Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
29 जनवरी 2026 को विजय चौक पर Beating Retreat, दिल्ली में ट्रैफिक प्रतिबंध लागू
AKAshok Kumar1
Jan 29, 2026 02:45:40
Noida, Uttar Pradesh
Beating Retreat Ceremony will be held on 29.01.2026 at Vijay Chowk, as a part of the Republic Day Celebration, 2026. Delhi Traffic Police has made elaborate arrangement for Beating Retreat Ceremony and illumination of Rashtrapati Bhavan, North Block, South Block and Parliament House. The following traffic restrictions will be put in place on 29.01.2026 from 1400 hours to 2130 hours. 1. Vijay Chowk will remain closed for general traffic. 2. Traffic will not be allowed on the following stretches:- (a) Rafi Marg between R/A Sunehri Masjid and R/A Krishi Bhavan. (b) Raisina Road from R'A Krishi Bhavan towards Vijay Chowk (c) Beyond R/A Dara Shikoh Road, R/A Krishna Menon Marg and R/A Sunebri Masjid towards Vijay Chowk (d) Kartavya Path between Vijay Chowk and "C" Hexagon. General public/motorist are advised to take alternate routes ie. Ring Road, Vande Matram Marg, Aurobindo Marg, Madarsa T-Point, Safdarjung Read-Kemal Ataturk Marg, Rani Jhansi Road, Minto Road etc.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Jan 29, 2026 04:17:56
Udaipur, Rajasthan:सलूम्बर के मानपुरा गांव में कल देर शाम निर्माणाधीन एनीकट ढह गया। हादसे में एनीकट के मलबे में पांच मजदूर दब गए। जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी घायलों को मलबे से बाहर निकल गया। उन्हें स्थानीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रभु मीणा और कचरा मीना को मृत घोषित कर दिया। वही तीन गंभीर मजदूरों का इलाज चिकित्सालय में जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अवधेश मीना और एसपी राजेश कुमार यादव भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Jan 29, 2026 04:16:45
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Jan 29, 2026 04:16:40
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रतापगढ़ यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में टिकट को लेकर शुरू हुआ संग्राम, सपा नेता शकील अहमद ने समीक्षा बैठक में दिखाए बागी तेवर, पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन की मौजूदगी में सपा नेता ने दिखाए बागी तेवर, 2027 में टिकट नहीं मिलने पर चुनावी मैदान में उतरने का किया ऐलान, सपा नेता शकील अहमद ने कहा टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लडूंगा, सपा नेता ने कहा रानीगंज विधानसभा से बाहर के लोग आकर विधायक बन जाते हैं, लेकिन विधायक बन जाने के बाद उनका फोन तक नहीं उठता है, इस लिए इसी विधानसभा के कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए, सपा के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन की मौजूदगी में चल रही थी एसआईआर मतदाता सूची समीक्षा बैठक, सपा नेता शकील अहमद ने प्रतापगढ़ जिले के महासचिव पर भी लगाए कई गम्भीर आरोप।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Jan 29, 2026 04:16:15
Kaithal, Haryana:कैथल में मौसम पर वॉकथ्रू कैथल में शीतलहर का कहर: 2 दिन की बारिश के बाद शहर कोहरे की चादर में लिपटा कैथल में दो दिन की झमाझम बारिश के बाद आज सुबह शीतलहर ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। घने कोहरे की चादर ने विजिबिलिटी को इतना कम कर दिया है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है। हम कैथल के बस अड्डे पर पहुंचे हैं, जहां कोहरा इतना घना है कि आगे कुछ दिख ही नहीं रहा। सड़कें सुनसान, यातायात प्रभावित। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है - ठंड से बचें, गर्म कपड़े पहनें, गर्म पदार्थों का सेवन करें। अगर खांसी, बुखार, जुकाम या सांस लेने में तकलीफ हो रही है, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। कैथल के लोग सावधान रहें, सर्दी का असर बढ़ सकता है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Jan 29, 2026 04:15:58
Haldwani, Uttar Pradesh:- UGC पर बीजेपी MLA अवधेश सिंह के बेतुके बयान से सवर्णों में नाराजगी बढ़ी. - हमें UGC नियम के बारे में हमें नहीं पता - MLA अवधेश सिंह. - आप ही लोग बता दीजिए क्या है - - पिंडरा के लोग धरने पर बैठे हैं तो कहिए हमसे मिले - MLA - अपने विधानसभा के लोगों के लिए कहा हमसे पूछ कर लोग धरने पर बैठे हैं क्या - MLA - यूजीसी नियम लागू हो गया है तो दिखाइए - अवधेश सिंह - गौरतलब है कि अवधेश सिंह वाराणसी के पिंडरा विधानसभा से BJP विधायक हैं. - सर्किट हाउस में पिंडरा महोत्सव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे जिसके जवाब में उन्होंने बेतुका बयान दिया. - उसी सर्किट हाउस के बाहर पिंडरा विधानसभा के कुछ सवर्ण समाज के लोग UGC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 29, 2026 04:15:41
