Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हाथी घाट पर छठ पूजा की तैयारी में छत निर्माण तेज, यमुना सफाई जारी
RRRakesh Ranjan
Oct 22, 2025 07:49:25
Noida, Uttar Pradesh
हाथी घाट जहां से छठ पूजा की जाती है वहां पर छत के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। आईटीओ घाट पर पेंटिंग का कार्य चल रहा है बैठने की जगह बनाई जा रही है नदी में से सारी मिट्टी जो जमीन की तरफ आ गई थी जो पूरा दलदल बना हुआ है मशीन के माध्यम से उसको हटाया जा रहा है साथ ही में यमुना नदी में खर-पतवार हार्वेस्टर (weed harvester) मशीन भी चल रही है जिससे पानी को साफ किया जा रहा है। क्योंकि छठ में कुछ ही दिन बाकी है आज से लोगों ने नदी में स्नान करने की शुरुआत कर दी है और आज स्नान के बाद ही लोग आगे की छत की तैयारी करेंगे जैसे घर की सफाई करना पूजा की सामग्री लाना आदि अभी भी यमुना का पूरा पानी साफ नहीं है पर लोगों ने नहाना शुरू कर दिया है 1st walk through वॉकथ्रू दिखाते हुए की यमुना में सफाई का कार्य चल रहा है और लोगों ने स्नान कर है आज यमुना में साथ ही में लोगों के विजुअल और रिएक्शन 2nd walk through वॉकथ्रू किया है घाट पर तैयारी दिखाते हुए की किस तरीके से मरम्मत का काम चल रहा है जेसीबी के माध्यम से दलदल को हटाया जा रहा है
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
TBTarsem Bhardwaj
Oct 22, 2025 17:17:30
Ludhiana, Punjab:लुधियाना में किशोर पर पटाखा फेंका शिकायत करने पर हथियारों से हमला, कार भी तोड़ी, बदमाशों पर नशीला पदार्थ बेचने का आरोप लुधियाना में एक 15 साल के किशोर पर पटाखा फेंकने के बाद उसके परिवार पर दो बार हमला किया गया। आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को धारदार हथियारों से पीटा और थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान भी उनके साथ मारपीट की और बोलेरो कार तोड़ी। परिवार ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार के मुखिया राजू ने बताया कि बीती रात उनका 15 साल का बेटा शिवम ईडब्ल्यूएस कॉलोनी स्थित एक दुकान पर सामान खरीदने गया था। वहां कुछ युवक पटाखे चला रहे थे, जिन्होंने शिवम पर पटाखों की लड़ी फेंक दी। शिवम ने किसी तरह खुद को बचाया और घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। राजू के अनुसार, जब वे उन युवकों के परिजनों से शिकायत करने गए तो उनसे बहसबाजी हुई। कुछ लोगों के बीच-बचाव से मामला शांत हुआ, लेकिन रात करीब डेढ़ बजे उन्हीं युवकों ने शिवम के घर पर ईंट-पत्थर बरसाए और फरार हो गए। घायल परिवार ने रात में सिविल अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया। सुबह 9 बजे उन्हीं बदमाशों ने दोबारा किशोर के घर पर हमला कर दिया। इस बार उन्होंने धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया, जिससे परिवार के सदस्य घायल हो गए। राजू ने बताया कि कुल 20 से 25 लोगों ने उन पर हमला किया। उन्होंने सिविल अस्पताल में छिपकर पुलिस सुरक्षा के साथ अपनी जान बचाईपुलिस मुलाजिम ने शिकायतकर्ता से की बदतमीजी परिवार ने थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। राजू ने बताया कि जब वे थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए तो एएसआई सुखविंदर ने उनसे गलत तरीके से बात की और इसी दौरान आरोपी वहां से भाग गए। राजू का यह भी आरोप है कि हमलावरों ने थाने के अंदर भी उनके साथ मारपीट की। राजू ने यह भी बताया कि हमला करने वाले बदमाश इलाके में खुलेआम 'चिट्टा' (नशीले पदार्थ) बेचते हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। बाइट :- पीड़ित किशोर के माता पिता
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 22, 2025 17:15:20
