Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalgaon425001
गिरीश महाजन: महायुती में चुनाव, कुछ नेताओं पर सीधा तंज
WJWalmik Joshi
Oct 22, 2025 17:04:42
Jalgaon, Maharashtra
गिरीश महाजन on काँग्रेस भाई जगताप चांगल आहे त्यांना त्यांचे मत शाबूत ठेवायचे आहेत त्यांनाही पुढे राजकारण करायचं आहे मला नाही वाटत ते एकत्र म्हणून लढतील. काही पक्षांना उतावळा नवरा गुडघ्याला बाशिंग असं झालं आहे. आमची युती, आमची युती आम्ही एकत्र अस झालं आहे. युतीच्या विषयावरून गिरीश महाजन यांनी नाव न घेता उद्धव ठाकरे आणि राज ठाकरे यांना टोला लगावला आहे. काँग्रेस, राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार गट वेगळ्या लढायचं म्हणताय राज ठाकरे अजूनही काही बोलायला तयार नाही. परंतु काही मंडळींना फारच घाई झाली आहे, अगदी बाशिंग बांधून बसले आहे. मुंबईच्या महापालिकेत पोपटासारखा त्यांचा जीव अडकला आहे. सकाळपासून कवीलवाना प्रयत्न करत असतात परंतु काँग्रेस त्यांच्यासोबत कशी राहील हा प्रश्न आहे. गिरीश महाजन on किशोर पाटील मी आणि आमच्या नेत्यांनी वारंवार सांगितलं आहे निवडणुका युतीमध्येच लढायच्या आहेत. आम्ही महायुतीमध्येच लढू.. परंतु ज्या ठिकाणी फार टोकाचे वाद असतील युतीमध्ये जमत नसेल तर त्या ठिकाणी आम्ही मैत्रीपूर्ण लढत करणार आहोत.. त्यामुळेच किशोर पेंडणेकर Ubt बद्दल काय बोलावं ते मला कळतच नाही. कोणी काही बोललं की लगेच ते चावायला धावतात.. कोणी आमची स्तुती केली की ते लगेच चावायला धावतात. महेश कोठारे जे बोलताय ते बोलू द्या तुमच्या पोटात का दुखतय ते मनमोकळेपणाने बोलत असतील तर तुम्ही का पोटात दुखून घेतात. त्यांना पक्ष आवडतोय नेते आवडते नेत्यांची विचार आवडताय तुमच्या पोटात का दुखतय तुमचं कार्य काय येणाऱ्या निवडणुकासाठी मेहनत करा, सकाळ झाली की टीका टिपणी मध्ये वेळ घालू नका. माझा त्यांना सल्ला आहे ताई जरा फिल्डवर जा सकाळ झाली की सर्व माईक तोंडाला लावतात आणि वाचाळ वीरा सारखं बोलत राहतात.. गिरीश महाजन यांची ठाकरे यांच्या नेत्यांवर टीका लोक तुम्हाला मत देणार नाही निकाल लागल्यावर तुम्हाला कळेल आपण काय चूक केली. गिरीश महाजन on संजय राऊत हे वाचाळ विर आहेत यांच्या विषयी न बोललेलं बरं. आपणही सत्तेत होतात आपले मुख्यमंत्री होते त्यावेळी आपण काय केलं.. उगाच वायफळ बडबड करू नका फिल्डवर जा वेळ कमी आहे.. दहा-पंधरा दिवसात आचारसंഹिता लागेल. तुमची बडबड ऐकून लोक तुम्हाला मत देणार नाही लोकांना पटवून सांगा तेव्हा थोडाफार फायदा तुमच्या होईल नाहीतर या निवडणुकीमध्ये तुमचे बारा वाजल्याshivay राहणार नाही गिरीश महाजन on राज ठाकरे तुम्ही भाजप वर बोलतात, भाजपचे महायुतीचे एवढे आमदार का निवडून आले म्हणून आम्हाला बोलावं लागतं. राज ठाकरे लोकसभेला ka नाही बोलले. उद्धव ठाकरेंना त्यावेळेस गोड वाटलं आपले एवढे खासदार निवडून आले मला राज ठाकरे उद्धव ठाकरे यांच्या युतीबद्दल बोलायचं नाही दोघे नेते सक्षम आहे त्यांनी त्यांचा निर्णय घ्यावा आमची तयारी पूर्ण झाली आहे येणाऱ्या निवडणुकीत विरोधकांना आम्ही धोबी पछाड देऊ. तुम्ही आघाडी करा नाहीतर बिघाडी करा आम्ही तुम्हाला मोठा फटका दिल्याशिवाय राहणार..