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 29, 2026 04:03:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर थाना क्षेत्र में फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर वाहन स्टैंड (बस अड्डा) के पास बुधवार देर शाम को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की तेज रफ्तार टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक सत्यम अवस्थी (20 वर्ष) दो बहनों का इकलौता भाई था, जिसका शव देखकर उसकी मां गश खाकर गिर पड़ी। अमृतपुर गांव निवासी सत्यम अवस्थी (पुत्र दिलीप) बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था, जबकि उसका चचेरा भाई शोभित अवस्थी (18 वर्ष, पुत्र तिलक राम) कक्षा 11 का छात्र था। दोनों दयानंद इंटर कॉलेज गए थे और शाम को बाइक से लौट रहे थे। राजेपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्र bootी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक ट्रैक्टर के अगले हिस्से में फंस गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे शोभित के चचेरे बाबा रघुपाल अवस्थी ने हादसा देखा और स्थानीय लोगों को मदद के लिए पुकारा। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस से सीएचसी राजेपुर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष अमृतपुर मोनू शाक्या ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने ले लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया था। मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। यह हादसा सड़क सुरक्षा नियमों के खुले उल्लंघन का जीता-जागता उदाहरण है। ट्रैक्टर-ट्रॉली मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) और धारा 279 (लापरवाह ड्राइविंग) का स्पष्ट उल्लंघन कर रही थी। भारतीय सड़क सुरक्षा नीति के तहत कृषि वाहनों को स्टेट हाईवे पर अधिकतम 40 किमी/घंटा गति सीमा और हेलमेट अनिवार्यता का पालन करना होता है। मृतकों ने हेलमेट पहना था या नहीं, इसकी जांच चल रही है। आईपीसी धारा 304A (लापरवाही से मौत) के तहत दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई होगी। फर्रुखाबाद जिले में 2025 में 150+ सड़क हादसों में 80% ओवरस्पीडिंग और नियम उल्लंघन से हुए। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान तेज किया जाएगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सत्यम की मां का रोना देख स्थानीय लोग भावुक हो गए।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jan 29, 2026 04:02:54
Jasa, Bihar:कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के नाम पर रिश्वतखोरी चरम पर पहुंच गई है। चैनपुर प्रखंड के मदुरना पंचायत में आवास सहायक शेखर पांडे पर जियो टैगिंग के लिए ₹1000 रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चैनपुर प्रखंड के मदुरना पंचायत के शाहपुर गांव के हरिचरण सिंह से पैसे मांगते और लेते दिख रहे हैं। पीड़ित हरिचरण सिंह ने बताया कि योजना में नाम जोड़ने के लिए पहले ₹2000 लिए गए थे। जब पैसा नहीं दिया तो नाम लिस्ट में नहीं आया, बाद में पैसे देकर अंतिम लिस्ट में शामिल किया गया। अब जियो टैगिंग के लिए फिर ₹1000 मांगे गए, जो उन्हें देने पड़े। मदुरना पंचायत के कमलेश कुमार ने कहा कि बिना रिश्वत के न तो नाम जुड़ रहा है और न ही जियो टैग हो रहा है। विधवा लाभार्थियों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। पंचायत मुखिया सुभाष सिंह ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से शिकायत करने और वीडियो बनाने की सलाह दी थी। वीडियो सही पाए जाने पर दोषी पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ डिप्टी सीएम विजय सिंहा के तेवर दिखाने के बावजूद जमीनी हकीकत अलग है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। क्या इस बार दोषी को सजा मिलेगी या मामला दब जाएगा? यह सवाल ग्रामीणों के मन में है।
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 29, 2026 04:02:29
Noida, Uttar Pradesh:आईएएस अभय सिंह पर उनकी मां रेखा सिंह ने मकान कब्जा करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है उनकी मां ने इसकी शिकायत राजस्व परिषद के अध्यक्ष से की है राजस्व परिषद के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि राजस्थान स्थित चित्तौड़गढ़ के मकान पर कब्जा कर रखा है अभय की मां ने 1 जनवरी को की गई गाली गलौज पर राजस्व परिषद अध्यक्ष को लेकर पत्र में आरोप लगाया है कि उनका बेटा अभय सिंह अपनी पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ आवास पर पहुंचा इस दौरान दोनो ने गाली गलौज धमकी और मारपीट की सीसीटीवी भी तोड़ दिया उन्होंने लिखा की जान के भय से उन्हें कमरे में बंद होना पड़ा आरोप लगाया है कि अभय के मानसिक उत्पीड़न की वजह से उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा साथ ही स्टाफ के माध्यम से भी धमकाने का आरोप लगाया है उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके पास उत्पीड़न और धमकाने के मैसेज ऑडियो का वीडियो उपलब्ध है राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने इस शिकायत पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव नियुक्ति को पत्र लिखा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top