडा चूरा का परिवहन करते दो तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है ,उनके कब्जे से 27 किलो 800 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया था। घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि बीती 2 अक्टूबर को सुहागपुरा थाना अधिकारी छबिलाल द्वारा नाकाबंदी के दौरान बडायला तीराहै पर बाइक सवार कोटडी निवासी श्यामलाल मीणा और वीरावली निवासी अविनाश मीणा के कब्जे से 27 किलो 800 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया था। इस मामले में पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जप्त कर लिया गया। मामले की जांच घंटाली थाना अधिकारी द्वारा की जा रही थी। पूछताछ में सामने आया कि यह अफीम डोडा चूरा वीरावली निवासी जसपाल आंजना ने इन तस्करों को बेचा था। इस पर पुलिस ने आज जसपाल आंजना को भी गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ में डोडा चूरा बेचना स्वीकार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top