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NZNaveen Zee
Oct 22, 2025 19:01:06
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में क्रॉकरी की दुकान में लगी भीषण आग.... शटर तोड़कर दमकल कर्मचारियो ने आग पर पाया काबू..... आस पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकले,अफरा - तफरी का माहौल...... शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है आग लगने की वजह.... आप को बता दे की रात करीब 10:30 बजे रेवाड़ी शहर की पुरानी तहसील के नजदीक क्रॉकरी की एक दुकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना जैसे ही पड़ोस में फैली तो अफरा तफरी मच गई। क्योंकि दुकान के आसपास मकान ही मकान है। आपकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई ।पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना दमकल केंद्र को दी और पुलिस और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दुकान के शटर तोड़कर अंदर भड़क रही आग को दमलक कर्मचारियों ने शांत करने का प्रयास किया। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया। थोड़ी और देर होती तो नुकसान ज्यादा हो सकता था। प्राथमिक दृष्टि से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बरहाल समय रहते आप पर काबू पा लिया गया।जिस से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
8
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 22, 2025 18:47:54
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में बड़ा हादसा हुआ है जहां ट्रेन से कटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया है। बताया जा रहा है कि रहुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, दो नाबालिग लड़कियां और एक युवक शामिल हैं। यह हादसा बरौनी–कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ ढाला के समीप की है। जानकारी के अनुसार सभी लोग काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुई है। मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी मदन महतो की पत्नी रीता देवी, और पुत्री रौशनी कुमारी, नीतीश कुमार की पुत्री आरोही कुमारी एवं किशन देव का पुत्र धर्मदेव कुमार के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि यह सभी लोगों एक ही परिवार सदस्य थे। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना संबंध में पुलिस ने बताया कि रहुआ गांव के लोग रघुनाथपुर गांव में आयोजित काली मेला देखने गए थे। मेला देखकर लौटने के दौरान उन्होंने रेलवे लाइन पार करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार अमरपाली एक्सप्रेस वहां से गुजरी और सभी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। और पूरे गांव में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय अमरपाली एक्सप्रेस खगड़िया की ओर जा रही थी। हालांकि इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया है कि ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की काटने से मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि काली पूजा का मेला देखकर रेल ट्रैक पर से ही आ रहे थे इस दौरान ट्रेन के चपाती में आने से चार लोगों की काटने से मौत हो गई है। फिलहाल साहेवपुर कमाल थाने के पुलिस ने चारों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
2
comment0
Report
AMArkodeepto Mukherjee
Oct 22, 2025 18:46:59
Kolkata, West Bengal:২৭ শে জানুয়ারি ২০২৩ সালে শুরু হয়েছিলো, আমাদের অবস্থান।। এ লড়াই চলাকালীন আমরা এই সরকারের বিরুদ্ধে চোখে চোখ রেখে লড়াই করেছিলাম।।যে জায়গায় আন্দোলন করা যেত না, সেখানে আমরা আন্দোলন করার পথ দেখিয়েছি।।আগামী ৪ মাস আমরা আরও বড়ো আন্দোলন সংগঠিত করবো।। SIR কে কেন্দ্র করে যে blo রা নিযুক্ত হয়েছে তাদের ওপর হুমকি আসছে।। BLO দের কেন্দ্রীয় বাহিনীর নিরাপত্তा সুনিশ্চিত করতে হবে।। সবাই কে হয়তো নিরাপত্তা দেওয়া সম্ভব নয়। তবে স্পর্শকাতর বুথ গুলি চিহ্নিত করে সেখানের blo দের নিরাপত্তা দিক।। আমরা একটা হেল্পলাইন নম্বর চালু করেছি।। BLO এর নাম গোপন রাখা হবে।। ২৪ ঘন্টা হেল্পলাইন চালু থাকবে।। ইমেইল ID দেওয়া আছে।।
4
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 22, 2025 18:46:50