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शक्ति खंड-2 स्थित प्लॉट नंबर 188 पर आज देर शाम पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त इमारत में रहने वाले 19 परिवारों को स्थानीय लोगों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर सूचना मिलते ही थाना इंदिरापुरम पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं। फायर टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, दीपावली के अवसर पर सोसाइटी परिसर में पटाखे जलाते समय अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी पांच मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। फ्लैटों में रखा घरेलू सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत सभी परिवारों को बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचना दी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई। वहीं, राकेश नामक निवासी का पूरा सामान आग में जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 22, 2025 17:05:13
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शक्ति खंड-2 स्थित प्लॉट नंबर 188 पर आज देर शाम पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त इमारत में रहने वाले 19 परिवारों को स्थानीय लोगों ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर सूचना मिलते ही थाना इंदिरापुरम पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं। फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, दीपावली के अवसर पर सोसाइटी परिसर में पटाखे जलाते समय अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी पांच मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। फ्लैटों में रखा घरेलू सामान, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए। स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार सक्सेना ने बताया कि आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मोहल्ले के लोगों ने तुरंत सभी परिवारों को बाहर निकाला और दमकल विभाग को सूचना दी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई। वहीं, राकेश नामक निवासी का पूरा सामान आग में जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं。
3
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 22, 2025 17:04:42
Jalgaon, Maharashtra:गिरीश महाजन on काँग्रेस भाई जगताप चांगल आहे त्यांना त्यांचे मत शाबूत ठेवायचे आहेत त्यांनाही पुढे राजकारण करायचं आहे मला नाही वाटत ते एकत्र म्हणून लढतील. काही पक्षांना उतावळा नवरा गुडघ्याला बाशिंग असं झालं आहे. आमची युती, आमची युती आम्ही एकत्र अस झालं आहे. युतीच्या विषयावरून गिरीश महाजन यांनी नाव न घेता उद्धव ठाकरे आणि राज ठाकरे यांना टोला लगावला आहे. काँग्रेस, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गट वेगळ्या लढायचं म्हणताय राज ठाकरे अजूनही काही बोलायला तयार नाही. परंतु काही मंडळींना फारच घाई झाली आहे, अगदी बाशिंग बांधून बसले आहे. मुंबईच्या महापालिकेत पोपटासारखा त्यांचा जीव अडकला आहे. सकाळपासून कवीलवाना प्रयत्न करत असतात परंतु काँग्रेस त्यांच्यासोबत कशी राहील हा प्रश्न आहे. गिरीश महाजन on किशोर पाटील मी आणि आमच्या नेत्यांनी वारंवार सांगितलं आहे निवडणुका युतीमध्येच लढायच्या आहेत. आम्ही महायुतीमध्येच लढू.. परंतु ज्या ठिकाणी फार टोकाचे वाद असतील युतीमध्ये जमत नसेल तर त्या ठिकाणी आम्ही मैत्रीपूर्ण लढत करणार आहोत.. त्यामुळेच किशोर पेंडणेकर Ubt बद्दल काय बोलावं ते मला कळतच नाही. कोणी काही बोललं की लगेच ते चावायला धावतात.. कोणी आमची स्तुती केली की ते लगेच चावायला धावतात. महेश कोठारे जे बोलताय ते बोलू द्या तुमच्या पोटात का दुखतय ते मनमोकळेपणाने बोलत असतील तर तुम्ही का पोटात दुखून घेतात. त्यांना पक्ष आवडतोय नेते आवडते नेत्यांची विचार आवडताय तुमच्या पोटात का दुखतय तुमचं कार्य काय येणाऱ्या निवडणुकासाठी मेहनत करा, सकाळ झाली की टीका टिपणी मध्ये वेळ घालू नका. माझा त्यांना सल्ला आहे ताई जरा फिल्डवर जा सकाळ झाली की सर्व माईक तोंडाला लावतात आणि वाचाळ वीरा सारखं बोलत राहतात.. गिरीश महाजन यांची ठाकरे यांच्या नेत्यांवर टीका लोक तुम्हाला मत देणार नाही निकाल लागल्यावर तुम्हाला कळेल आपण काय चूक केली. गिरीश महाजन on संजय राऊत हे वाचाळ विर आहेत यांच्या विषयी न बोललेलं बरं. आपणही सत्तेत होतात आपले मुख्यमंत्री होते त्यावेळी आपण काय केलं.. उगाच वायफळ बडबड करू नका फिल्डवर जा वेळ कमी आहे.. दहा-पंधरा दिवसात आचारसंഹिता लागेल. तुमची बडबड ऐकून लोक तुम्हाला मत देणार नाही लोकांना पटवून