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में कैल्शियम कार्बाइड का पटाखा चलाते समय बड़ा हादसा, बोतल में रखकर कैल्शियम कार्बाइड का पटाखा चलाते समय किशोर की फूटी आंख, पटाखा चलाते समय हादसे की लाइव वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पैसे बचाने के चक्कर में युवक कैल्शियम कार्बोनेट के पटाखे का कर रहे प्रयोग, पटाखा चलते ही किशोर तडंफड़ाकर घर की ओर भागा, कैल्शियम कार्बोनेट का पटाखा फटते ही किशोर की आंख में लगी चिंगारी से हुआ हादसा, परिजनों ने आनंद-खनन में किशोर को निजी अस्पताल में कराया भर्ती हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर, नगर में नाबालिक बच्चों को धड़ल्ले से बचा जा रहा है कैल्शियम कार्बाइड, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के भगतसिंह नगर इलाके का मामला।
4
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 22, 2025 18:46:34
Munger, Bihar:पोलो मैदान में प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हंगामा\nभोजन और पानी नहीं मिलने से बेगूसराय के बच्चों ने की नारेबाजी, जिला खेल पदाधिकारी ने बताया साजिश\n\nमुंगेर: बुधवार को पोलो मैदान में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के बाद बेगूसराय जिले से आए प्रतिभागियों ने मुंगेर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बच्चों ने आरोप लगाया कि पूरे दिन उन्हें न तो नाश्ता दिया गया और न ही भोजन, यहाँ तक कि पानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। भूख और प्यास से परेशान बच्चे जब शाम में संग्रहालय परिसर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि भोजन समाप्त हो चुका है।\n\nप्रतिभागाओं के अनुसार, वे सुबह 5 बजे बेगूसराय से रवाना होकर रिपोर्टिंग समय 8 बजे तक मुंगेर पहुंच गए थे। प्रतियोगिता में बेगूसराय के लगभग 60 स्कूली बच्चे शामिल हुए थे, जो विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे थे। बच्चों का कहना है कि प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद जब उन्होंने भोजन मांगा तो उन्हें फटकार लगाकर भगा दिया गया। इस पर बच्चों और अभिभावकों ने किला परिसर से बाहर निकलते समय मुंगेर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की।\n\nवहीं, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर ने इन आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि “यह एक सोची-समझी साजिश के तहत प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश है। बच्चों और शिक्षकों के भोजन करने का सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।” उन्होंने यह भी बताया कि भोजन वितरण के दौरान कुछ कर्मियों के साथ मामूली विवाद हुआ था, जिसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।\n\nइस घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।
3
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 22, 2025 18:45:49
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में बड़ा हादसा हुआ है जहां ट्रेन से कटने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। परिजनों में कोहराम मच गया और घटनास्थल पर काफी देर तक भगदड़ जैसी स्थिति उभर गई है। रहुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे चार लोग एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, दो नाबालिग लड़कियां और एक युवक शामिल हैं। यह हादसा बरौनी–कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ ढाला के समीप की है। सभी लोग काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान रहुआ गांव निवासी मदन महतो की पत्नी रीता देवी, और पुत्री रौशनी कुमारी, नीतीश कुमार की पुत्री आरोही कुमारी एवं किशन देव का पुत्र धर्मदेव कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि वे सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। मौके पर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि रहुआ गांव के लोग काली पूजा का मेला देखने गए थे और लौटते समय रेल ट्रैक पार कर रहे थे कि ट्रेन की चपेट में आ गए। अमरपाली एक्सप्रेस खगड़िया की ओर जा रही थी। साहेबपुर कमाल थाना के अनुसार चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 22, 2025 18:36:00
Narmadapuram, Madhya Pradesh:प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा की नगरी में आज अन्नकूट उत्सव भक्ति भावना के साथ मनाया गया। नर्मदापुरम में धार्मिक उत्सवों पर अलग ही माहौल रहता है, इसी क्रम में दीपावليل के अगले दिन मनाया जाने वाला अन्नकूट महोत्सव भी नर्मदा नगरी में खास तौर पर मनाया जाता है जिसमें मां नर्मदा के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर नित्य आरती समिति द्वारा नर्मदा जी को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर उनसे नर्मदा नगरी सहित प्रदेश के मंगल की कामना की जाती है यह आयोजन बीते करीब 35 वर्षों से नित्य आरती समिति द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। दीपावली के बाद नर्मदापुरम के नर्मदा किनारे सेठानी घाट पर अन्नकूट दीपदान उत्सव मनाया गया। नर्मदा घाट पर स्थित मंदिरों और नर्मदा किनारे अन्नकूट उत्सव मनाया गया जिसमे नगर के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, सभी मंदिरों में भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया, वहीं नर्मदा किनारे नित्य आरती समिति द्वारा अन्नकूट उत्सव मनाया गया, इस अवसर पर गोवर्धन महाराज बना कर छप्पन प्रकार के व्यंजनों को सजाया गया, इस कार्यक्रम में दीपो द्वारा सज्जा की गई, अन्नकूट उत्सव पर नर्मदा में लोगो द्वारा दीप दान भी किये गये। आरती समिति के विनोद दुबे ने बताया की अन्नकूट पर गोवर्धन पूजा कर छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगा कर नर्मदा की महा आरती की गई, इस दौरान उन्होंने उत्सव का महत्त्व भी बताया। अन्नकूट के अवसर पर नर्मदा घाट पर स्थित मंदिरों में विधुत सज्जा की गई।
1
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 22, 2025 18:35:42
Shahdol, Madhya Pradesh:जिले के केलवानिया गांव में यादव समाज और मुस्लिम समाज के बीच ज़मीन और रास्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। विवाद में करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहडोल के केलवानिया गांव में ज़मीन और रास्ते के विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों ही समुदायों के करीब 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। इधर, अस्पताल में भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही, मुस्लिम समाज के लोग अस्पताल परिसर में लगातार हंगामा करते रहे, जिससे पुलिस बल को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर, यादव समाज के लोगों को पुलिस ने थाने में बैठाया और मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने पूरे गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। दोनों ही पक्षों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही इस विवाद की सच्चाई सामने आने की बात कही जा रही है। पूरा मामला दोनों पक्षों के बीच ज़मीन और रास्ते के विवाद से जुड़ा है। दोनों पक्षों की बातें अलग-अलग हैं। हम बिंदुवार जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
2
comment0
Report
MJManoj Joshi
Oct 22, 2025 18:35:24
Chandigarh, Chandigarh:पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अक़ील अख़्तर की मौत के मामले की जांच में शामिल होने के लिये मुस्तफ़ा परिवार को पुलिस ने बुलाया। संभावना है कि जल्द ही मुस्तफ़ा परिवार जांच में शामिल होगा... मामले की जांच कर रहे SIT के HEAD ACP विक्रम नेहरा ने कहा है कि अक़ील अख़्तर की मौत के कारण का पता लगाना जांच की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उसकी मेडकिल हिस्ट्री भी जांची जाएगी और हर पहलू को बारीकी से खंगाला जाएगा... उन्होंने आज पंचकूला में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों वीडियो को देखने से पारिवारिक विवाद जरूर लग रहा है लेकिन जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अक़ील की मौत मामले से जुड़ी हुई तमाम चीजों को कब्जे में लेकर जांच की जाएगी वहीं इस मामले में मृतक की प्रिलिमनरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का जिक्र होने और मृतक अकील अख्तर के हाथ पर सिरिंज का निशान होने के मामले में उन्होंने कहा कि यह अभी जांच के अधीन है और जब तक पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती तब तक जांच से जुड़े तथ्यों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता... इन्वेस्टीगेशन की प्रायोरिटी मौत कैसे हुई ये जानना है -SIT सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जाएँगे।
2
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 22, 2025 18:34:28