सांगा तेव्हा थोडाफार फायदा तुमच्या होईल नाहीतर या निवडणुकीमध्ये तुमचे बारा वाजल्याshivay राहणार नाही गिरीश महाजन on राज ठाकरे तुम्ही भाजप वर बोलतात, भाजपचे महायुतीचे एवढे आमदार का निवडून आले म्हणून आम्हाला बोलावं लागतं. राज ठाकरे लोकसभेला ka नाही बोलले. उद्धव ठाकरेंना त्यावेळेस गोड वाटलं आपले एवढे खासदार निवडून आले मला राज ठाकरे उद्धव ठाकरे यांच्या युतीबद्दल बोलायचं नाही दोघे नेते सक्षम आहे त्यांनी त्यांचा निर्णय घ्यावा आमची तयारी पूर्ण झाली आहे येणाऱ्या निवडणुकीत विरोधकांना आम्ही धोबी पछाड देऊ. तुम्ही आघाडी करा नाहीतर बिघाडी करा आम्ही तुम्हाला मोठा फटका दिल्याशिवाय राहणार..
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 22, 2025 17:04:23
Bettiah, Bihar:Anchor ___ बेतिया से बड़ी खबर है जहां आठ अपराधियों को जिला बदर किया गया है तो वही 16 अपराधियों को थाना बदर किया गया है पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण संपन्न हो उसके लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है कुल 24 अपराधियों का नाम बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया डीएम को प्रस्ताव भेजे थे जिसकी सुनवाई के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आठ कुख्यात अपराधियों को जिला बदर और सोलह अपराधियों को थाना बदर का आदेश जारी किए है आठ जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है उनमें अभिषेक राय अशोक कुमार सोनू चौधरी सन्नी सिंह नाम शामिल है इन अपराधियों को जहानाबाद लखीसराय औरंगाबाद किशनगंज जैसे जिला में जिलाबदर किया गया है वहा ये अपराधी प्रतिदिन थाना में हाजरी बनाएंगे बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी कार्यवाही किए है जिससे जिला में हड़कंप मच गया है बता दे की अभी और अपराधियों की लिस्ट बनाई जा रही है
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 22, 2025 17:04:04
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के ग्राम मावता स्थित प्राचीन पाताल कालेश्वर महादेव मंदिर में दीपावली के अगले दिन आयोजित हुआ त्रि वर्ष का भव्य दीप महायज्ञ। 11 हजार दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर प्रांगण ऐसे जगमगा उठा, मानो धरती पर दिव्यता उतर आई हो। बैंड की मधुर ध्वनि और भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह शिवमय बन गया। ग्रामवासियों ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित की जाती है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस आस्था को आगे बढ़ा सकें। पाताल कालेश्वर मंदिर की विशेषता है कि यहाँ हर 12 वर्ष में एक नई प्रतिमा स्वयं भूमि से प्रकट होती है। अब तक ऐसी 12 प्रतिमाएँ प्रकट हो चुकी हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। पास ही स्थित पवित्र कुएँ के जल से स्नान करने पर त्वचा और चरम रोगों से मुक्ति मिलती है, और जो महिलाएँ स्तनपान में समस्या का सामना करती हैं, वे यहाँ दर्शन कर मनोकामना पूर्ण करती हैं। हर वर्ष दीपावली के बाद ग्रामीण श्रद्धा से यहाँ दीप जलाते हैं, और जिनकी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, वे अगले वर्ष कृतज्ञता के भाव से दीप अर्पित करने लौटते हैं। इस प्रकार, पाताल कालेश्वर मंदिर आस्था, परंपरा और प्रकाश का अद्भुत संगम बना हुआ है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 22, 2025 17:03:22
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम जिले के पिपलोदा तहसील के ग्राम मावता स्थित प्राचीन पाताल कालेश्वर महादेव मंदिर में दीपावली के अगले दिन आयोजित हुआ तृतीय वर्ष का भव्य दीप महायज्ञ। 