Jaipur, Rajasthan:बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़) में कान्हावास और घीलोठ रोड पर होटल संचालक और मिष्ठान भंडार संचालक से मारपीट की घटना हुई। पुलिस कार्रवाई करने गई तो आरोपी राहुल सिंह निवासी कुतीना भागकर खेतों की ओर कच्चे रास्ते से भागा और बिना मुंडेर के सूखे कुएं में गिर गया। थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने ग्रामीणों की मदद से युवक को बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया। घायल राहुल को नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, इलाज जारी है। बताया गया कि राहुल सिंह, मारपीट के नामजद आरोपी है। रात को कान्हावास में मन्नत होटल संचालक मोनू यादव की पिटाई की गई, फिर घीलोठ रोड स्थित भोले मिष्ठान भंडार के संचालक पर हमला किया गया। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है। राहुल के परिवार वालों ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी ने बताया कि कुएं में गिरने से चोटें आईं, स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। पीड़ित ने कुछ नामों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 22, 2025 18:34:10
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान पुलिस महकमे में बुधवार की शाम को बड़ा फेरबदल करते हुए 34 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी इन आईपीएस ट्रांसफर में जयपुर पुलिस कमिश्नर बदला गया है, अब जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल को बनाया गया है, जबकि बीजू जॉर्ज जोसेफ को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) बनाया गया है। अधिकारियों को मिली यह जिम्मेदारी कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार संजय कुमार अग्रवाल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर), गोविंद गुप्ता डीजी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो), अनिल पालीवाल (डीजी (प्रशिक्षण एवं यातायात), आनंद कुमार श्रीवास्तव डीजी (स्पेशल ऑपरेशंस), अशोक कुमार राठौड़ डीजी (जेल विभाग), मालिनी अग्रवाल महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा, डॉ. प्रशाखा माथुर, एडीजी (आयोजना, आधुनिकीकरण और कल्याण), बीजू जार्ज जोसेफ एडीजी पुलिस (कार्मिक), सुष्मित विश्वास एडीजी रेल्वेज, दिनेश एमएन एडीजी पुलिस (उग्रवाद विरोधी दस्ता, एजीटीएफ एवं एएनटीएफ, जयपुर), सचिन मित्तल पुलिस कमिश्नर जयपुर, संजीव कुमार नर्जरी एडीजी पुलिस-कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, विशाल बंसल एडीजी (एसओजी), विजय कुमार सिंह एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), डॉ. हवा सिंह घुमारिया एडीजी क्राइम ब्रांच, एस सेंगाथिर एडीजी (विजिलेंस), पी रामजी एडीजी जेल, रूपिंदर सिंह एडीजी आर्म्ड बटालियन एवं एसडीआरएफ, भूपेंद्र साहू एडीजी पुलिस हाऊसिंग, डॉ. बीएल मीणा ए़डीजी ट्रैफिक, लता मनोज कुमार एडीजी सिविल राइट्स/एंटी ह्यूमन ट्रैफिंग एंड कम्युनिटी पुलिसिंग, प्रफुल्ल कुमार आईजी इंटेलिजेंस, एचजी राघवेंद्र सुहासा आईजी जयपुर रेंज, राहुल प्रकाश स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन्स) पुलिस कमिश्नरेट जयपुर, डॉ. रवि आईजी आयोजना आधुनिकीकरण और कल्याण, सत्येंद्र कुमार आईजी एसीबी, डॉ. रामेश्वर सिंह डीआईजी (एसीबी-प्रथम जयपुर), डॉ. राजीव पचार एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर जयपुर, प्रहलाद सिंह डीआईजी क्राइम ब्रांच, अरशद अली डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, ज्ञान चंद्र यादव एसपी-II एटीएस, अमित जैन प्रिंसिपल राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर, विशाल जांगिड़ एएसपी सर्कल श्रीगंगानगर और अनुष्ठा कालिया को एएसपी बीकानेर सदर लगाया गया है। इसके अलावा पाँच पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें संजय कुमार अग्रवाल को डीजी पुलिस हाउसिंग, बीजू जॉर्ज जोसफ को एडीजी पुनर्गठन एवं नियम, विजय कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम एवं तकनीकी सेवाएं, अजय पाल लांबा को आईजी रेल्वेज और अजय सिंह को डीआईजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी दी गई है。
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 22, 2025 18:33:52
Jaipur, Rajasthan:प्रताप नगर थाना इलाके में एनआरआई सर्किल पर एक स्विफ्ट कार को तेज रफ्तार ऑडी कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में स्विफ्ट सवार युवक और युवती गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद जब दोनों ने ऑडी कार को रुकवाकर बात करनी चाही तो चालक ने उनके साथ मारपीट कर दी. ऑडी कार ने दो अन्य कारों को भी ठोक दिया था. हरियाणा नंबर की ऑडी कार राजस्थान के पूर्व मंत्री रहे राजकुमार शर्मा का नाबालिग बेटा चला रहा था. जो जगतपुरा में निजी स्कूल का छात्र है और उसकी कार में उसके साथ दो सहपाठी भी बैठे थे. एयरबैग खुलने से बची जान. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑडी कार के एयर बैग खुल गए. पीड़ित पुलकित पारीक निवासी इंदिरा गांधी नगर खोह नागोरियान ने बताया कि अपनी दोस्त सुरभि निवासी रामनगरिया का भाई बीमार होने के कारण उनके इलाज के लिए ब्लड लेकर एनआरआई सर्किल से ठाकुरिया हॉस्पिटल जा रहे थे. दोपहर करीब 2.11 बजे उनकी स्विफ्ट कार को एनआरआई सर्किल पर एक ऑडी कार ने तेज गति से आते हुए उनकी कार को पीछे से टक्कर मारी. जिसके कारण उन्हें और सुरभि को गंभीर चोटें आई. पुलकित ने बताया कि टक्कर के बाद उन्होंने और सुरभि ने ऑडी कार के चालक को रोका. इस पर चालक ने उससे और सुरभि से मारपीट शुरू कर दी. ऑडी कार के चालक को मौके पर भीड़ ने पकड़ लिया. जब चालक से उसका नाम-पता पूछा तो उसने खुद को पूर्व एमएलए राजकुमार शर्मा का बेटा बताया. उसने धमकाते हुए कहा कि मेरा तुम लोग कुछ नहीं कर सकते और रही तुम्हारी गाड़ी की बात तो वह हम ठीक करवा देंगे. पीड़ित पुलकित ने बताया कि ऑडी कार चलाने वाला युवक खुद को पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा का पुत्र बता रहा था. उसकी उम्र करीब 15–16 साल बताई जा रही है. धमकाते हुए कहा मैं MLA का बेटा हूं, तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते. घायल पुलकित ने बताया कि मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस ने उन्हें अस्पताल तक नहीं पहुंचाया और उन्हें प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जाना पड़ा. उनका आरोप है कि पुलिस ने मौके से आरोपी को छोड़ दिया और पांच घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की. बाद में पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को शिकायत दी. उनके हस्तक्षेप के बाद ही थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई.
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 22, 2025 18:33:32
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में दीपावली की छुट्टीयो पर घर आए सेना के हवलदार की लाइसेसी पिस्टल छीनकर बदमाश फरार हो गए। फौजी की कार से बाइक टकरा गई थी। जिसके बाद बाइक सवार युवक ने फौजी के गलत तरीके से कार चलाने का विरोध किया तो विवाद हो गया। हवलदार सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ बस स्टैंड पर चाय पीने आया था घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने की है। फौजी ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं पुलिस ने पिस्टल बरामद होने के बाद अज्ञात आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वीओ- दरअसल ग्वालियर के आरामिल हजीरा निवासी प्रेमनारायण बाथम सेना की ईएमई बटालियन में हवलदार है। इन दिनों उनकी पोस्टिंग श्रीनगर कश्मीर में है। प्रेमनारायण परिवार के साथ दीपावली मनाने के लिए 3 अक्टूबर को एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था। प्रेमनारायण, दोस्त भूरी परिहार, संतोष झा और रीतेश तोमर के साथ सुबह 4 बजे पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर चाय पीने आया था। दोस्तों की टीम कार एमपी 07 सीएफ 8827 में सवार थी। बस स्टैंड के पास इनकी कार से वहां से निकल रहे थे। तभी सक्षम शर्मा की गाड़ी एमपी 07 एसके 6898 से टकरा गई तो सक्षम ने फौजी को कार गलत तरीके से चलने का विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। फौजी से सक्षम की कहासुनी होने के बाद वह दोस्तों के साथ बस स्टैंड के दूसरे गेट के पास पोहा बेचने वाले की दुकान पर पहुंच गया। सक्षम फिर से वहां आ गया तो उससे दोबारा कहासुनी और विवाद हो गया। झगड़ा देखकर तमाशबीनों की भीड़ लग गई। उस दौरान कार एमपी 07 जेड क्यू 9208 भी वहां आकर रुकी उसमें बैठे लोग झगड़ा रुकवाने के लिए बीच में आए और बीच बचाव करते हुए उनकी कमर में लगी 32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल खींचकर ले गए। जब फौजी घर पहुंचा तो उसकी कमर में प Pistol नहीं थी। जिसके बाद वहां तत्काल थाने पहुंचा और इसकी शिकायत की। पुलिस ने फौजी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए फौजी की पिस्तौल बरामद कर ली लेकिन प Pistol को छीनने वाले बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगे। फिलहाल पुलिस ने फौजी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बाइट- रोबिन जैन - CSP ग्वालियर
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top