11 हज़ार दीपों की रोशनी से पूरा मंदिर प्रांगण ऐसे जगमगा उठा, मानो धरती पर दिव्यता उतर आई हो। बैंड की मधुर ध्वनि और भक्ति गीतों से वातावरण पूरी तरह शिवमय बन गया। ग्रामवासियों ने बताया कि यह परंपरा हर वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित की जाती है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस आस्था को आगे बढ़ा सकें। पाताल कालेश्वर मंदिर की विशेषता है कि यहाँ हर 12 वर्ष में एक नई प्रतिमा स्वयं भूमि से प्रकट होती है। अब तक ऐसी 12 प्रतिमाएँ प्रकट हो चुकी हैं, जिन्हें देखने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। कहा जाता है कि पास ही स्थित पवित्र कुएँ के जल से स्नान करने पर त्वचा और चरम रोगों से मुक्ति मिलती है, और जो महिलाएँ स्तनपान में समस्या का सामना करती हैं, वे यहाँ दर्शन कर मनोकामना पूर्ण करती हैं। हर वर्ष दीपावाली के बाद ग्रामीण श्रद्धा से यहाँ दीप जलाते हैं, और जिनकी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं, वे अगले वर्ष कृतज्ञता के भाव से दीप अर्पित करने लौटते हैं। इस प्रकार, पाताल कालेश्वर मंदिर आस्था, परंपरा और प्रकाश का अद्भुत संगम बना हुआ है। बाइट - अंजलि कुमावत (महिला श्रद्धालु) बाइट - श्याम सिंह देवड़ा (सरपंच मावता गांव) बाइट - संगीता राठी (महिला श्रद्धालु)
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Oct 22, 2025 17:02:08
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 22, 2025 17:01:55
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां आठ अपराधियों को जिला बदर किया गया है तो वही 16 अपराधियों को थाना बदर किया गया है पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण संपन्न हो उसके लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है कुल 24 अपराधियों का नाम बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया डीएम को प्रस्ताव भेजे थे जिसकी सुनवाई के बाद डीएम धर्मेंद्र कुमार ने आठ कुख्यात अपराधियों को जिला बदर और सोलह अपराधियों को थाना बदर का आदेश जारी किए है आठ जिन अपराधियों को जिला बदर किया गया है उनमें अभिषेक राय अशोक कुमार सोनू चौधरी सन्नी सिंह नाम शामिल है इन अपराधियों को जहानाबाद लखीसराय औरंगाबाद किशनगंज जैसे जिला में जिलाबदर किया गया है वहा ये अपराधी प्रतिदिन थाना में हाजरी बनाएंगे बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार जिला में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी कार्यवाही किए है जिससे जिला में हड़कंप मच गया है बता दे की अभी और अपराधियों की लिस्ट बनाई जा रही है
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Oct 22, 2025 17:01:34
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध के शक में की गई थी परशुराम की हत्या,मुख्य आरोपी लवकुश सहित दो गिरफ्तार हरदोई के थाना बेनीगंज क्षेत्र में दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध के शक में हुई परशुराम की बेरहमी से हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी लवकुश ने अपने साथी देशराज के साथ मिलकर परशुराम के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त ईंट, दो मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। घटना थाना बेनीगंज क्षेत्रांतर्गत कोथावां से अतरौली मार्ग से बाजीराव पुरवा की ओर जाने वाली सड़क की है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।मृतक की शिनाख्त परशुराम निवासी ग्राम बड़सरा, थाना अतरौली, जनपद हरदोई के रूप में हुई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।मृतक के भाई जागेंद्र की तहरीर पर थाना बेनीगंज में देशराज पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम पचकोहरा,थाना बेनीगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया。 बाइट -- सभाजीत सिंह मृतक के रिश्तेदार एसपी हरदोई अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने इलैक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों देशराज और लवकुश पुत्र रामसेवक को गिरफ्तार कर लिया है。 पोछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि परशुराम का लवकुश के घर आना-जाना था और लवकुश की पत्नी से उसके अवैध संबंध थे। इसी गुस्से में लवकुश ने देशराज की मदद से परशुराम के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या की थी और फरार हो गया था। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।एसपी हरदोई ने टीम की सराहना की और कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में दहशत पैदा होती है。
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top